यूके से कैसे करें आर्किटेक्चर में मास्टर्स?

2 minute read
UK se Masters in Architecture

विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोकप्रिय देशों में से एक यूके है। यूके में कई सस्ती यूनिवर्सिटीज भी हैं जहां छात्र कम पैसे में पढ़ाई कर सकते हैं। लंदन में पढ़ाई का खर्च अधिक होगा, यह सोचकर स्टूडेंट्स अपने कदम पीछे ले लेते हैं। लेकिन हम आपको ये बता दें कि UK se Masters in Architecture करने पर बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ स्कॉलरशिप्स भी प्रदान की जाती है। UK se Masters in Architecture की पूरी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिलेगी। 

यूके से मास्टर्स आर्किटेक्चर क्यों पढ़ें? 

यूनाइटेड किंगडम दुनिया के कुछ सबसे पुराने विश्वविद्यालयों का घर है जिनकी जड़ें 12वीं और 13वीं शताब्दी में ही स्थापित कर दी गई थी। इस तरह की मज़बूत विरासत के कारण यूके में शिक्षा अन्य देशों के लिए एक बेंचमार्क बन गई है।

  • अकादमिक एक्सीलेंस – यूके में पाठ्य-पुस्तक से पढ़ाने की तुलना में प्रैक्टिकल और उपयोगिता आधारित नॉलेज को प्राथमिकता दी जाती है। यह स्टूडेंट्स को अपने चुने हुए विषय में रचनात्मक क्षमता के साथ-साथ महत्वपूर्ण सोच प्रदान करती है। 
  • कोर्सेज की कम अवधि – यूके में पढ़ाई के लिए कोर्सेज कई अन्य देशों की तुलना में छोटे और अधिक गहन हैं जिसका अर्थ है कि स्टूडेंट्स जल्द ही पोस्टग्रेजुएट हो जाएंगे। यह न केवल आपका समय बचाता है बल्कि ट्यूशन फीस और रहने की लागत पर खर्च किए गए धन का एक हिस्सा भी बचाता है।
  • पेड इंटर्नशिप देने वाली यूनिवर्सिटीज – यूके की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को उनकी रूचि के अनुसार इंटर्नशिप प्रदान करती हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए सहायता करता है। छात्र अपने सेमेस्टर ब्रेक के दौरान भी फुल टाइम काम कर सकते हैं। इससे उन्हें अपने बिलों का भुगतान करने के साथ-साथ अपने अध्ययन के क्षेत्र में उद्योग का अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • स्कॉलरशिप -यूके से मास्टर्स आर्किटेक्चर करने पर स्कॉलरशिप भी जाती है जो आपकी पढ़ाई के खर्चे में योगदान देती है।
  • जॉब्स-आर्किटेक्चर में पोस्टग्रेडुएशन करने के बाद यूके में अच्छी सैलरी जॉब्स भी प्रदान की जाती है। 

RIBA क्या होता है?

एक आर्किटेक्ट के रूप में क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आपको रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्चर (RIBA) के साथ रजिस्टर करना होता है। स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ 3 भाग पूरे करने होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • पार्ट 1: आप RIBA के छात्र सदस्य के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं। पार्ट 1 आपकी बैचलर्स डिग्री के साथ पूरा किया जा सकता है। कोर्स पूरा करने के लिए फुल टाइम 3 से 4 साल का समय है। यह आपको बैचलर्स छात्र के रूप में आर्किटेक्चर की मूल बातें समझने की अनुमति देता है।
  • पार्ट 2: पार्ट 2 क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए, स्टेज 1 वर्कप्लेस पर 1 वर्ष का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस ज़रूरी है। पार्ट 2 को आपके प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के साथ पूरा किया जा सकता है। इसमें आप आर्किटेक्चरल नॉलेज और प्रोजेक्ट कम्प्लेक्सिटी प्राप्त करते हैं।
  • पार्ट 3: पार्ट 3 क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आपको RIBA के एक एसोसिएट सदस्य के रूप में रजिस्टर करने के लिए 24 महीने के वर्क एक्सपीरियंस (स्टेज 2) की ज़रूरत होती है। पार्ट 3 प्रोफेशनल एक्सपीरियंस प्रैक्टिस में एडवांस्ड डिप्लोमा है।

पॉपुलर कोर्सेज

यूके से आर्किटेक्चर में मास्टर्स के लिए कई सारे लोकप्रिय कोर्सेज है जिन्हें स्टूडेंट्स अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।

कोर्सेजअवधि
M. St. Architecture Apprenticeship4 साल
MS Architectural Computation1 साल
M. Arch Architectural Design1 साल
M. Arch Architecture1 साल
M. Arch Architecture1.8 साल
M.Arch in Architecture Studies2 साल
MS Digital Architecture and Design 1 साल
MS Sustainable Architecture and Studies1 साल
M.A. Urban Design1 साल
M.Arch1 साल
M. Arch Architectural Studies2 साल
M.Arch Architecture (Hons.)2 साल

यूके में सस्ते आर्किटेक्चर कोर्सेज

यूके में सस्ते आर्किटेक्चर कोर्सेज जो यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किए जाते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज और अवधिसालाना ट्यूशन फीस (जीबीपी)
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटीMA in Interior Architecture & Design: 1 वर्ष 12,800
लीड्स बेकेट विश्वविद्यालयMasters in Architecture: 2 वर्ष 14,000
वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालयMA in Architecture: 1 वर्ष 13,000
रिटल यूनिवर्सिटी कॉलेजMA in Landscape Architecture: 1 वर्ष 13,140
लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीMA in Architectural History, Research, and Writing: 1 वर्ष 13,750

योग्यताएं

यूके से आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी का होना आवश्यक है जो यहाँ हैं :

  • आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे-IELTS, TOEFL के अंक
  • पोर्टफोलियो जमा कराना आवश्यक है। 

टॉप यूनिवर्सिटीज

यूके में कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज है जो थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों तरह से स्टूडेंट्स को ज्ञान प्रदान करती है। आर्किटेक्चर में मास्टर्स के लिए यूके की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहां दी गयी है: 

यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022ट्यूशन फीस (जीबीपी)
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय339,000 (INR 39 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन824,000-29,000 (INR 24-29 लाख)
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय1624,450 (INR 24.45 लाख)
आर्किटेक्चर मैनचेस्टर स्कूल2747,000 (INR 47 लाख)
शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय9521,100 (INR 21.10 लाख)
न्यूकैसल विश्वविद्यालय13442,000 (INR 42 लाख)
कार्डिफ विश्वविद्यालय15121,950 (INR 21.95 लाख)
बाथ विश्वविद्यालय16621,950 (INR 21.95 लाख)
लिवरपूल विश्वविद्यालय1899,250 (INR 9.25 लाख)
रीडिंग यूनिवर्सिटी20122,850 (INR 22.85 लाख)
स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय30218,950 (INR 18.95 लाख)
ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स विश्वविद्यालय42914,700 (INR 14.70 लाख)
वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय701-75013,000 (INR 13 लाख)
सैलफोर्ड विश्वविद्यालय801-100015,300 (INR 15.30 लाख)

रहने का खर्च

स्टूडेंट जब भी इस कोर्स को करने के बारे में सोचते हैं तो उनका पहला प्रश्न यही होता है कि UK se Masters in Architecture करने में खर्च कितना आएगा। हर यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग हो सकती है:

खर्चेऔसत खर्च (जीबीपी) औसत खर्च (INR) 
ट्यूशन फीस15,000-39,000 सालाना15,15,148-39,39,384 प्रति वर्ष 
यूके छात्र वीजा आवेदन शुल्क348 35,151
फ़ूड एक्सपेंस10 प्रति सप्ताह1,010 प्रति सप्ताह
एकोमोडेशन125 –160 प्रति सप्ताह12,626-16,161 प्रति सप्ताह
टेलीफोन बिल्स45 प्रति सप्ताह4,545 प्रति सप्ताह
हाउसहोल्ड आइटम्स10 प्रति सप्ताह1,010 प्रति सप्ताह
बुक्स और स्टेशनरी10 प्रति सप्ताह1,010 प्रति सप्ताह
अन्य खर्चों45 प्रति सप्ताह4,545 प्रति सप्ताह

UK में RIBA यूनिवर्सिटीज

यूके में टॉप RIBA यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहाँ दी गयी हैं :

आवेदन प्रक्रिया

आर्किटेक्चर में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप यहाँ दी गयी है:

  1. अपनी पसंद की हुई यूनिवर्सिटी का चुनाव करें। 
  2. अब यूनिवर्सिटी के बारे में प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स से या स्वयं जानकारी प्राप्त करें।
  3. विश्वविद्यालय के पोर्टल से आवेदन फॉर्म भरें। 
  4. कुछ यूनिवर्सिटीज UCAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगती है। 
  5. यूनिवर्सिटी के द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट सबमिट करें। 
  6. यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन स्वीकार कर लेने के बाद वीज़ा के लिए अप्लाई करें। 

ज़रूरी दस्तावेज़

UK se masters in architecture की आवेदन प्रक्रिया में कुछ मुख्य दस्तावेज़ होने आवश्यक है जो निम्न है:

  • वैध पासपोर्ट की ट्रांसक्रिप्ट
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट TOEFL/IELTS/C1 एडवांस्ड के अंक (कुछ विश्वविद्यालय निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर छात्रों को इससे छूट देते हैं)
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE
  • अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट्स
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
  • पोर्टफोलियो (विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए)
  • सीवी
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (SOP)

छात्रवृत्तियां

UK se masters in architecture कोर्स के खर्च को कम करने के लिए कई स्कॉलरशिप्स भी प्रदान की जाती है जिनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं:

स्कॉलरशिप्सराशि (जीबीपी)
Alumni Scholarship10,000 (INR 10 लाख)
Apprenticeship Fees21,000 (INR 21 लाख)
International Postgraduate Scholarship2,000 – 2,500 (INR 2- 2.5 लाख)
Vice Chancellor’s International Scholarship2,000 (INR 2 लाख)
Oxford Brookes University Scholarship2,000 (INR 2 लाख)
Masters scholarshipट्यूशन फीस पर 50%-100%
Dean’s Award for Academic Excellence5,000 (INR 5 लाख)
Commonwealth Master’s Scholarshipsट्यूशन फीस का 100%
Vice-Chancellor’s Excellence Scholarships-Postgraduateट्यूशन फीस का 50%-100%
Chevening Scholarshipट्यूशन फीस

जॉब्स और सैलरी

UK se masters in architecture करने के बाद कई अच्छी सैलरी वाली जॉब्स है जिन्हें किया जा सकता है:

जॉब्सऔसत सैलरी (जीबीपी) 
आर्किटेक्चर33,340 (INR 33.40 लाख)
आर्किटेक्चरल इंटर्न22,270 (INR 22.27 लाख)
प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट36,440 (INR 36.44 लाख)
डिज़ाइन आर्किटेक्ट32,390 (INR 32.39 लाख)
आर्किटेक्चरल डिज़ाइन28,340 (INR 28.34 लाख)
प्रोजेक्ट मैनेजर40,490 (INR 40.49 लाख)
3D आर्टिस्ट25,300 (INR 25.30 लाख)
सीनियर प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट41,500 (INR 41.50 लाख)
डिज़ाइन मैनेजर44,540 (INR 44.54 लाख)
डिज़ाइनर 27,330 (INR 27.33 लाख)

FAQs

यूके में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने में कितना खर्च होता है?

यूके में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने में GBP 15,151 (INR 15.15) – GBP 39,393 (INR 39.39) प्रति वर्ष खर्च होता है।

यूके में मास्टर्स आर्किटेक्चर कितने साल का होता है?

एक से तीन साल

आर्किटेक्चर के कोर्सेज के नाम बताएं?

1. M. St. Architecture Apprenticeship
2. MS Architectural Computation
3. M. Arch Architectural Design
4. M. Arch Architecture
5. M. Arch Architecture
6. M.Arch in Architecture Studies
7. MS Digital Architecture and Design 
8. MS Sustainable Architecture and Studies
9. M.A. Urban Design
10. M.Arch
11. M. Arch Architectural Studies
12. M.Arch Architecture (Hons.) 

हमें उम्मीद है कि आपको UK se masters in architecture के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप UK se masters in architecture करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*