Today’s Current Affairs in Hindi | 13 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 13 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 13 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

फ्रांस में आज से 78वां कान फिल्म महोत्सव शुरू होगा

  • 78वां कान फिल्‍म महोत्‍सव (2025 Cannes Film Festival) मंगलवार 13 मई से फ्रांस में शुरू हो रहा है। 12 दिनों के इस फिल्‍म महोत्‍सव में सैकड़ों मशहूर हस्तियां, अभिनेता और फिल्म निर्माता भाग लेंगे। इस वर्ष का विषय है-प्रकाश, सौंदर्य और एक्‍शन। 

एयर इंडिया और इंडिगो ने आज उत्तर भारत के लिए कई उड़ानें रद्द की

  • एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए मंगलवार 13 मई को जम्‍मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से प्रस्‍थान और आगमन करने वाली उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं।
  • वहीं अधिक जानकारी के लिए यात्री एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं और वेबसाइट देख सकते हैं।  

दिग्‍गज बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की है। बताना चाहेंगे विराट कोहली वर्ष 2024 में T-20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद T-20 फार्मेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं।
  • विराट कोहली ने 46.85 प्रतिशत के औसत से 123 टेस्ट मैचों में नौ हजार 230 रन बनाए हैं। 
  • विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड और सुनील गावस्‍कर के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाडी हैं।

थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज बैंकॉक में शुरू होगा 

  • थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार 13 मई से बैंकॉक के पथुमवान में शुरू होगा। वहीं भारत के आयुष शेट्टी, उन्‍नति हूड्डा और लक्ष्‍य सेन प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। 
  • बता दें कि अपने शुरूआती मैच में आयुष का सामना फिनलैंड के जोकिम ओल्डॉर्फ से होगा। महिला सिंगल्‍स क्‍वालीफायर में उन्‍नति का सामना थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई से होगा। वहीं दूसरी ओर, लक्ष्‍य सेन और आयरलैंड के नट गुयेन आमने-सामने होंगे।

17 मई से फिर से शुरू होगा IPL 2025

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग-IPL 17 मई को फिर से शुरू होगा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद IPL 2025 को 9 मई को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।
  • अब 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। IPL का फाइनल अब 3 जून को खेला जाएगा जबकि प्लेऑफ 29 मई से खेले जाएंगे।

FIH प्रो लीग के यूरोपीय राउंड के लिए महिला हॉकी टीम का ऐलान 

  • भारतीय महिला हॉकी टीम (FIH) प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण में भाग लेने के लिए तैयार है। इस लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा हो गई है।
  • बता दें कि सलीमा टेटे भारतीय टीम की कप्‍तान, जबकि नवनीत कौर उप-कप्तान होंगी। यह लीग 14 से 29 जून तक लंदन, एंटवर्प और बर्लिन में आयोजित की जाएगी।

अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर

  • अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाईयों की कीमत को कम करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस आदेश में मांग की गई है कि दवा कंपनियां अन्य विकसित देशों के बराबर मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराएं।

चार दशक पुराने आतंकी संगठन का अंत, PKK ने डाले हथियार

  • हाल ही में कुर्द सशस्त्र समूह कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) ने हथियार डालने और खुद को भंग करने की घोषणा की है। बताना चाहेंगे सन 1978 में स्थापित PKK ने मुख्य रूप से तुर्की के सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए एक सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया। जो तुर्की के दक्षिण-पूर्व में कुर्द समुदायों के लिए अधिक मान्यता और स्वतंत्रता की मांग कर रहा था।

अमेरिका, चीन टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने पर सहमत हुए 

  • अमरीका और चीन ने एक दूसरे के सामानों पर अगले 90 दिनों के लिए टैरिफ में बड़ी कटौती करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है। 
  • इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध में कमी आई है और वैश्विक बाजारों में उत्साह है।

भारत में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई, केंद्र सरकार 

  • स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार, मातृ मृत्यु दर अनुपात (MMR) में उल्लेखनीय कमी आई है। यह 2014-16 में प्रति लाख जन्मों पर 130 से 37 अंक घटकर 2019-21 में 93 हो गई है।
  • वहीं, शिशु मृत्यु दर 2014 में 39 प्रति 1000 जन्मों से घटकर 2021 में 27 प्रति 1000 जन्मों पर आ गई।

13 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक निवास अवधि को पाँच से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया गया है?

(A) सात 
(B) आठ 
(C) दस 
(D) बारह 
उत्तर- दस 

2. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) द्वारा तैयार वीकली योगा पॉडकास्ट किसने लॉन्च किया है?

(A) जगत प्रकाश नड्डा
(B) प्रतापराव जाधव
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर- प्रतापराव जाधव

3.C-DOT और किसने ड्रोन आधारित प्रणालियों में उपयुक्त क्वांटम कुंजी वितरण प्रौद्योगिकी को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) टाटा एलेक्सी
(B) हैप्पिएस्ट माइंड्स
(C) सिनर्जी क्वांटम
(D)  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
उत्तर- सिनर्जी क्वांटम

4. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) बी.आर गवई
(B) सूर्यकांत
(C) सुरेश रेड्डी 
(D) अनिरुद्ध झा
उत्तर- सूर्यकांत

5. भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA वार्ता कहां शुरू हुई है? 

(A) नई दिल्ली  
(B) जिनेवा 
(C) ब्रुसेल्स
(D) मनीला
उत्तर- ब्रुसेल्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*