Today’s Current Affairs in Hindi | 10 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 10 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 10 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज 

  • 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती (Mahavir Jayanti  2025) गुरुवार 10 अप्रैल को देशभर में मनाई जा रही है । यह जैन समुदाय के सर्वाधिक पवित्र दिनों में से एक है। भगवान महावीर के अनुयायी आज के दिन प्रार्थनाओं का मंत्रोच्चारण तथा प्रसाद वितरण करते हैं। इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है।

आज विश्व होम्योपैथी दिवस है 

  • हर साल 10 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day 2025) मनाया जाता है। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है- ‘अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान’, जो होम्योपैथी के विकास के तीन आधारभूत स्तंभों को उल्लेखित करते हैं।
  • विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 के आयोजन का उद्देश्य होम्योपैथी अनुसंधान की प्रगति, इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों और स्वास्थ्य सेवा और उद्योग दोनों में इसके वैश्विक प्रभाव को व्यापक बनाना है।

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान जताया 

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 
  • वहीं बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी तेज बारिश की संभावना है।  जबकि उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी 10 से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी

  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी।

उत्तर रेलवे और RITES के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए 

  • उत्तर रेलवे और रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES) के बीच नई दिल्‍ली, आनंद विहार टर्मिनल, गाजियाबाद, अयोध्‍या और वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ प्रबंधन योजना और होल्डिंग क्षेत्र के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्‍ताक्षर हुए हैं। 
  • इसका उद्देश्‍य इन प्रमुख स्‍टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने और भीड़ नियंत्रण को सुदृढ़ करना है। 

RBI ने अप्रैल 2025 का मौद्रिक नीति अपडेट जारी किया

  • मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अपनी 54वीं और वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली बैठक में सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर 25 आधार अंक घटाकर 6% कर दिया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 
  • बता दें कि रेपो दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है, और इस दर में कटौती का उद्देश्य उधार और निवेश को बढ़ावा देना है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP ग्रोथ रेट अनुमान 6.5 % रखा गया है।  

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का पहला चरण आज से शुरू होगा

  • दिल्‍ली सरकार और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य परिवार कल्‍याण मंत्रालय के बीच गुरुवार 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। 
  • इस अवसर पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा लाभार्थियों को आयुष्‍मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

‘Make the World Wear Khadi’ चुनौती के लिए चुने गए नामों की घोषणा हुई 

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ के सहयोग से ‘मेक द वर्ल्ड वियर खादी’ (Make the World Wear Khadi) चुनौती के लिए चुने गये नामों की घोषणा की है। इसे वेव्स सम्‍मेलन 2025 के भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
  • बताना चाहेंगे चुने गये उम्मीदवारों में हवस वर्ल्डवाइड इंडिया से इमान सेनगुप्ता और सोहम घोष, 22 फीट ट्राइबल से कार्तिक शंकर और मधुमिता बसु, इंटरएक्टिव एवेन्यू से काजल तिरलोतकर और डीडीबी मुद्रा समूह की दो टीमें शामिल हैं। वहीं विजेताओं की घोषणा 1 से 4 मई तक मुंबई में होने वाले वेव्स सम्‍मेलन 2025 में की जाएगी।

RBI का भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को निर्देश जारी 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम- NPCI से बैंकों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श करके ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर UPI लेनदेन की सीमा बढ़ाने की संभावना का पता लगाने को कहा है।
  • बताना चाहेंगे वर्तमान में, व्यक्ति से व्यक्ति- P2P और व्यक्ति से व्यापारी भुगतान- P2M की सीमा एक लाख रुपये है। वहीं यह सीमा कुछ विशिष्ट व्यापारी भुगतानों में पांच लाख रुपये तक सीमित हैं।

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को स्‍वीकृति दी

  • केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को स्‍वीकृति दी है।
  • इस परियोजना से आंध्र प्रदेश के चित्तूर और तिरुपति जिले तथा तमिलनाडु के वेल्लोर जिले को लाभ होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत एक हजार 332 करोड़ रुपये होगी। इस मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से करीब 400 गांवों के 14 लाख लोगों को लाभ होगा।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए आयात शुल्‍क पर 90-दिनों तक रोक लगाने की घोषणा की

  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार 10 अप्रैल को चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए पारस्परिक आयात शुल्‍क पर 90-दिनों तक रोक लगाने की घोषणा की है। हालांकि चीन के लिए टैरिफ दर को तुरंत प्रभाव से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है। 

भारत फ्रांस से 26 राफाल मरीन लड़ाकू विमान खरीदेगा 

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत फ्रांस से 26 राफाल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है। इन्हें भारतीय नौसेना की आवश्‍यकताओं के अनुसार डिज़ाइन किया जाएगा। इन लड़ाकू विमानों को INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत जैसे विमानवाहक पोतों पर तैनात किया जाएगा।

ट्रंप प्रशासन ने वाइस एडमिरल शोशाना चैटफील्ड को बर्खास्त किया 

  • अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने NATO में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल शोशाना चैटफील्ड (Shoshana Chatfield) को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि शोशाना चैटफील्ड वर्ष 2023 से नाटो में अमरीकी सैन्य प्रतिनिधि थी।

खेल करंट अफेयर्स

रोहन बोपन्ना और बेन शेल्टन मोंटे-कार्लो मास्टर्स में पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  • टेनिस में, रोहन बोपन्ना और बेन शेल्टन मोंटे-कार्लो मास्टर्स (Monte-Carlo Masters 2025) में पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस भारतीय-अमरीकी जोड़ी ने कड़ी टक्कर देते हुए सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की तीसरी वरीयता प्राप्त इतालवी जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-7 से हराया है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज, बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज चीन के निंगबो में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

10 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय विमानन अकादमी में स्कूली छात्रों के लिए ‘विमानन में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम’ का शुभारंभ किसने किया है?

(A) राम मोहन नायडू
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) मनसुख मंडाविया
(D) अश्विनी वैष्णव  
उत्तर- राम मोहन नायडू

2. हाल ही में थिरू कुमारी अनंथन का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) इतिहासकार 
(B) भारतीय राजनीतिज्ञ
(C) अर्थशास्त्री 
(D) शिक्षाविद
उत्तर- भारतीय राजनीतिज्ञ

3. एयरबस और किस कंपनी के बीच H130 हेलीकॉप्टर फ्यूजलेज विनिर्माण अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं?

(A) टाटा एलेक्सी
(B) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(C) महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
(D) हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
उत्तर- महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

4. भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(A) राजस्थान 
(B) ओडिशा 
(C) तमिलनाडु 
(D) आंध्र प्रदेश 
उत्तर- ओडिशा 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*