किंग्स कॉलेज लंदन में एडमिशन क्यों लें?

2 minute read
किंग्स कॉलेज लंदन

यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर के टॉप 40 विश्वविद्यालयों और इंग्लैंड में सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। लाखों छात्र यहां पढ़ने की इच्छा रखते हैं। क्या आप भी किंग्स कॉलेज लंदन की प्रतिष्ठा के कायल हैं और उससे जुड़ी सारी जानकारी चाहते हैं, तो आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं किंग्स कॉलेज लंदन के बारे में।

यूनिवर्सिटीकिंग्स कॉलेज लंदन
स्थापित किया गया1829
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#37
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दर10965
फैकल्टी / छात्र अनुपात12.5
एंडोमेंट्स$213 मिलियन (₹2,130 करोड़)
फीस-अंडरग्रेजुएट– £24,750-31,000 (₹ 25.13-31.48 लाख)
-पोस्टग्रेजुएट– £27,000-56,000 (₹27.42-57.39 लाख)
स्वीकृति द13%
कैंपस5
स्कॉलरशिपकिंग्स फाउंडेशन अवॉर्ड
वेबसाइटhttps://www.kcl.ac.uk/

किंग्स कॉलेज लंदन

किंग्स कॉलेज लंदन KLC या किंग्स के रूप में भी जाना जाता है। यह उच्च शिक्षा का एक सार्वजनिक रिसर्च संस्थान है, जिसकी स्थापना 1829 में आर्थर वेलेस्ली और किंग जॉर्ज IV द्वारा की गई थी। यह इंग्लैंड के चौथे सबसे पुराने विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है और यह रसेल समूह का भी हिस्सा है। इसमें स्ट्रैंड कैंपस (किंग्स का संस्थापक कैंपस), guy’s कैंपस, वाटरलू कैंपस, सेंट थॉमस कैंपस और डेनमार्क हिल कैंपस सहित कुल पांच कैंपस हैं। कॉलेज की संपत्ति के लिए प्रदान की गई भूमि पर समरसेट हाउस के पास स्ट्रैंड बनाया गया है।

Guy’s कैंपस और सेंट थॉमस कैंपस में कई सालों से मेडिसिन पढ़ाया जा रहा है। पहले कॉलेज में Theological, General Literature and Science, Applied Sciences, Medical and Military सहित पांच विभाग थे, लेकिन आज विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों को लगभग 100 विभागों और स्कूलों सहित 9 फैकल्टी में विभाजित किया गया है।

किंग्स में लगभग 31,000 छात्र हैं, जिनमें दुनिया भर के लगभग 150 देशों के 12,800 से अधिक छात्र शामिल हैं, साथ ही 8,500 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स हैं। किंग्स कॉलेज लंदन में 50 से अधिक स्पोर्ट्स क्लब, सोसाइटी, दुकानें, रेस्टोरेंट और एक फिटनेस सेंटर भी है। KCL ने शीर्ष शिक्षण और अवांट-गार्डे रिसर्च के लिए एक विश्वव्यापी प्रतिष्ठा (वर्ल्डवाइड रेप्यूटेशन) विकसित की है ।

किंग्स कॉलेज लंदन को क्यों चुनें?

अपनी शिक्षा के लिए किंग्स को चुने जाने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं–

  • कार्यक्रम: किंग्स कॉलेज लंदन में अंतरराष्ट्रीय बैचलर्स छात्रों के लिए 180 से अधिक कोर्सेस हैं। छात्र 17 विषयों में कई मास्टर्स, एग्जीक्यूटिव मास्टर्स, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं । 
  • कैंपस और निवास: विश्वविद्यालय कैंपस पांच स्थानों में फैला हुआ है। यह 17,500 बैचलर्स छात्रों और 11,000 मास्टर्स छात्रों का घर है। किंग्स छात्रों को एक सहायक वातावरण के साथ रहने की उत्तम सुविधा प्रदान करता है।
  • स्कॉलरशिप: वित्तीय जरूरत वाले छात्र अपने अकादमिक स्कोर, चुने हुए कार्यक्रम और SOP के आधार पर विभिन्न वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। किंग्स कॉलेज लंदन में GBP 1 लाख (₹1.01 करोड़) स्कॉलरशिप तक की पेशकश करता है।
  • प्लेसमेंट:  किंग्स कॉलेज लंदन 90% के प्रभावशाली प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ अध्ययन करने के लिए प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक है । सालाना न्यूनतम वेतन GBP 40,000 (₹40.60 लाख) से शुरु होता हैं। किंग्स के ग्रेजुएट्स Kraft Heinz, PwC, IBM, Kingcoil, BNP Paribas, McKinsey, Accenture, Bank of America, Goldman Sachs और अन्य के साथ काम कर रहे हैं।

क्या आप जानते हैं? KCL ब्रिटेन का चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जिसने लगभग 12 नोबेल पुरस्कार जीते हैं।

किंग्स कॉलेज लंदन रैंकिंग

किंग्स की रैंकिंग इस प्रकार हैं:

सोर्सरैंक
यूके, द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#35
टाइम्स हायर एजुकेशन, इम्पैक्ट रैंकिंग 2022#11
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#37
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी के लिए, 2022#68
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट, टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी इन यूरोप 2022#7
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट, टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी इन यूके 2022#6
एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2022#48

किंग्स कॉलेज लंदन की स्वीकृति दर

UCAS द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार – 30 जनवरी 2021, किंग्स कॉलेज लंदन की समग्र स्वीकृति दर (ओवरऑल एक्सेप्टेंस रेट) 13% है। हर साल, किंग्स कॉलेज को बैचलर्स लेवल कोर्सेस के लिए लगभग 5000+ अंतरराष्ट्रीय आवेदन मिलते हैं। कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, सितंबर 2014 में एक्सेप्टेंस रेट 13% था। इसके अलावा, 2013 से एक्सेप्टेंस रेट के मामले में अनुमानित वृद्धि हुई है। 2013-2020 के लिए, किंग्स कॉलेज लंदन में बैचलर्स एडमिशन के लिए औसत एक्सेप्टेंस रेट 57% है। किंग्स कॉलेज लंदन में मास्टर्स कोर्सेस के लिए एक्सेप्टेंस रेट काफी प्रतिस्पर्धी (कॉम्पिटेटिव) है। 2013-2021 से आवेदनों के लिए लगभग 47% एक्सेप्टेंस रेट का अनुमान लगाया जा सकता है।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

किंग्स कॉलेज लंदन की महत्त्वपूर्ण तिथियां

किंग्स कॉलेज के नवीनतम अपडेट के बारे में नीचे बताया गया है-

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
LLM-राउंड 2: 1 अप्रैल 2023
-राउंड 1 के लिए निर्णय और ऑफर: 3 अप्रैल 2023
-राउंड 2 के लिए निर्णय और ऑफर: 24 जुलाई 2023
M.Sc Data Science2023 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन: 6 मार्च 2023
2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन: 24 जुलाई 2023
MBBSUCAS 2023 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन: 15 अक्टूबर 2023
MSc Cyber Security-2023 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन: 6 मार्च 2023
-2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन: 24 जुलाई 2023
MSc Banking and Finance-2023 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन: 6 मार्च 2023
-2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन: 24 जुलाई 2023
MSc Economics and Finance-2023 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन: 6 मार्च 2023
-2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन: 24 जुलाई 2023

किंग्स कॉलेज लंदन के टॉप कोर्सेस

किंग्स कॉलेज लंदन के कुछ लोकप्रिय डिग्री कोर्सेस इस प्रकार हैं–

कोर्सेसअवधि
Master of Business Administration (MBA)12 महीने
Master of Science (MSc)12-60 महीने
Bachelor of Medicine And Bachelor of Surgery (MBBS)
Master of Engineering (MEng)12 महीने
Bachelor of Engineering / Bachelor of Technology (BEng और BTech)4-5.5 साल 
Bachelor of Science (BSc)4 साल
Masters in Management (MIM)1-2 साल
Master of Architecture (MArch)2-3 साल
Bachelor of Business Administration (BBA)4 साल

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

किंग्स कॉलेज लंदन में फीस

किंग्स कॉलेज लंदन में ट्यूशन फीस इस प्रकार है:

प्रोग्रामऔसत वार्षिक शुल्क (GBP में)
अंडरग्रेजुएट24,750-31,000 (₹25.13-31.48 लाख)
पोस्टग्रेजुएट27000 -56,515 (₹27.42-57.39 लाख)

विशिष्ट कोर्सेस के अनुसार फीस

कुछ लोकप्रिय कोर्सेस के अनुसार ट्यूशन फीस नीचे दी गई है–

कोर्सअवधिऔसत वार्षिक फीस (GBP)
MBA12 महीने66,515 (₹66.30 लाख)
MBBS6 साल33,321 (₹37.20 लाख)
BBA3 साल33,007 (₹32,90 लाख)
BE/BTech3–4 साल39,662 (₹39,50 लाख)
MS9–36 महीने23,275-41,133 (₹23.20-41 लाख)
MIM0.7-1.7 साल24,780-49,360 (₹24.70-49.20 लाख)
MFA0.7 साल27,890 (₹27.80 लाख)
LLM5 साल30,400 (₹30.4 लाख)
BA3 साल22,000 (₹22 लाख)
MPhil2 साल23,000 (₹23 लाख)
PhD3-5 साल27,200 (₹27.20 लाख)

रहने का खर्च

यूके में छात्रों के लिए रहने की लागत उनकी लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे आम रहने की लागत दी गई है-

खर्च के प्रकारकॉस्ट (GBP)
वीजा आवेदन के लिए शुल्क348 (INR 34,480)
आवास500 (INR 50,000) महीना
परिवहन150-200 (INR 15,000-20,000) महीना
भोजन150-200 (INR 15,000-20,000) महीना
कपड़े और छुट्टियां50 (INR 5,000) महीना

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

किंग्स कॉलेज लंदन में एडमिशन के लिए योग्यता

वास्तविक कोर्स की आवश्यकताएं कार्यक्रम के अनुसार भिन्न हो सकती हैं, यहां KCL द्वारा प्रदान किए जाने वाले बैसलर्स और मास्टर्स कोर्सेस के लिए सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

बैचलर्स कोर्सेस के लिए योग्यताएं

किंग्स कॉलेज लंदन विभिन्न क्षेत्रों और विशेषज्ञताओं में कई बैचलर्स डिग्री कोर्सेस प्रदान करता है। किंग्स कॉलेज द्वारा पेश किए जाने वाले बैचलर्स कोर्सेस के लिए प्रवेश आवश्यकताएं इस प्रकार हैं–

  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
  • प्रत्येक आवेदक के लिए उनके GPA आवश्यकताएं और SAT परीक्षा को पूरा करना अनिवार्य है। ये दोनों संभावित छात्र की शैक्षणिक क्षमता को प्रदर्शित करते हैं। 
  • अनुशंसा पत्र (LOR) और उद्देश्य का विवरण (SOP) भी आवेदन के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • IELTS, TOEFL आदि जैसी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर अनिवार्य होता है। आवश्यक IELTS स्कोर 7.5 और TOEFL स्कोर 109 है। 

मास्टर्स डिग्री कोर्सेस के लिए योग्यताएं

किंग्स कॉलेज में मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए प्रमुख पात्रता आवश्यकताओं का अवलोकन यहां दिया गया है–

  • आपके चुने हुए पाठ्यक्रम की आवश्यकताओं के तहत किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री या इसके समकक्ष (equivalent)। कम से कम 3.76 GPA अंक होने चाहिए।
  • IELTS / TOEFL आदि के अंग्रेजी भाषा टेस्ट स्कोर 
  • GMAT / GRE / LSAT (लॉ कोर्स) / MCAT (मेडिकल कोर्स) स्कोर
  • LOR, SOP

आवश्यक टेस्ट स्कोर

टेस्टस्कोर
IELTS7.0
TOEFL109
GMAT519
GRE160
SAT1470
LNAT28
MCAT123

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

किंग्स कॉलेज लंदन के लिए आवदेन प्रक्रिया

किंग्स कॉलेज लंदन के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

बैचलर कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया

किंग्स कॉलेज लंदन में बैचलर कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • इसके लिए आप UCAS वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें।
  • किंग्स कॉलेज लंदन के एप्लीकेशन फॉर्म पर जाकर कोर्स का चुनाव करें और अब, शैक्षिक योग्यता (एजुकेशन क्वालिफिकेशन), IELTS, TOEFL आदि के स्कोर्स, SOP, LOR के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म और सभी दस्तावेजों को अच्छे से जांच लें ताकि कोई गलती न रहे।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें जो UCAS में एक चॉइस के लिए £20 (लगभग 2062 रू.) और एक से अधिक के लिए £25 (लगभग 2578 रू.) है। 

मास्टर डिग्री कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया

किंग्स कॉलेज लंदन में मास्टर्स कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले किंग्स कॉलेज लंदन की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर, SOP, LOR के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क £80 (8000 INR) का भुगतान करें। अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से भी आप संपर्क कर सकते हैं। एक इफेक्टिव SOP लिखने से लेकर एप्लीकेशन प्रक्रिया में भी वे आपकी मदद कर सकते हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

किंग्स कॉलेज लंदन में स्कॉलरशिप योजनाएं

किंग्स कॉलेज लंदन के कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप योजनाएं, इस प्रकार हैं:

स्कॉलरशिपराशि
School of Global Affairs Undergraduate Degree Award 9,000 (₹9.15 लाख)
King’s International Scholarship25,000 (₹25.43 लाख)
King’s Business School Master Scholarship17,285 (₹17.58 लाख)
Surgical and Interventional Engineering Scholarship
King’s Joint PhD Scholarship
Collaborative Scholarship17,285 (₹17.58 लाख)
King’s Foundation Award2000 (₹2 लाख)

प्लेसमेंट्स

कॉलेज के प्लेसमेंट समन्वयक छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्लेसमेंट के बारे में समर्थन, सलाह और नियोक्ता जानकारी के साथ छात्रों की मदद करते हैं, साथ ही साथ उन्हें शैक्षणिक और प्रशासनिक चरणों के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं, सीवी सत्र और आवेदन सलाह वर्कशॉप्स चलाते हैं।

  • 90% ग्रेजुएट्स कोर्सेज की समाप्ति के तुरंत बाद नियुक्त हो जाते हैं।
  • दूसरे साल से शुरू होगा प्लेसमेंट।

टॉप रिक्रूटर्स

किंग्स कॉलेज लंदन से पढ़कर छात्रों को निम्नलिखित कंपनियां नौकरियां देती हैं-

  • IBM
  • Vodafone
  • McKinsey
  • Accenture
  • Bank of America
  • Goldman Sachs

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

किंग्स कॉलेज लंदन के कुछ सबसे उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे मौजूद हैं-

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
वर्जीनिया वूल्फलेखिका
जॉन डीकॉनसंगीतकार
लिसा ब्रेनन-जॉब्सलेखिका
गैरी लाइनकरफुटबॉलर
एडवाले अकिनुओये-अगबजेअभिनेता
आर्थर सी. क्लार्कसाइंस फिक्शन राइटर
सरोजिनी नायडूपूर्व भारतीय स्वतंत्रता सेनानी
डीजे क्वाल्सअभिनेता
जॉन कीट्सकवि
थॉमस हार्डीकवि और उपन्यासकार

FAQs

KCL किन विषयों के लिए प्रसिद्ध है?

किंग्स की Humanities, Law, Science (Psychiatry, Medicine, Nursing और Dentistry जैसे स्वास्थ्य विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला और Social Science के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

क्या KCL प्रतिष्ठत है?

किंग्स कॉलेज लंदन, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में 35वें स्थान पर है। इंग्लैंड के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में इसकी गिनती होती है। यह उत्कृष्ट शिक्षण और अत्याधुनिक रिसर्च के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा वाला रिसर्च विश्वविद्यालय है।

क्या KCL छात्रवृत्ति प्रदान करता है?

अंतर्राष्ट्रीय बैचलर्स डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र किंग्स कॉलेज में GBP 2,000 (INR 2 लाख) तक की योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

KCL की स्वीकृति दर क्या है?

KCL की स्वीकृति दर 13% है।

हम आशा करते हैं कि KCL से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गई होगी। यदि आप भी इस प्रिस्टिजियस कॉलेज में पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*