डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

1 minute read
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

“भारत रत्न” से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) अपने बेहतरीन कार्यों और शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में अपने अहम योगदान (A.P.J. Abdul Kalam Ka Shiksha Me Yogdan) के लिए आज भी जाने जाते हैं। वह भारत के महान एयरोस्पेस वैज्ञानिक होने के साथ- साथ एक महान शिक्षक भी थे, जिन्होंने हर कदम पर छात्रों को मनोबल बढ़ाने का और उन्हें समाज में कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए हर वर्ष उनके जन्म दिवस पर 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ (World Student Day) मनाया जाता हैं। आइए जानते हैं एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान। 

एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान – A.P.J. Abdul Kalam Ka Shiksha Me Yogdan

भारत के ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) ने विज्ञान के क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा के महत्व पर भी अधिक जोर दिया था। उनका मानना था कि मुनष्य की समृद्धि और विकास का मूल शिक्षा में ही है। उन्होंने भारत में प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा और विकलांग बच्चों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया था जिससे भारत विकास की ओर बढ़ सके। 

डॉ. कलाम ने हमेशा अपने विद्यार्थियों को स्वयं का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, तथा बहुमूल्य ज्ञान प्रदान करते हुए कहा: “यदि आप असफल हो जाते हैं, तो कभी हार न मानें, क्योंकि असफलता का अर्थ है ‘सीखने का पहला प्रयास।’ अंत का अर्थ अंत नहीं है; वास्तव में, अंत का अर्थ है ‘प्रयास कभी नहीं मरता।’ यदि आपको उत्तर में ‘नहीं’ मिलता है, तो याद रखें कि नहीं का अर्थ है ‘अगला अवसर।’ इसलिए, आइए सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें।”

एपीजे अब्दुल कलाम के शिक्षा के क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्ण योगदान

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे :

  • वे समय समय पर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को प्रेरित करने के लिए उनके स्कूल में भाषण देने के लिए जाते रहते थे।
  • उन्होंने कई कीतबें भी लिखीं थीं जैसे “विंग्स ऑफ़ फायर” “टर्निंग प्वाइंट” और “इक्कीसवीं सदी का भारत” आदि
  • उनके वैज्ञानिक कार्यों ने बहुत से छात्रों को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया था।

यह भी पढ़ें – मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार 

यहाँ डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान (A.P.J. Abdul Kalam Ka Shiksha Me Yogdan) से संबंधित कुछ प्रमुख विचारों के बारे में बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। 
  • अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
  • सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
  • महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें – World Students Day in Hindi

यह भी पढ़ें :

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीराजगुरु
सुखदेवजाबिर हुसैनविष्णु खरे 

आशा है कि आपको एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का शिक्षा में योगदान पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*