Banner Image
Banner Image

12th बायो के बाद क्या करें? जानिए आगे की पढ़ाई के विकल्प और करियर ऑप्शन

1 minute read
12th बायो के बाद क्या करें?
12th बायो के बाद क्या करें?

12वीं बायोलॉजी पास करने के बाद लगभग हर छात्र के मन में यह सवाल जरूर आता है कि अब आगे क्या करना चाहिए। बहुत से लोग सोचते हैं कि बायो लेने के बाद सिर्फ डॉक्टर बनना ही रास्ता है, लेकिन ऐसा नहीं है, 12वीं बायो से पास होने के बाद आप मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, रिसर्च और एनवायरनमेंट साइंस जैसे कई क्षेत्रों में भी करियर बना सकते हैं। इस लेख में बताया गया है कि 12th बायो के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं, किन-किन करियर ऑप्शन की ओर बढ़ सकते हैं और इन कोर्स में एडमिशन के लिए कैसी तैयारी करनी होती है, ताकि आप अपने इंटरेस्ट और करियर गोल के हिसाब से सही रास्ता चुन सकें।

12th बायो के बाद आगे की पढ़ाई के विकल्प

12वीं बायोलॉजी के बाद करियर चुनना कई बार कन्फ्यूजिंग हो सकता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आगे कौन-से कोर्स आपके लिए सही रहेंगे, तो नीचे हमने बायो स्ट्रीम से जुड़े प्रमुख कोर्स और उनके विकल्प बताए हैं।

मेडिकल डिग्री कोर्सेज

12वीं बायोलॉजी पास करने वाले छात्रों के लिए सबसे ज़्यादा लोकप्रिय विकल्प मेडिकल डिग्री कोर्सेज हैं। इन कोर्स के जरिए आप डॉक्टर, डेंटिस्ट, नर्स या हेल्थकेयर प्रोफेशनल बन सकते हैं। नीचे टेबल में सभी प्रमुख मेडिकल कोर्स की जानकारी दी गई है:

कोर्सयोग्यताअवधिअनुमानित औसत फीस
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी12वीं PCB + NEET5.5 सालसरकारी: ₹5–15 लाख
प्राइवेट: ₹50–80 लाख
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी12वीं PCB + NEET5 सालसरकारी: ₹3–8 लाख
प्राइवेट: ₹15–70 लाख
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी12वीं PCB + NEET5.5 सालसरकारी: ₹2–6 लाख
प्राइवेट: ₹10–25 लाख
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी12वीं PCB + NEET5.5 सालसरकारी: ₹2–5 लाख
प्राइवेट: ₹8–20 लाख
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी12वीं PCB + NEET5.5 सालसरकारी: ₹2–6 लाख
प्राइवेट: ₹10–20 लाख
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग12वीं PCB + NEET4 सालसरकारी: ₹1–3 लाख
प्राइवेट: ₹5–10 लाख
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी12वीं PCB4 साल + 6 महीने इंटर्नशिपसरकारी: ₹2–5 लाख
प्राइवेट: ₹8–15 लाख

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद NEET के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट

इंटीग्रेटेड / डुअल डिग्री कोर्सेज

अगर आप पढ़ाई के साथ समय बचाना चाहते हैं, तो इंटीग्रेटेड या डुअल डिग्री कोर्स अच्छे विकल्प हैं। इनमें एक साथ दो डिग्री मिलती है। 

कोर्स योग्यताअवधिअनुमानित औसत फीस
इंटीग्रेटेड बैचलर एंड मास्टर ऑफ साइंस12वीं PCB5 साल₹2–6 लाख
एनईपी इंटीग्रेटेड टीचर प्रोग्राम (बैचलर ऑफ साइंस + बैचलर ऑफ एजुकेशन)12वीं PCB4 साल₹2–5 लाख

प्रोफेशनल और स्किल-बेस्ड कोर्सेज

12वीं बायो के बाद सिर्फ डॉक्टर या नर्स बनना ही विकल्प नहीं है। हेल्थकेयर सेक्टर में कई स्किल-बेस्ड और प्रोफेशनल कोर्स भी हैं, जिनसे जल्दी जॉब मिलने के अवसर रहते हैं।

कोर्स योग्यताअवधिअनुमानित औसत फीस
बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी12वीं PCB3 साल₹2–6 लाख
बैचलर ऑफ साइंस इन रेडियोलॉजी / इमेजिंग टेक्नोलॉजी12वीं PCB3 साल₹3–7 लाख
बैचलर ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी12वीं PCB4 साल₹3–6 लाख
बैचलर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स12वीं PCB3 साल₹2–5 लाख
बैचलर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन12वीं PCB3 साल₹2–4 लाख

डिप्लोमा कोर्सेज

अगर आप 12वीं बायो के बाद जल्दी करियर शुरू करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं। इनकी पढ़ाई कम समय में पूरी हो जाती है, खर्च भी कम आता है और जॉब के अवसर जल्दी मिल जाते हैं।

कोर्स योग्यताअवधिअनुमानित औसत फीस
डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी12वीं PCB2 साल₹50,000 – ₹2 लाख
डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग टेक्नोलॉजी12वीं PCB2 साल₹60,000 – ₹2.5 लाख
डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी12वीं PCB2 साल₹50,000 – ₹2 लाख
डिप्लोमा इन ऑप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी (नेत्र तकनीक)12वीं PCB2 साल₹60,000 – ₹2 लाख
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी12वीं PCB2 साल₹70,000 – ₹2.5 लाख
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी12वीं PCB2 साल₹70,000 – ₹2.5 लाख
डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज12वीं PCB1–2 साल₹40,000 – ₹1.5 लाख
डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी12वीं PCB2 साल₹50,000 – ₹2 लाख

विदेश में पढ़ाई के अवसर

अगर आप 12वीं बायो के बाद ग्लोबल लेवल पर करियर बनाना चाहते हैं, तो विदेश में पढ़ाई करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। विदेश में मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज की काफी डिमांड है और यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ इंटरनेशनल एक्सपोज़र भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद क्या करें: स्ट्रीम अनुसार कोर्स और करियर गाइड

टॉप कोर्सेस

भारत के अलावा कई देशों में मेडिकल और बायो-संबंधित कोर्सेज अच्छे स्तर पर कराए जाते हैं। यहां कुछ प्रमुख कोर्सेस दिए गए हैं जिन्हें छात्र विदेश में करना पसंद करते हैं।

कोर्स पढ़ाई के प्रमुख देशअवधिअनुमानित औसत फीस
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरीरूस, यूक्रेन, फिलीपींस, जॉर्जिया, कज़ाखस्तान5–6 साल₹30–70 लाख (कुल पैकेज)
बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजीUSA, UK, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा3–4 साल₹20–40 लाख
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंगकनाडा, ऑस्ट्रेलिया, UK, न्यूज़ीलैंड3–4 साल₹15–30 लाख
बैचलर/मास्टर ऑफ फार्मेसीUSA, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया4–5 साल₹20–35 लाख

ज़रूरी परीक्षाएं

विदेश में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना काफी नहीं है। आपको कुछ अंतरराष्ट्रीय परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं, जिनसे यह साबित होता है कि आपकी इंग्लिश और पढ़ाई की क्षमता विदेश के स्तर की है। अलग-अलग देशों और कोर्सेज के लिए अलग परीक्षाएँ होती हैं:-

  • IELTS: यह परीक्षा UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई के लिए ज़रूरी है। इसमें 6–7 बैंड का स्कोर अच्छा माना जाता है।
  • TOEFL: यह ज़्यादातर USA, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों में पढ़ाई के लिए होता है। इसमें 80–100 अंक (120 में से) सही माने जाते हैं।
  • SAT: अगर आप अमेरिका या कनाडा में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो यह टेस्ट देना पड़ता है। 1000 से ज़्यादा अंक आने पर अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: BEMS कोर्स क्या है? योग्यता, अवधि, फीस और करियर ऑप्शंस की पूरी जानकारी

12th बायो के बाद नौकरी के विकल्प

12वीं बायोलॉजी के बाद सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि नौकरी के कई बेहतरीन अवसर भी मौजूद हैं। चाहे आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहें या तुरंत प्राइवेट सेक्टर में करियर शुरू करना चाहें, आपके पास ढेरों विकल्प हैं। नीचे दी गई टेबल में हमने सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की डिटेल्स, चयन परीक्षा और शुरुआती वेतन की जानकारी दी है। आपको बता दें कि नीचे दिए गए सैलरी डिटेल्स अनुमानित हैं, वास्तविक सैलरी अलग-अलग शहर, पद और अनुभव के अनुसार बदल सकती है।

सेक्टरनौकरीचयन/परीक्षाशुरुआती वेतन
सरकारीMBBS/BDS (NEET)NEET (UG)₹50,000–₹80,000
सरकारीRailways (पैरामेडिकल)RRB Exam₹25,000–₹40,000
सरकारीDefence (AFMC)AFMC Pune₹60,000–₹80,000
प्राइवेटलैब टेक्नीशियनइंटरव्यू₹20,000–₹30,000
प्राइवेटफार्मा सेल्स (MR)इंटरव्यू₹18,000–₹30,000 + इंसेंटिव
प्राइवेटरिसर्च असिस्टेंटइंटरव्यू₹20,000–₹35,000
प्राइवेटटीचिंग (बायोलॉजी ट्यूटर)इंटरव्यू / एंट्रेंस₹15,000 – ₹25,000

FAQs

12th बायो के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MBBS सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन इसके अलावा BDS, B.Sc. Nursing, BPT, BAMS और BMLT जैसे कोर्स भी बेहतरीन करियर विकल्प हैं।

क्या 12th बायो के बाद बिना NEET के भी करियर बनाया जा सकता है?

हाँ, बिना NEET के आप B.Sc. Biotechnology, B.Sc. Nursing, BMLT, Radiology, Nutrition & Dietetics, Hospital Administration और कई डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

12th बायो के बाद सरकारी नौकरी के क्या विकल्प हैं?

आप NEET क्लियर करके सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा Railways, Defence (AFMC), SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

हमें आशा है कि 12th बायो के बाद क्या करें यह चुनाव करने में इस ब्लॉग ने आपकी मदद की होगी। अन्य कोर्स या करियर गाइड से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. हार्दिक जी, MBBS कोर्स का ड्यूरेशन अमूमन 5.5 साल का होता है।

    1. ललित जी, इस ब्लॉग में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

    1. हार्दिक जी, MBBS कोर्स का ड्यूरेशन अमूमन 5.5 साल का होता है।

    1. ललित जी, इस ब्लॉग में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।