कैसे करें 12वीं के बाद 70% में यूके से पढ़ाई?

2 minute read

Collegenews.org की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यूके में हर साल 55,465 भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं। यूके की क्वालिटी और बेहतरीन शिक्षा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिससे यहां प्रदान होने वाला हर कोर्स मांग में रहता है। जिन छात्रों के 10+2 में 70% अंक हैं तो उन्हें यहां आराम से कई कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाता है। इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि 70% mein UK se padhai कैसे करें।

यह भी पढ़ें : कैसे करें 80% mein UK se Padhai?

यूके से ही पढ़ाई क्यों करें?

यूके में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है। आइए 70% mein UK se padhai करने के कुछ और फायदे जानते हैं-

  • बेहतरीन शिक्षा: यूके की यूनिवर्सिटीज क्वालिटी शिक्षा पर पूरा जोर देती हैं। जिससे आप जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं आपको नॉलेज और अनुभव प्राप्त हो।
  • इंडस्ट्री लिंक्स: 70% mein UK se padhai करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटीज के इवेंट्स, लेक्चर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का सुनहरा मौका मिलता है। जिससे आप इंडस्ट्री में लिंक्स शुरूआती स्टेज पर बना सकते हैं।
  • फ्लेक्सिबल कोर्सेज: यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज छात्रों को अपने खुद के प्रोग्राम्स को तैयार करने और अपनी पसंद के विषय चुनने की अनुमति देते हैं, जिससे अकादमिक लर्निंग में सुधार आता है।
70% mein UK se padhai

यह भी पढ़ें : Joint Honours Degree in UK

लोकप्रिय कोर्सेज

70% mein UK se padhai करना भारतीय छात्रों के लिए इतने सारे कोर्सेज के साथ चुनना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। Leverage Edu के विशेषज्ञ हमारे AI Course Finder की मदद से आपके इंट्रेस्ट्स और प्राथमिकताओं से मेल खाने के लिए सही कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज खोजने में आपकी मदद करते हैं। आइए बताते हैं आपके पास कौन-कौन से कोर्सेज के विकल्प हैं-

टॉप आर्ट्स कोर्सेज

12वीं उत्तीर्ण करने के बाद छात्र दुनिया भर में आर्ट्स के कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 70% mein UK se padhai करने के लिए नीचे आर्ट्स के कोर्सेज दिए गए हैं-

टॉप कॉमर्स कोर्सेज

कॉमर्स पढ़ने के लिए 12वीं कक्षा में 70 से 80% अंकों का ग्रेड पॉइंट औसत जरूरी है। कॉमर्स स्ट्रीम में छात्र इन कोर्सेज को पढ़ सकते हैं-

टॉप साइंस कोर्सेज

भारत छात्रों के लिए 70% mein UK se padhai करने के लिए टॉप साइंस कोर्सेज इस प्रकार हैं:

मेडिकल

नॉन-मेडिकल

डिप्लोमा कोर्सेज

70% mein UK se padhai छात्र डिप्लोमा कोर्सेज लेकर भी कर सकते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

  • Screenwriting Diploma
  • Diploma in Maritime Shipping
  • Higher National Diploma in Accounting and Finance
  • Foundation Diploma in Arts & Design
  • Higher National Diploma in Business
  • Diploma in Business and Management
  • Cognitive Behavioural Therapy Diploma
  • Diploma in Health and Social Care
  • Higher National Diploma in Entrepreneurship and Business Management
  • Diploma in Accounting and Finance 
  • Executive Diploma in Marketing

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज

यूके कई प्रतिष्ठित और टॉप-रैंक यूनिवर्सिटीज का गढ़ है। 12वीं कक्षा के बाद भारतीय छात्रों की ब्रिटेन में ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय विश्वविद्यालयों के विविध चयनselection तक पहुंच है। 70% mein UK se padhai करने के लिए यह रहे यूनिवर्सिटीज के नाम-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

पढ़ाई का खर्च 

70% mein UK se padhai करने के लिए यूनिवर्सिटीज में लगने वाले पढ़ाई के खर्च के बारे में जान लेना चाहिए, जो इस प्रकार हैं:

प्रोग्राम्सऔसत सालाना फीस (GBP)
इंजीनियरिंग16,000 – 22,000 (INR 16–22 लाख)
मैनेजमेंट8,000- 17,000 (INR 8–17 लाख)
आर्ट्स10,000 – 15,000 (INR 10–15 लाख)
मेडिसिन कोर्सेज30,000 – 40,000 (INR 30–40 लाख)
नर्सिंग कोर्सेज15,000 – 18,000 (INR 15–18 लाख)
डेंटिस्ट्री30,000 – 35,000 (INR 30–35 लाख)
लॉ15,000 – 18,000 (INR 15–18 लाख)
डिप्लोमा कोर्सेज7,000 – 15,000 (INR 7–15 लाख)

UK में कई तरह के कोर्सेज की पढ़ने की लागत से अलग, यहां विभिन्न प्रकार के वीजा के लिए छात्र वीजा की लागत इस प्रकार है:

आवेदन फीस टियर-4 छात्र वीजा के लिएGBP 348 [INR 35,991]
आवेदन फीस शॉर्ट टर्म छात्र वीजा के लिएGBP 97 [INR 10,021] 6-महीने वीजा
GBP 186 [INR 19,215] 11-महीने वीजा

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई हैं-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूके की सस्ती यूनिवर्सिटीज

यूके में कुछ यूनिवर्सिटीज हैं जो पढ़ाई करने के लिए सबसे सस्ते में कोर्सेज ऑफर करती हैं। यह यूनिवर्सिटीज आपकी 70% mein UK se padhai करने में मदद करेंगी। इनके नाम इस प्रकार हैं:

यूके की सस्ती यूनिवर्सिटीजऔसत सालाना फीस (GBP)
ग्रेनिच विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
चेस्टर विश्वविद्यालय13,000 (INR 13 लाख)
वेस्ट इंग्लैंड विश्वविद्यालय13,250 (INR 13 लाख)
लीड्स बेकेट विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख) 
वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय14,000 (INR 14 लाख)
कोवेंट्री विश्वविद्यालय16,500 (INR 17 लाख)

योग्यता

विशिष्ट योग्यता आवश्यकताएं मुख्य रूप से उस प्रोग्राम और विश्वविद्यालय पर निर्भर करती हैं जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। योग्यता आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) 70% अंक के साथ पूरी की होनी आवश्यक है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • SAT/ACT परीक्षाओं में कॉम्पिटिटिव अंक होने आवश्यक हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स लेवल के लिए छात्रों को UCAS पोर्टल द्वारा आवेदन करना ज़रूरी होता है। मास्टर्स के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 70% mein UK se padhai करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  1. UCAS पोर्टल/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करें।
  2. कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को चेक करें।
  3. संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  4. सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बनाना होगा।
  5. आपको अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट नंबर पर लॉग-इन डिटेल्स और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल या SMS प्राप्त होगा।
  6. प्रदान किए गए लॉग-इन डिटेल्स का इस्तेमाल करें और अपनी निजी जानकारी (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) डालें।
  7. अपनी अकादमिक क्वालिफिकेशन डालें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  8. कोर्स को चयन करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  9. अपना आवेदन फॉर्म जमा करें, आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने अकाउंट के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं।
  10. जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

यूके में 12वीं के बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उसके लिए आपको पहले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। 70% mein UK se padhai में जानिए किन-किन दस्तावेजों की आपको पड़ेगी ज़रूरत-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके का स्टूडेंट वीजा

70% mein UK se padhai करने के लिए नीचे 2 प्रकार के यूके स्टूडेंट वीजा बताए गए हैं-

टियर 4 स्टूडेंट वीजायह उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक है और जिन्होंने 11 महीने से अधिक के कोर्स में दाखिला लिया है।
शॉर्ट टर्म स्टूडेंट वीजाइस प्रकार का वीजा उन छात्रों के लिए होता है जो शॉर्ट टर्म कोर्स में एनरोल होना चाहते हैं।

यूके के स्टूडेंट वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यूके के स्टूडेंट वीजा से संबंधित ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • वैध पासपोर्ट (वीजा आवेदन की तारीख से 6 महीने से अधिक की वैधता होनी चाहिए)
  • वित्तीय स्थिरता के सबूत।
  • छात्रों के ट्रेवल प्लान्स की डिटेल्स और कहां रहने का इरादा है।
  • स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट।
  • वीजा के लिए अपने पासपोर्ट पर एक खाली पेज रखें।
  • यदि छात्रों ने सभी दस्तावेज इकठ्ठे कर लिए हैं, तो फिर से एग्जामिन करें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ इंग्लिश में है। यदि नहीं, तो आपको एक सर्टिफाइड ट्रांसलेटर की आवश्यकता होगी, जो उन सभी को इंग्लिश में अनुवाद कर सके।

FAQs

यूके में पढ़ने के लिए कितने प्रतिशतों की आवश्यकता होती है?

उत्तर: 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 65% और उससे अधिक और 12वीं कक्षा में साइंस/कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 70-80% और उससे अधिक के न्यूनतम अकादमिक रिकॉर्ड की भी आवश्यकता होगी। फाउंडेशन और डिप्लोमा प्रोग्राम्स उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं, जिन्होंने 60% से कम अंक प्राप्त किए हैं।

यूके में 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?

Screenwriting Diploma, Diploma in Maritime Shipping, Higher National Diploma in Accounting and Finance, Foundation Diploma in Arts & Design आदि।

यह भी पढ़ें : Sandwich Courses in UK

आशा है कि आपको इस ब्लॉग से 70% mein UK se padhai कैसे करें यह मालूम हो गया होगा। आप अगर यूके में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर call करके आज ही 30 मिनट्स का फ्रीस सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*