MCA करके कैसे बनाएं इसमें करियर?

1 minute read
MCA kya hai

आज टेक्नोलॉजी की हर किसी के जीवन एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी है। आने वाले समय में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी मनुष्य के जीवन में डेली रूटीन का एक हिस्सा होगा। इतना जानकर आप अनुमान लगा सकते हो की इस क्षेत्र में MCA जैसे कोर्सेज आने वाले कल को सरल बनाने में कितना योगदान देगा। MCA kya hai जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। 

MCA क्या है?

MCA एक 2 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री है जो BCA के बाद किए जाने वाला कोर्स हैं।  इस कोर्स में छात्रों को C, C++, Java, Python, PHP, Ruby, SQL, Java script, Pearl HTML जैसी वेब डेवलपमेंट लैंग्वेज के बारे में पढ़ाया जाता है। MCA मे छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एप्लिकेशन बनाना, कंप्युटर फंडामेंटल, वेब डिजाइनिंग, नेटवर्किंग से संबंधित भी पढ़ाया जाता है जिसे पढ़ने के बाद आप कंप्युटर के किसी भी क्षेत्र में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। 

MCA क्यों करें?

MCA kya hai जानने के साथ-साथ यह जानना आवश्यक है कि इस कोर्स को क्यों करें, जो इस प्रकार हैं:

  • एमसीए नौकरी क्षेत्र हर साल 2,05,000-2,10,000 नए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर रहा है। इसमें हर साल 7.7% की लगातार वृद्धि हो रही है।
  • एमसीए कोर्स के उम्मीदवारों के पास विभिन्न इंडस्ट्रीज/क्षेत्रों के साथ-साथ नौकरी की भूमिकाओं में असीमित रोजगार के अवसर हैं।
  • एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को न्यूनतम INR 4-5 लाख के न्यूनतम वेतन के साथ एक तुरंत प्लेसमेंट मिलेगा।
  • होनहार एमसीए कोर्स के उम्मीदवार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ MNCs और IT कंपनियों जैसे कि Google, Microsoft, Amazon, आदि द्वारा काम पर रखने की उम्मीद कर सकते हैं।

MCA में स्पेशलाइजेशन

MCA kya hai जानने के साथ-साथ इसमें पढ़ाए जाने वाली स्पेशलाइजेशन भी जाननी आवश्यक हैं, जो इस प्रकार हैं:

  1. VLSI डिज़ाइन
  2. सिस्टम मैनेजमेंट
  3. बिग डेटा मैनेजमेंट
  4. सिस्टम इंजीनियरिंग
  5. मल्टीमीडिया सिस्टम
  6. क्लाउड कंप्यूटिंग
  7. नेटवर्किंग
  8. इंटरनेट एप्लिकेशन
  9. मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम्स (MIS)
  10. सिस्टम्स डेवलपमेंट
  11. इंटरनेट वर्किंग
  12. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
  13. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  14. ट्रबलशूटिंग
  15. हार्डवेयर मैनेजमेंट
  16. फुल-स्टैक डेवलपमेंट में MCA

MCA का सिलेबस

MCA सिलेबस के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

इंट्रोडक्शन इन ITकंप्यूटर आर्गेनाईजेशन & आर्किटेक्चर
प्रोग्रामिंग & डेटा स्ट्रक्चरइंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट फंक्शन्स
मैथमेटिकल फाउंडेशनइन्फो सिस्टम्स एनालिसिस डिज़ाइन & इम्प्लीमेंटेशन
ऑपरेटिंग सिस्टम्सओरल और वायरलेस कम्युनिकेशन्स
Unix & विंडोज लैबडाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स
कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क्सऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड एनालिसिस और डिज़ाइन
नेटवर्क प्रोग्रामिंगऑप्टिमाइजेशन टेक्नीक्स
प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्सस्टैटिस्टिकल कंप्यूटर
बिज़नेस प्रोग्राम लैब
वेब टेक्नोलॉजीJava प्रोग्रामिंग

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

यहां नीचे विदेश में MCA की पढ़ाई करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गयी है-

  1. विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय
  2. मैनहेम विश्वविद्यालय
  3. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  4. वाटरलू विश्वविद्यालय
  5. न्यू हेवन विश्वविद्यालय
  6. अल्बर्टा विश्वविद्यालय
  7. मेलबर्न विश्वविद्यालय
  8. उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय
  9. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
  10. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  11. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  12. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
  13. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
  14. येल विश्वविद्यालय
  15. इंपीरियल कॉलेज लंदन

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

MCA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहां दी गयी हैं-

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी वारंगल), वारंगल
  • वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई, वीआईटी विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय, पटना
  • पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
  • कोयंबटूर प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी), कोयंबटूर
  • इंजीनियरिंग कॉलेज गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • बिट्स, मेसराय
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • एनआईटी, तिरुचिरापल्ली और राउरकेला

MCA करने के लिए योग्यता

यहां नीचे MCA कोर्स करने के लिए योग्यता दी गई है-

  1. 10+2 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
  2. छात्रों के पास BCA की डिग्री मे औसत या उससे ऊपर अंक होने अनिवार्य हैं, जो कि 60%-75% के बीच होना चाहिए। 
  3. विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS, TOEFL, या PTE के अंक। 
  4. भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए UPSEE, TANCET , NIMCET जैसी प्रवेश परीक्षाओं के स्कोरकार्ड।
  5. कुछ यूनिवर्सिटीज GRE अंकों की मांग कर सकती हैं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारतीय विश्वविद्यालय में आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। 
  • प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आपAI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS,IELTS, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • आपने एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद,  आप आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। 
  • ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
  • IELTS टेस्ट स्कोर
  • IELTSटेस्ट स्कोर
  • SAT और ACT
  • LOR
  • SOP

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

टॉप रिक्रूटर्स

MCA करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स जो छात्रों को हायर करते हैं, उनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  1. Google 
  2. Samsung 
  3. Microsoft 
  4. Nokia 
  5. Wipro 
  6. Infosys 
  7. Tech Mahindra 
  8. Accenture
  9. Capgemini
  10. Cognizant
  11. IBM
  12. TCS
  13. Apple 
  14. CISCO
  15. Lenovo
  16. Hitachi
  17. Foxconn
  18. Facebook

जॉब प्रोफाइल्स

MCA करने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट दी गई है-

  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  2. प्रोजेक्ट मैनेजर
  3. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  4. IT टीम लीडर
  5. सिस्टम एनालिसिस
  6. सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन आर्किटेक्ट
  7. कॉलेज प्रोफेसर
  8. हार्डवेयर इंजीनियर
  9. वेब डिज़ाइनर
  10. वेब डेवलपर
  11. क्लॉउड इंजीनियर
  12. टेक्निकल राइटर
  13. डाटाबेस इंजीनियर
  14. डेटा साइंटिस्ट
  15. एथिकल हैकर
  16. असिस्टेंट प्रोफेसर

FAQs

MCA कितने वर्ष का कोर्स है? 

MCA 2 वर्ष का कोर्स हैं, जो एक विश्व प्रसिद्ध कोर्स हैं और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना अहम भूमिका निभा रहा है। 

MCA के लिए योग्यता क्या है? 

MCA करने के लिए आपके पास BCA यानी बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की हो। इसमें यह फर्क़ नहीं पड़ता आपने 10+2 में साइंस लिया हो या कॉमर्स। आपके पास एक BCA की डिग्री होना अनिवार्य है। 

विदेश में MCA करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी हैं? 

विदेश में MCA करने के लिए जरूरी दस्तावेज आवश्यक हैं-
1. अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
2.  आवेदन फॉर्म
3.  SO
4.  IELTS/TOEFL या फिर Duolingo English test 
5.  फाइनेंशियल क्षमता साबित करने के लिए दस्तावेज
6.  LOR 
7.  एक अपडेटेड CV
8.  स्कॉलरशिप दस्तावेज

हमें उम्मीद हैं कि आपको MCA kya hai से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते है, तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*