शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम जो कोर्स चुनते हैं वे भविष्य में हमारे करियर को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। ऑन-कैंपस लर्निंग की पारंपरिक कॉलेज शिक्षा ने सबसे पसंदीदा विकल्प होने की अपनी स्थिति को बनाए रखा है। लेकिन बहुत सी बार काम के दबाव, परिवार के प्रति प्रतिबद्धता या अन्य परिस्थितियों में छात्रों को ऑन-कैंपस कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का अवसर नहीं मिलता है। इसलिए छात्रों के लिए अन्य विकल्पों में से एक पत्राचार कोर्स हैं। यह ब्लॉग एक ओवर व्यू प्रदान करने के लिए है कि पत्राचार पाठ्यक्रम क्या हैं और कुछ पत्राचार कोर्स जिन पर आपको विचार करना चाहिए।
कोर्स का नाम | पत्राचार कोर्स |
मुख्य पत्राचार कोर्सेज | –एमबीए –बीसीए –बीजेएमसी |
प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज | –नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी –न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी -टेक्सास यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन |
प्रमुख भारतीय यूनिवर्सिटीज | -चंडीगढ़ विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन -इग्नू डिस्टेंस एजुकेशन -एमिटी विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन |
विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक प्रमाण | SAT, ACT, GMAT, IELTS तथा TOEFL |
पत्राचार कोर्स के लाभ | -घर बैठे कहीं से भी डिग्री की प्राप्ति -पैसे की बचत -टाइम मैनेजमेंट |
This Blog Includes:
- पत्राचार (कॉरेस्पोंडेंस) कोर्स क्या होता है?
- पत्राचार कोर्स क्यों चुनें?
- पत्राचार कोर्स में मुख्य कार्य तथा ज़रूरी स्किल्स
- मुख्य पत्राचार कोर्सेज के प्रकार
- पत्राचार सीखने के लिए बेस्ट फॉरेन यूनिवर्सिटीज
- पत्राचार सीखने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज
- योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- पत्राचार कोर्स के बाद जॉब स्कॉप
- FAQs
पत्राचार (कॉरेस्पोंडेंस) कोर्स क्या होता है?
पत्राचार का नाम सुनकर अक्सर लोगो को यह लगता है की पत्रकारिता कोर्स की बात की जा रही है पत्रकारिता और पत्राचार दोनों कोर्स अलग-अलग है। एक पत्राचार कोर्स की बात आसान शब्दों में की जाए तो यह वो कोर्स होता है जिसमे आप अपने घर पर रहकर अध्ययन करते हैं, आपको डाक के द्वारा अपना काम प्रदान होता है तथा आप उसे संपूर्ण करके डाक के द्वारा ही वापस भेज देते हैं। पत्राचार कोर्स को हम होम स्टडी भी बोल सकते हैं।
हमने आपको पत्राचार एवं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है अब आइए कुछ ऐसे पत्राचार या कॉरेस्पोंडेंस कोर्स, इसके बारे में चर्चा करते हैं जिसे आप अपने घर पर बैठकर आसानी से पूरा कर सकते हैं।
पत्राचार कोर्स क्यों चुनें?
पत्राचार कोर्स को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं –
आप विश्व में कहीं से भी पढ़ सकते हैं
पत्राचार कोर्स को चुनने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी में बिना किसी फिजिकल उपस्थिति के भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थी किसी भी कोर्स को हजारों मील दूर रहकर पूरा कर सकते हैं विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पूरी दुनिया घूमने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। जब तक आपके पास इंटरनेट की उपलब्धता है तब तक आप शैक्षणिक अवसरों के लिए अंतहीन विविधता को महसूस कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग का माध्यम सभी विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराता है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को कहीं से वीजा लेने की आवश्यकता नहीं होती है और आप विश्व के सबसे बेहतर अध्ययन अवसरों का लाभ उठा सकते हैं वह भी अपने घर में आराम से रहकर।
विद्यार्थियों के पैसे में बचत
विद्यार्थियों को दूर दराज के स्थानों पर आने जाने में धन एवं उनके संसाधनों दोनों की बर्बादी होती है। दूरस्थ शिक्षा से विद्यार्थियों को एक जगह से दूसरी जगह आवागमन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। कई बार विद्यार्थियों को ऐसे वातारण में रहना पड़ता है, जो उनके लिए अनुकूल नहीं होता है। पत्राचार कोर्स केवल एक बटन के क्लिक के साथ दुनिया के दूर-दराज के क्षेत्रों से आपके लिए शैक्षिक अवसरों का निर्यात करता है।
डिस्टेंस लर्निंग एक ऐसा अनुभव है जिसमें आप स्वयं सीखते हैं
इसमें आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होता है। सभी छात्र समान गति से नहीं सीखते हैं। विद्यार्थियों को एक कठोर पूर्व निर्धारित कोर्स का पालन करने के लिए मजबूर होने की बजाय, डिस्टेंस लर्निंग में वे अपनी गति से काम कर सकते हैं तथा सीख सकते हैं। इसमें विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र को चुनकर उस में महारत हासिल कर सकते हैं एवं उसे कक्षा की बाधाओं या सीमितताओं के कारण रुकने के बजाय आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। इसमें विद्यार्थी पिछड़ने या अन्य किसी चिंता के बिना अपनी चुनौतियों और अपने कौशल पर पर्याप्त समय और ध्यान दे सकते हैं
आप अच्छा टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं
यदि आप एक पूर्णकालिक छात्र हैं जो किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अतिरिक्त योग्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर आप एक बेहतर नौकरी के प्रयास में हैं आपके पास समय की कोई कमी नहीं होती है। डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से आप अपने टाइम का अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं।
पत्राचार कोर्स में मुख्य कार्य तथा ज़रूरी स्किल्स
पत्राचार शिक्षा एक तरह से ऐसी शिक्षा है जिसमे आप पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार कक्षा में उपस्थित न होकर तथा ना ही किसी प्रकार के शिक्षण सत्र में उपस्थित होते हैं अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।
- यदि आप वास्तव में अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तथा आपको इसके लिए कुछ स्किल्स भी चाहिए होंगी।
- आपकी शिक्षा के प्रोग्राम के शुरुआत में ही आपको शिक्षण सामग्री प्रदान कर दी जाती है उसे आपको शुरुआत से ही पढ़ना होगा।
- आपको अपनी पढ़ाई स्वयं ही पूरी करनी होती है तो आपको स्व अध्ययन पर ध्यान देना आवश्यक है यह सबसे मुश्किल कार्य होता है।
- यदि आपको किसी विषय में परेशानी है तो आपको उसे सीखकर, तथा आपको दिए गए असाइनमेंट को दी गई समय सीमा से पहले पूरा करने की आवश्यकता है।
मुख्य पत्राचार कोर्सेज के प्रकार
डिस्टेंस लर्निंग आजकल के दिनों में पूरी तरह से लोकप्रिय हो रही है, और कई छात्र इसे भी चुन रहे हैं। पत्राचार कोर्सेज भी डिस्टेंस लर्निंग का ही एक माध्यम है। आइए देखते हैं कुछ सबसे पत्राचार कोर्सेज किस प्रकार हैं –
- Master of Business Administration (MBA)
- Human resource Management
- Bachelor of Computer applications (BCA)
- Bachelor of education
- Bachelor of law
- Hospitality Management studies
- Bachelor of Business administration
- Bachelor of Journalism and mass Communication
- Master of Science in applied psychology
- Master of commerce
आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।
पत्राचार सीखने के लिए बेस्ट फॉरेन यूनिवर्सिटीज
पत्राचार कोर्स के लिए कुछ प्रमुख फॉरेन यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:
- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
- टेक्सास यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन
- जॉर्जिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट
- बोस्टन यूनिवर्सिटी
- ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
- मैरीलैंड यूनिवर्सिटी
- पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।
पत्राचार सीखने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज
कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए कुछ प्रमुख भारतीय संस्थान इस प्रकार हैं:
- एनएमआईएमएस डिस्टेंस एजुकेशन
- कोटा ओपन यूनिवर्सिटी
- गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन
- इग्नू डिस्टेंस एजुकेशन
- एमिटी यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन
- सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
- सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी
- डिस्टेंस एजुकेशन
- स्कूल, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आईएमटी)
- सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी
योग्यता
पत्राचार कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार की योग्यता का प्रमाण देने की कोई आवश्यकता नही होती है जिस योग्यता से आप रेगुलर डिग्री में एडमिशन ले सकते हैं उसी प्रकार पत्राचार कोर्स में भी प्रवेश लिया जा सकता है। योग्यता निम्न प्रकार से है:
- आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
- मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
- मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
- साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटीज के लिए
कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।
भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया
पत्राचार कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रक्रिया आप निम्न चरणों के द्वारा समझ सकते हैं जो की इस प्रकार है:
- चरण 1 – उस यूनिवर्सिटी तथा उस प्रोग्राम को चुनिए जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।
- चरण 2 – उस यूनिवर्सिटी की वेब साइट पर उसकी एडमिशन डेड लाइन को देखिए।
- चरण 3 – ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कीजिए।
- चरण 4 – यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू के लिए तैयारी कीजिए।
- चरण 5 – सभी चरणों को फॉलो करने के बाद आपको यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त हो जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज़
पत्राचार कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आमतौर पर जिन दस्तावेजों कि आपको आवश्यकता होगी वो इस प्रकार हो सकते हैं (नोट : भारतीय यूनिवर्सिटी के साथ–साथ विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज भी शामिल हैं।)
- CV रेज्यूमे
- पासपोर्ट की एक कॉपी
- पूर्व डिग्री प्रमाण की कॉपी (प्रीवियस क्वालिफिकेशन एंड रिकॉर्ड के ट्रांसक्रिप्ट)
- इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के प्रमाण अंक (IELTS तथा TOEFL)
- SOP
- LOR
- पुराने प्रोफेसर या एंप्लॉयी से रिकमेंडेशन
- जिस भी विषय से आप अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उससे संबंधित प्रमाण डिग्री।
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
प्रवेश परीक्षाएं
अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
भारतीय प्रवेश परीक्षाएं
- MCAER CET
- OUAT ET
- ICAR AIEEA (PG)
- CUCET
- IPU CET
- KIITEE BCA
- LUCSAT BCA
- BU MAT
- RUET
लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
पत्राचार कोर्स के बाद जॉब स्कॉप
पत्राचार कोर्स से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी भी सरकारी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी कई बार अपने लेवल पर डिस्टेंस लर्निंग वाले छात्रों के लिए रिकमेंडेशन के तौर पर प्लेसमेंट उपलब्ध करवाती है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक फ्रीलांसर के रूप भी कार्य कर सकते है।
जॉब प्रोफाइल | एवरेज सैलरी पैकेज (INR) |
इतिहासकार | 10-12 लाख |
सोशल मीडिया मैनेजर | 3-5 लाख |
कॉपीराइटर | 3-4 लाख |
लेखक | 4-6 लाख |
जर्नलिस्ट | 4-5 लाख |
एडिटर | 6-8 लाख |
कॉन्टेंट राइटर | 2.5-4.5 लाख |
वकील | 5-8 लाख |
FAQs
नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अधिकतर नोकरियों के लिए दोनो कोर्स के विद्यार्थी को बराबर माना जाता है।
हां, पत्राचार कोर्स सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है।
नहीं, ऐसा नहीं है हालांकि आपको अधिकतर पढ़ाई स्वयं ही करनी पड़ती है लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीद है, पत्राचार कोर्स से संबंधित इस ब्लॉग से आपको अपनी पढ़ाई के लिए आगे की रणनीति बनाने में सहायता भी प्राप्त हुई होगी। यदि आप भी किसी यूनिवर्सिटीसे कॉरेस्पोंडेंस कोर्स या फिर डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।