G20 Current Affairs in Hindi : एक क्लिक में G20 करेंट अफेयर्स के इन महत्वपूर्ण सवालों को करें हल

1 minute read
G20 Current Affairs In Hindi
G20 Current Affairs In Hindi

G20 Current Affairs In Hindi : भारत के लिए G20 की अध्यक्षता “अमृत काल” की शुरुआत का प्रतीक है, जो 15 अगस्त 2022 को इसकी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से शुरू होने वाली 25 साल का समय है। 18वां G20 राष्ट्राध्यक्षों और सरकार शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितम्बर 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। ये शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। 

भारत के पास 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है। G-20 की स्थापना 1999 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने से संबंधित नीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई थी। G-20 और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, हमने तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए कुछ G20 Current Affairs in Hindi तैयार किये हैं, जिससे उनको परीक्षा के समय काफी मदद मिल सकती है, तो खुद को तैयार करने के लिए G20 और इसके शिखर सम्मेलनों पर इन प्रश्नों के सेट को जरूर पढ़ें।

प्रश्न 1 : G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत पूरे भारत में कई स्थानों पर 32 विभिन्न क्षेत्रों में कितनी बैठकें करेगा?

(A) लगभग 300

(B) लगभग 200

(C) लगभग 500

(D) लगभग 900


प्रश्न 2 : G20 की पहली आधिकारिक बैठक कहां हुई थी?

(A) दिसंबर 1988 में इंडोनेशिया

(B) दिसंबर 1997 में पुर्तगाल 

(C) दिसंबर 1999 में बर्लिन

(D) दिसंबर 1960 में भारत 


प्रश्न 3 : G-20 नेता 2010 से बैठक करते हैं?

(A) प्रतिवर्ष 

(B) प्रतिमाह 

(C) हर छह माह 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 4 : G-20 सदस्य देश विश्व सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करते हैं?

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75%

(B) 80% से अधिक, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75% और विश्व की 60% आबादी 

(C) उपर्युक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 5 : भारत पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कब तक करेगा?

(A) 1 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023

(B) 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023

(C) 1 दिसंबर 2022 से 09 दिसंबर 2023

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 6 : G20 शिखर सम्मेलन 2023 का विषय है?

(A) लोग, ग्रह, समृद्धि

(B) वसुधैव कुटुंबकम

(C) वैश्विक अर्थव्यवस्था

(D)  इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 7 : G20 दो समानांतर ट्रैकों के माध्यम से संचालित होता है?

(A) वित्त ट्रैक का नेतृत्व 

(B) विकासशील अर्थव्यवस्था

(C) फाइनेंस ट्रैक और शेरपा ट्रैक

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 8 : G20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरित है?

(A) गुलाबी, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(B) पीला, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(C) केसरिया, सफेद और हरे, एवं नीले रंग 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 9 : भारत के लिए G20 अध्‍यक्षता को किसकी शुरुआत कहा गया है?

(A) स्वर्णकाल

(B) अमृतकाल

(C) ये सभी 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 10 : भारत की अध्यक्षता में तीसरी G20 बैठक कहां शुरू हुई?

(A) गंगटोक, सिक्किम

(B) मुंबई 

(C) भुवनेश्वर

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 11 : भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दूसरी बैठक कब आयोजित की गई? 

(A) भुवनेश्वर

(B)  गंगटोक, सिक्किम

(C) दिल्ली 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 12 : 2021-22 में देश का समुद्री खाद्य निर्यात कितना है? 

(A) 8.76 बिलियन अमरीकी डालर

(B) 10.77 बिलियन अमरीकी डालर

(C) 7.76 बिलियन अमरीकी डालर

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 13 : आज तक G20 के कितने शिखर सम्मेलन आयोजित हुए हैं?

(A) 17

(B) 11

(C) 20

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 14 : निम्नलिखित में से G20 के बारे में कौन सा कथन सही है?

(A) जी20 की अध्यक्षता वर्तमान, तत्काल अतीत और भविष्य के मेजबान देशों से बनी “ट्रोइका” द्वारा समर्थित है।

(B) जी20 का एक स्थायी सचिवालय है।

(C) 2015 में जी20 की अध्यक्षता चीन के पास थी।

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 15 : G20 2023 लोगो की प्रेरणा क्या है?

(A) फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज

(B) रूस का राष्ट्रीय ध्वज

(C) भारत का राष्ट्रीय ध्वज 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 16 : G20 का क्या मतलब है?

(A) ग्रैंड 20 राष्ट्र

(B) ग्रेट 20 देश

(C) 20 का समूह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 17 : G-20 के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) इमॅन्यूएल मैक्रों

(C) व्लादिमीर पुतिन

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 18 : 2023 में G20 का कौनसा संस्करण होगा? 

(A) 19वां संस्करण (18वां संस्करण)

(B) 18वां संस्करण (18वां संस्करण)

(C) 20वां संस्करण (18वां संस्करण)

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 19 : निम्नलिखित में G20 की शुरुआत हुई थी?

(A) G5 के रूप में

(B) G7 के रूप में

(C )  G20 के रूप में

(D)  इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 20 : भारत में ‘महिला 20 शिखर सम्मेलन’ का मेजबान कौन सा राज्य रहा है?

(A) तमिलनाडु

(B) ओडिशा

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) इनमें से कोई

उत्तरमाला

1. (B) 2. (C) 3. (A)4. (B)5. (B)6. (B)7. (C)8. (C )9. (B)10. (C)
11. (B)12. (C)13. (A)14. (A)15. (C)16.(C)17.(A)18. (B)19. (B) 20. (A)

यह भी पढ़ें

उम्मीद है, G20 Current Affairs in Hindi आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सही लगी होगी। ऐसे ही G20 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*