नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में पढ़ाई क्यों करें?

2 minute read
356 views
Northwestern University in Hindi

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय दुनिया के सबसे चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसे “Ivy of the Midwest” के नाम से भी जाना जाता है। यह विश्वविद्यालय अमेरिका के उन कुछ विश्वविद्यालयों में शामिल है जो क्वाटरली सेशन प्रदान करते हैं। इस विश्वविद्यालय ने QS रैंकिंग 2023 लिस्ट के टॉप 32 में अपनी जगह बनाई है। आइए इस ब्लॉग में Northwestern University in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूनिवर्सिटी नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
स्थापित किया गया 1851
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 #32
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दर 26.1%
फैकल्टी/छात्र रेश्यो 1:6.29
एंडोमेंट्स $10 बिलियन (₹758,29 करोड़)
फीस -अंडरग्रेजुएट– $50,000-60,000 (₹37.69-45.23 लाख)
-पोस्टग्रेजुएट– $57,000-1,02,000 (₹42.970-76.90 लाख)
स्वीकृति दर (Acceptance Rate) 9%
यूजी: पीजी कोर्स अनुपात 1:0.66
स्कॉलरशिप Scholarship of Narottam Sekhsaria
Honey Jenny Scholarship
Harvey Fellowship
INLAC SCHOLARSHIP
वेबसाइट https://www.northwestern.edu/
This Blog Includes:
  1. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय
  2. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?
  3. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी रैंकिंग
  4. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर
  5. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी महत्त्वपूर्ण तिथियां
    1. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय समयसीमा
  6. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय शुल्क संरचना
  7. रहने की लागत
  8. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज़
  9. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता
    1. बैचलर डिग्री के लिए योग्यता
    2. मास्टर डिग्री के लिए योग्यता
  10. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स
  13. प्लेसमेंट्स
  14. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  15. FAQs

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय

Northwestern University in Hindi, अमेरिका में एक निजी रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह जॉन इवांस के द्वारा 1851 में इवान्स्टन (इलिनोइस) में अन्य प्रख्यात वकीलों, व्यवसायियों और राजनेताओं के साथ स्थापित की गई थी। इवान्स्टन परिसर 240 एकड़ भूमि पर फैला है। विशेष रूप से, अब तक इसकी कुल अक्षय निधि (Endowment) 11 अरब डॉलर है। वेनबर्ग कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज, विश्वविद्यालय का सबसे पुराना कॉलेज है। जिसमें 26 शैक्षणिक विभाग शामिल हैं, जो 47 प्रमुख और 46 छोटे क्षेत्रों की पेशकश करते हैं। इसके अलावा, कम्युनिकेशन स्कूल दुनिया के प्रमुख कम्युनिकेशन संस्थान में से एक है।

Source: Jack Przybyl

एक अनुशासनिक वातावरण का समर्थन करते हुए, रिसर्च कार्यक्रम में न्यूरोसाइंस, नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री आदि की एक निरंतरता शामिल है। 60 लाख से अधिक संग्रह के साथ, विश्वविद्यालय का पुस्तकालय  सालाना 1 मिलियन से अधिक विजीटर्स को अपनी सेवा प्रदान करते हैं। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी खेल और अतिरिक्त कोर्सेज गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती का भी ध्यान रखती है।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?

Northwestern University in Hindi को चुनने के कुछ कारणों के बारे नीचे बताया गया है–

  • रिसर्च के अवसर: नॉर्थवेस्टर्न दुनिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों में से एक है जिसमें 3,300 पूर्णकालिक फैकल्टी सदस्य, 21,000 विद्यार्थी, 6,500 से अधिक फुल और पार्ट टाइम कर्मचारी शामिल हैं। इस यूनिवर्सिटी को अपने असाधारण इनोवेटिव रिसर्च के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। 
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय अपनी असाधारण शैक्षिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा,  प्रित्ज़कर स्कूल ऑफ़ लॉ, कानूनी समुदायों में अत्यधिक सम्मानित है। फीनबर्ग स्कूल ऑफ़ मेडिसिन, (san) 1859 से चिकित्सा सफलता का केंद्र रहा है।
  • स्कॉलरशिप योजनाएं: यहां ऐसी कई स्कॉलरशिप योजनाएं हैं जिसके जरिए विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, फाइनेंशियल एड अवॉर्ड नामक एक स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जो 100% ट्यूशन फीस और रहने के खर्च को कवर करती है।
नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय
Source: ArchDaily

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी रैंकिंग

Northwestern University in Hindi की रैंकिंग नीचे दी गई हैं–

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 #32
THE (टाइम्स हायर एजुकेशन) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 #24
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 #24
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 #9
ARWU (संघाई रैंकिंग) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 #30

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रवेश के आँकड़े इसे विश्व स्तर पर अंडरग्रेजुएट प्रवेश के लिए 50 सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी विश्वविद्यालयों में से एक बनाते हैं। नॉर्थवेस्टर्न की स्वीकृति दर में पिछले 8 वर्षों से गिरावट जारी है। 2020 की कक्षा के लिए, 40,577 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,611 विद्यार्थियों को स्वीकार किया गया। इस प्रकार समग्र स्वीकृति दर 9% है। 2022 की कक्षा के लिए, प्रारंभिक प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से 1,100 छात्रों को प्रवेश दिया गया। आवेदनों की कुल संख्या 4,399 थी, जो 25% की स्वीकृति दर प्रदान करती है। 

क्या आप जानते हैं? नॉर्थवेस्टर्न, 12 कॉलेजों व स्कूलों का घर है, जिनमें मेडिल स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, केलांग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और बिएनेन स्कूल ऑफ़ म्यूजिक काफ़ी प्रसिद्ध है। 

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
Source: Pinterest

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी महत्त्वपूर्ण तिथियां

Northwestern University in Hindi के नए अपडेट के बारे में नीचे बताया गया है-

  • 6 दिसंबर, 2021 : 3 जनवरी 2022 से पहले सभी UG कोर्स के लिए आवेदन करें, मार्च में निर्णय अवेटेड।
  • 6 दिसंबर, 2021: MBA के लिए राउंड-2 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया Jan 5, 2022 को बंद होगी।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय समयसीमा

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में प्रवेश समय सीमा  नीचे दी गई है–

प्रोग्राम आवेदन प्रक्रिया
MBA -राउंड 1: 14 सितंबर 2022
-राउंड 2: 28 मार्च 2023
-फाइनल फाउंड: 10 मई 2023
MS Computer Engineering -स्प्रिंग इन्टेक: 15 सितंबर 2023
-फॉल इन्टेक फाइनल डेडलाइन: 6 जनवरी 2023
-फॉल इन्टेक अर्ली डिसिशन: 15 जनवरी 2023
MS Computer Science -स्प्रिंग इन्टेक: 15 सितंबर 2023
-फॉल इन्टेक फाइनल डेडलाइन: 6 जनवरी 2023
-फॉल इन्टेक अर्ली डिसिशन: 15 जनवरी 2023
MS Management Studies -स्प्रिंग इन्टेक: 15 सितंबर 2023
-फॉल इन्टेक फाइनल डेडलाइन: 6 जनवरी 2023
-फॉल इन्टेक अर्ली डिसिशन: 15 जनवरी 2023
MS Analytics -स्प्रिंग इन्टेक: 15 सितंबर 2023
-फॉल इन्टेक फाइनल डेडलाइन: 6 जनवरी 2023
-फॉल इन्टेक अर्ली डिसिशन: 15 जनवरी 2023
MS Information Technology -स्प्रिंग इन्टेक: 15 सितंबर 2023
-फॉल इन्टेक फाइनल डेडलाइन: 6 जनवरी 2023
-फॉल इन्टेक अर्ली डिसिशन: 15 जनवरी 2023

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय शुल्क संरचना

Northwestern University in Hindi में शिक्षण शुल्क इस प्रकार है–

कार्यक्रम औसत वार्षिक शिक्षण शुल्क
अंडरग्रेजुएट $50,000 – $60,000 (₹37.69-45.23 लाख)
पोस्टग्रेजुएट $57,000 – $1,02,000 (₹42.97-76.90 लाख)

रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों के लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने के लिए आम लागत दी गई है –

खर्चों के प्रकार राशि (USD)
निवास (सिंगल कमरा) 4,000-5,000 (₹3-3.5 लाख)
भोजन 4,000 (3 लाख ₹)
किताबें और सप्लाइज (अनुमान) $1,200-1,500 (₹89 हजार से 1.1 लाख)
विविध खर्च $400 (₹30,000)

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज़

Northwestern University in Hindi के कुछ लोकप्रिय डिग्री कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-

कोर्सेस अवधि
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) 12 महीने
मास्टर ऑफ साइंस (MSc) 12-60 महीने
मास्टर ऑफ इंजिनियरिंग (MEng) 12 महीने
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी(BEng और BTech) 4-5.5 साल 
बैचलर ऑफ साइंस (BSc) 4 साल
मास्टर्स इन मेनेजमेंट (MIM) 1 – 2 साल
मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर 2-3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 4 साल

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता

Northwestern University in Hindi में प्रवेश के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

बैचलर डिग्री के लिए योग्यता

बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ विशिष्ट बैचलर कोर्स के लिए आवेदक से SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो स्टूडेंट को उसका एक ऑफिशियल अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री के लिए योग्यता

मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में  प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 3.5 (या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष) GPA अंक होने चाहिए।
  • इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए GMAT या GRE स्कोर की जरूरत होती है।
  • MBA और कुछ अन्य विशिष्ट मास्टर्स प्रोग्राम्स के लिए आवेदकों के पास कम से कम दो साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसका एक आधिकारिक अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

क्या आप जानते हैं? नॉर्थवेस्टर्न में 90 से अधिक स्कूल आधारित केंद्र और 50 से अधिक यूनिवर्सिटी अनुसंधान केंद्र हैं। 

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR, CV/Resume के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क $95 (7,159 ₹) का भुगतान करें। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स हैं, जो विद्यार्थियों को एक वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। Northwestern University in Hindi की कुछ स्कॉलरशिपस की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

स्कॉलरशिप राशि (USD)
Narotam Sheikhsaria Scholarship 26,530 (₹20 लाख)
Loss Jaine Scholarship 1000 (₹75,530)
Harvey Fellowship 16,000 (₹12.07 लाख)
Inlaks Scholarship 10,000 (₹75.46 लाख)
Northwestern University Financial Aid Award for International Students छात्र की 100% फाइनेंशियल नीड्स को कवर करता है।
Full Bright Nehru Scholarship
American University Emerging Global Leader Scholarship
The Indian Trust Fellowship 10,000 (₹7.54 लाख)
Hubert Humphrey Fellowship Program

प्लेसमेंट्स

बैचलर्स स्तर की पढ़ाई के छह महीने के भीतर, हाल के शैक्षणिक वर्ष के 95%, अंडरग्रेजुएट से नीचे कार्यरत थे, एक फेलोशिप पर अध्ययन कर रहे थे, या ग्रेजुएट  या पेशेवर स्कूल में भाग ले रहे थे। परिलब्धियों (इमोलूमेंट) के अनुसार, Northwestern University in Hindi के पूर्व छात्र निम्नानुसार कमाते हैं:

डिग्री सालाना औसत सैलरी (USD)
एग्ज़िक्युटिव एमबीए 1.71-1.73 लाख (INR 1.28-1.29 करोड़)
एमबीए 1.40-1.42 लाख (INR 1.05-1.06 करोड़)
LLM 1.10-1.12 लाख (INR 82.50-84 लाख)
एग्ज़िक्युटिव मास्टर्स 1.05-1.07 लाख (INR 78.50-80 लाख)
मास्टर (अन्य) 95-97,000 (INR 71.25-72.75 लाख)
पीएचडी 94,000-96,000 (INR 70.50-72 लाख)

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

Northwestern University in Hindi के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं-

उल्लेखनीय पूर्व छात्र प्रोफेशन
ज़ोई डेशेनेल अभिनेत्री
ह्यूग हेफनर मैगज़ीन पब्लिशर
जॉर्ज आर आर मार्टिन अमेरिकी लेखक और स्क्रीनराइटर
डेविड श्विमर अभिनेता
फैरेल विलियम्स गायक और फैशन डिज़ाइनर
जूलिया लुई-ड्रेफस अभिनेत्री
वारेन बीटी अभिनेता
चार्लटन हेस्टन अभिनेता
लौरा लिनी अभिनेत्री
सिंडी क्रॉफर्ड मॉडल और अभिनेत्री

FAQs

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर क्या है?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर 9% है।

क्या मैं नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में फ्री में पढ़ाई कर सकता हूं?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को ‘नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फाइनेंशियल एड अवॉर्ड’ नामक स्कॉलरशिप कार्यक्रम प्रदान करती है, जिसकी मदद से आप वहां फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की औसत वार्षिक शुल्क कितना है?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की औसत वार्षिक ट्यूशन फीस $50,000-60,000 (₹37.69- 45.23 लाख) है।

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रैंक क्या है?

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रैंक #30 है।

यदि आप भी अमेरिका की एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी, Northwestern University in Hindi में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert