BVSc क्या है?

1 minute read
364 views
Leverage-Edu-Default-Blog

वर्तमान में जानवरों के प्रति लोगों का प्यार बढ़ा है और विभिन्न एनिमल लवर्स किसी न किसी तरीके से जानवरों की मदद करते हैं। कई ऐसे आर्गेनाइजेशन भी हैं, जो जानवरों के हित के लिए कार्यरत है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर आती है। कहीं कोई जानवर सही पोषण के कारण बीमार होता है तो कहीं किसी की रफ ड्राइविंग के शिकार ये मासूम बेजुबान जानवर होते हैं। ऐसी स्थितियों में एक पशु विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। विभिन्न पशु संगठनों की सक्रियता और जानवरों की स्थितियों में सुधार के लिए इन पशु विशेषज्ञों की मांग बढ़ी है और इसके साथ ही BVSC एक लोकप्रिय कोर्स बनता जा रहा है। इस कोर्स के अंतर्गत पशुओं से संबंधित विभिन्न रोगों के उपचार और निदान का अध्ययन शामिल हैं। यदि आप भी इस कोर्स के इच्छुक हैं तो आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि BVSC kya hai।

कोर्स का नाम BVSc
फुल फॉर्म Bachelor of Veterinary Science
कोर्स के प्रकार डिग्री कोर्स
डिग्री बेचलर
कोर्स का स्तर बैचलर
कोर्स की अवधि 5 वर्ष से 5.5 वर्ष
पात्रता मापदंड भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12 वीं कक्षा में न्यूनतम 50%
आयु आवश्यकता 17 वर्ष
प्रवेश का मानदंड प्रवेश परीक्षा
प्रासंगिक फ़ील्ड  चिकित्सा/चिकित्सा विज्ञान 
सेक्टर/उद्योग पशु अस्पताल/अनुसंधान/ पशु देखभाल NGO
भारत में औसत वार्षिक वेतन 5 लाख लगभग

BVSc किसे कहते हैं?

BVSc की फुल फॉर्म Bachelor of Veterinary Science है, जिसके द्वारा आप पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन कर सकते हैं, जिसका लक्ष्य है जानवरों का पोषण, उपचार व रिप्रोडक्शन की पढ़ाई करना। यह एक 5 साल का पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर्स कोर्स है, जिसके अंतिम वर्ष में 6 महीने से 1 साल की मेडिकल इंटर्नशिप होती है और जब आप ग्रेजुएट कार्यक्रम पूरा कर लेते हैं, तो BVSc के बाद पशु चिकित्सा क्षेत्र में एक उपयुक्त और शीर्ष नौकरी प्रोफ़ाइल प्राप्त करना भी आसान हो जाता है।

BVSc में स्पेशलाइजेशन

BVSc में स्पेशलाइजेशन नीचे दी गई हैं-

  • BVSc Animal Nutrition
  • BVSc Veterinary Pathology
  • BVSc Animal Genetics and Breeding
  • BVSc Livestock Production and Management
  • BVSc Veterinary Microbiology
  • BVSc Veterinary Surgery and Radiology

BVSC कोर्सेज के प्रकार

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक हैं यह कोर्स कितने प्रकार का होता है, जो नीचे बताया गया है-

BVSc फुल टाइम कोर्सेज BVSc एक टॉप रेटेड मेडिकल कोर्स है जिसे पूरा करने में लगभग 5 साल लगते हैं। इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। प्रवेश के लिए इस कार्यक्रम से संबंधित विषयों में न्यूनतम 50% होना आवश्यक है।
BVSc डिस्टेंस कोर्सेज यह कोर्स विशेष रूप से योग्य और अभ्यास करने वाले पशु चिकित्सकों के लिए बनाया गया है। कोर्स को पूरा होने में लगभग 14 सप्ताह लग सकते हैं, हालांकि, कोर्स की अवधि पेशकश करने वाले निकायों के लिए अलग होती है। कोर्स पूरा करने के लिए कम से कम 50% की जरूरत है।
BVSc ऑनलाइन कोर्सेज कौरसेरा, एडएक्स और अधिक जैसी विभिन्न साइटें ऑनलाइन BVSc कोर्सेज प्रदान करती हैं। इन कोर्सेज की अवधि अलग-अलग होती हैं। 

BVSC के बाद कोर्सेज के विकल्प

BVSC करने के बाद मास्टर्स करने के लिए कई विकल्प हैं, नीचे इसके लिए लिस्ट दी गई है-

  • MVSc Veterinary parasitology
  • MVSc Veterinary biochemistry
  • MVSc Pharmacology and toxicology
  • MVSc Veterinary microbiology
  • MVSc Livestock products Technology
  • MVSc Animal genetics and breeding
  • MVSc Veterinary surgery and radiology
  • MVSc Veterinary and animal husbandry extension
  • MVSc Animal nutrition

आप हमारे AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

BVSC कोर्स स्ट्रक्चर

BVSC को 10 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसमें पशु उपचार प्रशिक्षण और देखभाल में सिद्धांत, व्यावहारिक सत्र और अनुभव शामिल हैं। BVSC के लिए कोर्स स्ट्रक्चर इस प्रकार है:

  • पशु चिकित्सा शरीर रचना
  • पशु चिकित्सा शरीर क्रिया विज्ञान
  • पशु चिकित्सा जैव रसायन
  • पशु चिकित्सा औषध विज्ञान और विष विज्ञान
  • पशु चिकित्सा परजीवी विज्ञान
  • पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान
  • पशु चिकित्सा विकृति
  • पशु चिकित्सा सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान
  • पशुओं का आहार
  • पशु आनुवंशिकी और प्रजनन
  • पशुधन उत्पादन प्रबंधन
  • पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी
  • पशु चिकित्सा स्त्री रोग और प्रसूति
  • पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी
  • पशु चिकित्सा
  • पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा

BVSC कोर्स के लिए प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालय

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना भी ज़रूरी है कि इस कोर्स को ऑफर करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं। इनके नाम नीचे दिए गए हैं-

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

BVSC कोर्स के लिए प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालय

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना भी ज़रूरी है कि इस कोर्स को ऑफर करने वाली भारत में कौन सी यूनिवर्सिटीज हैं। नीचे उन शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय की लिस्ट दी गई है जो अपने छात्रों को BVSC कोर्स प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं 

  • सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय
  • पश्चिम बंगाल पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय
  • नवसारी कृषि विश्वविद्यालय
  • उड़ीसा कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय
  • पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर
  • भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
  • आनंद कृषि विश्वविद्यालय (पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय)
  • तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

BVSc कोर्स के लिए योग्यता

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना ज़रूरी है कि इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है। BVSc कोर्स की अवधि 5 वर्ष है। जिसमें प्रवेश पाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा-

  • BVSc के लिए आपको 10+2, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान 50% अंकों से उत्तीण होती है।
  • BVSc में प्रवेश के लिए आवश्यक है कि आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा 25 वर्ष से अधिक ना हो।
  • भारत में BVSc कोर्स के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। (जैसे NEET, AAU VET और OUAT आदि) जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
  • साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना ज़रूरी है कि विदेशों की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया क्या है। कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज 

BVSC kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना ज़रूरी है कि विदेशों की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत होती है। नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

BVSc कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम

BVSc में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसके लिए NEET स्कोर को 2017 से BVSc में प्रवेश के लिए ध्यान में रखा गया है। नीचे कुछ प्रवेश परीक्षाओं की सूची है जिनका उपयोग BVSc में प्रवेश निर्धारित करने के लिए किया जाता है:

परीक्षा का नाम परीक्षा की दिनांक
NEET मई 2022
AAU VET सितम्बर 2022
OUAT अक्टूबर 2022
RPVT अगस्त 2022
UP Veterinary entrance exam जून 2022
BHU UET अप्रैल 2022

ध्यान दें: विदेश में BVSc कोर्स पढ़ने के लिए एंट्रेंस टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है।

विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम की पूर्ण प्रकिया को समझने के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से निःशुल्क 1800572000 पर संपर्क कर सकते हैं।

जॉब प्रोफाइल्स व सैलरी

पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक करने के बाद आपको प्राइवेट तथा गवर्मेंट दोनों संस्थानों में बहुत अच्छे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, 

Payscale के अनुसार उनका औसत वार्षिक वेतन नीचे दिया गया हैं:

जॉब्स सालाना सैलरी (INR)
वेटरनरी सर्जन 4-6 लाख
वेटरनरी ऑफिसर 7.2-8 लाख
एनिमल केयरटेकर 2-3 लाख
सामाजिक कार्यकर्ता  2-3.50 लाख
एनिमल ब्रीडर 2-3.33 लाख
पशु वैज्ञानिक 7-8 लाख

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

FAQs

BVSc के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प क्या हैं?

BVSc कोर्स पूरा करने के बाद कोई भी सरकारी/निजी पशु चिकित्सालय में काम कर सकता है और पशु चिकित्सक या सर्जन के रूप में काम करना शुरू कर सकता है। आप अपना खुद का क्लिनिक भी शुरू कर सकते हैं।

क्या मैं NEET के बिना BVSc कर सकता हूं?

NEET की तैयारी और उसमें बैठने के अलावा BVSc में नामांकन करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आवेदक को एडमिशन दिए जाते हैं।

क्या पशु चिकित्सक एक अच्छा करियर है?

पशु चिकित्सक एक करियर के रूप में एक चुनौती पूर्ण करियर साबित हो सकता है क्योंकि आपको बिना शर्त घंटों काम करना पड़ सकता है। हालांकि यह नौकरी आपको जानवरों से घेरे रखेगी इसलिए यह पशु प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा काम माना जाता है।

BVSc कोर्स की फीस कितनी है?

विश्वविद्यालय और क्षेत्र के आधार पर छात्रों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए सालाना तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।

एक लाइसेंस पशु चिकित्सक बनने में कितना समय लगता है?

लाइसेंस प्राप्त और स्थापित पशु चिकित्सक बनने में लगभग 8 साल लगते हैं।

BVSc ग्रेजुएट्स का प्रारंभिक वेतन कितना होता है?

BVSc ग्रेजुएट्स का शुरुआती सैलरी INR 3.50-4 लाख सालाना के बीच होता है।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको BVSc kya hai के बारे में जानकारी दी होगी। यदि आप विदेश में BVSc कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert