Narendra Modi Biography : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय 

2 minute read
narendra modi biography in hindi

Narendra Modi Biography in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में गूंज रहा है। वह जितने देशवासियों के बीच लोकप्रिय हैं उतने ही विदेशों में रहने वालों के बीच भी प्रसिद्ध हैं। इस वर्ष पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिवस मना रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ‘जवाहरलाल नेहरू और चौथी प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधीके बाद पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जिन्होंने लालकिले के प्राचीर से लगातार 11वीं बार झंडा फहराकर देश को संबोधित किया है। 

वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य के मुख़्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था और वे इस पद पर वर्ष 2014 तक बने रहे। फिर 2014, 2019 और 2024 के संसदीय चुनावों में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी को दुनियाभर के देशों से कई शीर्ष सम्मान मिल चुके हैं, इनमें फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’, सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुल अजीज सैश’ और मिस्र द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ शामिल हैं। 

आइए अब संघर्ष, सकारात्मकता और साहस के धनी नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi) और उनके राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

मूल नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
उपनाम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 
जन्म 17 सितंबर, 1950 
जन्म स्थान वडनगर ग्राम, महेसाणा जिला, गुजरात
शिक्षा गुजरात विश्वविद्यालय (1983), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय (1978)
पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी 
माता का नाम हीराबेन मोदी 
भाई-बहनसोमाभाई, अमृत, प्रहलाद, पंकज, वासंती (बहन)
पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी
पेशा राजनेता, लेखक, विचारक 
राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP)
धारित पद गुजरात के मुख्यमंत्री, भारत के प्रधानमंत्री 
पुस्तकें सेतुबन्ध, एक्जाम वॉरियर्स, सोशल हार्मनी, सामाजिक समरसता 
पुरस्कार एवं सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’, ‘किंग अब्दुल अजीज सैश’ ‘मिस्र द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ और ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ आदि।  

गुजरात के मेहसाणा जिले में हुआ था जन्म – Narendra Modi Ka Jivan Parichay

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर ग्राम में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘दामोदरदास मोदी’ था जबकि माता का नाम ‘हीराबेन मोदी’ था। मोदी जी के  चार भाई और एक बहन है। वडनगर के ‘महाराज श्री भगवताचार्य नारायणाचार्य हाईस्कूल’ से स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और ऋषिकेश, हिमालय, रामकृष्ण मिशन और उत्तरी-पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों का भ्रमण किया और वहाँ की संस्कृति को देखा और समझा। 

गुजरात विश्वविद्यालय से किया पोस्ट-ग्रेजुएशन

मोदी जी अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान एनसीसी कैडेट का हिस्सा भी रहे। फिर ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (RSS) से जुड़ने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी। वर्ष 1978 में उन्होंने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए की परीक्षा पास की। इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से वर्ष 1983 में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए 

वर्ष 1972 में नरेंद्र मोदी ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) में शामिल हुए। कुछ वर्षो तक संघ के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करने के बाद उनके कंधों पर अधिक जिम्मेदारियाँ सौंपी गई और उन्हें वडोदरा में विभाग प्रचारक का पद दिया गया। फिर वर्ष 1980 में उन्हें दक्षिण गुजरात एवं सूरत में बतौर संघ संभाग प्रचारक नियुक्त किया गया। 

यह भी पढ़ें – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदी में ऐसे दें भाषण

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर 

वर्ष 1987 में नरेंद्र मोदी ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ (BJP) में शामिल हो गए। इसके बाद वह गुजरात इकाई के महासचिव बनाए गए। फिर वर्ष 1995 में दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव समेत उन्होंने उत्तर भारत के हरियाणा सहित कई प्रांतों की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद वर्ष 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

07 अक्टूबर, 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 2003 में राज्य की प्रगति और विकास के लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया। वर्ष 2012 में मोदी जी लगातर चौथी बार गुजरात के मुख़्यमंत्री बने और सबसे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड बनाया। 

फिर भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया। इसके बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (NDA) को प्रचंड जीत मिली। 26 मई, 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके बाद मोदी जी के कुशल नेतृत्व में NDA ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की। वर्ष 2024 में मोदी जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 

यह भी पढ़ें – नेतृत्व और देशभक्ति को प्रबल करते नरेंद्र मोदी के अनमोल विचार

नरेंद्र मोदी की लिखी पुस्तकें – Narendra Modi Book in Hindi

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Biography in Hindi) एक राजेनता, विचारक और कुशल रणनीतिकार होने के साथ ही एक प्रख्यात लेखक भी हैं। उन्होंने विभिन्न विषयों पर कई पुस्तकें लिखी है, यहाँ उनके द्वारा लिखित कुछ प्रमुख पुस्तकों के बारे में बताया गया है:-

नरेंद्र मोदी बुक्स प्रकाशन 
आंख आ धन्य छेवर्ष 2007 
प्रेमतीर्थ वर्ष 2008 
ज्योतिपुंज वर्ष 2008 
एजुकेशन इस एम्पावरमेंट वर्ष 2009 
कॉन्वेनिएंट एक्शन वर्ष 2011 
सोशल हार्मोनी वर्ष 2012 
ए जर्नी: पोइम्स बाइ नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 
साक्षी भाव वर्ष 2015 
कनवीनिएंट एक्शन वर्ष 2015
India’s Singapore Story वर्ष 2015 
नयनम् इदम् धन्यम् वर्ष 2016 
नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषण वर्ष 2016 
प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी- ए स्टेट्समैनवर्ष 2017 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वर्ष 2017 
मन की बात – ए सोशल रेवोलुशन ऑन रेडियो वर्ष 2017 
एग्जाम वॉरियर्स वर्ष 2018 
एबोड ऑफ़ लववर्ष 2018 
सबका साथ सबका विश्वास वर्ष 2019 
लेटर्स टू मदर वर्ष 2020 
Centenarian Shastrijiवर्ष 2021 
A Tribute to Swami Vivekananda by Dr. Sahebवर्ष 2021
Educated India वर्ष 2021 
Divine India: Exploring the Spiritual Essence of Indiaवर्ष 2021 
Vakil Saheb Lakshmanrao Inamdarवर्ष 2021 
सोशल हार्मोनी एंड डेवलप्ड इंडिया वर्ष 2021 
श्री मधुकरराव भागवतवर्ष 2021 
वर्क एथिक्स वर्ष 2021 
गुरूजी सदाशिवराव गोलवलकर: ए विजनरी लीडर्स जर्नी वर्ष 2021 
लेटर्स टू सेल्फ वर्ष 2022 

यह भी पढ़ें – इस तरह पढ़ें ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नरेंद्र मोदी पर कविता तो तालियों से बंध जाएगा समां

ये है पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताबें 

यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई कुछ प्रमुख किताबों (Narendra Modi Book in Hindi) के बारे में बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:- 

पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताबें लेखक
कर्मोदय ग्रंथ———
Narendra Modi: A Political Biographyएंडी मैरिनो
The Man of the Moment: Narendra Modi एम वी कामथ
Prime Minister Narendra Modi: A Transformational Leaderएस के मेहरा 
Centrestage: Inside the Narendra Modi Model of Governance उदय माहुरकर
Narendra Modi Prime Minister vs Khan Market Gangअशोक श्रीवास्तव 
Modi: Common Man’s PMकिशोर मकवाना 
Prernamurti Narendra Modiशुक्ला संगीता
Narendra Modi: The Game changerसुदेश वर्मा
Modi: Making of a Prime Minister: Leadership, Governance and Performanceविवियन फर्नांडीज
The NaMo Story: A Political Life किंग्सुक नाग
Tsunami of Narendra Modi: Challenges and Visionsयू. बी सिंह
The Modi Effect: Inside Narendra Modi’s campaign to transform Indiaलैंस प्राइस
Narendra Modi: Yes He Canडी.पी. सिंह 
Narendrayan: Story of Narendra Modiगिरीश डाबके
Narendra Modi Change We Can Believeसंजय गौरा
War Room: The People, Tactics and Technology behind Narendra Modi’s 2014 Winएन.पी उललेख
Swarnim Bharat Ke Swapndrishtha Narendra Modiविजय नाहर
The Narendra Modi Phenomenonधनंजय कुमार 
For the People: Narendra Modiउर्विश कंथरिया
Images of Transformation: Gujarat and Narendra Modiप्रवीन शेठ
Modi Doctrine: The Foreign Policy of India’s Prime Ministerश्रीराम चुलिया

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रेरक स्टेटस, जो आपके आत्मबल को बढ़ाएंगे

पुरस्कार एवं सम्मान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Biography in Hindi) को विश्व के कई देशों से शीर्ष सम्मान मिल चुके हैं। यहाँ पीएम मोदी को मिले कुछ प्रमुख सम्मान एवं पुरस्कारों के बारे में बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:- 

  • “किंग अब्दुल अजीज सैश” – सऊदी अरब 
  • “ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान” – संयुक्त अरब अमीरात 
  • “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां” – बहरीन
  • “ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल” – रूस  
  • “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” – फ्रांस 
  • “ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन” – मालदीव 
  • “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर”- ग्रीस 
  • “ऑर्डर ऑफ द नाइल” – मिस्र 
  • “कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू” – पापुआ न्यू गिनी 
  • “ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन” – फिलिस्तीन
  • “आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार” – अफगानिस्तान 
  • “ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो” – भूटान 
  • “कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” – फिजी 
  • “सियोल शांति पुरस्कार” – वर्ष 2018 
  • पीएम् मोदी को ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ (The Bill & Melinda Gates Foundation) द्वारा ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ और कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स द्वारा ‘ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

यह भी पढ़ें – लालकृष्ण आडवाणी का जीवन परिचय

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने संबोधन में जब भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग परंपरा के बारे में बताया। वहीं योग को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ (International Day of Yoga) के रूप में एक दिन मनाने का आह्वान किया। तब संयुक्त राष्ट्र में उन्हें इसका जबरदस्त समर्थन मिला और पहली बार, दुनियाभर के कुल 177 देशों ने एक साथ मिलकर 21 जून को संयुक्त राष्ट्र में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया। 

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीजाबिर हुसैन
विष्णु खरे उमाशंकर जोशी आलोक धन्वा 
घनानंद अयोध्या सिंह उपाध्यायबिहारी 
शिवपूजन सहायअमीर खुसरोमधु कांकरिया 
घनश्यामदास बिड़लाकेदारनाथ अग्रवालशकील बदायूंनी
मधुसूदन दासमहापंडित राहुल सांकृत्यायनभुवनेश्वर 
सत्यजित रेशिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’ भगवती चरण वर्मा
मोतीलाल नेहरू कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ श्री अरबिंदो 
अमर गोस्वामीशमशेर बहादुर सिंहरस्किन बॉन्ड 
राजेंद्र यादव गोपालराम गहमरी राजी सेठ
गजानन माधव मुक्तिबोधसेवा राम यात्री ममता कालिया 
शरद जोशीकमला दासमृणाल पांडे
विद्यापति पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीश्रीकांत वर्मा 
यतींद्र मिश्ररामविलास शर्मामास्ति वेंकटेश अय्यंगार
शैलेश मटियानीरहीमस्वयं प्रकाश 

FAQs

नरेंद्र मोदी का जन्म कहां हुआ था?

उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर ग्राम में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। 

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

उनका पूरा नाम ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ है।

नरेंद्र मोदी के माता-पिता का नाम क्या है?

उनकी माता का नाम ‘हीराबेन मोदी’ जबकि पिता का नाम ‘दामोदरदास मूलचंद मोदी’ था। 

ज्योतिपुंज पुस्तक के लेखक कौन है?

ज्योतिपुंज, यह नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय पुस्तक है।

नरेंद्र मोदी किस राज्य के मुख़्यमंत्री थे?

वह गुजरात राज्य के मुख़्यमंत्री रह चुके है।

आशा है कि आपको नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Ka Jivan Parichay) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*