कैसे करें 80% में यूके से पढ़ाई?

2 minute read

Universitiesuk.ac.uk की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यूके में 5.38 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। यूके में पढ़ाई करने के लिए राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, लॉ, भूगोल, आर्ट और कल्चर, MBBS, MBA, B Tech, जैसे कोर्सेज के विकल्प हैं। साथ ही ब्रिटिश उच्च शिक्षा को अपने क्रिएटिव और चुनौतीपूर्ण वातावरण के लिए अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मान्यता प्राप्त है। यह ब्लॉग 80% mein UK se padhai कैसे करनी है इसकी पूरी जानकारी देगा।

यूके से ही पढ़ाई क्यों करें?

यूके में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है। आइए 70% mein UK se padhai करने के कुछ और फायदे जानते हैं-

  • बेहतरीन शिक्षा: यूके की यूनिवर्सिटीज क्वालिटी शिक्षा और बेहतरीन शिक्षा पर जोर देती हैं। जिससे कोर्स से संबंधित क्षेत्र में छात्रों की नॉलेज और अनुभवमें वृद्धि होती है। 
  • इंडस्ट्री लिंक्स: 80% mein UK se padhai करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटीज के इवेंट्स, लेक्चर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का सुनहरा मौका मिलता है। जिससे आप इंडस्ट्री में लिंक्स शुरूआती स्टेज पर बना सकते हैं।
  • यूके में की जाने वाली खोज ग्लोबल साइंस और रिसर्च में सबसे आगे हैं, जिनसे छात्रों की प्रैक्टिकल स्किल्स निखरती हैं।
  • यूके की 10 यूनिवर्सिटीज वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में शामिल हैं।

कोर्सेज और फीस

80% mein UK se padhai करने के लिए कोर्सेज और उनकी फीस की लिस्ट इस प्रकार है:

लोकप्रिय कोर्सेजएडमिशन आवश्यकताएंसालाना कोर्स फीस (GBP)
MBA-अंडरग्रेजुएट में 60%-80%
GMAT अंक 600+न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव
IELTS अंक 6.51 या उससे ऊपर
-3 LOR और 500-शब्दों का निजी एस्से
66.03 लाख (GBP 64,109)-91.43 लाख (GBP 87,767)
Civil Engineering-GPA 3.0 या उससे ऊपर
GRE अंक
-SOP और 2 Academic LORs
IELTS अंक 6.5 या उससे ऊपर
25.39 लाख (GBP 24,657)-32.50 लाख (GBP 31,561)
Masters in Law-अंडरग्रेजुएट में 65-80%
-IELTS अंक 7.0 या उससे ऊपर
-SOP और 2 LORs
25.39 लाख (GBP 24,757)-45.71 लाख (GBP 44,383)
MS in Computer Science-अंडरग्रेजुएट में 65-80%
-IELTS अंक 6.5 या उससे ऊपर
-SOP और LOR
30.47 लाख (GBP 29,589)-45.71 लाख (GBP 44,383)
MS in Psychology-अंडरग्रेजुएट में 70%-80%
-SOP और 2 LORs
-IELTS अंक 6.0 या उससे ऊपर
20.31 लाख (GBP 19,726)-45.71 लाख (GBP 44,383)
MS in Education-IELTS अंक 6.0 या उससे ऊपर
-UG में 50% या उससे ऊपर
-SOP and LORs
20.31 लाख (GBP 19,726)-30.47 लाख (GBP 29,589)
Masters in Architecture-अंडरग्रेजुएट में 60%-80%
-IELTS अंक 6.5 या उससे ऊपर
-SOP और 2 LORs
-डिजिटल पोर्टफोलियो
20.31 लाख (GBP 19,726)-40.63 लाख (GBP 39,452)

आप AI Course Finder के माध्यम से अपनी प्रोफाइल के अनुसार यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद के कोर्स का चयन कर सकते हैं।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

टॉप यूनिवर्सिटीज

80% काफी अच्छे प्रतिशत हैं, इन अंकों के साथ आप यूके की बेस्ट में प्रवेश ले सकते हैं। यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

टॉप यूनिवर्सिटीजQS रैंकिंग 2022
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय2
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय3
इंपीरियल कॉलेज लंदन7
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन8
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय16
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय27
किंग्स कॉलेज लंदन35
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और राजनिति विज्ञान49
वारविक विश्वविद्यालय61
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय62
ग्लासगो विश्वविद्यालय73
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय77
डरहम विश्वविद्यालय82
बर्मिंघम विश्वविद्यालय90

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

यूके की सस्ती यूनिवर्सिटीज

यूके में कुछ यूनिवर्सिटीज हैं जो पढ़ाई करने के लिए सबसे सस्ते में कोर्सेज ऑफर करती हैं। यह यूनिवर्सिटीज आपकी 80% mein UK se padhai करने में मदद करेंगी। इनके नाम इस प्रकार हैं:

यूके की सस्ती यूनिवर्सिटीजऔसत सालाना फीस (GBP)
ग्रीनविच विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
चेस्टर विश्वविद्यालय13,000 (INR 13 लाख)
वेस्ट इंग्लैंड विश्वविद्यालय13,250 (INR 13 लाख)
लीड्स बेकेट विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख) 
वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
कोवेंट्री विश्वविद्यालय16,500 (INR 17 लाख)

योग्यता

80% mein UK se padhai करने के लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी आवश्यक हैं, जैसे कि-

  • यूके में बैचलर्स डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कॉमर्स, आर्ट्स या साइंस में से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण की होनी ज़रूरी है।
  • यूके में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • मास्टर्स डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षाएं जैसे GMAT/CAT/GRE या यूनिवर्सिटी द्वारा लिया जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट परीक्षाएं जैसे IELTS और TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आधिकारिक मार्कशीट।
  • SOP
  • इंग्लिश स्से
  • LOR
  • रिज्यूमे

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स लेवल की पढ़ाई करने के लिए UCAS द्वारा अप्लाई करना ज़रूरी होता है। वहीं मास्टर्स के लिए सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 80% mein UK se padhai करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें। 
  • कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को चेक कर लें। 
  • अपनी यूनिवर्सिटी के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके निजी जानकारी (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) डालें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 
  • फिर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

यूके में मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर ID और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर ID से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।  
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें। 
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें। 
  • रोज़गार हिस्ट्री भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • अंत में आवेदन फॉर्म जमा करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

यूके में 12वीं के बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उसके लिए आपको पहले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। 80% mein UK se padhai में जानिए किन-किन दस्तावेजों की आपको पड़ेगी ज़रूरत-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके का स्टूडेंट वीजा

80% mein UK se padhai करने के लिए नीचे 2 प्रकार के यूके स्टूडेंट वीजा बताए गए हैं-

टियर 4 स्टूडेंट वीजायह उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक है और जिन्होंने 11 महीने से अधिक के कोर्स में दाखिला लिया है।
शॉर्ट टर्म स्टूडेंट वीजाइस प्रकार का वीजा उन छात्रों के लिए होता है जो शॉर्ट टर्म कोर्स में एनरोल होना चाहते हैं।

यूके के स्टूडेंट वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यूके के स्टूडेंट वीजा से संबंधित ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • वैलिड पासपोर्ट (वीजा आवेदन की तारीख से 6 महीने से अधिक की वैधता होनी चाहिए)
  • वित्तीय स्थिरता के सबूत।
  • छात्रों के ट्रेवल प्लान्स की डिटेल्स और कहां रहने का इरादा है।
  • स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट।
  • वीजा के लिए अपने पासपोर्ट पर एक खाली पेज रखें।
  • यदि छात्रों ने सभी दस्तावेज इकठ्ठे कर लिए हैं, तो फिर से एग्जामिन करें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ इंग्लिश में है। यदि नहीं, तो आपको एक सर्टिफाइड ट्रांसलेटर की आवश्यकता होगी, जो उन सभी को इंग्लिश में अनुवाद कर सके।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

80% main UK se padhai करने के बाद छात्रों के पास कई सारे करियर विकल्प होते हैं, जैसे- 

नौकरी क्षेत्रऔसत सालाना सैलरी (GBP)
अकाउंटेंट48,723 (INR 50.18 लाख)
चार्टर्ड एकाउंटेंट65,293 (INR 67.25 लाख)
आर्किटेक्ट81,666 (INR 84.11 लाख)
बिज़नेस एनालिस्ट90,049 (INR 92.75 लाख) 
सिविल इंजीनियर67,759 (INR 69.79 लाख)
नर्स53,260 (INR 54.85 लाख) 
बायोमेडिकल इंजीनियर63,123 (INR 65.01 लाख)
फार्मासिस्ट80,877 (INR 83.30 लाख)

FAQs

यूके में पढ़ाई करने में कितना खर्च होता है?

यूके में पढ़ाई करने का खर्च लगभग GBP 24,615 (INR 25.39 लाख) – GBP 88,615 (INR 91.43 लाख) प्रति वर्ष तक हो सकता है।

यूके में पढ़ाई करने के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं आवश्यक है?

यूके में पढ़ाई करने के लिए आपको GRE (Graduate Record Examination) / GMAT परीक्षा पास करनी होगी साथ ही IELTS/TOEFL स्कोर  भी होना चाहिए।

यूके में किन-किन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं?

UK के कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट ऊपर दी गई है, इसके अलावा कुछ और कोर्सेज हैं जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं-

1. Quality Management
2. Sports Management
3. International Business 
4. Human Resource Management
5. Digital Marketing 
6. Data Science 
7. Project Management
8. Retail Management
9. Finance 
10. Healthcare
11. Accounting  
12. Pharmaceutical Management
13. Fashion Designing
14. Foreign Trade
15. Hotel Management
16. Healthcare Management

इस ब्लॉग के द्वारा आपको 80% mein UK se padhai कैसे करें इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप भी यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*