यूके में STEM कोर्सेज कैसे करें?

1 minute read
UK mein Stem Courses

STEM कोर्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग कोर्स में से एक है। STEM में मुख्य रूप से साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स के फील्ड से जुड़े कोर्स करवाए जाते हैं। STEM कोर्स सिर्फ यूके की यूनिवर्सिटीज में ही करवाए जाते थे। लेकिन इस कोर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अन्य देशों के बड़ी यूनिर्वसिटीज भी इसमें स्टूड़ेट्स को कोर्स का विकल्प देने लगी। आज इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे कि STEM कोर्स कहाँ से करें और UK mein Stem Courses कैसे करें। तो चलिए विस्तार से जानते है इस कोर्स के बारे में। यदि आपके पास इस ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव हैं तो नीचे कमैंट्स सेक्शन में अपनी राय दें।

STEM क्या होते हैं?

जैसे कि हमने आपको बताया कि STEM का मतलब Science, Technology, Engineering और Mathematics होता है। अब इसको STEM नाम देने का कारण एक ऐसा कोर्स बनाना था जो इन चारों सब्जेक्ट्स से जुड़ कर इसको ऊपर लाए और इसमें नौकरी की संभावना को भी आगे लेकर जाएं। दुनिया भर में ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड में साइंस की फील्ड से स्पेशलाइजेशन में इन STEM कोर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी की बदौलत इस कोर्स को सबसे ज्यादा स्टूड़ेट्स करना पसंद कर रहे हैं।

यूके से ही STEM कोर्सेज क्यों करें?

UK mein Stem Courses क्यों करें, इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • विदेश में पढ़ाई के लिए यूके को सबसे अच्छे देशों में से एक माना जाता रहा है। इसका एक बड़ी वजह यहाँ की वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के साथ यहाँ की एक्सपेरिएंस्ड फैकल्टी का होना है।
  • इसके अलावा यहाँ से कोर्स करने के बाद स्टूड़ेट्स को बढ़िया प्लेस्मेंट्स भी मिलती है जो कोर्स के बाद नौकरी की पूरी गंरटी मिलती है। यूके की यूनिवर्सिटीज विश्व के टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शामिल हैं।
  • यहाँ पढ़ाए जाने वाले किसी भी कोर्स के प्रैटिकल और थ्योरिटिकल दोनों ही तरह से स्टूड़ेट्स को बेहतर शिक्षा दी जाती है।
  • इसके साथ ही UK में Science, Technology, Engineering और Mathematics में कई सारे कोर्स करवाए जाते हैं और जब भी करियर और प्लेसमेंट की बात होती है तो UK की यूनिवर्सिटीज से STEM कोर्सेज करने वाले स्टूड़ेट्स को मौका मिलता है।

STEM सिलेबस

STEM विषय नीचे दिए गए हैं-

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • एस्ट्रोनॉमी
  • बायोकेमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • केमिस्ट्री
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैथमेटिक्स
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • फिजिक्स
  • साइकोलॉजी
  • स्टैटिस्टिक्स

UK में STEM Courses

UK से STEM डिग्री के तहत आने वाले कोर्सें कौन से हैं। UK से STEM में सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्स की लिस्ट दी गई।  

  1. Civil Engineering
  2. Chemical Engineering
  3. Mechanical Engineering
  4. Aerospace Engineering
  5. Electrical  Engineering
  6. Computer Science
  7. Biotechnology
  8. Physics
  9. Chemistry
  10. Maths
  11. Statistics
  12. Biomedical Sciences
  13. Information Technology
  14. Design and Technology
  15. Pharmacy
  16. Life Sciences
  17. Astronomy
  18. Data Science
  19. Artificial Intelligence
  20. Materials Engineering

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्स और उससे जुड़ी यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके में STEM कोर्सेज की फीस

यूके में STEM कोर्स की काफी ज्यादा स्टूडेट्स में डिमांड रहती है। वहीं अगर यूके में STEM कोर्स के औसत साल की फीस लगभग £9,000-38,000 (INR 9.27-39.14 लाख) तक हो सकती है। आवास, रहने और विविध खर्च जैसे अन्य खर्च हैं जिनकी लागत लगभग £12,000-15,000 (INR 12-15 लाख) प्रति वर्ष है।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों के लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, जो नीचे दी गई है-

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

यूके में STEM कोर्सेज की टॉप यूनिवर्सिटीज

यूके में STEM कोर्सेज करने के लिए कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटीज हैं, जिनसे आप यह कोर्स कर सकते हैं। हमने आपके लिए यूके में STEM कोर्सेज करने की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी है-

  1. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  2. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  3. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  4. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
  5. एडिनबर्ग विश्वविद्यालय
  6. इंपीरियल कॉलेज लंदन
  7. ग्लासगो विश्वविद्यालय
  8. ब्रिस्टल विश्वविद्यालय
  9. किंग्स कॉलेज लंदन
  10. वारविक विश्वविद्यालय

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके से STEM कोर्सेज के लिए योग्यता

यूके से STEM कोर्सेज के लिए आवेदन करते समय स्टूड़ेट्स को यूनिवर्सिटीज से दिए जाने वाली योग्ताओं को पूरा होना सबसे ज्यादा जरूरी है। UK की यूनिवर्सिटीज में STEM कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटीज में इसकी Eligibility अलग अलग है। इसके साथ ही UK से STEM Courses के लिए कुछ जरूरी योग्ताएं नीचे दी गई है-

  • छात्रों के पास हाई स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स औऱ बायोलॉजी होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदक पीजी डिग्री के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनका ग्रेजुएशन STEM से किसी भी विषय में होना चाहिए
  • आवेदकों के पास वर्क एक्सपीरियंस, statement of purpose, और letters of recommendation होना चाहिए।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

यूके के सभी विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन UCAS पोर्टल के माध्यम से होते हैं। आवेदन प्रक्रिया थोड़ी कठिन हो सकती है इसलिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है।

  • AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कीजिए और एक्सपर्ट्स से सलाह लीजिए। इसके बाद एक्सपर्ट्स हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपकी पसंद की गई यूनिवर्सिटी में आपके पसंद के कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • यूके में पब्लिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए यूसीएएस वेबसाइट (UCAS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं।
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें।
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।
  • यूके में कुछ सार्वजनिक विश्वविद्यालय आपको अपनी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के एक भाग के रूप में वर्चुअल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए कह सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

UK mein Stem Courses करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट्स
  • सीवी/रिज्यूमे
  • छात्र पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यूजी डिग्री अनिवार्य है
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर
  • दो संदर्भ पत्र
  • LOR
  • SOP

छात्रवृत्तियां

UK mein Stem Courses पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां भी ऑफर की जाती है, जो नीचे मौजूद हैं-

  • Chevening Scholarships
  • Commonwealth Scholarships
  • Inlaks Scholarships
  • Felix Scholarships

यूके से STEM कोर्सेज के बाद सैलरी

यूके से STEM कोर्सेज में ग्रेजुऐशन करने के बाद स्टूड़ेट्स को कई बड़ी कंपनियों में हाई सैलरी की नौकरी मिली है। नीचे दी गई टेबल में जानिए किस फील्ड में कितनी सैलरी दी जाती है।

कोर्स/डिग्रीसालाना सैलरी (GBP)सालाना सैलरी (INR)
ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग51,000 52.64 लाख
सिविल इंजीनियरिंग47,500 49.03 लाख
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग47,100 48.61 लाख
केमिकल इंजीनियरिंग45,500 46.96 लाख
लाइफ साइंसेज43,800 45.21 लाख
मैथमेटिक्स38,100 39.32 लाख
मैकेनिकल इंजीनियरिंग38,700 39.94 लाख
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग43,400 44.79 लाख

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको UK mein Stem Courses के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*