APJ Abdul Kalam Quotes: एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको जीवनभर प्रेरित

1 minute read
APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार युवाओं में सकारात्मकता का संचार करने का कार्य करते हैं। एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन और उनके विचार, युवाओं के लिए एक ऐसा प्रेरणास्त्रोत है जो उनका मार्गदर्शन करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर भारत के एक महान वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के संघर्षों और परिश्रम ने भारत की उन्नति में मुख्य भूमिका निभाई है। विद्यार्थियों को डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विचारों को पढ़ने से एक नई प्रेरणा मिलती है, जिसके लिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक बार ही सही डॉ कलाम के विचार जरूर पढ़ने चाहिए। इस ब्लॉग में आपको APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi पढ़ने के लिए मिलेंगे।

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम “अब्दुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम” था। डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। बेहद गरीब परिवार से आने के बावजूद भी उन्होंने हालातों से लड़ते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की और आगे चलकर एक महान वैज्ञानिक बनें। डॉ डॉक्टर कलाम ने ही देश को पहली बैलिस्टिक मिसाइल दी थी, साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया।

यह भी पढ़ें : मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का संपूर्ण जीवन परिचय

एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार – APJ Abdul Kalam quotes in Hindi

APJ Abdul Kalam quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं-

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। 

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

यह भी पढ़ें : एपीजे अब्दुल कलाम के माता पिता का नाम

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

apj abdul kalam quotes in hindi

देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है।

जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें : अब्दुल कलाम की मृत्यु कब हुई

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विशेष विचार – APJ Abdul Kalam Thoughts in Hindi

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विशेष विचार आपको जीवन जीने के लिए सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। APJ Abdul Kalam Thoughts in Hindi का उद्देश्य समाज को सही दिशा देना और युवाओं के हौसलों को बढ़ाना है। APJ Abdul Kalam Thoughts in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

एक छात्र का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे। 

भारत को दुनिया में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ताकत का सम्मान करती है।

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें : एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न कब मिला

मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं हैं।

राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता हैं।

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।

मेरा विचार है कि छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते हैं, और आपमें कल्पनाशीलता भी अधिक होती है। आप में पूर्वाग्रह भी कम होता हैं।

निपुणता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं।

यह भी पढ़ें : apj abdul kalam full name in hindi /ए पी जे अब्दुल कलाम का पूरा नाम

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

हम केवल तभी याद किये जायेंगे जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें, जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा।

छोटा लक्ष्य जुर्म है, महान लक्ष्य होना चाहिये।

अगर हमें अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें क्योंकि हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है।

युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें।

अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन क्यों कहा जाता है

एपीजे अब्दुल कलाम के विशेष विचार

एपीजे अब्दुल कलाम के विशेष विचार कुछ इस प्रकार हैं;

असली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बढ़ाती है और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करती है। यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता और उसे मानव गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता, तो ये दुनिया रहने के लिए कहीं अच्छी जगह होती।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

चलिए मैं एक लीडर को परिभाषित करता हूँ। उसमे एक विजन और पैशन होना चाहिए और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिए बल्कि, उसे पता होना चाहिए कि इसे हराना कैसे हैं। सबसे ज़रूरी, उसे ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : एपीजे अब्दुल कलाम का शिक्षा में योगदान

यदि चार बातों, “एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए, कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए” का पालन किया जाए – तो कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं।

मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो, वो कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।

मेरा संदेश, विशेष रूप से युवाओं के लिए है, कि वे अलग सोचने का साहस रखें, आविष्कार करने का साहस रखें, अनदेखे रास्तों पर चलने का साहस रखें, असंभव को खोजने और समस्याओं पर जीत हासिल करके सफल होने का साहस रखें। ये महान गुण हैं जिनके लिए उन्हें ज़रूर काम करना चाहिए। युवाओं के लिए ये मेरा सन्देश हैं।

जब हम बाधाओं का सामना करते हैं, हम अपने साहस और फिर से खड़े होने की ताकत के छिपे हुए भण्डार को खोज पाते हैं, जिनका हमें पता नहीं होता कि वे हैं। और केवल तब जब हम असफल होते हैं, एहसास होता है कि संसाधन हमेशा से हमारे पास थे। हमें केवल उन्हें खोजने और अपनी जीवन में आगे बढ़ाने की ज़रूरत होती हैं।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार – APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi

APJ Abdul Kalam quotes in Hindi को पढ़कर आप अपने जीवन में एक उद्देश्य को निर्धारित कर सकते हैं। इसी के साथ आपको एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार (APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे, एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार (APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi) नीचे दिए गए हैं-

अगर हमें अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें क्योंकि हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है।

एक महान शिक्षक बनने के लिए तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं – ज्ञान, जुनून और करुणा।

युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।

असली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बढ़ा देती है और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करती है। यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता और उस शिक्षा को मानव गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता तो यह दुनिया रहने लिए कहीं ज्यादा अच्छी जगह होती।

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है।

सीखने से रचनात्मकता आती है, रचनात्मकता हमें सोचने की तरफ बढ़ाती है, सोचने से ज्ञान मिलता है, ज्ञान आप को महान बना देता है।

एक समझदार बुजुर्ग की मौत का मतलब होता है एक बहुत बड़ी लाइब्ररी का जलकर राख होना।

जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।

आपका दिमाग ही आपकी सबसे बड़ी समस्या है, ये उन वजहों को पकड़ पकड़ कर लाता है जो बेवजह हैं।

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

FAQs

एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या है?

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है।

एपीजे अब्दुल कलाम कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे?

एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति हैं।

एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति कब से कब थे?

एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007 तक थे।

अब्दुल कलाम की मृत्यु कब हुई थी?

अब्दुल कलाम की मृत्यु 27 जुलाई, 2015 शिलांग में हुई थी।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अनमोल विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi के माध्यम से आप डॉ कलाम के संघर्षों को सम्मानित करने के साथ-साथ, उनके जीवन परिचय को भी पढ़ पाएंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment