जॉर्जिया में एमबीबीएस कैसे करें?

1 minute read

MBBS कोर्स के लिए जॉर्जिया दुनिया के सबसे पसंदीदा देशों में से एक है। जॉर्जिया की खासियत यह है कि यहां की साक्षरता दर 100% है। इसके आलावा जॉर्जिया के एमबीबीएस कॉलेजों को WHO और MCI द्वारा मान्यता प्राप्त है। जॉर्जिया छात्रों के लिए सबसे सुरक्षित देशों की सूची में टॉप पर आता है। यदि आप भी जॉर्जिया में एमबीबीएस करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की जॉर्जिया में एमबीबीएस कैसे करें, तो यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

कोर्स MBBS
इन्टेक अक्टूबर 
अवधि 6 साल 
योग्यता कक्षा 12वीं की परीक्षा में आवश्यक अंक 
NEET आवश्यक हाँ 
माध्यम अंग्रेज़ी 
टॉप यूनिवर्सिटीज़  -बटुमी शोता रुस्तवेली स्टेट यूनिवर्सिटी
-ईस्ट यूरोपियन यूनिवर्सिटी 
-जॉर्जिया यूनिवर्सिटी
मान्यता प्राप्त WHO और MCI द्वारा 

जॉर्जिया में एमबीबीएस के बारे में 

जॉर्जिया में एमबीबीएस की अवधि 6 साल है जिसमें 5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है। MBBS कोर्स को सबसे कठिन कोर्स में से एक माना जाता है और दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में सख्त प्रवेश मानदंडों के कारण कई उम्मीदवारों को इसमें एडमिशन लेने से वंचित रहना पड़ता है। जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए किसी टेस्ट की जरूरत नहीं है और कम अतिरिक्त शुल्क के साथ, आपको बस इतना करना है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी को समझदारी से चुनें और अपने आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करें। 

जॉर्जिया में एमबीबीएस क्यों करें?

जॉर्जिया में एमबीबीएस क्यों करें इसके कुछ कारण नीचे बताए गए हैं-

  • जॉर्जिया से एमबीबीएस करने के बाद छात्रों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। 
  • यूरोप में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए जॉर्जिया स्टूडेंट्स के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। इस देश की खासियत यह है कि यहां की साक्षरता दर 100% है। 
  • यहां अपराध की दर बहुत ही कम है, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स यहां खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। 
  • भारत के जो स्टूडेंट्स जॉर्जिया से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए जॉर्जिया का मौसम भी बहुत ही अनुकूल और आरामदायक है। ठंड के दिनों में यहां तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
  • यहां की ट्यूशन फीस बहुत ही कम है। यहां IELTS या TOEFL, जैसी परीक्षाओं में बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है। भारतीय स्टूडेंट्स के लिए यहां वीज़ा के स्वीकृत होने की दर भी 100% है।
  • जॉर्जिया के एमबीबीएस कॉलेजों को WHO और MCI द्वारा मान्यता प्राप्त है। 
  • जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में ही होती है। हालांकि, यहां स्टूडेंट्स को स्थानीय भाषा की भी ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे कि यहां रहने एवं क्लिनिकल प्रैक्टिस करने के दौरान स्टूडेंट्स को बड़ी सुविधा होती है।
  • छात्र दो किस्तों में फीस जमा कर सकते हैं।
  • अंतिम वर्ष में, कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है।

जॉर्जिया में एमबीबीएस कोर्सेज 

जॉर्जिया में एमबीबीएस के लिए प्रदान किए जाने वाले कोर्सेज और उनकी अवधि की जानकारी नीचे दी गई है:

कोर्सेज अवधि 
MBBS/ MD6 साल 
नर्सिंग4 साल 
दंत चिकित्सा5 साल 
फार्मेसी4 साल 

एमबीबीएस सिलेबस

एमबीबीएस सिलेबस एक देश से दूसरे देश और एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भिन्न हो सकता है। नीचे एक सामान्य एमबीबीएस सिलेबस दिया गया है, जिसके जरिए आप एमबीबीएस सिलेबस का एक आउटलुक पा सकते हैं–

वर्ष 1

सेमेस्टर-Iसेमेस्टर-II
फंडामेंटल्स ऑफ डिजीज एंड ट्रीटमेंटहेल्थ एंड एनवायरमेंट
इंट्रोडक्शन ऑफ मेडिसिनबेसिक हेमेटोलॉजी 
सेल बायोलॉजीहेल्थकेयर कॉन्सेप्ट्स
आईकोमोटर सिस्टमन्यूरोसाइंस 1 (पेरिफेरल सिस्टम)
इंट्रोडक्शन ऑफ मॉलिक्युलर मेडिसिनरेस्पिरेटरी सिस्टम 
इंट्रोडक्शन ऑफ एंब्रियोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी 

वर्ष 2

सेमेस्टर- IIIसेमेस्टर- IV
जनरल डिफॉर्मिटी सिस्टमिक पैथोलॉजी 
नियोप्लाज्मब्लड
हेरेडिटरी डिसऑर्डर कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम 
एनवायरमेंटल डिग्रेडेशन डाइट सिस्टम
न्यूट्रिशन डिसऑर्डर इम्यूनिटीकॉमन सिम्पटम्स एंड साइन

वर्ष 3

सेमेस्टर-Vसेमेस्टर-VI
स्पेशल पैथोलॉजी एपिडेमियोलॉजी ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज 
क्लिनिकल पैथोलॉजीएपिडेमियोलॉजी ऑफ नॉन – कम्युनिकेबल डिजीज 
जनरल डिफॉर्मिटी रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ 
ग्रोथ डिस्टरबेंस एंड नियोप्लाजिया 
इम्युनो पैथोलॉजी
इन्फेक्शियस डिसीज  

वर्ष 4

सेमेस्टर-VIIसेमेस्टर-VIII
टैकटाइल कम्युनिकेबल डिजीज एंडोक्राइन डिजीज
न्यूट्रिशन डिजीज मेटाबॉलिज्म एंड बोन डिजीज 
जिरियाट्रिक डिजीज  द नर्वस सिस्टम 
डिजीज ऑफ द इम्यून सिस्टम, कनेक्टिव टिशू एंड ज्वाइंट्स इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर 
हेमेटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी ब्रेन डेड, ऑर्गन डोनेशन, ऑर्गन प्रिजर्वेशन 

वर्ष 5

सेमेस्टर- IXसेमेस्टर-X
द नर्वस सिस्टम इंटर्नशिप 
किडनी डिजीज
एनवायरमेंट डिसऑर्डर, पॉइजनिंग एंड स्नेक बाइट्स 
इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर 

जॉर्जिया में एमबीबीएस के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय

यहां कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय हैं, जिन पर आप जॉर्जिया में एमबीबीएस करने पर विचार कर सकते हैं-

  • बटुमी शोता रुस्तवेली स्टेट यूनिवर्सिटी
  • ईस्ट यूरोपियन यूनिवर्सिटी 
  • जॉर्जिया यूनिवर्सिटी 
  • AIETI मेडिकल स्कूल
  • कुटैसी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन
  • इवान जवाखिश्विली त्बिलिसी स्टेट यूनिवर्सिटी
  • अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी  
  • जॉर्जियन नेशनल यूनिवर्सिटी 
  • न्यू विजन मेडिकल यूनिवर्सिटी 
  • काकेशस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी  
  • त्बिलिसी ओपन टीचिंग यूनिवर्सिटी 
  • त्बिलिसी मेडिकल अकादमी
  • जॉर्जियाई अमेरिकी यूनिवर्सिटी  
  • डेविड अगमाशेनेबेली यूनिवर्सिटी ऑफ़ जॉर्जिया

योग्यता 

जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय के अनुसार अलग-अलग योग्यता की मांग की जाती है, लेकिन कुछ सामान्य योग्यता के बारे में नीचे बताया गया है, जिनकी मांग हर विश्वविद्यालय द्वारा की जाती है-

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी साइंस में न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक हैं। 
  • जॉर्जिया में किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए  NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है।
  • जॉर्जिया में मेडिकल के MD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET-PG प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है। 
  • छात्रों के अपने उच्च माध्यमिक में अंग्रेजी विषय होना चाहिए।
  • एक अच्छा IELTS/TOEFL/PTE स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रूप में होना आवश्यक है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV/Resume जैसे दस्तावेज़ों की भी आवश्यकता होती है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकत्तम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

नोट: 25 से 30 दिनों के बाद, छात्रों को जॉर्जिया के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय से मान्यता पत्र मिलता है, जिस पर विश्वविद्यालय को मंत्रालय का आदेश मिलता है और छात्र को स्वागत पत्र जारी करता है।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

जॉर्जिया में एमबीबीएस करने के लिए फाइनेंशियल एड

जॉर्जियाई मेडिकल यूनिवर्सिटीज कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान नहीं करती हैं। लेकिन वहां की सरकार कुछ फाइनेंशियल एड ज़रूर देती हैं, जैसे कि-

  • जॉर्जिया सरकार एनुअल बजट का एक बड़ा हिस्सा प्रायोजित करती हैं। सरकार इस राशि का समर्थन मेडिकल एजुकेशन फील्ड में करती हैं।
  • आमतौर पर, उम्मीदवारों को उनके अकादमिक परफॉरमेंस के आधार पर स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है।
  • यह स्टाइपेंड मेडिकल स्टूडेंट्स को उनकी ट्यूशन फीस, हॉस्टल की राशि आदि को कवर करने में मदद करता है।

जॉर्जिया में एमबीबीएस कोर्स फीस

जॉर्जिया में एमबीबीएस करने का विकल्प सबसे किफायती तरीकों में से एक माना जाता है जिससे आप मेडिकल डिग्री हासिल कर सकते हैं। आपके द्वारा चुने गए विश्वविद्यालय के अनुसार औसतन, आपसे प्रति शैक्षणिक वर्ष में लगभग US $ 3800-8000 (2 लाख- 6 लाख) खर्च करने की उम्मीद की जा सकती है।

एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद करियर और सैलरी 

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप निम्नलिखित रूप में काम कर सकते है। यहाँ एमबीबीएस के बाद लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.in के अनुसार बतायी गई है:

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी (£)
पशु चिकित्सक73,000-75,000 (₹73.25-75 लाख)
रजिस्टर्ड नर्स 55,000-60,000 (₹55.60-60 लाख) 
दंत चिकित्सक 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़) 
चिकित्सक और सर्जन 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़)
फिजियोलॉजिस्ट 37,000-40,000 (₹37.11-40 लाख)
मेडिकल प्रोफेसर या व्याख्याता50,000-55,000 (₹50.00-55 लाख)
रिसर्चर 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़)
होम स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल19,000-20,000 (₹19.98-20 लाख)
काउंसलर 70,000-75,000 (₹70.50-75 लाख)

FAQs

क्या NEET के बिना जॉर्जिया में MBBS संभव है?

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत और विदेश में कहीं भी मेडिकल कोर्स में आवेदन करने के लिए NEET परीक्षा अनिवार्य कर दी है। जॉर्जिया में एमबीबीएस करने के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

क्या जॉर्जिया में MBBS भारतीय छात्रों के लिए सुरक्षित है?

जॉर्जिया सबसे कम अपराध दर वाले यूरोपीय देशों में से एक है। जॉर्जिया में MBBS अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सुरक्षित है क्योंकि सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनकी सुरक्षा के संबंध में विशेष प्रावधान प्रदान करती है।

जॉर्जिया में एमबीबीएस करने वाले भारतीय छात्रों के लिए आवास विकल्प क्या हैं?

जॉर्जिया में चिकित्सा विश्वविद्यालय अपने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करते हैं। जो छात्र कैंपस हॉस्टल का विकल्प नहीं चुनते हैं, वे सस्ती कीमतों पर किराए के स्थान पा सकते हैं। हालांकि, कुछ कॉलेज प्रशासनिक अनुमति के बिना ऑफ रेंटिंग की अनुमति नहीं देते हैं।

क्या जॉर्जिया में MBBS भारत में मान्य है?

जॉर्जिया में अधिकांश चिकित्सा विश्वविद्यालयों को WHO और MCI द्वारा मान्यता प्राप्त है। जॉर्जिया के चिकित्सा विश्वविद्यालयों की डिग्री विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं और किसी भी देश में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए मान्य हैं।

क्या जॉर्जिया में एमबीबीएस करने के लिए IELTS या TOEFL की आवश्यकता है?

जॉर्जिया के कुछ मेडिकल विश्वविद्यालयों में छात्रों को जॉर्जिया में मेडिकल कोर्स करने के लिए NEET परीक्षा के साथ-साथ IELTS क्वालिफाई करने की आवश्यकता होती है। उम्मीदवारों को न्यूनतम 6.0 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

उम्मीद है, कि इस ब्लॉग में आपको जॉर्जिया में एमबीबीएस कैसे करें के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*