IGNOU se GNM course कैसे करें?

1 minute read
IGNOU se GNM course

भारत में बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं करने वाला हर स्टूडेंट एक दिन डॉक्टर बनने का सपना देखता है। लेकिन हर कोई डॉक्टर नहीं बन सकता है। अगर किसी का एमबीबीएस करने का सपना पूरा नहीं हो पाया है तो निराश होने की ज़रुरत नहीं है। आप चाहें तो अभी भी अपना मेडिकल लाइन में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। आप चाहें तो GNM का कोर्स करने के बाद नर्स बनकर मेडिकल लाइन ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आप सस्ते में GNM का कोर्स करना चाहते हैं तो IGNOU से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं है। इस ब्लॉग में IGNOU se GNM course कैसे कर सकते हैं इसके बारे में पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।  

कोर्स IGNOU se GNM course 
फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइजरी 
फील्ड मेडिकल 
अवधि 3.5 साल 
न्यूनतम योग्यता साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं 

GNM कोर्स क्या है?

GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स एक प्रशिक्षण कोर्स है, जो नर्सिंग और मिडवाइजरी (गर्भावस्था और जन्म) के क्षेत्र में प्रवेश देता है। यह एक प्रशासनिक स्तर का कोर्स है जो संगठित चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग स्कूलों और कॉलेजों द्वारा प्रदान किया जाता है।

IGNOU se GNM course कोर्स का अवधारणात्मक और व्यावसायिक पहलू होता है जो छात्रों को नर्सिंग और मिडवाइजरी का मूल ज्ञान, कौशल और व्यवहारिक दक्षता प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार करता है, जैसे रोगियों की देखभाल, दवाएं देना, इंजेक्शन देना, प्रशिक्षण और सामग्री वितरण करना, स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना और जन्मानुसार देखभाल करना।

IGNOU se GNM course की अवधि आमतौर पर 3.5 साल की होती है और इसमें विभिन्न विषयों पर आधारित थ्योरी, प्रैक्टिकल और अस्पताल में स्थानक कार्यभार का अभ्यास किया जाता है। जीएनएम कोर्स के फैक्टर्स को विशेष रूप से छात्रों को पूरी तरह से नर्सिंग पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि सभी कोर्सेज थोड़े भिन्न होते हैं, यह पाठ्यक्रम आम तौर पर 3 साल तक चलता है जिसमें छह महीने का व्यावहारिक अनुभव शामिल होता है या इसके अतिरिक्त। यह सिद्धांत और जमीनी प्रशिक्षण का एक आवश्यक मिश्रण सुनिश्चित करता है। प्रथम वर्ष चिकित्सा अवधारणाओं और नर्सिंग की बुनियादी बातों के बारे में एक मजबूत नींव बनाने की कोशिश करता है। पिछले दो वर्षों में नर्सिंग के अनुशासन की समग्र समझ देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

IGNOU se GNM Course क्यों करना चाहिए?

यहाँ बताया जा रहा है कि IGNOU se GNM Course करने के क्या लाभ हैं : 

  • डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा : IGNOU एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसमें छात्रों को डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि छात्र अपने आप के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं और अपनी अध्ययन की गति को समायोजित कर सकते हैं।
  • ज्ञानमय अवसर: IGNOU के माध्यम से GNM कोर्स करने से आपको नर्सिंग और मिडवाइफरी के क्षेत्र में मूल ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है। यह कोर्स आपको तैयार करेगा रोगियों की देखभाल, स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और गर्भावस्था और जन्म से संबंधित कार्यों में सक्षम बनाने के लिए।
  • प्रैक्टिकल अनुभव: IGNOU के GNM कोर्स में प्रैक्टिकल अनुभव की महत्वपूर्णता होती है। आपको अस्पतालों और संगठित चिकित्सा संस्थानों में स्थानक कार्यभार करने का मौका मिलता है, जिससे आप वास्तविकता को समझते हैं और आप एक नर्स के काम को करीब से जान पाते हैं।  
  • व्यक्तिगत समर्थन: IGNOU से GNM कोर्स में छात्रों को व्यक्तिगत समर्थन का लाभ मिलता है। यहां आपको पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों के लिए संबंधित विभाग के अध्यापकों या कोर्स के सहायकों के साथ संपर्क करने का मौका मिलता है।
  • समय और वित्तीय सुविधा: IGNOU से GNM कोर्स करने से छात्रों को समय और वित्तीय सुविधाएं मिलती हैं। छात्र अपनी स्वतंत्रता के साथ स्टडी टाइम को समय अनुकूल बना सकते हैं और कोर्स की व्यायामिता के हिसाब से अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा, IGNOU के माध्यम से पढ़ाई करने के लिए आपको अधिकतम समर्थन या बजट की आवश्यकता नहीं होती है।  

IGNOU se GNM Course का सिलेबस

IGNOU se GNM Course का सिलेबस इस प्रकार है : 

प्रथम वर्ष के लिए सिलेबस 

  • बायो साइंसेज
  • एनाटॉमी एंड फिज़िओलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • अप्लाइड साइंस
  • साइकोलॉजी
  • सोशियोलॉजी
  • नर्सिंग फाउंडेशन
  • बेसिक्स ऑफ़ नर्सिंग
  • फर्स्ट ऐड
  • कम्युनिटी नर्सिंग
  • एनवायर्नमेंटल क्लीनलीनेस
  • हैल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • न्यूट्रिशन
  • अंग्रेज़ी
  • कंप्यूटर एजुकेशन
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़ 

द्वितीय वर्ष के लिए सिलेबस 

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • मेन्टल हैल्थ एंड साइकियाट्रिक नर्सिंग
  • चाइल्ड हैल्थ नर्सिंग
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़

तृतीय वर्ष के लिए सिलेबस 

  • मिडवाइजरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
  • कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़
  • नर्सिंग एजुकेशन
  • इंट्रोडक्शन टू रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
  • बिज़नेस ट्रेंड्स एंड अड़जस्टमेंट्स
  • नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट
  • क्लीनिकल एरियाज़ इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी 

IGNOU se GNM Course करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

IGNOU se GNM Course करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है : 

  • योग्यता की जांच: छात्रों को सबसे पहले योग्यता मानदंडों की जांच करनी चाहिए। आपको 10+2 स्तर पर साइंस विषयों (जैसे रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिकी या गणित) के साथ पास होना चाहिए।
  • आवेदन पत्र: छात्रों को IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें आपको व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण, पात्रता, और प्रारंभिक चयन का विवरण शामिल होगा।
  • चयन प्रक्रिया: इंग्लिश और हिंदी भाषा में दो भाषाओं में टेस्ट (TMA) की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया होगी। इसके बाद, आवेदकों के लिए एक प्रवेश  परीक्षा आयोजित की जाएगी।  
  • एडमिशन और रजिस्ट्रेशन: प्रवेश परीक्षा के आधार पर, योग्य छात्रों को आवंटित सीट पर आधिकारिक एडमिशन प्राप्त करना होगा। आपको निर्धारित समय में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा और

IGNOU से GNM कोर्स करने के लिए योग्यता

IGNOU से GNM कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता चाहिए : 

  • आयु सीमा: 17-35 वर्ष
  • उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से अपनी 10 + 2 परीक्षा में कम से कम 40% होना चाहिए, हालांकि विज्ञान के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • छात्रों का अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ओपन स्कूल के उम्मीदवार भी पात्र हैं बशर्ते वे अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हों।
  • आईएनसी या व्यावसायिक स्ट्रीम और सीबीएसई बोर्ड से स्वास्थ्य विज्ञान द्वारा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) कार्यक्रम में अंग्रेजी के साथ 10 + 2 में 40% अंक वाले पात्र हैं।
  • उत्तीर्ण अंकों के साथ पंजीकृत एएनएम भी पात्र हैं।

IGNOU में GNM कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 

IGNOU में GNM कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है : 

  • स्टेप 1 : सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट  www.ignou.ac.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाकर, “Online Admission” सेक्शन में जाएं और वहां “जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम)” कोर्स का चयन करें। आपको पंजीकरण करने के लिए आवश्यक जानकारी और विवरण भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करना होगा।
  • स्टेप 3 : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको अपने पाठ्यक्रम से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि जमा करनी होगी। यह दस्तावेजों में आपकी पाठ्यक्रम के लिए पात्रता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, छायाचित्र आदि शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेप 4 : आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आप ऑनलाइन भुगतान के लिए वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एनआईसी द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
  • स्टेप 5 : आवेदन प्रिंट आउट निकलकर भविष्य के लिए संभालकर रख लें।  

 IGNOU में GNM कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

 IGNOU  में GNM कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं : 

  • पाठ्यक्रम से संबंधित पात्रता प्रमाण पत्र: आपको 10+2 स्तर पर पाठ्यक्रम की पात्रता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि सबमिट करनी होगी। इस पत्र में आपकी उपस्थिति, पाठ्यक्रम का नाम, अभ्यास की वर्ष, पाठ्यक्रम आयोजक संस्था का नाम, प्राप्तांक, आदि विवरण शामिल होने चाहिए।
  • न्मतिथि प्रमाण पत्र: आपको अपनी जन्मतिथि की प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि सबमिट करनी होगी। यह प्रमाण पत्र आपके जन्म की तिथि, माह और साल को सत्यापित करने के लिए उपयोग होता है।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ: आपको अपने आवेदन पर एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगानी होगी।
  • आवेदन फॉर्म: आपको आवेदन पत्र की प्रिंट आउट सबमिट करनी होगी, जिसे आपने ऑनलाइन पंजीकरण करते समय भरा होगा।

IGNOU में GNM कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

IGNOU में GNM में प्रवेश लेने के लिए IGNOU OpenNet प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है और इसमें मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसकी अवधि ढाई घंटे होती है।  

IGNOU से GNM कोर्स करने के बाद करियर स्कोप 

IGNOU से GNM करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में जा सकते हैं : 

  • रूरल हैल्थ सेंटर
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • NGOs
  • ओल्ड ऐज होम
  • गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम
  • कम्युनिटी हैल्थ सेंटर
  • गवर्नमेंट डिस्पेंसरी
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • प्राइवेट हॉस्पिटल/क्लिनिक 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

IGNOU से GNM करने के बाद आप निम्नलिखित जॉब प्रोफ़ाइल में जा सकते हैं : 

जॉब प्रोफ़ाइल सैलरी (सालाना)
क्लीनिकल/हॉस्पिटल नर्स4 लाख से 5 लाख रूपए 
लीगल कंसल्टिंग नर्स5 लाख  से 6 लाख रूपए 
फॉरेंसिक नर्स4 लाख से 5 लाख रूपए 
होम नर्स3 लाख से 4 लाख रूपए 

टॉप रिक्रूटर्स

टॉप रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं : 

  • मैक्स हॉस्पिटल 
  • फोर्टिस हॉस्पिटल 
  • अपोलो हॉस्पिटल 
  • कैलाश हॉस्पिटल 
  • एम्स 

FAQs

GNM का कोर्स कितने वर्ष का होता है?

GNM कोर्स 3 वर्ष का होता है।  

जीएनएम कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

जीएनएम कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस फील्ड में करियर स्कोप काभी है, इसे करने के बाद छात्र किसी भी अस्पताल में आसानी से नौकरी कर सकते हैं।

भारत में जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

भारत में जीएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में INR 30,000-45,000 प्रति वर्ष होती है। प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस INR 1-3.90 लाख प्रति वर्ष होती है।

आशा करते हैं कि आपको IGNOU se GNM Course का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य कोर्सेज के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*