बेस्ट कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्सेज कौनसे हैं?

2 minute read

आज कंप्यूटर और लैपटॉप लोगों की आवश्यकता बन गया है। ऑफिस हो या घर लोगों को अपने कई काम कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से करना होता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग के काम आदि निपटाने के लिए हर व्यक्ति लैपटॉप या कंप्यूटर को प्राथमिकता देता है। लैपटॉप और कंप्यूटर आज के समय में जिस स्पीड से हमारे दैनिक जीवन का एक आवश्यकता बन गया हैं इस बात में कोई शक नहीं है, कि ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाले इन उपकरणों में कुछ परेशानी या खराबी हो सकती है। ऐसे में लोग अपने कंप्यूटर को किसी कंप्यूटर विशेषज्ञ के पास लेकर जाते हैं और इसे रिपेयर कराते हैं। इस कारण कंप्यूटर रिपेयरिंग के क्षेत्र में भी करियर की नई संभावनाएं पैदा हुई है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से computer repairing course in Hindi के बारे में। 

कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्सेज क्या होते हैं? 

कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्स उन लोगों के लिए बेस्ट कोर्स है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें सीखना चाहते हैं। यह छात्रों को बुनियादी रिपेयरिंग सेवाएं जैसे हार्ड डिस्क फॉर्मेटिंग, विंडोज इंस्टालेशन, डेटा बैकअप, वायरस रिमूवल डेटा रिस्टोर, अपग्रेडिंग और हार्डवेयर रिपेयरिंग जैसी स्किल्स को सिखाया जाता है। इसे आम तौर पर कंप्यूटर तकनीशियन के रूप में जाना जाता है। कंप्यूटर रिपेयरिंग या कंप्यूटर मेंटेनेंस कोर्सेज को कंप्यूटर नेटर्किंग कोर्सेज के नाम से भी जाना जाता है नीचे कुछ पॉइंट्स दिए गए हैं जो छात्रों इस कोर्स में सीखते हैं, जैसे कि-

  • Parts and functions of computer system
  • Circuit board
  • Installation and configuration of OS (Operating system)
  • Disassembly of computer system/laptop
  • Reassembly of computer system/laptop
  • Diagnosing the issue
  • Common and advanced troubleshooting techniques
  • Electronics
  • Soldering and desoldering
  • Battery testing and replacement
  • Computer system/laptop repair and maintenance
  • OS formatting
  • Data recovery and backups
  • Unlocking
  • Screen replacement
Source: Complete Technology

कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्सेज की अवधि

आज जिस स्पीड से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्षेत्र में एम्प्लॉयमेंट के लिए एक बढ़िया विकल्प बन रहा है। अगर आपकी दिलचस्पी कंप्यूटर रिपेयरिंग के क्षेत्र में है तो यह कोर्स आपके लिए बढ़िया हैं। इन कोर्सेज की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक की होती है। इसमे सर्टिफिकेशन से लेकर बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री उपलब्ध हैं। 

कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्सेज के प्रकार

कंप्यूटर रिपेयरिंग एक ऐसा कोर्स होता हैं जिसमें छात्रों को कंप्यूटर से जुड़ी तकनीकी खामियों को ठीक कैसे करें के बारें में सिखाया जाता है। यह तकनीकी खामियां सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर किसी भी रूप में हो सकती है। चलिए जानते हैं computer repairing course in Hindi में छात्रों के पास कौन-कौन से प्रोग्राम्स के विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि-

  • Advanced Diploma in Computer Maintenance
  • B.Sc. Embedded Systems
  • Certification Computer Maintenance
  • Diploma Computer Hardware Maintenance & Networking
  • Diploma Computer Hardware Maintenance (DCHM)
  • Diploma in Computer Hardware Maintenance
  • M.Sc Hardware & Networking
  • Certificate in Hardware and Networking
  • Certificate in Hardware Technology
  • PG Diploma in Computer Hardware
  • B.Sc. in Networking, Hardware and Electronic Appliances
  • Diploma in computer systems technician – networking (CSTN)
  • Accredited Computer technician networking Specialist program, diploma

भारतीय सरकार द्वारा e-skill india के नाम से एक प्लेटफार्म लांच किया गया हैं जहां देश के युवा अपनी स्पेशलाइजेशन के अनुसार कंप्यूटर रिपेयरिंग क्षेत्र में प्रैक्टिकल नॉलेज को एनहान्स करने के इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। 

कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज सिलेबस

नीचे कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज से जुड़े सिलेबस की जानकारी दी गईं हैं जो छात्रों को उनके अकादमिक टर्म के दौरान सीखाया जाता है, जैसे कि-

  • कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स एंड मेज़रमेंट्स
  • फंडामेंटल ऑफ IT
  • लाइफ स्किल्स एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स
  • कंप्यूटर पेरिफेरल्स & मेंटेनेंस
  • Linux
  • माइक्रोप्रोसेसर्स I
  • प्रोग्रामिंग इन C
  • हार्डवेयर लैब I (माइक्रोप्रोसेसर)
  • सॉफ्टवेयर लैब I (Linux)
  • सॉफ्टवेयर लैब II (प्रोग्रामिंग इन C)
  • कंप्यूटर नेटवर्क्स
  • कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस मदरबोर्ड, बेसिक ट्रबलशूटिंग
  • फाल्ट डायग्नोसिस
  • इंटरनेट एंड वेब टेक्नोलॉजीज
  • Linux एडमिनिस्ट्रेशन
  • माइक्रोप्रोसेसर्स II
  • हार्डवेयर कम्पोनेंट्स
  • एप्लीकेशन एंड सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • नेटवर्किंग
  • कंप्यूटर सिक्योरिटी
  • वेब सिक्योरिटी
  • प्रिवेंटिव मेंटेनेंस
  • करेक्टिव मेंटेनेंस एंड ट्रबलशूटिंग

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

उज्ज्वल भविष्य के सुनहरे दरवाजे को खोलने के लिए शिक्षा बहुत कीमती पूँजी है। नीचे computer repairing courses in Hindi या दूसरी भाषा में कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज के लिए विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई हैं-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

यहां कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज के लिए भारतीय टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • महात्मा गांधी विश्वविद्यालय – केरल, कोट्टायम
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
  • कमला नेहरू महाविद्यालय, नागपुर
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला
  • IIT मद्रास
  • आर.वी. इंजीनियरिंग कॉलेज
  • IIT दिल्ली
  • नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT)
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ओडिशा
  • IIT कानपुर
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
  • पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  • होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान
  • अमृता विश्व विद्यापीठम

कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्सेज के लिए योग्यता

कंप्यूटर रिपेयरिंग करने के लिए आवश्यकताएं कुछ इस प्रकार हैं: 

  • बैचलर्स या सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट को 10+2 किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण करनी होती हैं। 
  • मास्टर्स प्रोग्राम करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। 
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS , TOEFL, PTE या डुओलिंगो इंग्लिश टेस्ट अनिवार्य हैं। 

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

आपको निम्न दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

करियर विकल्प

Computer repairing course in Hindi छात्रों के पास क्या-क्या विकल्प होते हैं, वे इस प्रकार हैं:

  • कंसल्टेंसी सेंटर्स
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटीज
  • एम्बेडेड सिस्टम ओरिएंटेड कंपनीज़
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिजिटल सिस्टम बेस्ड कंपनीज़
  • नेटवर्किंग बेस्ड कंपनीज़
  • सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंपनीज़
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क इंजीनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्निशन
  • Java प्रोग्रामर
  • मेंटेनेंस मैनेजर
  • टेक्निकल अफसर
  • टेक्निकल एनालिस्ट

सैलरी 

Pay scale के अनुसार कंप्यूटर रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद एक व्यक्ति भारत में INR 4-6.50 लाख सालाना और विदेश में INR 10-15 लाख सालाना तक कमा सकता हैं। 

FAQs

कंप्यूटर रिपेयरिंग में कोर्सेज कितने लेवल्स के होते हैं?

कंप्यूटर रिपेयरिंग में कोर्सेज के प्रकार दिए गए हैं: सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, बैचलर्स और मास्टर्स।

कंप्यूटर रिपेयर कोर्सेज को विदेश की किन-किन यूनिवर्सिटीज से किया जा सकता है?

कंप्यूटर रिपेयर कोर्सेज को विदेश की इन यूनिवर्सिटीज से किया जा सकता है: सेंटेनियल कॉलेज, अलामो कॉलेज डिस्ट्रिक्ट, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, टेक्सास स्टेट टेक्निकल कॉलेज – वाको यूएसए, पेन फोस्टर कॉलेज आदि।

कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज का सिलेबस क्या है?

कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्सेज का सिलेबस इस प्रकार है: कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स एंड मेज़रमेंट्स, फंडामेंटल ऑफ IT, लाइफ स्किल्स एंड कम्युनिकेशन स्किल्स आदि।

हमें उम्मीद है कि आपको Computer Repairing Course in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप नेटवर्किंग या कंप्यूटर रिपेयरिंग इंडस्ट्री से जुड़े कोई भी कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment