ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज

1 minute read
970 views
Duniya ki Sabse Purani University

भारत में अक्सर यह कहा जाता है कि सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी नालंदा या तक्षशिला यूनिवर्सिटी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी भी यूनिवर्सिटी है जो भारत की यूनिवर्सिटीसे भी ज्यादा पुरानी हैं, लगभग 1 हजार साल से भी ज्यादा पूरानी यूनिवर्सिटीज। विश्व में आज भी ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जो समय की जंग से बची हुई हैं और अभी भी प्रमुख शिक्षा केंद्रों के रूप में खड़े हैं, उनके पास डिग्री के अलावा और भी बहुत कुछ है। वे संस्कृति की दृढ़ता, ऐतिहासिक वंश और वर्षों में हुए परिवर्तनों के अनुकूल होने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटीज का हिस्सा होना किसी भी स्टूडेंट के लिए गर्व की बात होगी। चलिए जानते हैं duniya ki sabse purani university के बारे में विस्तार से।

बोलोग्ना विश्वविद्यालय

University of Bologna
Source – Pinterest

इटली के बोलोग्ना शहर में स्थित, बोलोग्ना विश्वविद्यालय दुनिया के टॉप 10 सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। 1088 में छात्रों के एक संगठित संघ द्वारा स्थापित, यह आज यूरोप के सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार, बोलोग्ना विश्वविद्यालय की रैंकिंग 166वें स्थान पर है। विश्वविद्यालय वर्तमान में कृषि और खाद्य विज्ञान, शिक्षा, कानून, चिकित्सा, मानविकी, इंजीनियरिंग और वास्तुकला, समाजशास्त्र, पशु चिकित्सा, मनोविज्ञान, आदि के क्षेत्रों में लगभग 232 डिग्री के कोर्स चलाता है। बोलोग्ना विश्वविद्यालय में कुछ खास सब्जेक्ट्स के लिए स्कूल भी चलाता है। जिसमें चिकित्सा, सांस्कृतिक विरासत, मनोविज्ञान, स्वास्थ्य, कानून और पशु चिकित्सा पढ़ाई जाती है।

आवेदन प्रक्रिया

UniBo के पास प्रत्येक कार्यक्रम और कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र और प्रक्रियाएं होती हैं। प्रत्येक कोर्स  का अपना एक पेज होता है जिसमें अलग-अलग कॉल तिथियां या आवेदन की समय सीमा होती है। ज्यादातर कोर्सेज की अपनी कार्यक्रम आवश्यकताएं होती हैं, जैसे वास्तुकला में बैचलर्स कोर्स, जिसके लिए छात्रों को CISIA वेबसाइट पर टेस्ट-आर्केड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है। आवेदकों को संबंधित कोर्स पेज पर जाना होगा और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दिए गए फॉर्म को भरना होगा।

छात्रवृत्तियां

बोलोग्ना विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं। duniya ki sabse purani university में यह रहे इन छात्रवृत्तियों के नाम-

  • University of Bologna Italy Government Scholarships
  • Education Future International Scholarship 2022

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

इंग्लैंड का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जिसको साल 1209 में स्थापित किया गया था। यह सबसे चर्चित यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज के काउंटी शहर में स्थित है साथ ही इस यूनिवर्सिटी की खुद की प्रेस भी है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय प्रेस है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कैम्ब्रिज की तीसरी रैंकिंग है और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय कई संकायों और विभागों के साथ 31 स्वायत्त कॉलेजों और 6 स्कूलों से बना है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छह स्कूलों में कला और मानविकी, भौतिक विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, नैदानिक ​​चिकित्सा, जैविक विज्ञान और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्रों को UCAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की ज़रूरत होती है। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • वहीं मास्टर्स या पीएचडी प्रोग्राम के लिए छात्र डायरेक्ट कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • Oxford and Cambridge Society of India Scholarship
  • Gates Cambridge Scholarship- MBA
Source – University of Cambridge

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

University of Oxford
Source – Financial Times

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय  की दूसरी रैंकिंग है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय इंग्लैंड का सबसे पुराना विश्वविद्यालय में से एक है और निरंतर संचालन में दुनिया का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालय की शुरुआत सन 1096 में हुई थी। विश्वविद्यालय में वर्तमान में 39 स्वायत्त कॉलेज और 6 स्थायी निजी हॉल शामिल हैं। सामाजिक विज्ञान, मानविकी, चिकित्सा विज्ञान और गणित, भौतिक और जीवन विज्ञान के चार शैक्षणिक प्रभागों के बीच विभाजित लगभग 100 प्रमुख शैक्षणिक विभाग हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुल छात्रों में से लगभग 43 प्रतिशत इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हैं।

आवेदन प्रक्रिया

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्रों को UCAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की ज़रूरत होती है। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • वहीं मास्टर्स या पीएचडी प्रोग्राम के लिए छात्र डायरेक्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • Rhodes Scholarship
  • Oxford and Cambridge Society of India Scholarship
Source –
M. Laser History

पडुआ विश्वविद्यालय

University of Padua
Source — About Smapse

पडुआ विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1222 में उत्तरी इतालवी शहर पडुआ में हुई थी। पडुआ विश्वविद्यालय इटली का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय और दुनिया का पांचवा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय को 8 प्रमुख स्कूलों में बांटा गया है, जिसमें कृषि विज्ञान और पशु चिकित्सा स्कूल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान स्कूल, इंजीनियरिंग स्कूल, मानव और सामाजिक विज्ञान और सांस्कृतिक विरासत स्कूल, लॉ स्कूल, स्कूल ऑफ मेडिसिन, स्कूल ऑफ साइकोलॉजी और स्कूल ऑफ साइंस जिसके तहत कुल 32 विभाग हैं। इस यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की बात करें तो पडुआ विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 244वां स्थान रखता है।

आवेदन प्रक्रिया

पडुआ विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए भी छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

पडुआ विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • Padua International Excellence Scholarship Programme
  • Regione Veneto Scholarships

Study Abroad के लिए बेस्ट देश

सिएना विश्वविद्यालय

University of Siena
Source – Pinterest

इटली में सबसे पुरानी पब्लिक फंडेड यूनिवर्सिटीज में से एक सिएना विश्वविद्यालय मध्य इटली के सिएना शहर में मौजूद है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार सिएना विश्वविद्यालय की रैंकिंग 601-650वें स्थान के बीच है। सिएना विश्वविद्यालय में कुल 15 विभाग हैं जो जैव चिकित्सा और चिकित्सा विज्ञान, अर्थशास्त्र, कानून और राजनीति विज्ञान, प्रायोगिक विज्ञान के चार प्रमुख प्रभागों में बांटा गया हैं। अंतर-विश्वविद्यालय और अंतर-विभागीय रिसर्च केंद्र  के साथ साहित्य, इतिहास, दर्शन और कला इसमें शामिल है। सिएना विश्वविद्यालय में दुनिया भर के स्टूडेंट्स यहाँ कानून, अर्थशास्त्र, प्रबंधन और चिकित्सा की डिग्री के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है।

आवेदन प्रक्रिया

सिएना विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए भी छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

सिएना विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • DSU scholarship
  • Education Future International Scholarship 2022

फ्लोरेंस विश्वविद्यालय

University of Florence
Source – – Kimkim

फ्लोरेंस विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1321 में इटली के फ्लोरेंस गणराज्य द्वारा की गई थी। इसकी स्थापना के समय, विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों में सिविल और कैनन कानून, साहित्य और चिकित्सा शामिल थे। फ्लोरेंस विश्वविद्यालय वर्तमान में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार 432 रैंक रखता है। विश्वविद्यालय में कुल 10 स्कूल हैं जिनमें 21 विभाग शामिल हैं जो अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज प्रदान करते हैं। फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 10 स्कूल आते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • एग्रीकल्चर स्कूल
  • स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर
  • स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट
  • स्कूल ऑफ लॉ
  • स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग
  • स्कूल ऑफ साइकोलॉजी
  • साइंसेज स्कूल ऑफ ह्यूमन हेल्थ
  • स्कूल ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज
  • फिजिकल एंड नेचुरल साइंसेज
  • स्कूल ऑफ पॉलिटिकल विज्ञान मानविकी और शिक्षा स्कूल।

आवेदन प्रक्रिया

फ्लोरेंस विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए भी छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

फ्लोरेंस विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • Calouste Gulbenkian Foundation Scholarship programs
  • Young Policy Leaders Fellowships

पेरिस विश्वविद्यालय

University of Paris
Source – – Free Apply

Duniya ki Sabse Purani University में पेरिस विश्वविद्यालय जिसको सन 1150 में स्थापित किया गया था। पेरिस विश्वविद्यालय यूरोप का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। फ्रांसीसी क्रांति और उसके बाद के दौरान 1793 और 1806 के बीच विश्वविद्यालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। 1970 में विश्वविद्यालय को 13 स्वायत्त (ऑटोनोमस) यूनिट्स में बांटा गया था। यह यूनिवर्सिटी दुनिया भर के छात्रों को अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल कोर्सेज प्रदान करती है। पेरिस विश्वविद्यालय में कुल 26 विभाग हैं जो विज्ञान (5 विभाग), स्वास्थ्य (9 विभाग) और मानविकी और सामाजिक विज्ञान (12 विभाग) के तीन व्यापक संकायों के बीच बाटे गए हैं।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

पेरिस विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए भी छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

पेरिस विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • SMARTS-UP
  • MIEM scholarship programme
University of Vienna
Source – Masterstudies

वियना विश्वविद्यालय

वियना विश्वविद्यालय को साल 1365 में बनाया गया था। इस यूनिवर्सिटी को विश्व के टॉप 10 सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। यह ऑस्ट्रिया में एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जो मानविकी की पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा चर्चित है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में इसका 151वां स्थान है। यह विश्वविद्यालय लगभग 178 विभिन्न डिग्री प्रोग्राम प्रदान करता है। विश्वविद्यालय कला, संस्कृति और मीडिया, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान और कानून, शिक्षा, दर्शन और धर्म, इतिहास भाषा और संस्कृति, गणित, कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, स्वास्थ्य और के क्षेत्र में ग्रेजुऐशन और मास्टर डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है।

आवेदन प्रक्रिया

वियना विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • बैचलर्स प्रोग्राम के लिए छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए भी छात्र सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

वियना विश्वविद्यालय में छात्रों को नीचे मौजूद छात्रवृत्तियां ऑफर की जाती हैं-

  • The Elizabeth Greenshields Foundation Grant
  • EIT International Excellence Scholarship

इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया

Duniya ki sabse purani university के लिए एडमिशन प्रकिया अन्य यूनिवर्सिटी के तुलना में थोड़ा अलग रहती है। क्योंकि यहाँ के कोर्स, कॉलेजों और ये यूनिवर्सिटीज किस देश में हैं ये इसके मुख्य कारण होते हैं। एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ जरूरी बाते नीचे दी गई हैं-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

FAQs

विश्व का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

बोलोग्ना विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना 1088 में इटली में हुई थी।

विश्व का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय विश्व का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना 1096 में यूके में हुई थी।

एशिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

एशिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय सैंटो टॉमस विश्वविद्यालय (UST) है। जिसकी नींव 1605 में मनीला में रखी गई थी।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको duniya ki sabse purani university से संबंधित जानकारी मिली होगी। अगर आप भी विदेश की इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैं और कैसे यहाँ अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आज ही Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert