डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

1 minute read
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

“भारत रत्न” से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) अपने बेहतरीन कार्यों और शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में अपने अहम योगदान के लिए आज भी जाने जाते हैं। वह भारत के महान एयरोस्पेस वैज्ञानिक होने के साथ- साथ एक महान शिक्षक भी थे, जिन्होंने हर कदम पर छात्रों को मनोबल बढ़ाने का और उन्हें समाज में कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए हर वर्ष उनके जन्म दिवस पर 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ (World Student Day) मनाया जाता हैं। आइए जानते हैं एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान। 

नामअवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम)
उपनाम मिसाइल मैन
व्यवसायइंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ
जन्म तिथि 15-अक्टूबर 1931
जन्म स्थानधनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु 
पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन
माता का नाम असीम्मा
डॉ. कलाम का निधन27 जुलाई 2015, शिलांग, मेघालय
राष्ट्रपति11 वें (25 जुलाई 2002 – 25 जुलाई 2007)
सम्मान पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न आदि 
आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी

एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

भारत के ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) ने विज्ञान के क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा के महत्व पर भी अधिक जोर दिया था। उनका मानना था कि मुनष्य की समृद्धि और विकास का मूल शिक्षा में ही है। उन्होंने भारत में प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा और विकलांग बच्चों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया था जिससे भारत विकास की ओर बढ़ सके। 

यह भी पढ़ें – मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार 

यहाँ डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान से संबंधित कुछ प्रमुख विचारों के बारे में बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। 
  • अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
  • सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
  • महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें – World Students Day in Hindi

आशा है कि आपको एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का शिक्षा में योगदान पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*