जानिए Orthoptist कौन होते हैं और कैसे बनें?

1 minute read
Orthoptist

भारत में हर साल हज़ारों मेडिकल स्टूडेंट्स डॉक्टर बनकर निकलते हैं। भारत में डॉक्टर का पेशा एक ऐसा पेशा है जिसे समाज में बहुत ही सम्मान से देखा जाता है। किसी भी मिडिल क्लास परिवार के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है। कुछ लोग देश से डॉक्टर बनने की पढ़ाई करते हैं और कुछ लोग इसके लिए विदेश भी जाते हैं। लेकिन कुछ लोग बहुत कोशिश के बाद भी एमबीबीएस में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। जिन स्टूडेंट्स का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाया है वे orthoptist बनकर मेडिकल फील्ड में जाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इस ब्लॉग में orthoptist कैसे बनें? इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

This Blog Includes:
  1. ओर्थोपिस्ट कौन होते हैं?
  2. ओर्थोपिस्ट क्यों बनें?
  3. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या चाहिए?
  4. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए
  5. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सज़ की लिस्ट
  6. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौनसी हैं?
  7. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
  8. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता
  9.  ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
  10. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  11. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट
  12. ओर्थोपिस्ट बनने के लिए स्टडी मटीरियल की लिस्ट
  13. ओर्थोपिस्ट के रूप में करियर स्कोप क्या है?
  14. ओर्थोपिस्ट के लिए टॉप रिक्रूटर्स 
  15. सैलरी 
  16. FAQs

ओर्थोपिस्ट कौन होते हैं?

Orthoptist का काम मुख्य रूप से आँखों से जुड़ा होता है। एक orthoptist आँखों की जांच करने से लेकर उनका इलाज करने और आँखों के लिए दवाइयाँ और चश्मा सुझाने तक का सारा काम orthoptist ही करते हैं। इन्हें आप एक तरह से आँखों का जूनियर डॉक्टर बुला सकते हैं। orthoptist आँखों की बीमारी का पता लगाने से लेकर उससे संबन्धित सीमित उपचार तक  के लिए जिम्मेदार होते हैं। orthoptist को एबलोपिया, मायोपिया से लेकर जेनेटिक बीमारियाँ तक ठीक करने की ट्रेनिंग दी जाती है। 

ओर्थोपिस्ट क्यों बनें?

Orthoptist क्यों बनना चाहिए, इसके नीचे कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • आज जिस तरह से लोगों में कम्प्युटर पर घंटों बैठे रहने की आदत और मोबाइल के सामने समय बिताने लगे हैं, उसे देखकर लगता है कि आगे इस फील्ड में बहुत संभावनाएं हैं और आने वाले समय में orthoptist की मांग बहुत बढ़ने वाली है। इस तरह से orthoptist आज के समय एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है। 
  • इसके अलावा यह एक बहुत ही इज्जतदार प्रोफेशन है। एक orthoptist को समाज में किसी एमबीबीएस डॉक्टर के बराबर ही इज्ज़त मिलती है। 
  • अगर आप डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन आपका एडमिशन मेडिकल में नहीं हो पाया तो आप एक orthoptist बनकर मेडिकल फील्ड में जाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। 

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या चाहिए?

एक ओर्थोपिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होने आवश्यक हैं-

  • आँखों की जांच करना आना 
  • आँखों के विषय में पूरी जानकारी होना 
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • बायोलॉजी में रुचि 

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए

  • बाराहवीं  की परीक्षा साइंस और बायोलॉजी विषयों के साथ अच्छे अंकों से पास करें : एक ओर्थोपिस्ट के  रूप में कार्य करने के लिए आपके पास 10 + 2 में साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी होना ज़रूरी है।  इसके अलावा यह और भी बेहतर रहेगा अगर आपने बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। 
  • बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम दें और पास करें : अगर आप एक ओर्थोपिस्ट बनना चाहते हैं तो आप बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स के लिए एंटरेंस एग्जाम की तैयारी 12th क्लास से ही शुरू करनी होगी। एंटरेंस एग्जाम में मेरिट लिस्ट में नंबर आने के बाद आप बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।  
  • बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स में एडमिशन लें : एंटरेंस एग्जाम पास करने के बाद आप बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।  
  • ज़रूरत हो तो ओप्टोमेट्री में स्पेशलाइज़ेशन का कोर्स करें : वैसे तो बीएससी ओप्टोमेट्री कोर्स ओर्थोपिस्ट बनने के लिए काफी है लेकिन आप चाहें तो ओप्टोमेट्री में स्पेशलाइज़ेशन का कोर्स भी कर सकते हैं।  इससे आपको भविष्य में करियर में लाभ मिलेगा। 
  • किसी हॉस्पिटल या आई सेंटर में इनटर्नशिप करें : आप बीएससी ओप्टोमेट्री का कोर्स पूरा होने के बाद किसी हॉस्पिटल या आई सेंटर में इंटर्नशिप कर सकते हैं।  इससे आपको काम का अनुभव प्राप्त होगा। 
  • जॉब के लिए एप्लाई करें : इंटर्नशिप पूरी हो जाने के लिए आप किसी हॉस्पिटल या आई सेंटर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप जॉब हंटिंग साइट्स पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर रिज़्यूमे अपलोड कर सकते हैं।  

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सज़ की लिस्ट

  • BSc (ऑप्टोमेट्री) 
  • MSc (ओप्टोमेट्री) 
  • Diploma in Optometry

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौनसी हैं?

यहाँ ओर्थोपिस्ट का कोर्स कराने के वाली दुनिया की कुछ यूनिवर्सिटीज़ दी जा रही हैं-

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन 
  2. कार्डिफ यूनिवर्सिटी 
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर
  4. कार्डिफ यूनिवर्सिटी
  5. एस्टन यूनिवर्सिटी
  6. अलस्टर यूनिवर्सिटी 
  7. एंजीला रस्किन यूनिवर्सिटी 
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स 
  9. डीकिन यूनिवर्सिटी
  10. हाँगकाँग पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी 

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

यहाँ ओर्थोपिस्ट का कोर्स कराने के वाली भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज़ दी जा रही हैं-

  1. एम्स
  2. शारदा यूनिवर्सिटी 
  3. अंशल यूनिवर्सिटी 
  4. जॉर्ज ग्रुप ऑफ कोलेजेज़ 
  5. श्री रामचन्द्र इंटीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन 
  6. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी 
  7. क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज 
  8. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज 
  9. एनएसएचएम नॉलेज कैंपस 
  10. चित्रकारा यूनिवर्सिटी 

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए-

  • साइंस और बायोलॉजी विषय के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ बाहरवीं उत्तीर्ण की हो।
  • कैंडीडेट की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • कैंडीडेट ने कम से कम 40% अंकों के साथ एंटरेंस एग्जाम पास किया हो।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

 ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

  • पहले ओर्थोपिस्ट बनने के लिए  सभी कोर्सेज को जानें और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनें। 
  • उसके बाद कौन से कॉलेजेस आपका चुना कोर्स उपलब्ध करातें है पता लगाएं। 
  • ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें। 
  • ओर्थोपिस्ट बनने के लिए  देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें। 
  • ओर्थोपिस्ट बनने के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है। कुछ युनिवर्सिटीज़ मेरिट बेस यानी आपकी बारहवीं के एग्ज़ाम में आये मार्क्स को ध्यान में रखकर भी एडमिशन स्वीकार करते हैं जिसे कट ऑफ के अनुसार एडमिशन कहा जाता है।
  • कई युनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम रिज़ल्ट अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन किया करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं। 
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें। 
  • अपने चुनें गए कॉलेज और कोर्स को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें। 
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं।

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

Orthoptist बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • भरा गया ऍप्लिकेशन फॉर्म।
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट। 
  • हेल्थ सेक्टर में डिप्लोमा या वर्क एक्सपीरियंस की कॉपी।
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है। 
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • विदेश में पड़ने के लिए जाने वाले छात्र का पासपोर्ट और वीज़ा
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि। 
  • Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं। 
  •  Letters of Recommendation (LORs). जमा कराएं। 

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होगा-

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए स्टडी मटीरियल की लिस्ट

ओर्थोपिस्ट बनने के लिए स्टडी मटीरियल नीचे दिया जा रहा है-

बुक लेखक 
Clinical Optics Troy Fenin 
Physical and Geometric Optics Micheal Keating 
Ocular Diseases Kanski and Parsons 
The Wills Eye Manual Nika Bagheri 
Vision for Life Meir Schneider 

ओर्थोपिस्ट के रूप में करियर स्कोप क्या है?

एक Orthoptist के रूप में करियर स्कोप इस प्रकार हैं:

  • एक ओर्थोपिस्ट के रूप में आप किसी हॉस्पिटल में ओर्थोपिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।
  • एक ओर्थोपिस्ट के रूप में आप किसी आई सेंटर में ओर्थोपिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • एक ओर्थोपिस्ट के रूप में आप किसी ग्लासेस ले ब्रांड के साथ ओर्थोपिस्ट या आई स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • एक ओर्थोपिस्ट बनने के बाद आप चाहे तो खुद का आई सेंटर भी खोल सकते हैं।

ओर्थोपिस्ट के लिए टॉप रिक्रूटर्स 

Orthoptist के लिए टॉप रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं: 

  • Tata Memorial Center
  • Fortis Hospital
  • Apollo Hospital
  • lenskart
  • CMC, Vellore
  • Ganga Hospital 

सैलरी 

भारत में एक ओर्थोपिस्ट की औसत सैलरी INR 60,000-1 लाख मासिक तक होती है।   

FAQs

भारत में ओर्थोपिस्ट बनने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौनसा है? 

भारत में ओर्थोपिस्ट बनने के लिए सबसे अच्छा कॉलेज एम्स है।

क्या आर्ट्स का विद्यार्थी ओर्थोपिस्ट बन सकता है? 

नहीं। आर्ट्स का विद्यार्थी ओर्थोपिस्ट नहीं बन सकता। इसके लिए आपके साइंस के साथ बायोलॉजी होना ज़रूरी है।

क्या गणित का विद्यार्थी ओर्थोपिस्ट बन सकता है? 

नहीं। ओर्थोपिस्ट बनने के लिए आपके पास बाहरवीं में बायोलॉजी होना ज़रूरी है।

क्या बाहरवीं के बाद ओर्थोपिस्ट बना जा सकता है? 

हाँ। बाहरवीं के बाद बैचलर ऑफ ओर्थोपिस्ट और बीएससी इन ओर्थोपिस्ट जैसे कोर्स करके ओर्थोपिस्ट बना जा सकता है।

क्या एम्स ओर्थोपिस्ट का कोर्स कराता है? 

हाँ। एम्स ओर्थोपिस्ट का कोर्स कराता है।


उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पढ़ने के बाद Orthoptist बनने की प्रक्रिया के  बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई होगी। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप  अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी यह ब्लॉग जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*