12वीं कॉमर्स के बाद यूके में पढ़ाई कैसे करें?

3 minute read
12th Commerce ke baad UK mein padhai

भारत से हर साल 20 हजार से भी ज्यादा स्टूड़ेट्स यूके में पढ़ाई करने जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह यहां की 100 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटीज में 50,000 से भी अधिक कोर्सेज होना है। अगर आप भी 12th Commerce ke baad UK mein padhai करने की सोच रहे हैं, तो इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

कोर्सेज के नामBachelors of Business Administration (BBA)
Bachelors of Law (LLB)
-Bachelors of Science in Accounting and Finance (BSc Accounting and Finance)
-Bachelors of Science in Politics and International Studies (B.Sc in Politics and International Studies)
छात्रवृत्तियां-BrokerFish International Student Scholarship
-Chevening Scholarships
-Financial Sumo Educational Scholarship Program
-Commonwealth Masters Scholarships
-Commonwealth Fellowship Plan
जॉब प्रोफाइल्सचार्टर्ड अकाउंटेंट
कंपनी सेक्रेटरी
-कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग प्रोफेशनल
-सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट

12वीं कॉमर्स के बाद यूके से क्यों करें पढ़ाई ?  

भारतीय छात्र जो 12वीं के बाद यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए लगभग हर विषय में ग्रेजुऐशन कोर्सेज मौजूद हैं। यूके की यूनिवर्सिटीज विश्व स्तर पर बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ मान्यता प्राप्त डिग्री भी प्रदान करती हैं। नीचे 12th commerce ke baad UK mein padhai क्यों करें, इसके कुछ मुख्य कारण दिए गए हैं :

  • यूके में पढ़ते समय, छात्र द्वारा अपने चुने हुए विषय में रचनात्मक सोच के साथ-साथ महत्वपूर्ण सोच और  analytical कौशल हासिल करना बेहद जरूरी होता है।
  • अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए, छात्र अकादमिक टर्म के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। आप अपने सेमेस्टर ब्रेक के दौरान फुल टाइम 40 घंटे तक काम कर सकते हैं। इससे आपको अपने अध्ययन के क्षेत्र में उद्योग का अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में, आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के माध्यम से यूके में अध्ययन के दौरान मुफ्त चिकित्सा उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।

लोकप्रिय कोर्सेज

यूके में फाइन आर्ट्स के लेकर इंजीनियरिंग तक सभी कोर्स यहाँ की यूनिवर्सिटीज में मौजूद है। जिनमें से टॉप 10 कोर्सेज की लिस्ट यहाँ दी गई है-

  1. Business
  2. Economics
  3. Management
  4. Law
  5. Accountancy 
  6. Entrepreneurship 
  7. Innovation 
  8. International Business 
  9. Hospitality and Tourism
  10. English Literature

डिप्लोमा कोर्सेज

UniversityProgramDuration
Regent College LondonDiploma in Business11 Months
International Career InstituteDiploma in Sales1 Year
Kingsgate International CollegeDiploma in Business Administration and Management13 Months
College of Central LondonDiploma in Computing and Systems Development1 Year
West College LondonDiploma in Accounting13 Months

बैचलर्स

  • Bachelors of Business Administration (BBA)
  • Bachelors of Law (LLB)
  • Bachelors of Science in Accounting and Finance (BSc Accounting and Finance)
  • Bachelors of Science in Politics and International Studies (B.Sc in Politics and International Studies)
  • Bachelors of Arts in Business Economics (BA in Business Economics)

मास्टर्स

12वीं कॉमर्स के बाद यूके से लॉ की पढ़ाई

UK से लॉ की डिग्री प्राप्त करने के बाद इसकी मान्यता पूरे विश्व में है। इसी कारण दुनिया भर के स्टूड़ेट्स यहाँ से लॉ की डिग्री हासिल करने की इच्छा रखते हैं। यहाँ कुछ लॉ कोर्सिज़ नीचे दिए गए है :-

  • B.A.L.L.B. – Bachelor of Arts & Bachelor of Legislative of Law
  • B.A.+L.L.B (Hons.) – Bachelor of Arts & Bachelor of Legislative of Law (Honours)
  • B.B.A. L.L.B. (Hons.) Bachelor of Business Administration & Bachelor of Legislative of Law (Honours)
  • B.B.A.+ L.L.B. Bachelor of Business Administration & Bachelor of Legislative of Law
  • B.Com L.L.B. – Bachelor of Commerce & Bachelor of Legislative of Law 
  •  B.Com + L.L.B. (Hons.) Bachelor of Commerce & Bachelor of Legislative of Law (Honours)
  • B.S.L.+ L.L.B.- Bachelor of Socio-Legal Sciences & Bachelor of Law
  • L.L.B. (Intellectual Property Rights) Bachelor of Law in Intellectual Property Rights
  • L.L.B. (Hons.) – Bachelor of Legislative of Law (Honours) 
  • L.L.B.- Bachelor of Law

यूके में 12वीं कॉमर्स के बाद पढ़ने की लागत

यूके में 12वीं कॉमर्स के बाद यूनिवर्सिटीज में कोर्सेज के अनुसार पढ़ने की लागत इस प्रकार है:

बैचलर्स

कोर्सेजसालाना फीस (जीबीपी)
Bachelors of Business Administration (BBA)24,500 (INR 24.50 लाख)
Bachelors of Law (LLB)28,450 (INR 28.45 लाख)
Bachelors of Science in Accounting and Finance (BSc Accounting and Finance)32,120 (INR 32.12 लाख)
Bachelors of Science in Politics and International Studies29,560 (INR 29.56 लाख)
Bachelors of Arts in Business Economics33,420 (INR 33.42 लाख)

मास्टर्स

कोर्सेजसालाना ट्यूशन फीस (जीबीपी)
MBA44,000 (INR 44 लाख)
LLM22,000 (INR 22 लाख)

यूके में रहने का खर्च

किसी भी देश में जाने से पहले वहां कितना खर्च आएगा यह जानना आवश्यक है। यूके में होने वाले खर्च का ब्यौरा नीचे दिया गया है- 

खर्चों के प्रकारमहीने की लागत (जीबीपी)
फूड शॉपिंग100 (INR 10,000) 
स्थानीय परिवहन72 (INR 7,250) 
किताबें और प्रिंटिंग80 (INR 8,050) 
इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन 50 (INR 5,000) 
सामाजिक गतिविधियां200 (INR 20,000) 
मूवी टिकेट9 (INR 906) 
एकोमोडेशन (एडवांस्ड में जमा करने के साथ)800 (INR 80,000) 
छात्र वीज़ा आवेदन फीस35 (INR 35,141)

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

12th Commerce ke baad UK mein padhai के विषय में जान्ने के लिए 12वीं कॉमर्स के बाद यूके में पढ़ाई करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज जानना भी आवश्यक है जिसकी लिस्ट इस प्रकार है:

  1. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  2. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  3. किंग्स कॉलेज लंदन
  4. इंपीरियल कॉलेज लंदन
  5. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  6. एडिनबर्ग विश्वविद्यालय
  7. ग्लासगो विश्वविद्यालय
  8. लंदन क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी
  9. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
  10. न्यूकैसल विश्वविद्यालय
  11. एसेक्स विश्वविद्यालय
  12. डर्बी विश्वविद्यालय
  13. हार्ले ऑक्सफ़ोर्ड
  14. हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय
  15. लिवरपूल होप यूनिवर्सिटी

एडमिशन इंटेक्स

विभिन्न कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालयों की अपनी आवेदन की समय सीमा और प्रवेश प्रक्रिया होती है। 12th commerce ke baad UK mein padhai करने के लिए भारतीय छात्र कब आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी इस प्रकार है: 

  1. फॉल इन्टेक: सितंबर से दिसंबर
  2. स्प्रिंग इन्टेक: मार्च से अप्रैल

यूके में विंटर इन्टेक का भी एक सेशन होता है यानी जनवरी में जो सिर्फ कुछ ही यूनिवर्सिटीज के द्वारा और खास-खास प्रोग्राम्स के लिए खोले खोले जाते हैं।

ये भी पढ़ें : जानिए कौन सी यूनिवर्सिटीज देती हैं UK में फरवरी इन्टेक

योग्यताएं

यूके में कोर्सेज के हिसाब से नीचे योग्यताएं दी गई हैं-

डिप्लोमा

  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक
  • मैनेजमेंट या विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश हासिल करने के लिए GRE/GMAT अंक की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • यूके में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सीट हासिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 3 या 4 साल का बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम भी होना चाहिए जिसमें न्यूनतम 60 से 75% अंक होने ज़रूरी हैं।

बैचलर्स

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कॉमर्स में उत्तीण करनी ज़रूरी है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक

मास्टर्स

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर्स को उत्तीण करनी ज़रूरी है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक

आवेदन प्रक्रिया

12th Commerce ke baad UK mein padhai करने के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

ज़रूरी दस्तावेज़

यूके की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के दौरान आपको कई सारे दस्तावेजों की जरूरत होती है। नीचे इन दस्तावेजों की सूची दी गई है-

  1. IELTS/ TOEFL/ PTE अंक
  2. Statement of purpose
  3. Letters of recommendation
  4. ऑफिशियल अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट्स
  5. पासपोर्ट की स्कैन्ड कॉपी
  6. सीवी/रिज्यूमे

भारतीय छात्रों के लिए टॉप UK स्कॉलरशिप्स

इंडियन स्टूडेंट्स को मिलने वाली बेस्ट स्कॉलरशिप्स की लिस्ट निम्नलिखित है :-

  1. British Chevening Scholarships for International Scholarships
  2. Erasmus Mundus Joint Masters Degree Scholarship
  3. GREAT Scholarships
  4. A.S Hornby Educational Trust Scholarship
  5. Felix Scholarships
  6. Rhodes Scholarship
  7. Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan
  8. Charles Wallace India Trust Scholarships (CWIT)
  9. Dr. Manmohan Singh Scholarships
  10. Inlaks Scholarships 
  11. Scotland Saltire Scholarships
  12. Goa Education Trust Scholarships
  13. Queen Mary University Scholarships
  14. University of Westminster Scholarships
  15. Vueville Future Technology Scholarship

FAQs

यूके में पढ़ाई करने के लिए कौन कौन सी छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं?

BrokerFish International Student Scholarship
Chevening Scholarships
Financial Sumo Educational Scholarship Program
Commonwealth Masters Scholarships
Commonwealth Fellowship Plan
GREAT scholarships
The Global Study Awards
Charles Wallace India Trust Scholarships
Inlaks Scholarship
Felix Scholarship
Goa Education Trust

मैं 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या कर सकता हूँ? 

12वीं कॉमर्स के बाद यूके में कोर्सेज के बहुत से विकल्प होते हैं, जैसे- 
Bachelor of Commerce – BCom
Bachelors of Commerce – B.Com (Hons)
Bachelor of Business Administration – (BBA)
B.A. (Hons) Business Economics / B.Com
B.A. Economics
Bachelor of Computer Applications (B.C.A.)
Bachelor’s in Accounting and Finance – (B.A.F.)
Bachelors of Financial Markets – (B.F.M.)
Bachelors in Banking and Insurance – (B.B.I.)
B.Stat (Hons)/ B.Sc. (Hons) Statistics

कॉमर्स में पढ़ाई करने के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?

कॉमर्स में पढ़ाई करने के बाद आपके लिए उपलब्ध कोर्सेज के अवसरों की सूची कुछ इस प्रकार है।
1. चार्टर्ड अकाउंटेंट
2. कंपनी सेक्रेटरी
3. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग प्रोफेशनल
4. सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट
5. इन्वेस्टमेंट बैंकर
6. फाइनेंशियल एनालिस्ट 
7. एचआर
8. मार्केटिंग एक्सपर्ट 

उम्मीद करते हैं आपको 12th Commerce ke baad UK mein padhai कैसे करें यह पता चल गया होगा। अगर आप भी यूके से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*