एमआईएम क्या है और कैसे करें?

1 minute read
1.7K views
MIM kya hai

यदि आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो MIM आपके लिए बेस्ट कोर्स है। MIM की फुल फॉर्म Master’s in Management है। MBA की तरह MIM भी आपके लिए बेहतरीन नौकरियों के दरवाजे खोलता है। MIM की पढ़ाई आपकी बिज़नेस और मैनेजमेंट स्किल की नींव को मजबूत करने के साथ-साथ स्वयं को मैनेज करना भी सिखाती है। आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको MIM kya hai और कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। 

MIM क्या है?

मास्टर्स इन मैनेजमेंट एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। यह उन छात्रों को दी जाती है, जो बिज़नेस मैनेजमेंट में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करना चाहते हैं। MIM एक से दो साल का कोर्स है, जो मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट डिग्री के ही समान है। MIMप्रोग्राम में आपके पास फुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग, एक्सेलरेटेड और एग्जीक्यूटिव कोर्स चुनने का विकल्प होता है। 

MIM की पढ़ाई क्यों करें?

यह एक महत्वपूर्ण सवाल है कि MIM kya hai और MIM की पढ़ाई क्यों करें? MIM कोर्स की पढ़ाई करने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ फायदे नीचे दिए गए हैं:

  • मास्टर्स इन मैनेजमेंट डिग्री आपको बेहतर करियर बनाने में मदद करती है। आप दुनिया की बेस्ट कम्पनीज जैसे- गूगल, फेसबुक, टाटा, रिलायंस आदि में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
  • MIM प्रोग्राम में अक्सर आपके पास पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी भाषा सीखने का विकल्प भी शामिल होता है, जो आपके लिए नौकरी के अवसर के कई रास्ते खोल देती है। थंडरबर्ड में, यह अनिवार्य है कि सभी MIM छात्रों को डिग्री पूरी होने से पहले दूसरी भाषा की आवश्यकता को पूरा करना होगा।
  • MIM प्रोग्राम, प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने के लिए बेस्ट कोर्स है, जो अपना बिज़नेस शुरू करने में बहुत मददगार शाबित होगा। 
  • मास्टर्स इन मैनेजमेंट, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जिसके साथ आप विदेश में बेहतर भविष्य बना सकते हैं। 

एमआईएम कोर्स सिलेबस

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित सूचना प्रबंधन का सिलेबस।

सेमेस्टर 1
अध्ययन के विषय
1 फाइनेंशियल एकाउंटिंग
बिज़नेस लॉ
कॉस्ट मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट कंट्रोल
ऑर्गनाइज़ेशनल बिहेवियर
मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स इन मैनेजमेंट क्वांटिटेटिव मेथड्स
सेमेस्टर 2
1 परस्नल लॉ एंड मैनेजमेंट
मैनेजीरियल इकोनॉमिक्स
प्रोडक्शन मैनेजमेंट
मार्केटिंग मैनेजमेंट
रिसर्च मेथड्स
फाइनेंशियल मैनेजमेंट
सेमेस्टर 3
1 इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर / एमआईएस इफेक्टिव कम्युनिकेशन
एमआईएस इफेक्टिव कम्युनिकेशन
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
बिज़नेस एनवायरनमेंट
टेक्सेशन
सेमेस्टर 4
1 स्ट्रक्चर्ड लैंग्वेजेज
वेब-बेस्ड टेक्नोलॉजीज (ए) डेटा मैनेजमेंट (बी) सिस्टम सॉफ्टवेयर
नेटवर्किंग एंड कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड IT रिसोर्स मैनेजमेंट
सेमेस्टर 5
1 ए) आईटी क्वालिटी अश्योरेंस
बी) आईटी सिस्टम कंट्रोल एंड ऑडिट
ए) नॉलेज मैनेजमेंट
बी) सप्लाई चेन मैनेजमेंट एंड कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
ए) ई-बिजनेस
बी) एंटरप्राइज प्लानिंग सिस्टम
ए) आईटी स्ट्रेटेजी
बी) बिज़नेस डाइनामिक्स ऑफ़ द IT इंडस्ट्री इन स्पेशल स्टडीज़ (प्रोजेक्ट्स) 
सेमेस्टर 6
1 एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड प्रोडक्टिविटी
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट बिज़नेस एथिक्स

MIM कोर्स विषय

MIM कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय की सूची नीचे दी गई है:

  • बिज़नेस एकाउंटिंग
  • मार्केटिंग / मैनेजमेंट
  • ओर्गनइजेशनल बिहेवियर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • उद्यमिता
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • बिज़नेस एथिक्स
  • डिजिटल बिज़नेस
  • ई-कॉमर्स 
  • डाटा वेयरहाउसिंग
  • साइबर सुरक्षा
  • शोध पद्धति

शीर्ष विदेश विश्वविद्यालय

विदेश में MIM की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज है, जिसमें से कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

विश्वविद्यालय जगह
एचईसी पेरिस जॉय-एन-जोसास, फ्रांस
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस लंदन, यूके
एसेक बिजनेस स्कूल सेर्गी, फ्रांस
ESAD बार्सिलोना, स्पेन
कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल फ्रेडरिक्सबर्ग, डेनमार्क
आईई बिजनेस स्कूल मैड्रिड, स्पेन
ईएससीपी यूरोप बर्लिन, जर्मनी
इंपीरियल कॉलेजबिजनेस स्कूल लंदन, इंग्लॆंड
बोकोनी विश्वविद्यालय मिलान, इटली
EMLYON बिजनेस स्कूल ल्यों, फ्रांस
अर्थशास्त्र और व्यवसाय के वियना विश्वविद्यालय वियना, ऑस्ट्रिया
ESADE बिजनेस स्कूल बार्सिलोना, स्पेन
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स लंदन, यूनाइटेड किंगडम
ईडीएचईसी बिजनेस स्कूल लिली, फ्रांस
रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस, मिशिगन विश्वविद्यालय एन आर्बर, मिशिगन
सीईएमएस एकाधिक स्थान
प्रबंधन के WHU ओटो Beisheim स्कूल  वलेंडर, जर्मनी
सेंट गैलेन विश्वविद्यालय गैलेन, स्विट्ज़रलैंड
वारविक बिजनेस स्कूल- वारविक विश्वविद्यालय इंगलैंड
ड्यूक का फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस उत्तरी कैरोलिना, यूएसए

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

MIM के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

MIM की पढ़ाई कराने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • आईएफआईएम बिजनेस स्कूल
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (आईआईएमए)
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIMB)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, उदयपुर (IIMU)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर (IIMI)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, गोवा
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद

MIM के लिए योग्यता

भारत या विदेश में MIM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी जरुरी है:

  • MIM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपको 10+2 न्यूनतम 50% के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना होगा।
  • मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेजी भाषा की दक्षता के रूप में में होना आवश्यक है। 
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज कुछ स्पेसिफिक कोर्सेज के लिए के लिए 2 वर्ष के अनुभव की भी मांग करती है, जिसका समय यूनिवर्सिटी के लिए अलगअलग भी हो सकता है।
  • विदेश में MIM कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी प्रक्रिया पता होनी चाहिए। भारत और विदेश में MIM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको नीचे बतायी गई प्रक्रिया को चरण दर चरण फॉलो करना होगा।

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत में MIM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

MIM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

नौकरी के अवसर और वेतन

MIM कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, कुछ लोकप्रिय MIM जॉब प्रोफाइल और उनकी औसत सैलरी, glassdoor.co.in के अनुसार नीचे दी गई है। 

कार्य की भूमिका औसत वार्षिक वेतन (GBP)
प्रोजेक्ट मैनेजर 72,900 (7,334,979 आईएनआर)
उत्पादन प्रबंधक 114,000 (11,470,338 आईएनआर)
संचालन सहायक 81,600(8,210,347 आईएनआर)
महाप्रबंधक 131,000 (13,180,827 आईएनआर)
सीईओ 162,000 (16,299,954 आईएनआर)
सहायक प्रबंधक 85,000 (8,552,445 आईएनआर)
निगमित अधिकारी 74,500 (749,596 आईएनआर)
कार्यकारी निदेशक 161,000 (16,199,337 आईएनआर)
सीईओ के सहायक 81,900 (8,240,532 आईएनआर)
उत्पाद कार्यकारी 98,100 (9,870,527 रुपये)

FAQ

MIM की फुल फॉर्म क्या है?

MIM की फुल फॉर्म Masters in Management है। 

क्या विदेश में MIM के लिए कार्य अनुभव की आवश्यकता है?

आपको विदेश में MIM के लिए 1 से 2 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता हो सकती है, जो एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग हो सकता है। 

क्या विदेश में MIM के लिए GMAT जरूरी है?

विदेशों में अधिकांश यूनिवर्सिटीज में मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए GMAT/ GRE स्कोर की आवश्यकता होती है। 

MIM की पढ़ाई करने के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

मास्टर्स इन मैनेजमेंट की पढ़ाई कराने वाले कुछ टॉप देश यूएसए, कनाडा, यूके, जर्मनी और फ्रांस हैं। आप अपने कोर्स और इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी देश का चयन कर सकते हैं। यदि यूनिवर्सिटी के चुनाव में आपको कोई परेशानी आ रही है, कमेंट करके बताएं हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट सही यूनिवर्सिटी के चुनाव में आपकी मदद करेंगे। 

उम्मीद है आपको MIM kya hai और इससे सम्बंधित मत्वपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में मिल गई होगी। यदि आप विदेश में MIM की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert