हैलो, रमेश।
आपके सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आपके 12वीं क्लास में कौनसे विषय हैं। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों के लिए 12वीं के बाद कोर्सेज अलग-अलग होते हैं। मैं आपको तीनों विषयों के अनुसार कोर्सेज की जानकारी दे रहीं हूँ, जिनके आधार पर आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है।
वहीं अगर आप अपनी बारहवीं के बाद की पढ़ाई विदेश से करते हैं, तो आपके एक अच्छी और हाई सैलरी जॉब पाने के चांस बढ़ जाते हैं। आप USA, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड जैसे देशों से अपनी हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए आप आर्ट्स फील्ड में विदेश में डिजाइनिंग, जर्नलिस्म, इवेंट मैनेजमेंट, लॉ आदि में अपना करियर बना सकते हैं।
वहीं अगर बात करें कॉमर्स की, तो 12वीं कॉमर्स के बाद आप CA, CS, फाइनेंस, एकाउंटिंग आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। साइंस में आपके पास मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों फील्ड होती है। इसमें आपके पास इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, डेंटिस्ट्री आदि में करियर बनाने का विकल्प है।
यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे कोर्सेज की लिस्ट दे रही हूँ, इसके माध्यम से आप देश और विदेश में हाई सैलरी जॉब प्राप्त कर सकते हैं:
- BBA
- BHM
- BBA in Event Management
- BFD [Bachelor of Fashion Designing]
- BFA [Bachelor of Fine Arts]
- BPA [Bachelor of Performing Arts]
- BCom Hons
- C.A. (Chartered Accountancy)
- B.E (Bachelor of Economics)
- B.F.A (Bachelor of Finance and Accounting)
- B.C.A(Bachelor of Computer Applications)
- B.Sc. (Applied Mathematics)
- B.Sc. Hons (Maths)
- BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
- MBBS
- BTech/BE
- BSc Information Technology
- Bachelor of Dental Surgery (BDS)
- BSc Computer Science
- Bachelor of Pharmacy
- BHMS, BAMS, Naturopathy Courses
- BSc in Nursing
- BSc in Biotechnology/Food Technology/Biochemistry
- BSc in Psychology
- Bachelor of Architecture
- Commercial Pilot Training
- Bachelor of Computer Applications (BCA)
- BSc Physics, BSc Chemistry, BSc Biology
- Paramedical Courses
- BBA, BMS
- BJMC, Bachelor of Mass Media
- BA LLB
- BSc Statistics/BSc Math
- Bachelor of Hotel Management
इसके अलावा आपके पास 12वीं के बाद डिप्लोमा या कुछ स्किल बेस्ड कोर्स करने का भी विकल्प है। यह कोर्स भी आपको एक अच्छी जॉब पाने में बहुत मदद करते हैं।
अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा।
12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।
ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!