Ali Sardar Jafri: मशहूर शायर अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय और साहित्यिक रचनाएँ 

1 minute read
Ali Sardar Jafri Biography in Hindi

Ali Sardar Jafri Biography in Hindi: अली सरदार जाफरी उर्दू अदब के अजीम शायर, आलोचक, बुद्धिजीवी और प्रख्यात संपादक थे। उन्होंने साहित्य की अनेक विधाओं में अपनी लेखनी चलाकर साहित्य को समृद्ध किया हैं। अली सरदार जाफरी का लेखकीय जीवन वर्ष 1938 में प्रकाशित उनके प्रथम लघु कहानी-संग्रह ‘मंज़िल’ से आरंभ हुआ था। वहीं एक शायर के रूप में श्री जाफरी वर्ष 1943 में प्रकाशित अपनी पहली काव्य-कृति ‘परवाज़’ से प्रतिष्ठित हुए। उन्होंने भारतीय सिनेमा में भी अहम योगदान दिया था। एक गीतकार के रूप में उनके महत्वपूर्ण कामों में ‘ग्यारह हजार लड़कियां’, ‘जलजला’ और ‘धरती के लाल’ जैसी फिल्मों का गीत लेखन शामिल है। 

आपको बता दें कि अली सरदार जाफरी को उनके साहित्यिक योगदान के लिए वर्ष 1998 में साहित्य के सर्वोच्च सम्मान ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें ‘पद्म श्री’ (1967) ‘सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार’, उत्तर प्रदेश सरकार का ‘उर्दू अकादमी पुरस्कार’ तथा मध्य प्रदेश सरकार के ‘इक़बाल सम्मान’ से नवाजा जा चुका हैं। ध्यान दें कि अली सरदार जाफरी (Ali Sardar Jafri) और उनकी कृतियों पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। वहीं, बहुत से शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हैं। इसके साथ ही UGC/NET और UPSC में उर्दू विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय और उनकी रचनाओं का अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है। 

आइए अब इस लेख में उर्दू के मशहूर शायर अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय (Ali Sardar Jafri Biography in Hindi) और उनकी साहित्यिक रचनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नाम अली सरदार जाफरी (Ali Sardar Jafri)
जन्म 29 नवंबर 1913 
जन्म स्थान बलरामपुर गांव, गोंडा जिला, उत्तर प्रदेश 
शिक्षा M.A. लखनऊ विश्वविद्यालय
कार्य क्षेत्र शायर, आलोचक, संपादक व नाटक आदि। 
भाषा उर्दू, हिंदी 
विधा शायरी, काव्य, कहानी
मुख्य रचनाएँ परवाज़ (1944), नई दुनिया को सलाम (1946), ख़ून की लकीर (1949), अमन का सितारा (1950), एशिया जाग उठा (1964) तथा एक ख़्वाब और (1965) आदि। 
पुरस्कार एवं सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार (1998), पद्म श्री (1967) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार व इक़बाल सम्मान।  
निधन 01 अगस्त, 2000 मुंबई 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था जन्म – Ali Sardar Jafri Biography in Hindi

अली सरदार जाफरी का जन्म 29 नवंबर, 1913 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बलरामपुर नामक गांव में हुआ था। श्री जाफरी ने हाईस्कूल तक की शिक्षा बलरामपुर में ही प्राप्त की थी। फिर वे आगे की पढ़ाई के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आ गए। यहाँ उन्हें उस समय के मशहूर और उभरते हुए शायरों की संगत मिली। इनमें ‘जांनिसार अख़्तर’, ‘ख़्वाजा अहमद अब्बास’, ‘अख़्तर हुसैन रायपुरी’ जैसे प्रसिद्ध साहित्यकार शामिल थे। 

लखनऊ विश्वविद्यालय से किया एम.ए.  

यह वह दौर था जब संपूर्ण भारत में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन हो रहे थे। वहीं छात्रों में भी देश की आजादी के लिए जूनून सवार था। अली सरदार जाफरी भी उन्हीं में से एक थे। ऐसे में एक आंदोलन के दौरान वॉयसराय के एक्जीक्यूटिव कौंसिल के सदस्यों के विरुद्ध हड़ताल के अपराध में उन्हें विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया। किंतु श्री जाफरी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एंग्लो अरेबिक कॉलेज, दिल्ली से बी.ए. पास किया और बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.ए. की डिग्री हासिल की। 

प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े 

अली सरदार जाफरी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और उसके बाद भी कई बार जेल की यात्रा कीं, इस दौरान उनकी मुलाकात ‘प्रगतिशील लेखक संघ’ (Progressive Writers’ Movement) के मेंबर और मार्क्सवादी चिंतक ‘सज्जाद ज़हीर’ (Sajjad Zaheer) से हुई। उन्हीं के प्रभाव से उन्होंने लेनिन व मार्क्स साहित्य का गहन अध्यन्न किया तथा यहीं से उनके चिंतन और दर्शन को ठोस आधार मिला। इस दौरान उन्होंने मुंशी प्रेमचंद, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, अख़्तर शीरानी, रवींद्रनाथ टैगोर मुल्कराज आनंद जैसे सुप्रसिद्ध भारतीय साहित्यकारों सहित पाश्चात्य साहित्यकारों की रचनाओं को पढ़ा और उनके विचारों को समझा। 

अली सरदार जाफरी की प्रमुख रचनाएँ –  Ali Sardar Jafri Ki Rachnaye

अली सरदार जाफरी (Ali Sardar Jafri) ने उर्दू साहित्य की अनेक विधाओं में अनुपम कृतियों का सृजन किया हैं। उनका लेखकीय जीवन वर्ष 1938 में प्रकाशित उनके पहले लघु कहानी-संग्रह ‘मंज़िल’ से प्रारंभ हुआ। वहीं एक शायर के रूप में श्री जाफ़ी वर्ष 1943 में प्रकाशित अपनी प्रथम काव्य-कृति ‘परवाज़’ से प्रतिष्ठित हुए। उनका आखिरी काव्य-संग्रह ‘सरहद’ के नाम से प्रकाशित हुआ था, जो वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के दौरान लिखा गया था। बता दें कि उनकी काव्य रचनाओं के अनुवाद दुनिया की विभिन्न भाषाओँ में किए गए हैं। यहाँ अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय के साथ ही उनकी संपूर्ण साहित्यिक रचनाओं के बारे में बताया गया है:-

काव्य-संग्रह 

काव्य-संग्रह प्रकाशन 
परवाज़वर्ष 1944
जम्हूरवर्ष 1946
नई दुनिया को सलामवर्ष 1947
खूब की लकीरवर्ष 1949
अम्मन का सितारावर्ष 1950
एशिया जाग उठावर्ष 1950
पत्थर की दीवारवर्ष 1953
एक ख्वाब औरवर्ष 1965
पैराहने शररवर्ष 1966
लहु पुकारता हैवर्ष 1978

यह भी पढ़ें – अली सरदार जाफ़री की चुनिंदा कविताएं और ग़ज़लें

फ़िल्मी दुनिया का सफर 

अली सरदार जाफरी ने उर्दू साहित्य को समृद्ध करने के साथ ही भारतीय सिनेमा में भी अहम योगदान दिया था।  एक गीतकार के रूप में उन्होंने ‘जलजला’, ‘धरती के लाल’ और ‘परदेसी’ जैसी फिल्मों के लिए सदाबहार गीत लिखें हैं। उन्होंने ‘इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन’ (इप्टा) के लिए भी दो नाटक लिखे, जो बहुत लोकप्रिय हुए। इसके साथ ही श्री जाफरी ने दो डाक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाईं और उर्दू के सात प्रसिद्ध शायरों के जीवन पर आधारित ‘कहकशाँ’ नामक धारावाहिक का निर्माण किया। 

पुरस्कार एवं सम्मान 

अली सरदार जाफरी ( Ali Sardar Jafri Biography in Hindi) को साहित्य और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सरकारी और ग़ैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कई पुरस्कारों व सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • अली सरदार जाफरी को वर्ष 1998 में साहित्य के सर्वोच्च सम्मान ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। क्या आप जानते हैं कि वे ‘फिराक गोरखपुरीऔर ‘कुर्तुल एन हैदर’ के बाद ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले उर्दू के तीसरे साहित्यकार थे। 
  • पद्म श्री – 1967 
  • सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार 
  • उत्तर प्रदेश का उर्दू अकादमी पुरस्कार 
  • मध्य प्रदेश सरकार का इक़बाल सम्मान 
  • कुमारन आशान पुरस्कार

86 वर्ष की आयु में हुआ था निधन 

अली सरदार जाफरी का ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के कारण 01 अगस्त, 2000 को मुंबई में निधन हुआ था। लेकिन आज भी वे अपनी लोकप्रिय रचनाओं के लिए जाने जाते हैं। 

FAQs 

अली सरदार जाफरी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अली सरदार जाफरी का जन्म 29 नवंबर, 1913 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बलरामपुर नामक गांव में हुआ था। 

अली सरदार जाफरी को ज्ञानपीठ अवार्ड कब मिला था?

अली सरदार जाफरी को वर्ष 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

खून की लकीर किसकी रचना है?

 खून की लकीर, अली सरदार जाफरी का लोकप्रिय काव्य-संग्रह है जिसका प्रकाशन वर्ष 1949 में हुआ था। 

अली सरदार जाफरी ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?

श्री जाफरी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.ए. की पढ़ाई की थी। 

अली सरदार जाफरी का निधन कब हुआ था?

अली सरदार जाफरी का 1 अगस्त, 2000 को मुंबई में निधन हुआ था। 

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ मशहूर शायर अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय (Ali Sardar Jafri Biography in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीजाबिर हुसैन
विष्णु खरे उमाशंकर जोशी आलोक धन्वा 
घनानंद अयोध्या सिंह उपाध्यायबिहारी 
शिवपूजन सहायअमीर खुसरोमधु कांकरिया 
घनश्यामदास बिड़लाकेदारनाथ अग्रवालशकील बदायूंनी
मधुसूदन दासमहापंडित राहुल सांकृत्यायनभुवनेश्वर 
सत्यजित रेशिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’ भगवती चरण वर्मा
मोतीलाल नेहरू कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ श्री अरबिंदो 
अमर गोस्वामीशमशेर बहादुर सिंहरस्किन बॉन्ड 
राजेंद्र यादव गोपालराम गहमरी राजी सेठ
गजानन माधव मुक्तिबोधसेवा राम यात्री ममता कालिया 
शरद जोशीकमला दासमृणाल पांडे
विद्यापति पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीश्रीकांत वर्मा 
यतींद्र मिश्ररामविलास शर्मामास्ति वेंकटेश अय्यंगार
शैलेश मटियानीरहीमस्वयं प्रकाश 

आशा है कि आपको प्रख्यात शायर अली सरदार जाफरी का जीवन परिचय (Ali Sardar Jafri Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*