जानिए क्या है फाइन आर्ट्स CUET सिलेबस?

1 minute read
Jaaniye kya hai fine arts CUET syllabus

CUET की फुलफॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट होती है। इस परीक्षा को NTA द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका लक्ष्य छात्रों को हायर स्टडी के लिए उम्मीदवारों को बेस्ट यूनिवर्सिटी प्रदान कराता है। हाल ही में NTA ने CUET 2023 के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है, जिसमें उम्मीदवार CUET के लिए 12 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि NTA ने आधिकारिक रूप से फाइन आर्ट्स कोर्स 2023 की सूचना भी जारी की है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को पास करना चाहते हैं, उनके लिए इस एग्जाम अपडेट्स में इसके सिलेबस की संपूर्ण जानकारी होगी।

फाइन आर्ट्स किसे कहते हैं?

आसान भाषा में समझा जाए तो फाइन आर्ट्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आर्ट्स के वेरियस सीन्स जैसे: फोटोग्राफी, नाटक, पेंटिंग, मूर्तियां, वास्तुकला, थिएटर आदि के निर्माण का एक अध्ययन कराया जाता है।

फाइन आर्ट्स के मुख्य रूप से तीन प्रमुख वर्ग हैं जो पेंटिंग, मूर्तिकला, ग्राफिक्स और कॉमर्सिअल आर्ट्स हैं।

फाइन आर्ट्स CUET सिलेबस

फाइन आर्ट्स CUET सिलेबस को जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को अवश्य ध्यान से पढ़ें। जो फाइन आर्ट्स के प्रमुख वर्गों के सिलेबस को बतायेंगे-

CUET परीक्षा 2023 के पेंटिंग विषय का सिलेबस

पेंटिंग विषय को मुख्यतः चार यूनिट हैं, जो कि नीचे दी गई हैं-

यूनिट 1: मिनिएचर पेंटिंग की राजस्थानी और पहाड़ी शैलियाँ

यूनिट 2: मिनिएचर पेंटिंग के मुगल और डेक्कन स्कूल

यूनिट 3: द बंगाल स्कूल एंड कल्चरल नेशनलिज्म

यूनिट 4: भारतीय कला में आधुनिक रुझान

CUET परीक्षा 2023 के मूर्तिकला विषय का सिलेबस

मूर्तिकला एक ऐसी आर्ट है जिसमें मूर्तिकार मूर्तियों में अपनी कला से जीवन डाल देता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित मूर्तियों का अध्ययन करना अनिवार्य होता है-

मूर्तियांमूर्तिकार 
श्रम की विजयडी पी रायचौधरी
संथाल परिवाररामकिंकर वैज
स्टैंडिंग वूमेन धनराज भगत 
क्राइस अंहेयरड अमर नाथ सहगल 
गणेश प्रतिमापी.वी.जानकीराम
धनपाल संखो चौधरी
चतुर्मुखीएक्का येड़ा राव

आशा है कि इस अपडेट से आपको जानकारी मिली होगी, इस विषय पर किसी भी प्रकार की अगली अपडेट तक हमारे साथ बने रहे। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*