BUMS course details in Hindi: जानिए BUMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

2 minute read
bums course details in Hindi

BUMS की फुलफॉर्म Bachelor of Unani Medicine and surgery होती हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जो यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को तैयार करता है, यह एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है। लोग अपनी स्वास्थ संबंधी रोजमर्रा की तकलीफों को दूर करने के लिए विभिन्न उपचार केंद्रों का सहारा लेते है। इन उपचार पद्धतियों में से एक यूनानी पद्धति भी है जो आयुर्वेद के बाद अब बड़े स्तर पर लोगो द्वारा प्रयोग में लायी जाती है। BUMS कोर्स क्या है और कैसे करें इसका जवाब पाने के लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें। BUMS course details in Hindi के सम्बन्ध में संपूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी।

कोर्स बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
Bums का हिंदी नाम यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा
कोर्स के लिए समयावधि 5 वर्ष
क्षेत्र मेडिकल 
Bums कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं NEET, CPAT, CPMEE, KEAM

BUMS कोर्स क्या है?

BUMS की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होती है, दूसरे शब्दों में कहा जाए तो बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी का हिंदी नाम यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा होता है। यह कोर्स एक बैचलर स्तर यानि कि ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है। BUMS course details in Hindi में चिकित्सा के तरीकों में मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग और एक्सरसाइज आदि की पढ़ाई शामिल है। साधारण शब्दों में कहें, तो यूनानी पद्धति का डॉक्टर बनने के लिए किये जाने वाले कोर्स को BUMS कोर्स कहा जाता है। BUMS कोर्स एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। BUMS कोर्स 6 साल का होता है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है।

BUMS कोर्स क्यों करें?

BUMS कोर्स करने के पीछे के कारणों को जानकर संभवतः आप इस क्षेत्र को चुनना पसंद करेंगे। BUMS course details in Hindi लाया है आपके इस सवाल का जवाब जो कि इस प्रकार है-

  • BUMS कोर्स करने के बाद आपके पास करियर की अपार संभावनाएं बढ़ सकती है।
  • इस कोर्स के साथ आप प्रैक्टिकल नॉलेज के बारें में भी जान सकते हैं।
  • आयुर्वेद के बढ़ने के साथ-साथ यूनानी चिकित्सा का प्रयोग करने वाले लोगो की संख्या बड़ी है।
  • इस कोर्स के लिए आपको कम खर्चा करना पड़ता है पर आपके पास रोजगार पाने के बेहतर अवसर होते हैं।
  • इस कोर्स के बाद आप अपना निजी क्लिनिक या अस्पताल भी खोल सकते हैं। 

BUMS कोर्स करने के लिए स्किल्स

BUMS course details in Hindi के अनुसार आप में इस कोर्स के लिए निम्नलिखित स्किल्स का होना आवश्यक है-

  • आप थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज को भी ग्रहण करने में सक्षम होने चाहिए।
  • आपको इस कोर्स को करने से पहले बायोलॉजी विषय की जानकारी होनी चाहिए।
  • आप में रोगियों के प्रति सहानुभूति का भाव होना चाहिए।
  • आपकी कम्युनिकेशन इतनी सरल हो की आप लोगो को आत्मविश्वास से भर सकें।
  • समस्याओं पर नहीं, आपका दृष्टिकोण समाधान की ओर होना चाहिए। 

BUMS कोर्स करने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज

BUMS course details in Hindi के मुताबिक भारत के बेस्ट कॉलेज निम्नलिखित हैं-

  • गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
  • गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • कलकत्ता यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकात्ता
  • राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर 
  • गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज

BUMS कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

BUMS कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा जो कि BUMS course details in Hindi का यह ब्लॉग आपके लिए लाया है। जिसमें पहले विदेश में इस कोर्स को करने के लिए आवेदन प्रक्रिया है और फिर भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन की प्रक्रिया है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

BUMS कोर्स करने के लिए योग्यता

BUMS course details in Hindi के लिए आप नीचे दी गई योग्यताओं को देख सकते हैं-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 10+2 पास होने चाहिए और 10+2 में उनके कम-से-कम 50% अंक होने चाहिए।  
  • 10वीं  के बाद साइंस होनी जरुरी है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरुरी है। 
  • एमबीबीएस में एडमिशन के लिए एडमिशन के समय छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10+2 में 40% अंक आवश्यक है। 

BUMS कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

BUMS course details in Hindi के अनुसार BUMS कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-

BUMS कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

BUMS course details in Hindi के अनुसार BUMS कोर्स के लिए निम्नलिखित प्रवेश परक्षाएं होती हैं-

BUMS कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स

bums course details in Hindi के लिए नीचे दी गयी बुक्स की सहायता आप ले सकते हैं-

किताब का नाम लेखक का नाम यहाँ से खरीदें 
Textbook of Cosmetology in Unani MedicineNazim Husainयहाँ से खरीदें 
Medicine For Ayush Students: (Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathic Students)Alagappan Rयहाँ से खरीदें 
National Formulary of Unani Medicine Part – IV (First Edition) [Hardcover] Ministry of AyushMinistry of Ayushयहाँ से खरीदें 
Principles and Short Practice of Cosmetic Care in Unani MedicineHumyra Tabasum, Tanzeel Ahmadयहाँ से खरीदें 
Understanding Conduct Disorder and Oppositional-Defiant Disorder: A guide to symptoms, management and treatment (Understanding Atypical Development)Laura Vanzin, Valentina Mauri यहाँ से खरीदें 

BUMS कोर्स करने के बाद करियर स्कोप 

BUMS course details in Hindi के अनुसार आप BUMS कोर्स करने के बाद निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं-

  • सरकारी और गैरसरकारी हॉस्पिटल
  • हेल्थ केयर कम्युनिटी
  • फार्मेसी
  • फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
  • पर्सनल क्लिनिक
  • लाइफ साइंस इंडस्ट्री
  • रिसर्च लैब
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
  • यूनानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट
  • इस कोर्स को करने के बाद आप इस क्षेत्र में सरकारी और गैरसरकारी नौकरी पा सकते हैं।

BUMS कोर्स करने के बाद जॉब्स एंड सैलरी

BUMS course details in Hindi के इस ब्लॉग में आप BUMS कोर्स करने के बाद निम्नलिखित जॉब्स एंड सैलरी पा सकते हैं-

जॉब्स औसतन सालाना सैलरी 
ड्रग इंस्पेक्टरINR 1.5 – 2.5  लाख
यूनानी थैरेपिस्टINR 2.5 – 3.5 लाख
यूनानी कंसलटेंटINR 3 – 5 लाख
हकीमINR 3.5 – 5.5 लाख
यूनानी फार्मासिस्टINR 4 – 6 लाख
यूनानी इंस्टिट्यूट लेक्चरर INR 4.5-6.5 लाख
यूनानी कैमिस्ट INR 6-8 लाख

नोट- उपरोक्त सैलरी अनुमानित है जो कि आपके अनुभव और कौशल के आधार पर निर्धारित की जाती है। 

FAQs

BUMS की फुल फॉर्म क्या होती हैं?

BUMS की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी” होती है।

BUMS कोर्स करने के बाद आप किन क्षेत्र में रोजगार ढूंढ सकते हैं?

BUMS कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में रोजगार ढूंढ सकते हैं-
-सरकारी और गैरसरकारी हॉस्पिटल
-हेल्थ केयर कम्युनिटी
-फार्मेसी
-फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
-पर्सनल क्लिनिक
-लाइफ साइंस इंडस्ट्री
-रिसर्च लैब
-एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
-यूनानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट आदि।

BUMS कोर्स कितने समय का रहता है और इसके करने के बाद आप क्या कर सकते हैं?

BUMS कोर्स लगभग 5 वर्ष का होता है, जिसको करने के बाद आप लगभग 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी कर हैं।

BUMS कोर्स करने के लिए क्या उर्दू भाषा की जानकारी का होना अनिवार्य है?

BUMS कोर्स करने के लिए आयुष मंत्रालय ने उर्दू भाषा की अनिवार्यता को ख़तम करने की तैयारी में है तांकि इस कोर्स से मिलने वाले ज्ञान को पाने के लिए भाषा अड़चन का काम न करे।

आशा हैंं कि आपको BUMS course details in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार जानकारी से भरपूर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu से जुड़ें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*