मशहूर उर्दू शायर जॉन एलिया का जीवन परिचय 

1 minute read
जॉन एलिया का जीवन परिचय

“मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस, ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं” ये शेर है उर्दू साहित्य के मशहूर शायरों में एक जॉन एलिया का। जिन्होंने अपने शब्दों में दर्द और मोहब्बत की ऐसी मिसाल पेश की कि लोग उन्हें दिल की गहराइयों से महसूस करते हैं। एलिया के शेर ना सिर्फ भारत-पकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी अदब के साथ पढ़े जाते हैं। इस वर्ष उनका 14 दिसंबर, 2025 को 94वां जन्मदिवस मनाया जाएगा। इस लेख जॉन एलिया का जीवन परिचय और उनकी साहित्यिक कृतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

मूल नाम सैयद हुसैन सिब्त-ए-असगर नकवी
उपनाम ‘जॉन एलिया’
जन्म 14 दिसंबर, 1931
जन्म स्थान अमरोहा, उत्तर प्रदेश 
पिता का नाम सय्यद शफ़ीक़ हसन एलिया
शिक्षा एम.ए. 
पत्नी का नाम ज़ाहिदा हिना (Zahida Hina) 
कार्य क्षेत्र शायर, पत्रकार, विचारक, अनुवादक व  गद्यकार। 
भाषा उर्दू, फ़ारसी 
काव्य-संग्रहशायद, गोया, लेकिन, यानी और गुमान आदि। 
मृत्यु 08 नवंबर, 2002 कराची, सिंध 

अविभाजित भारत में हुआ था जन्म

मशहूर शायर जॉन एलिया का जन्म 14 दिसंबर, 1931 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (अविभाजित भारत) में हुआ था। उनका मूल नाम ‘सैयद हुसैन सिब्त-ए-असगर नकवी’ था। लेकिन शायरी करने के लिए इन्होंने ‘जॉन एलिया’ नाम चुना था। इनके पिता का नाम ‘सय्यद शफ़ीक़ हसन एलिया’ था जो एक शायर और विद्वान थे। पाकिस्तान के प्रख्यात पत्रकार ‘रईस अमरोहवी’ और मशहूर मनोवैज्ञानिक मुहम्मद तक़ी, जौन एलिया के भाई थे, जबकि मशहूर फिल्म निर्देशक ‘साज़ कमाल अमरोही’ उनके चचेरे भाई थे। वहीं कुल पांच भाईयों में जॉन सबसे छोटे थे। 

1947 भारत और पाकिस्तान का विभाजन 

जॉन एलिया की प्रारंभिक शिक्षा अमरोहा के मदरसों में हुई थी जहाँ उन्होंने अरबी, फ़ारसी और उर्दू भाषा सीखी। हालांकि पाठ्य-पुस्तकों में उनकी विशेष रूचि नहीं थी। लेकिन बाद में उनकी साहित्य में दिलचस्पी बढ़ने लगी। इसलिए उन्होंने उर्दू, फ़ारसी और दर्शन शास्त्र में एम.ए की डिग्री हासिल कीं। जॉन अंग्रेजी और संस्कृत भाषा भी जानते थे। वर्ष 1947 में देश विभाजन के दौरान उनके परिवार ने भी भारत को छोड़ दिया और पाकिस्तान के कराची शहर में आकर बस गए। हालांकि पाकिस्तान में रहते हुए भी उन्होंने अमरोहा को हमेशा अपने जेहन में याद रखा। उनका कहना था, “पाकिस्तान आकर में हिन्दुस्तानी हो गया।”

विस्तृत रहा कार्य-क्षेत्र 

जॉन एलिया शुरुआत में रईस अमरोहवी की एक साहित्यिक पत्रिका ‘इंशा’ में संपादकीय लिखने का कार्य करने लगे। इसके बाद उन्होंने ब्रितानी आंदोलन सहित दर्शन शास्त्र, अंग्रेजी, अरबी और फ़ारसी की कई पुस्तकों का अनुवाद करने का कार्य किया। ‘इंशा’ पत्रिका निकालने के दौरान उनकी मुलाकात जर्नलिस्ट और अफ़साना निगार ‘ज़ाहिदा हिना’ से हुई। फिर वर्ष 1970 में दोनों ने शादी कर ली। इनकी तीन संतान हुई। लेकिन वर्ष 1984 में आपसी टकराव के कारण दोनों का तलाक हो गया। 

जॉन एलिया की प्रमुख रचनाएँ

जॉन एलिया उर्दू अदब में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले शायरों की फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं। वह पुरानी परंपरा को तोड़ने वाले एक ऐसे शायर के रूप में याद किए जाते हैं जिन्होंने उर्दू अदब और उर्दू ज़बान को एक नई दुनिया से परिचित कराया। रेख़्ता की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वर्ष 1992 में उनका प्रथम काव्य-संग्रह ‘शायद’ प्रकाशित हुआ था जो कि काव्य प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ। नीचे उनकी समग्र साहित्यिक कृतियों की सूची दी गई है:-

काव्य-संग्रह 

काव्य-संग्रह प्रकाशन 
शायदवर्ष 1992
यानीवर्ष 2003
गुमानवर्ष 2006
गोयावर्ष 2008

अनूदित कृतियाँ

  • मसीह-ए-बगदाद हल्लाज
  • ज्योमेट्रिया
  • तवासिन
  • इसागोजी 
  • रहीश-ओ-कुशैश
  • रसल अख़्वान-उस-सफ़ा 

विचार प्रधान लेख

  • ‘फरनूद’ वर्ष 2012 में प्रकाशित जॉन एलिया के विचारप्रधान लेखों का संकलन है जिसमें वर्ष 1958 से 2002 के बीच लिखे गए निबंध और लेख शामिल हैं। इन लेखों में जॉन एलिया ने राजनीति, संस्कृति, इतिहास, भाषाशास्त्र जैसे विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

कराची में हुआ था निधन

जॉन एलिया का ख़राब स्वास्थ्य के कारण 8 नवंबर, 2002 को 70 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। उनके इंतकाल के बाद पाकिस्तान सरकार ने उनके नाम पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था। वहीं आज भी वे अपनी लोकप्रिय शायरी के लिए जाने जाते हैं और जाने जाते रहेंगे। 

FAQs 

जॉन एलिया का असली नाम क्या है?

उनका मूल नाम ‘सैयद हुसैन सिब्त-ए-असगर नकवी’ था।

जॉन एलिया का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

जॉन एलिया का जन्म अमरोहा, उत्तर प्रदेश में 14 दिसंबर 1931 को हुआ था।

जॉन एलिया की पत्नी का नाम क्या था?

उनकी पत्नी का नाम ज़ाहिदा हिना था। 

जॉन एलिया का प्रथम काव्य-संग्रह कब प्रकाशित हुआ था?

जॉन एलिया का वर्ष 1992 में प्रथम काव्य-संग्रह ‘शायद’ प्रकाशित हुआ था। 

जॉन एलिया का निधन कब हुआ था?

जॉन एलिया का 08 नवंबर, 2002 को पाकिस्तान के कराची शहर में इंतकाल हुआ था।

आशा है कि आपको उर्दू के अजीम शायर जॉन एलिया का जीवन परिचय पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*