World Sparrow Day in Hindi : विश्व गौरैया दिवस क्या है, साथ ही जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

1 minute read
World Sparrow Day in Hindi

विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day in Hindi) हर वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन गौरैया के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए है क्योंकि गौरैया पृथ्वी पर सबसे सर्वव्यापी पक्षियों में से एक है। विश्व गौरैया दिवस पर हम गौरैया के महत्व और उनके संरक्षण का महत्व समझ सकते हैं और इसीलिए यह दिन मनाया जाता है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस ब्लाॅग में हम World Sparrow Day in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आयोजनWorld Sparrow Day in Hindi
आयोजन दिवस20 मार्च 2024
आयोजन का उद्देश्यगौरैया के महत्व और उनके संरक्षण का महत्व समझने के लिए।
आयोजन की थीमआई लव स्पैरो (I Love Sparrow).

विश्व गौरैया दिवस के बारे में

भारत व अन्य देशों में पक्षी गौरैया की संख्या लगातार कम हो रही है, इसलिए विश्व गौरैया दिवस आकर्षक छोटे पक्षियों को मनाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम यह समझते हैं कि जब हम पक्षियों के बारे में सोचेंगे तो जैव विविधता को भी बचा सकेंगे। यह दिन हमें सिखाता है कि जैसे-जैसे हम बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, गौरैया और अन्य शहरी पक्षियों की सुरक्षा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। 

यह भी पढ़ें- World Thinking Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

विश्व गौरैया दिवस का इतिहास क्या है?

विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day in Hindi) का इतिहास समझना जरूरी है क्योंकि यह दिन पक्षियों की अनदेखी की याद दिलाता है और उनकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई का आह्वान करता है। इस दिन का इतिहास देखा जाए तो 2009 में भारत के संरक्षणवादी डॉ. मोहम्मद दिलावर ने शहरी क्षेत्रों में गौरैया की आबादी में भारी गिरावट देखी थी और चिंतित होकर उन्होंने एक दिन की कल्पना की थी। 2010 में फ्रांस में इको-सिस एक्शन फाउंडेशन के सहयोग से 20 मार्च को पहला विश्व गौरैया दिवस आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें- International Mother Language Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

विश्व गौरैया दिवस का महत्व क्या है?

विश्व गौरैया दिवस हमारे लिए काफी महत्वता रखता है क्योंकि यह दिन पक्षियों के प्रति हमारी भावना को पूरे वर्ष जीवित रखने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हम अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलावों को अपनाकर और जागरूकता बढ़ाकर गौरैया सहित अन्य पक्षियों की गूंज सुनते रहने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day in Hindi) का लक्ष्य गौरैया की जनसंख्या में गिरावट के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। 

विश्व गौरैया दिवस क्यों मनाते हैं?

World Sparrow Day in Hindi क्यों मनाते हैं के बारे में यहां बताया जा रहा हैः

  • विश्व गौरैया दिवस ने प्रभावी रूप से गौरैया की आबादी में गिरावट और उनके सामने आने वाले खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। 
  • यह दिन व्यक्तियों और संगठनों को गौरैया संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। 
  • इस दिन जागरूकता बढ़ने से विभिन्न देशों में घोंसला बक्से बनाने, कीटनाशकों के उपयोग को कम करने और आवास बहाली परियोजनाओं जैसी पहल की गई हैं।
  • गौरैया दिवस गौरैया के प्रति उत्साही और संरक्षणवादियों के एक वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देता है। 
  • इस दिन का उद्देश्य पक्षियों की सुरक्षा के लिए संरक्षण प्रयासों को मजबूत और व्यापक बनाना और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया के महत्व के बारे में सार्वजनिक समझ को बढ़ाना है।

विश्व गौरैया दिवस कैसे मनाते हैं?

विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day in Hindi) कैसे मनाते हैं या कैसे मना सकते हैं के बारे में यहा बताया जा रहा हैः

  • इस दिन पर पक्षियों के लिए समाज में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से दर्शाया जाता है।
  • स्कूल, काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में भाषण, नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, गायन और नृत्य आदि के साथ कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाता है।
  • स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से रैली बनाकर सड़कों पर लोगों के साथ पक्षियों को बचाने का संकल्प ले सकते हैं।
  • इस दिन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवेयर किया जाता है।

विश्व गौरैया दिवस 2024 थीम

किसी भी आयोजन की थीम उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विश्व गौरैया दिवस की थीम बदलती नहीं है। विश्व गौरैया दिवस की थीम- आई लव स्पैरो (I Love Sparrow) है और यह 2010 से निर्धारित है और इसे अभी तक बदला गया है। 

विश्व गौरैया दिवस पर 10 लाइन्स

विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day in Hindi) पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैः

  1. गैरैया के संरक्षण के लिए विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है।
  2. विश्व गौरैया दिवस आम घरेलू गौरैया के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  3. पहला विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 2010 को मनाया गया था और तब से यह हर साल विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
  4. विश्व गौरैया दिवस फ्रांस के इको-सिस एक्शन फाउंडेशन के साथ नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
  5. नेचर फॉरएवर सोसाइटी की स्थापना मोहम्मद दिलावर नामक एक भारतीय संरक्षणवादी ने की थी।
  6. इस दिन पर घरेलू गौरैया के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए जाते हैं।
  7. यह दिन गौरैया के संरक्षण और महत्व की जानकारी देने के लिए मनाया जाता है।
  8. इस दिन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई अभियान, कार्यक्रम, गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
  9. इस दिन गौरैया के अलावा अन्य पक्षियों के संरक्षण का संकल्प ले सकते हैं।
  10. विश्व गौरैया दिवस पर कार्यक्रम के आयोजक द नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया है।

विश्व गौरैया दिवस के बारे में रोचक तथ्य

World Sparrow Day in Hindi के बारे में रोचक तथ्य इस प्रकार हैंः

  • विश्व गैरैया दिवस की थीम 2010 के बाद से आज तक नहीं बदली गई है।
  • यह दिन हमें बताता है कि नर गौरैया अपनी मादा समकक्षों को आकर्षित करने के लिए घोंसले का निर्माण करते हैं।
  • इस दिन हम यह जान सकते हैं कि गौरैया या घरेलू गौरैया दुनिया में सबसे आम और व्यापक रूप से देखी जाने वाली पक्षी है।
  • विश्व गैरैया दिवस पर यह समझते हैं कि गौरैया की विभिन्न प्रजातियां हैं जिनमें अरेबियन गोल्डन स्पैरो, केप स्पैरो या मोसी, चेस्टनट स्पैरो, डेड सी स्पैरो, डेजर्ट स्पैरो, ग्रेट स्पैरो, हाउस स्पैरो, इयागो स्पैरो, इटालियन स्पैरो, केन्या स्पैरो, ग्रे-हेडेड स्पैरो, पैरट-बिल्ड स्पैरो शामिल हैं। 
  • विश्व गौरैया दिवस दक्षिण भारत में अगर गौरैया उनके घर में घोंसला बनाती है तो लोग इसे अच्छा शगुन मानते हैं।

FAQs

गौरैया पर्यावरण के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए गौरैया आवश्यक है क्योंकि वे अपने बच्चों को अल्फा और कटवर्म कीड़े खिलाती हैं। ये कीट आमतौर पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें नष्ट कर देते हैं।

भारत में विश्व गौरैया दिवस मनाने की शुरुआत किसने की?

भारतीय संरक्षणवादी और नेचर फॉरएवर सोसाइटी के संस्थापक मोहम्मद दिलावर ने भारत में विश्व गौरैया दिवस मनाने की शुरुआत की।

विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व गौरैया दिवस हर वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको World Sparrow Day in Hindi (विश्व गौरैया दिवस) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*