जानिए 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई कैसे करें और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट क्या है?

2 minute read
12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई

भारत में अगर आप किसी भी स्टूडेंट से अगर पूछेंगे कि वह 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करना चाहता है क्या? तो बहुत संभव है कि उसका उत्तर हाँ में ही होगा। भारत के स्टूडेंट्स को विदेश की पढ़ाई हमेशा ही आकर्षित करती रही है। इसका मुख्य कारण है विदेश में पढ़ाई की अच्छी क्वालिटी और वहां की यूनिवर्सिटी से मिलने वाली डिग्री की वैल्यू। विदेश से पढाई करना मतलब एक अच्छे करियर की गारंटी। इस ब्लॉग में 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया है। विदेश में पढाई करने से सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

12वीं के बाद विदेश में पढ़ने के लिए प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ -मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
12वीं के बाद विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज बैचलर इन बिजनेस एंड मैनेजमेंट बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एंड आईटी बैचलर इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बैचलर इन सिविल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन बैचलर इन मेडिसिन बैचलर इन एग्रीकल्चर बैचलर इन डिजाइन 
विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट देश यूके
यूएसए
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड
जर्मनी
न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं पास 
आवश्यक प्रवेश परक्षाएं IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि।  
This Blog Includes:
  1. विदेश में पढ़ने के फायदे क्या हैं?
  2. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  3. विदेश में पढ़ने के लिए दुनिया के बेस्ट देश कौनसे हैं?
  4. विदेश में पढ़ने के लिए अन्य बेस्ट देश कौनसे हैं?
  5. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए बेस्ट बैचलर कोर्सेज
  6. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
  7. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए विदेश में पढ़ने की लागत 
  8. विदेश के बैचलर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए टॉप परीक्षाएं 
  9. विदेश में बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए ज़रूरी योग्यता 
  10. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
  11. 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  12. विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां
    1. कनाडा में छात्रवृत्तियां
    2. यूके में छात्रवृत्तियां
    3. यूएसए में छात्रवृत्तियां
    4. ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियां
    5. न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियां
  13. Leverage Edu स्कॉलरशिप
  14. विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 
  15. Leverage Finance
  16. किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?
  17. FAQs

विदेश में पढ़ने के फायदे क्या हैं?

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के क्या-क्या फायदें हैं, यह इस प्रकार हैं:

  • विदेश में पढ़ाई का विकल्प चुनने से आप दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहां आपको विदेश की संस्कृति, रहन सहन और खान पान के बारे में अनुभव प्राप्त होगा। 
  • आप जब दुनिया के अलग अलग देशो की यात्रा करते हैं तो इससे आपकी समझ विकसित होती है और आप दुनिया को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। यह विदेश में पढ़ाई करने के सबसे बड़े फायदों में से एक है।  
  • आप विदेश में अच्छे से अच्छा करियर ऑप्शन अपने लिए चुन सकते हैं। 
  • विदेश की कई यूनिवर्सिटीज हैं जो बेहतर कोर्स के साथ-साथ स्कॉलरशिप्स भी देती हैं। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज बेहतरीन शिक्षा पर फोकस करती हैं।

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है-

  • अपने कोर्स इंटरेस्ट को जानें : विदेश में पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोर्स इंटरेस्ट को समझने की आवश्यकता है। सही कोर्स का चुनाव करने के लिए आप करियर एक्सपर्ट्स से भी मिल सकते हैं जो आपको आगे के लिए गाइड करेंगे। अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के अनुसार ही कोर्स चुनें।
  • सही यूनिवर्सिटी चुनें: कोर्स का चुनाव कर लेने के बाद यह भी आवश्यक है कि हम यह जाने कि वह कोर्स कौन सी यूनिवर्सिटी प्रदान करती है। कौन सी यूनिवर्सिटी से आपके पसंद का कोर्स जो आपने चुनाव किया है किस यूनिवर्सिटी से करने पर आपको अधिक करियर विकल्प मिलेंगे। 
  • अपनी पसंद का कोर्स चुनें : विदेश में पढ़ने के लिए आपका पहला कदम होना चाहिए की आप अपनी पसंद और पढ़ाई के अनुसार अपना आगे का कोर्स चुनें। इसके पश्यात ही आपके आगे के कदम निर्धारित किए जा सकते है।
  • अपनी पसंद अनुसार जगह चुनें : कुछ लोगो की यह पसंद हो सकती है कि वे किसी पर्टिक्युलर जगह पर जाकर अपनी डिग्री पूरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए यह स्टेप हो सकता है की वे निर्णय लें की उन्हें विदेश में कहाँ पढ़ने की इच्छा है।
  • यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें : अपने कोर्स और जगह अनुसार यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें। हर यूनिवर्सिटी की अपनी योग्यताओं की लिस्ट आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल सकती है।
  • आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें : आपकी बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री अनुसार आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया में अंतर मिल सकता है। हमनें इस ब्लॉग में आवेदन प्रक्रिया को संक्षिप्त में समझाया है। जानने के लिए आखिर तक पढ़ें।
  • दस्तावेज़ तैयार रखें : विदेश में पढ़ने की प्रक्रिया के लिए आपको काफी पहले से ही अपनी तैयारी करनी ज़रूरी होगी। एप्लीकेशन डेट की समाप्ति से पहले ही अपनी प्रक्रिया को शुरू करें और यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।
  • स्कॉलरशिप्स के बारे में जानें : हर यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोर्स और जगह अनुसार आपको अलग स्कॉलरशिप्स का फायदा मिल सकता है। तो जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का आपने निर्णय लिया है उसकी पॉलिसी और स्कॉलरशिप की डिटेल्स जान लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद : ऍप्लिकेशन प्रोसेस के बाद अआप्का काम खत्म नहीं हो जाता है। कई यूनिवर्सिटीज आपका एडमिशन सिर्फ आपके एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नहीं लेती। हो सकता है कि आपका इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन हो जिसके बाद ही आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा माना जा सकता है।

विदेश में पढ़ने के लिए दुनिया के बेस्ट देश कौनसे हैं?

विदेश में पढ़ाई कैसे करें, यह और अच्छे से समझने के लिए नीचे देखिए दुनिया के बेस्ट देशों की लिस्ट-

विदेश में पढ़ने के लिए अन्य बेस्ट देश कौनसे हैं?

विदेश में पढ़ाई कैसे करें जानने के साथ-साथ यह भी जानिए की दुनिया के और बेस्ट देश कौनसे हैं जहां से छात्र पढ़ाई कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • स्वीडन
  • नॉर्वे
  • स्विट्ज़रलैंड
  • बेल्जियम
  • इटली
  • ऑस्ट्रिया
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • आइसलैंड

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए बेस्ट बैचलर कोर्सेज

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट बैचलर कोर्सेज: 

  • बैचलर इन बिजनेस एंड मैनेजमेंट 
  • बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एंड आईटी 
  • बैचलर इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  • बैचलर इन सिविल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन 
  • बैचलर इन मेडिसिन 
  • बैचलर इन एग्रीकल्चर 
  • बैचलर इन डिजाइन 

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए15
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके41
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए3=3
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके2=3
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए52
कैलिफोर्निया इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक)66
इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूके610
ETH ज्यूरिख- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी9=11
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके818
शिकागो यूनिवर्सिटी, यूएसए1013

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए विदेश में पढ़ने की लागत 

विदेश में पढ़ने की लागत यूनिवर्सिटी के अनुसार इस प्रकार है:

देशट्यूशन फीस (सालाना/UG)ट्यूशन फीस (सालाना/PG)रहने की लागत (सालाना)
अमेरिकाUSD 29,000 (INR 21.75 लाख USD 18,500 (INR 13.87 लाख)USD 12,140-13,680 (INR 9.10-10.26 लाख)
यूनाइटेड किंगडमGBP 12,000- 42,000 (INR 12-42 लाख)GBP 14,000-35,000 (INR 14-35 लाख) GBP 13,180-16,280 (INR 13.18-16.28 लाख)
कनाडाCAD 27,159 (INR 16.29 लाख)CAD 16,497 (INR 9.89 लाख)CAD 15,000 (INR 9 लाख)
ऑस्ट्रेलियाAUD 30,840 (16.65 लाख)AUD 22,000-39,000 (INR 11.88-21.09 लाख)AUD 20,290 (INR 10.95 लाख)
जर्मनी26,000 EURO (INR 22.62 लाख)42,000 EURO (INR 36.54 लाख)10,200 EURO (INR 8.87 लाख)

विदेश के बैचलर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए टॉप परीक्षाएं 

  • SAT 
  • ACT 

विदेश में बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए ज़रूरी योग्यता 

विदेश में बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता ज़रूरी है-

  •  विदेश में बैचलर कोर्स में पढ़ने के लिए 10 +2 पास होना आवश्यक है।  
  • इसके अलावा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे IELTS, TOEFL आदि के एग्जाम पास करना आवश्यक है।  

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

विदेश में पढ़ाई कैसे करें जानने के साथ-साथ विदेश में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • कोर्स की आवश्यकता के अनुसार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट्स, बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री ट्रांसक्रिप्ट्स और मार्कशीट्स होनी चाहिए। 
  • अंग्रेजी भाषा परीक्षण जैसे IELTS, TOEFL अंक।
  • GRE, GMAT, SAT आदि जैसी मानकीकृत परीक्षाओं का स्कोरकार्ड।
  • प्रवेश निबंध
  • SOP
  • LOR

विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां

विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृतियों की सूची नीचे दी गई है-

कनाडा में छात्रवृत्तियां

कनाडा में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूके में छात्रवृत्तियां

यूके में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूएसए में छात्रवृत्तियां

यूएसए में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियां

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Australia Award Scholarships 
  • ACU Destination Australia International Scholarship
  • Australia Research Training Program (RTP) Scholarship 
  • Sydney Scholars India Equity Scholarship
  • University of Sydney International Research Scholarship (USydIS)
  • Sydney Scholars India Scholarship Program
  • NU Chancellor’s International Scholarship 
  • Law International Excellence Scholarship
  • Master of Architecture Scholarship
  • Transformer Scholarship

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियां

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

Leverage Edu स्कॉलरशिप

Leverage Edu ने हाल ही में विदेश में आगामी शैक्षणिक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले मेधावी भारतीय छात्रों के लिए ₹7 करोड़ मूल्य की भारत की सबसे बड़ी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की। प्रत्येक पखवाड़े में एक रोलिंग एप्लिकेशन और विजेताओं की घोषणा के साथ, Leverage Edu स्कॉलरशिप का उद्देश्य वित्तीय बोझ को कम करना और जीवन के सभी क्षेत्रों से भारतीयों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को समान बनाना है। 

विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 

Leverage Edu आपको करियर काउंसलिंग के साथ-साथ आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया में मदद करता है। यह आपको बेहतर कोर्स और देश को चुनने में आपकी मदद करता है। इतना ही नहीं यदि आप पैसों की वजह से अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहते तो यह आपको एजुकेशन लोन और छात्रवृत्तियों के आवेदन में भी आपकी मदद करते हैं।

Leverage Finance

Leverage Finance छात्रों को उनके विदेश में पढ़ने के सपने में उनकी हर संभव मदद करता है। यह छात्रों को लोन और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की मूल्यवान मदद ऑफर करता है। Leverage Finance ने कई छात्रों को उनके सपने पूरे करने का मौका भी दिया है। नीचे और जानकारी इस प्रकार हैं:

किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?

विदेश में पढ़ाई कैसे करें जानने के बाद किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत छात्रों को अलग-अलग देशों में होती है, यह नीचे बताया गया है-

देशवीजावीजा आवेदन शुल्क
अमेरिका-F-1
-J-1
-F-1: USD 350 (INR 26,250)
-J-1: USD 180 (INR 13,500)
यूनाइटेड किंगडमटियर 4GBP 348 (INR 34,800)
कनाडाकनाडाई स्टडी परमिटCAD 160 (INR 9,600)
जर्मनीनिवास परमिटEURO 110 (INR 9,570)
ऑस्ट्रेलियाछात्र वीजाAUD 575 (INR 31,050)

FAQs

विदेश में पढ़ने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है?

विदेश में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज इस प्रकार हैं:
1. कोर्स की आवश्यकता के अनुसार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट्स, बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री ट्रांसक्रिप्ट्स और मार्कशीट्स होनी चाहिए।
2. अंग्रेजी भाषा परीक्षण जैसे IELTS, TOEFL अंक।
3. GRE, GMAT, SAT आदि जैसी मानकीकृत परीक्षाओं का स्कोरकार्ड।
4. प्रवेश निबंध
5. SOP
6. LOR

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट देश कौन से हैं?

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट देश इस प्रकार हैं:
1. यूके
2. यूएसए
3. ऑस्ट्रेलिया
4. कनाडा
5. फ्रांस
6. जर्मनी

विदेश में पढ़ने के क्या फायदे हैं?

विदेश में पढ़ने से आप नई भाषाएँ, अन्य संस्कृतियों को जानना, दूसरे देश में रहने के चुनौतियों के बारे में जानते हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई कैसे करें इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतरीन गाइडेंस पाइए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*