कुछ खिलाड़ी बहुत कम उम्र में अपने खेल से ऐसी छाप छोड़ देते हैं जो सदियों तक लोगों को याद रहती हैं। कम उम्र में अगर वह खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट प्लेयर को हरा दे तो क्या ही कहने। हम बात कर रहे हैं टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) की, इन्होंने कम उम्र में ख्याति पा ली है। इस वर्ष सुमित नागल ने स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिचर्ड को हराकर ‘एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट 2024’ का खिताब अपने नाम किया है। बताना चाहेंगे इस जीत के साथ नागल एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 80 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए है। वहीं नागल ने इस वर्ष ‘चेन्नई चैलेंजर टूर्नामेंट’ भी जीता था। अब सुमित नागल ने पेरिस ओलंपिक खेलों (Olympic Games Paris 2024) के टेनिस मुकाबले में पुरुष सिंगल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद सब की निगाहें उनपर ही होंगी।
आइए अब हम जानते हैं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का जीवन परिचय (Sumit Nagal Biography in Hindi) और उनकी उपलब्धियों के बारे में।
This Blog Includes:
टेनिस के लिए बचपन से तैयार – Sumit Nagal Biography in Hindi
टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का जन्म 16 अगस्त 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम सुरेश नागल है, जो एक स्कूल में टीचर हैं और इनकी माता का नाम कृष्णा देवी है, वह एक हाउसवाइफ हैं। सुमित ने झज्जर के लिटिल एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। बचपन से ही सुमित का ध्यान टेनिस में आ गया था।
यह भी पढ़ें: ये हैं दिग्गज़ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का सफरनामा
ऐसे शुरू हुई ट्रेंनिंग
सुमित नागल जब 8 वर्ष के हुए थे तब से ही इनके पिता ने उन्हें टेनिस खेलने को प्रेरित किया और वह सुमित को झज्जर के एक लोकल क्लब में टेनिस खेलने ले गए थे। सुमित पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की नजर पड़ी जब वह मात्र 10 वर्ष के थे और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को अपनी अकैडमी में टेनिस के गुर सीखने का मौका दिया। इसके बाद नागल को जर्मनी में टेनिस की ट्रेनिंग मिली। वह कोरोना के कारण जर्मनी में ही फंस गए थे, हालांकि उन्होंने वहां अपनी टेनिस प्रतिभा को बेहतर किया। बाद में टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल कोच बॉबी महल के साथ ट्रेनिंग के लिए टोरंटो शिफ्ट हो गए।
यह भी पढ़ें: जानिए साइना नेहवाल की सफलता के पीछे का संघर्ष
करियर का सफल आग़ाज़
- 2015 में टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने वियतनामी साथी ले होंग नाम के साथ फाइनल में रेली ओपेल्का और अकीरा सैंटिलन की जोड़ी को 7-6(4), 6-4 से एक घंटे में ही हराकर का विंबलडन बॉयज का युगल खिताब जीता। वह जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने थे।
- 2016 में डेविस कप टीम में सुमित नागल ने डेब्यू किया था और वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मैच स्पेन के खिलाफ खेला, यह दिल्ली में आयोजित हुआ था।
- 2017 में सुमित को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डेविस कप टीम से हटा दिया गया था।
- 2017 में बेंगलुरू चैलेंजर में सुमित नागल ने क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ब्लेज़ कैविक को हराया, इसके बाद सेमीफाइनल में भारत के ही युकी भांबरी को हराया और अंत में फाइनल में जे क्लार्क ने अपना पहला चैलेंजर खिताब हासिल किया।
- 2018 जूनियर एशियाई खेलों में टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अपने भारतीय साथी अमनदीप सिंह और राज कुमार (सब प्रो) के साथ उपविजेता रहे।
- 2019 यूएस ओपन में नागल ने ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने अपने शुरुआती मैच में कई ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीत लिया था, लेकिन वह मैच हार गए थे। सुमित ने रॉजर फेडरर को पहला सेट हराकर उन्होंने सबको चकित कर दिया था.
- 2019 के बंजा लुका चैलेंजर में अपने दूसरे करियर एटीपी चैलेंजर फाइनल में पहुंचे। वह चैंपियनशिप मैच डच खिलाड़ी टालोन ग्रिक्सपुर से हार गए।
- 2019 के ब्यूनस आयर्स चैलेंजर में फिर से फाइनल में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी फैसुंडो बैगनिस को हराकर खिताब जीता। यह उनका दूसरा चैलेंजर खिताब था और क्ले पर पहला खिताब था। 2019 सुमित नागल के लिए सफलता का साल साबित हुआ।
- 2020 के यूएस ओपन में नागल ने ब्रैडली क्लान के खिलाफ अपना शुरुआती मैच जीता, इस प्रकार सोमदेव देववर्मन (2013 यूएस ओपन) के बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। दूसरे दौर में उन्हें ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने दूसरी वरीयता प्राप्त सीधे सेटों में हरा दिया था।
- वर्ष 2024 में सुमित नागल ने स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिचर्ड को हराकर ‘एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: मिल्खा सिंह: The Flying Sikh of India
टोक्यो ओलंपिक 2020
टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए जुलाई 2021 में क्वालीफाई किया था। पहले मैच में उन्होंने डेनिस इस्तोमिन को तीन सेटों में हराया। नागल ने इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6- 4 से मात दी। इसके साथ ही सुमित 25 साल के इतिहास में पुरुष एकल स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन अगले ही मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव ने टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को 6-2, 6-1 से सीधे सेटों में हरा दिया, जिससे उनका टोक्यो ओलंपिक का सफ़र खत्म हो गया।
पेरिस ओलंपिक 2024 – Olympic Games Paris 2024
सुमित नागल ने इस वर्ष के ओलंपिक खेलों के टेनिस मुकाबले में पुरुष सिंगल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि भारत के ‘रोहन बोपन्ना’ और ‘एम. श्रीराम बालाजी’ की पुरुष डबल्स की जोड़ी पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके बाद सब की निगाहें उनपर ही होंगी।
पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय
यहाँ दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का जीवन परिचय (Sumit Nagal Biography in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-
FAQs
उत्तर: बॉबी महल (2008-2014), साशा नेंसेल (2014-2016) व मरियानो देल्फिनो (2016), सस्का नेनसेल (2024 वर्तमान)
उत्तर: 95वीं रैंकिंग (जुलाई 2024 से)
उत्तर: झज्जर, हरियाणा
उत्तर: सुमित नागल का जन्म 16 अगस्त 1997 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था।
उत्तर: 5’8
उत्तर: उनके पिता का नाम सुरेश नागल है।
आशा है कि आपको भारत के शीर्ष रैंक के एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का जीवन परिचय (Sumit Nagal Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।