DU Admissions 2023 के पहले ही दिन विश्वविद्यालय को 52,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। UG और PG दोनों एडमिशंस के लिए CSAS पोर्टल के द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं। इस साल, 78 डीयू कॉलेजों द्वारा 71,000 सीटों की पेशकश की जा रही है। https://admission.uod.ac.in/ विजिट करके इच्छुक कैंडिडेट्स एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। डीयू में CUET स्कोर के बेस पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इस एग्जाम अपडेट को पूरा पढ़ने के क्लिक करें।