न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई कैसे करें?

1 minute read
337 views
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क शहर में एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के सबसे बड़े निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय छात्रों के लिए उत्तम कोर्स तो प्रदान करता ही है, साथ में अच्छे फैकल्टीज भी प्रदान करता है। यूएस में पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय छात्रों का पहला पसंद है। विश्वविद्यालय सोशल साइंस, फाइन आर्ट, नर्सिंग और दंत चिकित्सा में बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के लिए जाना जाता है। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से जुड़ी कुछ जानकारी प्रदान करेंगे जो छात्रों को न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने में मदद करेगा।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय क्यों चुनें? 

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना क्यों चुने इसके बारे में नीचे बताया गया है-

  • न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में यूएसए सहित 133 राष्ट्र के छात्र आवेदन करते हैं। 
  • 95.2% छात्र स्नातक का कोर्स पूरा होने के 6 महीने के अंदर या तो कोई नौकरी के लिए चुने लिए जाते हैं या फिर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करते हैं।
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को 400 से अधिक कोर्सेज में से चुनने का अवसर प्रदान करता है। 
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लगभग 51% स्नातकों को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो या दो से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिलते हैं। 59.8% ने अपने स्नातक स्तर से पहले नौकरी हासिल की, जबकि 30% स्नातक होने के बाद 3 महीने के भीतर नौकरी हासिल कर लेते हैं और लगभग 59% ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के माध्यम से इन नौकरियों को सुरक्षित कर लिया है। 

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय की रैंकिंग

  • 2023 में क्यू.एस द्वारा ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग की लिस्ट में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय 39वे स्थान पर है।
  • क्यू.एस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 में 11वे स्थान पर है।
  • 2022 में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 30वे स्थान पर है।
  • यू.एस न्यूज़ एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2022 के द्वारा नेशनल यूनिवर्सिटी में 28वे स्थान पर है।
  • 2022 में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा बेस्ट वैल्यू स्कूलों में 77वे स्थान पर है।
  • 2022 में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के आधार पर 26वे स्थान पर है।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय स्वीकृति दर

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए स्वीकृति दर 21% है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में आधे से ज्यादा छात्र जिन्हें एडमिशन मिलता है उनका SAT स्कोर 1370 से 1540 के बीच रहा है और ACT स्कोर 31 से 34 के बीच रहा है। यानी कुल 206,297 आवेदकों में से 55,700 ने दाखिला लिया, जिनमें 57% महिलाएं और 43% पुरुष हैं। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पिछले सत्र का उपयोग करते हुए 55,843 आवेदकों में से 49,700 छात्रों ने दाखिला लिया। इस हिसाब से यह भी पता चलता है कि पिछले सत्र के अनुसार न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का स्वीकृति दर 89% तक बढ़ गया है। 

एप्लीकेशन डेडलाइन

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में एप्लीकेशन डेडलाइन नीचे दी गई है-

प्रोग्राम एप्लीकेशन डेडलाइन औसत सालाना फीस (USD)
MBA -जनवरी इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 22 अक्टूबर 2022
-स्प्रिंग इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 19 नवंबर 2022
-समर इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 18 मार्च 2023
-फॉल इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 15 मई 2023
83,000 (INR 66.40 लाख)
MSc Computer Science -जनवरी इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 22 अक्टूबर 2022
-स्प्रिंग इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 19 नवंबर 2022
-समर इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 18 मार्च 2023
-फॉल इन्टेक 2023 एप्लीकेशन डेडलाइन: 15 मई 2023
35,000 (INR 28 लाख)
BSc Computer Science -अर्ली डिसिशन 1 के लिए एप्लीकेशन डेडलाइन: 1 नवंबर 2022
-अर्ली डिसिशन 2 के लिए एप्लीकेशन डेडलाइन: 1 जनवरी 2023
-फाइनल एप्लीकेशन डेडलाइन: 5 जनवरी 2023
-अर्ली डिसिशन 1 के लिए डिसिशन डेडलाइन: 15 दिसंबर 2022
-अर्ली डिसिशन 2 के लिए डिसिशन डेडलाइन: 15 फ़रवरी 2023
-फाइनल एप्लीकेशन के लिए डिसिशन डेडलाइन: 1 अप्रैल 2023
62,000 (INR 49.60 लाख)
BSc Business -अर्ली डिसिशन 1 के लिए एप्लीकेशन डेडलाइन: 1 नवंबर 2022
-अर्ली डिसिशन 2 के लिए एप्लीकेशन डेडलाइन: 1 जनवरी 2023
-फाइनल एप्लीकेशन डेडलाइन: 5 जनवरी 2023
-अर्ली डिसिशन 1 के लिए डिसिशन डेडलाइन: 15 दिसंबर 2022
-अर्ली डिसिशन 2 के लिए डिसिशन डेडलाइन: 15 फ़रवरी 2023
-फाइनल एप्लीकेशन के लिए डिसिशन डेडलाइन: 1 अप्रैल 2023
62,000 (INR 49.60 लाख)

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में टॉप कोर्सेज

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

योग्यता

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • बैचलर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • मास्टर्स करने के लिए करने लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स करना अनिवार्य है।
  • पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी मास्टर्स करना अनिवार्य है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी मास्टर्स या मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए ज़रूरी हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया

अगर आप मूल रूप से न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्र बनना चाहते हैं तो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आप न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में समय से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से पूरा करके एडमिशन लेने के लिए पहला कदम उठाएं।

  • इसके अलावा आपको कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जिस सब्जेक्ट में एडमिशन लेना है उसके लिए दी गई सभी जानकारियों द्वारा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
  • इसके साथ ही पर्सनल प्रोफाइल या लोन का पूरा विवरण प्रस्तुत करना होगा। भले ही आवेदन प्रक्रिया स्थानीय छात्र और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अलग अलग हो सकती है।
  • हालांकि कुछ डाक्यूमेंट्स जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही छात्रों को एडमिशन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

नीचे कुछ दस्तावेज की सूची दी गई है जो सभी छात्रों को एडमिशन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य है – 

  • आधिकारिक टेप सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए योग्यता प्राप्त करने की आवश्यकता है। परमिशन लेटर पर छात्रों को देखने के अलावा आधिकारिक टेप भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 
  • स्टडी डिटेल ( आवेदकों के लिए यह भी अनिवार्य है कि वह स्टडी डिटेल्स प्रोवाइड करें)
  • अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है इसके के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTSTOEFL के अंक होने चाहिए देना है।
  • LOR और SOP
  • वैध पासपोर्ट
  • ताज़ा पासपोर्ट साइज फोटो 

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में लगने वाला शुल्क

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्सेज के लिए अलग-अलग शुल्क लगते हैं। कुछ कोर्सेज के शुल्क यहां छात्रों की सुविधा के लिए दिखाई भी गए हैं– 

कोर्सेज सालाना शुल्क (USD)
MBA 45,066 (INR 33.8 लाख)
BBA 30,133 (INR 22.6 लाख)
Master Business Analytics 42,166 (INR 31.6 लाख)
BSc Computer Science 23,733 (INR 17.8 लाख)
Certificate Human Resource Management 26,933 (INR 20.2 लाख)

रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकार राशि (USD)
एकोमोडेशन 5,000-7,000 (INR 3.75-5.25 लाख)/सालाना
रेंट 300-400 (INR 22,750-30,000)/महीना
भोजन 2,500 (INR 1.87 लाख)/सालाना
यात्रा 300-700 (INR 22,750-52,500)
पढ़ने का सामान 500-1000 (INR 37,500-75,000)/सालाना
अन्य खर्चे 2,000 (INR 1.50 लाख)

अपने चुनाव के अनुसार रहने का खर्च जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के बाद छात्रों का करियर

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, बिजनेस, आर्ट्स जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।  छात्रों के पास पूरा मौका होता है नए-नए क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का और अपनी योग्य जॉब ढूंढने का इसलिए न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ कर छात्र एक बेहतर फ्यूचर बना सकते हैं।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में छात्रों को अलग-अलग कोर्सेज पर छात्रवृत्ति मिलती है। किस कोर्स के लिए कितनी छात्रवृत्ति है और छात्रवृत्ति के लिए क्या योग्यता है यह एडमिशन के दौरान छात्रों को बता दिया जाता है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में ज्यादातर योग्य छात्रों के लिए ही छात्रवृत्ति है। उन्हें यह छात्रवृत्ति एक पुरस्कार के रूप में मिलती है जिसे लौटाना नहीं होता है।

  • मेरिट-आधारित छात्रवृत्ति: एनवाईयू के लिए अंतर्राष्ट्रीय आवेदकों को प्रवेश आवेदन के समय पर प्रस्तुत करने के साथ योग्यता आधारित सहायता के लिए स्वचालित रूप से माना जाता है।
  • असीमित छात्रवृत्ति: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आवेदक जो अपने प्रवेश आवेदन को समय पर जमा करते हैं, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्थायी छात्रवृत्ति: न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय स्नातक स्कूल स्नातक छात्रों को प्रत्येक अलग शैक्षणिक वर्ष के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं।

प्लेसमेंट्स

विश्वविद्यालय के लगभग 51% ग्रेजुएट्स को बैचलर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो या दो से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिलते हैं। 59.8% ने अपने बैचलर्स लेवल से पहले नौकरी हासिल कर ली, जबकि 30% ने ग्रेजुएट होने के 3 महीने के भीतर नौकरी हासिल कर ली और लगभग 59% ने एक संसाधन के माध्यम से नौकरी हासिल कर ली। संस्थान अपने छात्रों के लिए करियर मेलों का आयोजन करता है, जहां वे दर्जनों संभावित नियोक्ताओं से मिलेंगे। लगभग 87 प्रतिशत ग्रेजुएट्स को शुरूआत के छह महीने के भीतर नियोजित किया गया था।

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्र प्रोफेशन
लेडी गागा अमेरिकी गायिका
एंजेलिना जोली अमेरिकी अभिनेत्री
वुडी एलेन हॉलीवुड डायरेक्टर
मार्टिन स्कॉर्सेसी हॉलीवुड डायरेक्टर
फिलिप सीमौर हॉफमैन अमेरिकी अभिनेता
जॉन एफ कैनेडी जूनियर अमेरिकी राजनेता
रूडी गिउलिआनि अमेरिकी राजनेता
एन हैथवे अमेरिकी अभिनेत्री
क्रिस इवान अमेरिकी अभिनेता
एलिजाबेथ ओल्सेन अमेरिकी अभिनेत्री

FAQs

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक बार छात्रवृत्ति मिलने पर क्या दोबारा छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

अगर किसी छात्र ने एक बार छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर दिया है तो उन्हें दोबारा अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है।

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए क्या लोन मिल सकता है?

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में लोन की सुविधा उपलब्ध है छात्र इसकी पूरी जानकारी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर से ले सकते हैं।

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में क्या भारत के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं?

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में केवल भारत के नहीं देश के किसी भी कोने के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में प्रवेश करना कठिन है? 

हाल के प्रवेश के लिए 21.1% की स्वीकृति दर के साथ, यह कहना सुरक्षित है कि न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय बहुत चयनात्मक है और इसमें आने के लिए आपको एक अच्छे स्कोर और अच्छे प्रोफ़ाइल की आवश्यकता होगी। विभिन्न कार्यक्रमों की भी अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं इसलिए GRE/GMAT/SAT/ACT के साथ पिछले अध्ययनों में अच्छा प्रदर्शन करना भी एक निर्णायक कारक होगा। 

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय किस लिए जाना जाता है? 

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय विशेष रूप से अपनी विदेशी छात्र आबादी और समग्र कार्यक्रम गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। उनके पास असाधारण रोजगार दर के साथ सबसे अधिक वेतन प्रदान करने वाले ग्रेजुएशन कोर्स उपलब्ध हैं।  

इस लेख में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको आपके प्रश्नों के सारे उत्तर अवश्य मिल गए होंगे। अगर आप न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई प्रारंभ करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert