यूके में सैंडविच कोर्स कैसे करें?

1 minute read
UK mein Sandwich Courses

विदेश में पढ़ाई करने के लिए यूके दुनिया भर के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बीच पसंदीदा स्टडी अब्रॉड डेस्टिनशन में से एक है। इसका कारण है यहां की यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रोग्राम्स। यूके में सैंडविच कोर्स ऑफर किए जाते हैं जो छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्सपीरियंस प्राप्त करने और पैसे कमाने का भी अवसर देते हैं। आइए जानते हैं इस कोर्स के बारे में विस्तार से।

सैंडविच कोर्स क्या होता है?

सैंडविच कोर्स का अर्थ है छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ फुल टाइम या पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। सैंडविच कोर्स की अवधि 3-4  साल की होती है। इस कोर्स को करने के लिए यूनिवर्सिटी आपको किसी इंडस्ट्री में रोज़गार दिलवाने में सहायता करती है। छात्र इस कोर्स में शिक्षा के साथ-साथ अपने करियर के क्षेत्र में स्किल्स विकसित कर सकते हैं। कोर्स का पैटर्न आपकी यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता हैं। इस कोर्स में छात्रों को पहले 2 या आखिरी 2 वर्ष अकादमिक शिक्षा प्राप्त करनी होती है और बाकी समय में उस इंडस्ट्री में काम करना होता है। 

सैंडविच कोर्स के प्रकार

सैंडविच कोर्स दो प्रकार के होते हैं, नीचे इनके बारे में बताया जा रहा है-

  1. थिन सैंडविच कोर्स: इस कोर्स में छात्रों को अपनी फॉर्मल एजुकेशन के साथ-साथ 2-3 इंटेर्नशिप्स या फिर 6 महीने तक काम करना होता है। 
  2. थिक सैंडविच कोर्स: इस कोर्स में किसी भी छात्र को 1 साल की इंटेर्नशिप या फिर 1 साल तक किसी कंपनी में काम करना होता है। इस कोर्स में यह अवधि 1-2 साल तक की भी हो सकती है जो आपके प्रोग्राम पर निर्भर करता है। 

यूके में सैंडविच कोर्स क्यों करें?

चलिए जानते हैं यूके में सैंडविच कोर्स करने के फायदों के बारे में- 

  • यूके ही दुनिया का सबसे पहला देश था जिसने सैंडविच कोर्स को सबको परिचित करवाया था।
  • यूके में यूनिवर्सिटीज के साथ इंडस्ट्रियल लिंक्स होने के कारण छात्रों को अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब पाने में सहायता मिलती है।
  • सैंडविच डिग्री करने से आपको कीमती वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करने का अवसर मिलता है। छात्र अकादमिक नॉलेज के साथ एक्सपीरियंस भी प्राप्त करते हैं।
  • सैंडविच प्रोग्राम छात्रों को उनके इंडस्ट्रीज के लिए तैयार होने के साथ प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • सैंडविच प्रोग्राम पारंपरिक अध्ययन कार्यक्रम की तुलना में छात्रों को काम में अधिक स्किल्ड होने का लाभ प्रदान करते हैं।
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए साल भर में कई इंटेर्नशिप्स हैं जो यूके में पोस्ट स्टडी वर्क वीज़ा के लिए आवेदन करने में सहायक होता हैं।
  • सैंडविच प्रोग्राम छात्रों को कार्यक्रम के दौरान पैसे कमाने और टॉप इंडस्ट्रीज में मूल्यवान नेटवर्किंग स्किल्स और अवसर प्राप्त करने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें: कैसे करें 80% में यूके से पढ़ाई

सैंडविच कोर्स और फुल टाइम कोर्स में अंतर

यूके में एक सैंडविच कोर्स और एक रेगुलर कार्यक्रम के बीच मूल अंतर यह है कि पूर्व में प्लेसमेंट और वर्क एक्सपीरियंस के लिए एक समर्पित वर्ष शामिल है। छात्र कार्य अनुभव के लिए समय निकाले बिना अपनी डिग्री पूरी करना चाहते हैं, उन्हें फुल टाइम सैंडविच कोर्स में नामांकन करना चाहिए। यूनाइटेड किंगडम में कई विश्वविद्यालयों ने मनोविज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय और डिजाइन जैसे कुछ विषयों के लिए ज़रूरी प्लेसमेंट की शुरुआत की है।

सामान्य कोर्स में इंटर्नशिप की संभावनाएं हो सकती हैं, वे आम तौर पर केवल 12 सप्ताह तक होती हैं जबकि सैंडविच कोर्स में, प्लेसमेंट वर्ष 9 से 12 महीने तक रहता है। दो कोर्सेज के बीच एक और अंतर यह है कि सैंडविच पाठ्यक्रम में प्लेसमेंट ऑप्शनल नहीं हैं, छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए उद्योग में काम करना पड़ता है।

क्या सैंडविच कोर्सेज यूके की सभी यूनिवर्सिटीज में ऑफर किया जाता है?

सैंडविच कोर्सेज सभी विश्वविद्यालयों में उपलब्ध नहीं हैं। भले ही आपका विश्वविद्यालय प्लेसमेंट की संभावना प्रदान करता हो, आपके अध्ययन का क्षेत्र नहीं हो सकता है। हालांकि, आपके पास समर इंटर्नशिप करने का विकल्प है। चूंकि वे गर्मियों में होते हैं, जब विश्वविद्यालय बंद होता है, तो वे सभी छात्रों के लिए खुले होते हैं। इंटर्नशिप चार सप्ताह से लेकर तीन महीने तक की हो सकती है, और वे लगभग हर उद्योग में उपलब्ध हैं। आपके सैंडविच प्लेसमेंट एप्लिकेशन पेशेवर होने चाहिए और प्रत्येक अवसर के अनुरूप होने चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपका सीवी अपडेटेड है और स्थिति के लिए आवश्यक प्रमुख कौशल को उजागर करता है।

यदि आपको एक कवर लेटर जमा करने की आवश्यकता है, तो सामान्य टेम्पलेट का उपयोग न करें। कंपनी और उनकी भूमिका के बारे में कुछ रिसर्च करें और अपने कवर लेटर का उपयोग यह समझाने के लिए करें कि आपको भूमिका के लिए क्या उपयुक्त बनाता है, यह कंपनी के बारे में क्या है जो आपको अपील करती है, और आप एक मूल्यवान योगदान कैसे कर सकते हैं।

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं जो यूके में सैंडविच कोर्स ऑफर करती हैं-

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज
बाथ विश्वविद्यालयArchitecture (BSc Hons)
Management (BSc Hons)
मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीBanking and Finance (BSC Hons)
International Hospitality Business Management (BSC Hons)
स्टैफोर्डशायर विश्वविद्यालयMechanical Engineering (BEng and MEng)
Cyber security (BSC Hons)
मिडलसेक्स विश्वविद्यालयFashion Design (BA Hons)
Business Management (Marketing)
लीड्स बेकेट विश्वविद्यालयAccounting and Finance (BA Hons)
लोबॉरो यूनिवर्सिटीMBA
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटीMBA
सुंदरलैंड विश्वविद्यालयMBA
किंग्स्टन यूनिवर्सिटी लंदनMBA

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

यूके में सैंडविच कोर्स के लिए योग्यता

यूके में पढ़ाई करने के लिए प्रमुख आवश्यकताएं दी गई हैं, जो सैंडविच प्रोग्राम करने के लिए जरूरी हैं-

  • 10+2 में 60% अंक से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और स्ट्रीम से उत्तीण करना जरूरी। 
  • TOEFL/IELTS के अंक
  • पोस्टग्रेजुएट के संबधित क्षेत्र में 55% से अधिक अंक जरूरी हैं। 
  • कोर्स से सम्बन्धित क्षेत्र के अनुसार प्रवेश परीक्षाओं के अंक।
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE अंक
  • अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
  • SOP और LOR

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

यूके में सैंडविच कोर्स बैचलर्स के लिए students को UCAS पोर्टल द्वारा अप्लाई करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

यूके में किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है।

  • ओरिजिनल ट्रांसक्रिप्ट्स 
  • पूरा किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट
  • Statement of Purpose 
  • IELTS/TOEFL अंक 
  • फाइनेंशियल क्षमता साबित करने के लिए दस्तावेज
  • Letters of Recommendation 
  • रिज्यूमे
  • स्कॉलरशिप दस्तावेज

छात्र वीजा प्रोसेस में Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

सैंडविच कोर्स करते हुए स्टिपेन्ड

एम्प्लॉयर आमतौर पर छात्रों को सैंडविच ईयर प्लेसमेंट पर उचित सैलरी देते हैं, फिलहाल यह कानूनी दायित्व नहीं है। ये सेक्टर, रीजन और बिज़नेस के आधार पर £11,000-25,000 [INR 11-25 लाख] सालाना तक हो सकते हैं, जिसमें एवरेज सैलरी लगभग £18,000 [INR 18 लाख] है।

FAQs

यूके में सैंडविच कोर्स कितने साल का होता है?

यूके में सैंडविच कोर्स 4 से 5 साल का कोर्स होता है जिसमें अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट डिग्री शामिल होती है।

सैंडविच कोर्सेज कितने प्रकार के होते हैं?

सैंडविच कोर्सेज 2 प्रकार के होते हैं, नीचे इनके प्रकार दिए गए हैं-
1. थिन सैंडविच
2. थिक सैंडविच

यूके में सैंडविच कोर्सेज करते हुए कितना स्टिपेन्ड मिल सकता है?

यूके में सैंडविच कोर्सेज करते हुए आमतौर पर £11,000-25,000 [INR 11-25 लाख] सालाना मिल सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको यूके में सैंडविच कोर्स कैसे करें के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक कीजिए।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*