Today’s Current Affairs in Hindi | 5 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 5 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 5 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

राष्ट्रीय समुद्री दिवस आज 

  • भारत में प्रतिवर्ष 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day 2025) मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार वर्ष 1964 में मनाया गया था। यह अंतरमहाद्वीपीय वाणिज्य और अर्थव्यवस्था के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

दिल्ली में आज से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना

  • दिल्ली में शनिवार 6 अप्रैल से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप शामिल होगा।
  • बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस योजना को लागू करने के लिए समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपये के नए नोट

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) शीघ्र ही 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्‍मा गांधी की नई सीरीज के होंगे और इन पर गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के हस्‍ताक्षर होंगे।
  • वहीं RBI द्वारा पहले से ही जारी 10 और 500 रुपये के नोटों का प्रचलन जारी रहेगा।

लोक सभा अध्यक्ष 5 से 9 अप्रैल तक अंतर-संसदीय संघ की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे

  • लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 से 9 अप्रैल, 2025 तक ताशकंद में आयोजित हो रही अंतर-संसदीय संघ (IPU) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
  • इस सभा में भाग लेने के साथ ही ओम बिरला अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से भी भेंट करेंगे। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार 5 अप्रैल से तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अश्विनी वैष्णव नए पंबन रेल पुल के उद्घाटन की तैयारियों की देख-रेख के लिए रामेश्वरम जाएंगे। 
  • वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल, नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करने के लिए रविवार 6 अप्रैल को तमिलनाडु जाएंगे।

पीएम मोदी आज कोलंबो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्‍यापक बातचीत करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 6 अप्रैल को कोलंबो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्‍यापक बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज की बातचीत से दोनों देशों के बीच विशेषरूप से ऊर्जा, व्‍यापार,संपर्क, डिजिटी‍करण और रक्षा क्षेत्रों में संबंध मज़बूत होंगे।

अगले पांच से छह दिनों के दौरान पश्चिमोत्‍तर भारत के कुछ भागों में लू चलने का अनुमान, मौसम विभाग 

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच से छह दिनों के दौरान पश्चिमोत्‍तर भारत के कुछ भागों में लू चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 
  • IMD के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 9 अप्रैल तक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में लू चलने की संभावना है। इस बीच, अगले छह से सात दिनों के दौरान पश्चिमोत्‍तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।

DRDO तथा भारतीय सेना ने ओडिशा तट पर सेना-संस्करण के 4 सफल प्रक्षेपण किए

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय सेना ने ओडिशा तट पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के सेना संस्करण के चार सफल प्रक्षेपण किए हैं।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6 खरब 65 अरब डॉलर से अधिक हुआ

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 मार्च को समाप्त सप्ताह में छह अरब 60 करोड़ डॉलर बढ़कर छह खरब 65 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, स्वर्ण भंडार 51 करोड़ 90 लाख डॉलर से बढ़कर 77 अरब 79 करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है। 

भारत AI में सबसे अधिक निवेश करने वाले 10 देशों में शामिल हुआ 

  • ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में महत्‍वपूर्ण निजी निवेश के मामले में भारत ने 10वां स्‍थान हासिल किया है। बताना चाहेंगे संयुक्‍त राष्‍ट्र व्‍यापार और विकास की ओर से जारी प्रौद्योगिकी और नवाचार रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2024 में भारत का 36वां स्‍थान था और उसने 2022 के अपने 48वें स्‍थान में सुधार किया है।

कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 के लिए “वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II को मंजूरी दी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार 4 अप्रैल को केंद्रीय क्षेत्र की योजना (100% केंद्र वित्त पोषण) के रूप में वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II (VVP-II) को मंजूरी दी है। 
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य समृद्ध और सुरक्षित सीमाओं को सुनिश्चित करना, सीमा पार अपराध को नियंत्रित करना और सीमावर्ती आबादी को राष्ट्र के साथ आत्मसात करना है। 

भारतीय रेलवे और DMRC ने स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए

  • भारतीय रेलवे ने स्वचालित व्हील प्रोफाइल मापन प्रणाली (AWPMS) की खरीद और स्थापना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • बताना चाहेंगे इस साझेदारी के तहत, DMRC भारतीय रेलवे के लिए चार AWPMS इकाइयों की खरीद, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग की जिम्मेदारी संभालेगी।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप, तीव्रता 7.1 

  • पापुआ न्यू गिनी में शनिवार 6 अप्रैल को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताना चाहेंगे ऱिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। 
  • वहीं भूकंप का केंद्र किंबे से 194 किलोमीटर पूर्व में पश्चिमी न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी में था।

बांग्लादेश ने BIMSTEC की अध्यक्षता ग्रहण की

  • बांग्लादेश ने शुक्रवार 4 अप्रैल को बिम्सटेक की अध्यक्षता ग्रहण की है। अब बांग्‍लादेश अगले दो वर्ष तक बिम्सटेक का अध्यक्ष रहेगा। बिम्सटेक में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के सात देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।

चीन ने अमरीकी-वस्तुओं पर 34% का अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की

  • चीन ने अमरीकी-वस्तुओं पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। वहीं दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच गतिरोध के बीच चीन ने विश्व व्यापार संगठन में शिकायत भी दर्ज की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कंपनियों से अमरीका में निवेश रोकने का आग्रह किया

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कंपनियों से अमरीका में निवेश रोकने का आग्रह किया है, जब तक कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूरोप और अन्य देशों पर नई जवाबी शुल्‍क दरों को स्पष्ट नहीं कर देते।

खेल करंट अफेयर्स

चैन सिंह ने विश्व कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में पहला कांस्‍य पदक हासिल किया

  • अर्जेंटीना के ब्‍यूनस ऑयर्स में विश्व कप निशानेबाजी टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पदक विजेता चैन सिंह ने भारत के लिए पहला कांस्य पदक हासिल किया है। 

हितेश विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने 

  • भारत के हितेश, मुक्केबाज़ी विश्व कप-2025 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले मुक्केबाज़ बन गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 70 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रांस के माकन ट्राओर को हराया है।

5 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) डॉ. पूनम गुप्ता
(B) माइकल देबब्रत पात्रा
(C) अजय सिन्हा  
(D) मनोज कुमार सक्सेना
उत्तर- डॉ. पूनम गुप्ता

2. आगामी बोहाग बिहू उत्स्व (Rongali Bihu 2025) किस पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाएगा?

(A) त्रिपुरा 
(B) नागालैंड 
(C) असम 
(D) मेघालय 
उत्तर- असम 

3. हाल ही में रविकुमार का 71 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे?

(A) इतिहासकार 
(B) अभिनेता 
(C) साहित्यकार
(D) संगीतकार 
उत्तर- अभिनेता 

4. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) में कार्यकारी निदेशक- ग्रोथ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एसके मजूमदार
(B) सुनीता अग्रवाल 
(C) सोहिनी राजोला
(D) मोहित सहगल 
उत्तर- सोहिनी राजोला

5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय- ICC से किस देश ने हटने की घोषणा की है?

(A) मोजाम्बिक 
(B) हंगरी 
(C) चेक गणराज्य
(D) इजऱायल 
उत्तर- हंगरी

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*