कोरोना महामारी के दौर में फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिली है। फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) का भी रहा है। MR अपनी स्किल्स और नॉलेज से सेल्स और कस्टमर्स को बड़े सटीक तरीके से मैनेज करते हैं। Medical representative kaise bane जानिए इस ब्लॉग में विस्तार से।
This Blog Includes:
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कौन होते हैं?
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रोल्स
- स्किल्स
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- कोर्सेज
- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
- योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज
- प्रवेश परीक्षाएं
- टॉप रिक्रूटर्स
- सैलरी
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के बाद क्या करें?
- FAQs
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कौन होते हैं?
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फील्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होते हैं, जो दवा निर्माण कंपनियों और डॉक्टर्स के बीच लिंक के रूप में काम करते हैं। MR डॉक्टर्स के साथ कंपनी की दवाओं की सेल्स और मार्केटिंग के मामले में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रोल्स
चिकित्सक प्रतिनिधि के रोल्स इस प्रकार हैं:
- डॉक्टर्स और अन्य हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स को एक नए मेडिकल प्रोडक्ट की जानकारी देना और उन्हें प्रेजेंट करना।
- मेडिकल प्रोफेशनल्स के साथ अपॉइंटमेंट और मीटिंग्स करना।
- मेडिकल सेक्टर में नए इनोवेशन के साथ अपडेटेड रहना।
- सेल्स कॉन्ट्रैक्ट पर मोल-भाव करना।
- अपने मेडिकल प्रोडक्ट्स के बारे में डॉक्टर्स से फीडबैक लेना।
- ऐसी पिच तैयार करना जो मेडिकल प्रोडक्ट्स को पेशेंट्स के लिए मूल्यवान बनाएं।
स्किल्स
चिकित्सक प्रतिनिधि के लिए ज़रूरी स्किल्स इस प्रकार हैं:
- दवाओं का ज्ञान
- अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स
- अंग्रेजी ज्ञान
- मार्केटिंग स्किल्स
- उत्पाद जागरूकता
- स्व प्रेरणा
- टेक्निकल स्किल्स
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
चिकित्सक प्रतिनिधि बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड कुछ इस प्रकार है:
- स्टेप 1: बैचलर्स डिग्री करें: ज्यादातर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पास बायोलॉजी, फार्मेसी, नर्सिंग, लाइफ साइंसेज या अन्य संबंधित फ़ील्ड्स में बैचलर्स डिग्री होती है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग डिग्री और हैल्थकेयर Master of Business Administration (MBA) वाले कैंडिडेट्स भी इस फील्ड में एंट्री ले सकते हैं। कैंडिडेट्स बिज़नेस या लाइफ साइंसेज में मास्टर्स डिग्री भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए कर सकते हैं।
- स्टेप 2: स्पेशलाइजेशन पर विचार करें: बैचलर्स करने के बाद अगला कदम आता है स्पेशलाइजेशन करने का। आप चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा उपकरण, जैव प्रौद्योगिकी या फार्मास्युटिकल सहित कई तरह की स्पेशलाइजेशन में से चुन सकते हैं।
- स्टेप 3: सर्टिफिकेशन के लिए एनरोल करें: स्पेशलाइजेशन कर लेने के बाद छात्रों को मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव सर्टिफिकेशन में एनरोल करने की ज़रूरत होती है। कई गवर्नमेंट और नॉन-गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स सर्टिफिकेशन कोर्स प्रदान करते हैं, जो आपकी स्किल्स और नॉलेज को बेहतर बनाने में सहायता कर सकते हैं। स्पेशलाइजेशन करियर में आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- स्टेप 4: स्किल्स डेवलप करें: एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में, आपको अपने वर्कप्लेस पर अपनी स्किल्स को डेवलप करने की ज़रूरत होती है। कम्युनिकेशन, टाइम-मैनेजमेंट, फ्लेक्सीबिलटी, प्रोत्साहन, संगठन कुछ स्किल्स हैं जो ज़रूरी होती हैं। इसलिए, अपनी पसंद की नौकरी पाने के लिए नई स्किल्स विकसित करने और अपनी मौजूदा स्किल्स में सुधार करने की प्रैक्टिस करें।
- स्टेप 5: ट्रेनिंग पूरी करें: पढ़ाई पूरे करने के बाद समय आता है इंटर्नशिप/ट्रेनिंग का। आप पेड या अनपेड इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। चाहें तो आप किसी हॉस्पिटल के लिए मेडिकल फैसिलिटी या ग्राहक सेवा के लिए मार्केटिंग करके अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। फार्मास्युटिकल कंपनियों और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स चिकित्सक प्रतिनिधि को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम्स ऑफर करते हैं। जिन्हें पूरा करने से आप शुरुआती दौर में ही चिकित्सक प्रतिनिधि बनने के लिए लेवल आप कर लेते हैं।
कोर्सेज
चिकित्सक प्रतिनिधि बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Diploma in Pharmacy
- BSc (Hons) Paramedical Science
- BSc in Operation Theatre Technology
- Bachelor of Pharmacy
- MBA in Pharmaceutical Management
- Hospital Management Courses
- BSc Nursing
- BSc Physiotherapy
- M.Pharm
- Pharmacist courses
- MBBS
- Bachelor of Paramedical Technology
- MS/MSc in Pediatric Nursing
- MS/MSc in Child Health Nursing
- Diploma in Rural Health Care
- Diploma in Community Health Care
- Certificate in Lab Assistant/Technician
आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो चिकित्सक प्रतिनिधि बनने के लिए कोर्सेज ऑफर करती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
यूनिवर्सिटीज़ | सालाना ट्यूशन फीस |
सिडनी विश्वविद्यालय | AUD 80,925 (INR 43.70 लाख) |
मेलबर्न विश्वविद्यालय | AUD 74,074 (INR 40 लाख) |
बर्मिंघम विश्वविद्यालय | GBP 31,862 (INR 32.50 लाख) |
लीड्स विश्वविद्यालय | GBP 30,196 (INR 30.80 लाख) |
हार्वर्ड विश्वविद्यालय | USD 79,733 (INR 59.80 लाख) |
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय | USD 82,133 (INR 61.60 लाख) |
अल्बर्टा विश्वविद्यालय | CAD 38,166 (INR 22.90 लाख) |
मैकगिल विश्वविद्यालय | CAD 36,000 (INR 21.60 लाख) |
मोनाश विश्वविद्यालय | AUD 61,722 (INR 33.33 लाख) |
ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय | GBP 18,333 (INR 18.70 लाख) |
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
India की भारतीय यूनिवर्सिटीज जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए कोर्सेज ऑफर करती हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
- गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
योग्यता
Medical representative kaise bane यह जानने के साथ-साथ योग्यता इस प्रकार है:
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (साइंस स्ट्रीम PCB) उत्तीर्ण की हो।
- नर्सिंग, लाइफ साइंसेज, फार्मेसी और अन्य संबंधित फील्ड में बैचलर्स डिग्री की होनी जरूरी हो।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैंडिडेट ने मास्टर्स डिग्री पूरी की हो।
- विदेश में पढ़ाई के लिए IELTS/TOEFL जैसे इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट के अंक अनिवार्य हैं।
- LOR और SOP
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
आवेदन प्रक्रिया
भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को विदेशी विश्वविद्यालय में आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें।
आवश्यक दस्तावेज
विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- सीवी / रिज्यूमे
- अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
- सिफारिश पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
- बैंक विवरण
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षाएं
Medical representative kaise bane जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इसके लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
टॉप रिक्रूटर्स
चिकित्सक प्रतिनिधि बन जाने के बाद इन बड़ी कंपनियां के साथ आप काम कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Novartis
- Dr. Reddy’s
- Cipla
- Aristo Pharmaceuticals
- Abbott
- Zydus Cadila
- Lupin
- Ipca Laboratories
- Paragon 28
- Sun Pharma
- Mankind Pharma
- Ajanta Pharma
सैलरी
Payscale.com के मुताबिक भारत में एक चिकित्सक प्रतिनिधि की औसत सालाना सैलरी INR 3-4 लाख तक होती है। अनुभव के साथ-साथ सैलरी बढ़ने लगती है। वहीं यूएसए में एक चिकित्सक प्रतिनिधि की औसत सालाना सैलरी USD 66,464 (INR 49.84 लाख) होती है और यूके में GBP 35,011 (INR 35.71 लाख) होती है।
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के बाद क्या करें?
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के बाद क्या करें, इसके बारे में नीचे बताया गया है-
- उच्च शिक्षा: चिकित्सा प्रतिनिधि के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने के बाद, उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। उम्मीदवार पोस्ट-ग्रेजुएशन का विकल्प चुन सकते हैं। हेल्थकेयर मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए वाले उम्मीदवारों को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।
- नौकरी शुरू करें: उम्मीदवार एरिया मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, आदि की स्थिति में अनुभव वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
चिकित्सक प्रतिनिधि दवा कंपनियों और हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स के बीच एक लिंक की तरह होते हैं। वे प्रोडक्ट्स को रणनीति के साथ माक्रेट में प्रमोट करते हैं। वन-टू-वन के अलावा वे ग्रुप इवेंट्स ऑर्गनाइज़ कर लोगों को दवाइयों के प्रति जागरूक करते हैं।
यूएसए में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की औसत सालाना सैलरी USD 66,464 (INR 49.84 लाख) होती है और यूके में GBP 35,011 (INR 35.71 लाख) होती है। वहीं भारत में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की औसत सालाना सैलरी INR 3 लाख तक होती है।
ज्यादातर दवा कंपनियां 23-27 वर्ष की उम्र सीमा में चिकित्सक प्रतिनिधि को अप्पोइंट करना पसंद करती हैं। कुछ कंपनियां 23 साल, कुछ 24 और कुछ 27 साल की उम्र सीमा की अनुमति देती हैं।
स्टेप 1: बैचलर्स डिग्री करें
स्टेप 2: स्पेशलाइजेशन पर विचार करें
स्टेप 3: सर्टिफिकेशन के लिए एनरोल करें
स्टेप 4: स्किल्स डेवलप करें
स्टेप 5: ट्रेनिंग पूरी करें
उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको medical representative kaise bane इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।