Vallabhacharya : वल्लभाचार्य का जीवन परिचय और दर्शन 

1 minute read
Vallabhacharya in Hindi

Vallabhacharya in Hind i: महाप्रभु वल्लभाचार्य भक्तिकालीन सगुण धारा की कृष्णभक्ति शाखा के आधार स्तंभ एवं पुष्टिमार्ग के प्रणेता माने जाते हैं। वल्लभाचार्य जी ने ही ‘शंकराचार्य’ के ‘अद्वैतवाद’ की जगह ‘शुद्धाद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था। इस दर्शन पर आधारित जिस धार्मिक संप्रदाय या भक्ति मार्ग का प्रचलन हुआ वह पुष्टिमार्ग कहलाया। वहीं जिन कृष्णोपासक कवियों ने वल्लभाचार्य के उक्त दार्शनिक मत एवं भक्तिमार्ग की काव्यमयी व्याख्या की उनमें महाकवि सूरदास, ‘परमानंद दास’ नंददास’ का नाम सर्वोपरि है। मध्ययुगीन कृष्णभक्ति संप्रदायों में ‘वल्लभ संप्रदाय’ (Vallabh Sampradaya) का नाम सर्वोपरि माना जाता है। 

भागवत के दशम स्कंध पर सुबोधिनी टीकाअणुभाष्य (ब्रह्म सूत्र भाष्य अथवा उत्तरमीमांसा) वल्लभाचार्य जी के प्रधान दार्शनिक ग्रंथ है। बता दें कि महाप्रभु वल्लभाचार्य और उनके दर्शन पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। वहीं, बहुत से शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हैं। इसके साथ ही UGC/NET और UPSC में हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी वल्लभाचार्य का जीवन परिचय और उनके दर्शन का अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है। 

आइए अब इस लेख में पुष्टिमार्ग के प्रणेता महाप्रभु वल्लभाचार्य का जीवन परिचय (Vallabhacharya in Hindi) और उनके दर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

नाम महाप्रभु वल्लभाचार्य (Mahaprabhu Vallabhacharya)
जन्म संवत 1535 
जन्म स्थान चंपारण, छत्तीसगढ़ 
पिता का नाम श्री लक्ष्मण भट्ट
माता का नाम एल्लमागारू
गुरु का नाम विल्वमंगलाचार्य 
पत्नी का नाम महालक्ष्मी
संतान गोपीनाथ व विट्ठलनाथ
दर्शन पुष्टिमार्ग 
कर्म भूमिब्रज क्षेत्र 
मुख्य रचनाएँ भागवत के दशम स्कंध पर सुबोधिनी टीका व अणुभाष्य (ब्रह्म सूत्र भाष्य अथवा उत्तरमीमांसा) आदि। 
देहावसान संवत 1587

वल्लभाचार्य का जन्म कहाँ हुआ था? – Vallabhacharya Ka Janm Kahan Hua Tha

महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म संवत 1535 में वैशाख कृष्ण एकादशी को छत्तीसगढ़ के चंपारण नामक गांव में हुआ था। कुछ विद्वान इनका जन्म संवत 1478 के आसपास भी मानते हैं। वल्लभाचार्य जी दाक्षिणात्य तैलंग ब्राह्मण थे। इनके पिता का नाम ‘लक्ष्मण भट्ट’ (Lakṣmaṇa Bhaṭṭa) और माता का नाम ‘एल्लमागारू’ (Illammāgārū) था। वल्लभाचार्य जी का विवाह ‘महालक्ष्मी’ से हुआ था और यथासमय उन्हें दो पुत्र हुए- ‘गोपीनाथ’ व ‘विट्ठलनाथ’। 

वल्लभाचार्य के गुरु कौन थे?

वल्लभाचार्य जी बालयवस्था से ही कुशाग्र बुद्धि और अलौकिक प्रतिभा के धनी थे। बताया जाता है कि श्रीरुद्र संप्रदाय के ‘विल्वमंगलाचार्य’ द्वारा उन्हें अष्टादशाक्षर गोपालमंत्र की दीक्षा दी गई थी। वहीं त्रिदंड संन्यास की दीक्षा वल्लभाचार्य को ‘स्वामी नारायणोंद्रतीर्थ’ से प्राप्त हुई। 

पुष्टिमार्ग के प्रेणता 

कालांतर में वल्लभाचार्य जी जब अपने पिता के साथ तीर्थाटन के लिए निकले तो अनेक तीर्थों के दर्शन करते हुए काशी पहुंचे और वहीं रहने लगे। काशी में रहकर उन्होंने वेद, वेदांग, पुराण और दर्शन का गहन अध्ययन किया। वहीं थोड़े ही दिनों में उन्होंने काशी की विद्वान मंडली में अपना एक उच्च स्थान स्थापित कर लिया। वे आचार्य हो गए। तदनंतर ब्रजक्षेत्र स्थित गोवर्धन पर्वत पर अपना निवास स्थान बनाकर शिष्य पूरनमल खत्री के सहयोग से संवत 1576 में ‘श्रीनाथजी’ का भव्य मंदिर बनवाया। बाद में वल्लभाचार्य जी ने शंकराचार्य के ‘अद्वैतवाद’ की जगह ‘शुद्धाद्वैतवाद’ दर्शन प्रतिपादित किया। साथ ही ब्रज क्षेत्र में कृष्ण-केंद्रित पंथ, वैष्णववाद के पुष्टिमार्ग संप्रदाय की भी स्थापना की। 

अष्टछाप

अष्टछाप, महाप्रभु वल्लभाचार्य जी एवं उनके पुत्र श्री विट्ठलनाथ जी द्वारा संस्थापित आठ भक्तिकालीन कवियों का एक समूह था, जिसका मूल संबंध आचार्य वल्लभ द्वारा प्रतिपादित पुष्टिमार्गीय संप्रदाय (Pushtimarg Sampradaya) से है। अष्टछाप के कवियों ने अपने विभिन्न पद एवं कीर्तनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया हैं। अष्टछाप के आठ कवियों में चार आचार्य वल्लभाचार्य के शिष्य हैं, जबकि चार गोस्वामी विट्ठलनाथ के। वल्लभाचार्य के शिष्य हैं- सूरदास, परमानंददास, कुंबनदास व कृष्णदास जबकि विट्ठलनाथ के शिष्यों मेंनंददास’, ‘चतुर्भुजदास’, गोविंदस्वामी तथा छीतस्वामी शामिल हैं। वस्तुत: विट्ठलनाथ ने भगवान श्रीनाथ के अष्ट शृंगार की परंपरा शुरु की थी। बता दें कि अष्टछाप के कवियों में महाकवि सूरदास का महत्वपूर्ण स्थान हैं।

विद्वानों द्वारा सन 1500 से 1586 तक अष्टछाप के कवियों का रचनाकाल माना जाता है। पुष्टिमार्ग में ‘श्रीनाथजी’ को इष्टदेव के रूप में स्वीकार किया गया है और ये सभी कवि सखाभाव से उनकी भक्ति में अनुरक्त होकर पद रचते थे और उनका कीर्तन एवं गायन भी करते थे। 

वल्लभाचार्य का दर्शन 

महाप्रभु वल्लभाचार्य (Vallabhacharya in Hindi) के अनुसार तीन ही तत्व हैं ब्रह्म, ब्रह्मांड और आत्मा अर्थात ईश्वर, जगत और जीव। उनके अनुसार ब्रह्म ही एकमात्र सत्य हैं जो सर्वव्यापक और अंतर्यामी है। उनके मतानुसार भगवान के अनुग्रह को जीव का असली पोषण कहा गया है क्योंकि उनकी कृपा से जीवात्मा की हृदय में भक्ति का संचार होता है। पुष्टिमार्ग की मुख्य विशेषता यह है कि उसमें सभी मनुष्य एक समान है। बिना किसी प्रकार के भेदभाव के मनुष्य मात्र को इसका अधिकारी बताया गया है। इस मार्ग की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता इसमें प्रेमलक्षणा भक्ति की प्रधानता है। 

वल्लभाचार्य के प्रधान दार्शनिक ग्रंथ 

वल्लभाचार्य जी ने अपने जीवनकाल में कई साहित्यिक कृतियों की रचना की थी। यहाँ वल्लभाचार्य का जीवन परिचय (Vallabhacharya in Hindi) के साथ ही उनके प्रमुख दार्शनिक ग्रंथों की जानकारी दी जा रही हैं:-

  • अणुभाष्य (ब्रह्म सूत्र भाष्य अथवा उत्तरमीमांसा)
  • पूर्वमीमांसा भाष्य
  • भागवत के दशम स्कंध पर सुबोधिनी टीका
  • तत्वदीप निबंध एव पुष्टि प्रवाह मर्यादा
  • दशमस्कंध अनुक्रमणिका
  • न्यायादेश
  • पत्रावलंवन
  • पुरुषोत्तम सहस्त्रनाम
  • दशमस्कंध अनुक्रमणिका
  • त्रिविध नामावली
  • भगवत्पीठिका

FAQs 

वल्लभाचार्य का जन्म कहाँ हुआ था (Vallabhacharya Ka Janm Kahan Hua Tha)?

महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म संवत 1535 में वैशाख कृष्ण एकादशी को छत्तीसगढ़ के चंपारण नामक गांव में हुआ था। 

वल्लभाचार्य किसके गुरु थे (Vallabhacharya Kiske Guru The)? 

वल्लभाचार्य जी के कई शिष्य थे, जिनमें सूरदास, कृष्णदास, कुंभनदास, परमानंद दास उनके प्रमुख शिष्य रहे हैं। 

स्वामी वल्लभाचार्य के आराध्य कौन थे?

महाप्रभु वल्लभाचार्य के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण थे। 

वल्लभाचार्य के शिष्य कौन थे?

महाप्रभु वल्लभाचार्य के प्रमुख शिष्य सूरदास, कृष्णदास, परमानंददास, कुंभनदास थे। 

वल्लभाचार्य के पुत्र का नाम क्या था?

वल्लभाचार्य के पुत्र का नाम गोपीनाथ और विट्ठलनाथ था। 

महाप्रभु वल्लभाचार्य कौन थे तथा वे किस मार्ग के प्रवर्तक थे?

महाप्रभु वल्लभाचार्य शुद्धाद्वैतवाद दर्शन के महान आचार्य और पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे। 

वल्लभाचार्य का दार्शनिक सिद्धांत किस नाम से जाना जाता है?

वल्लभाचार्य का दार्शनिक सिद्धांत ‘शुद्धाद्वैत’ कहलाता है, वल्लभाचार्य ने इस दर्शन को स्थापित किया था। 

शुद्धाद्वैतवाद के प्रवर्तक कौन थे?

शुद्धाद्वैतवाद वल्लभाचार्य जी द्वारा प्रतिपादित दर्शन है।

वल्लभाचार्य के गुरु का नाम क्या है?

महाप्रभु वल्लभाचार्य के गुरु का नाम ‘श्रीविल्वमंगलाचार्य’ था।

पुष्टिमार्ग का संस्थापक कौन था?

वल्लभाचार्य ‘पुष्टिमार्ग’ नामक भक्ति संप्रदाय के संस्थापक थे। 

वल्लभाचार्य ने कौन सा सिद्धांत दिया था?

वल्लभाचार्य जी ने ‘पुष्टिमार्ग’ का सिद्धांत दिया था। 

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ महाप्रभु वल्लभाचार्य का जीवन परिचय (Vallabhacharya in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीजाबिर हुसैन
विष्णु खरे उमाशंकर जोशी आलोक धन्वा 
घनानंद अयोध्या सिंह उपाध्यायबिहारी 
शिवपूजन सहायअमीर खुसरोमधु कांकरिया 
घनश्यामदास बिड़लाकेदारनाथ अग्रवालशकील बदायूंनी
मधुसूदन दासमहापंडित राहुल सांकृत्यायनभुवनेश्वर 
सत्यजित रेशिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’ भगवती चरण वर्मा
मोतीलाल नेहरू कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ श्री अरबिंदो 
अमर गोस्वामीशमशेर बहादुर सिंहरस्किन बॉन्ड 
राजेंद्र यादव गोपालराम गहमरी राजी सेठ
गजानन माधव मुक्तिबोधसेवा राम यात्री ममता कालिया 
शरद जोशीकमला दासमृणाल पांडे
विद्यापति पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीश्रीकांत वर्मा 
यतींद्र मिश्ररामविलास शर्मामास्ति वेंकटेश अय्यंगार
शैलेश मटियानीरहीमस्वयं प्रकाश 

आशा है कि आपको पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक महाप्रभु वल्लभाचार्य का जीवन परिचय (Vallabhacharya in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*