News Reporter Kaise Bane: न्यूज़ रिपोर्टर बनना एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण करियर होता है, जिसके तहत न्यूज़ रिपोर्टर समाज का दर्पण बनकर हर प्रकार की घटनाओं की गहराई से विवेचना करते हैं। यह एक ऐसा करियर विकल्प है, जिसमें न्यूज़ रिपोर्टर समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं। न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या मास कॉम्युनिकेशन में डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। न्यूज़ रिपोर्टिंग काफी आकर्षक फील्ड है, जिसे आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं। इस ब्लॉग में आप न्यूज़ रिपोर्टर बनने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, कौशल और करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जान पाएंगे। इसके साथ ही आपके मन के सवाल News Reporter Kaise Bane का जवाब भी आपको यहीं जानने को मिलेगा।
This Blog Includes:
- न्यूज़ रिपोर्टर कौन होते हैं?
- न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक कौशल
- न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के फायदे और चुनौतियां
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भारत के टॉप मीडिया कंपनी
- न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी
- FAQs
न्यूज़ रिपोर्टर कौन होते हैं?
न्यूज़ रिपोर्टर को हिंदी में पत्रकार कहा जाता है जिसका काम होता है कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओं को लोगो तक पहुँचायें। न्यूज़ रिपोर्टर वह व्यक्ति होता है जो टेक्स्ट, ऑडियो या चित्रों के रूप में जानकारी एकत्रित करता है, उन्हें एक समाचार-योग्य रूप में संसाधित करता है और इसे जनता के लिए प्रसारित करता है। पत्रकार द्वारा मुख्य रूप से किया जाने वाला कार्य या प्रक्रिया पत्रकारिता कहलाती है। एक न्यूज़ रिपोर्टर को निडर ईमानदार और साहसी होना चाहिए। कभी-कभी आपको इस जॉब में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी न्यूज़ के लिए आपको बहुत मुश्किलें उठानी पड़ती है।
न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य
एक रिपोर्टर का मुख्य काम होता है कि वो जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचायें और सरकार के कार्यों की समीक्षा करें और जनता तक पहुँचायें। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारिता में बहुत शक्ति होती है वह किसी भी मुद्दे को समाज और सरकार के बीच लाकर उसका समाधान करा सकती है। ये सभी चीज़े पत्रकारिता पर निर्भर करती है। न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य नीचे दिए गए हैं-
- इन का मुख्य कार्य होता है कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओ से जानकारी एकत्रित कर उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाए ।
- एक रिपोर्टर का कर्तव्य होता है कि वो अपने चैनल पर सिर्फ सही खबर दिखाए।
- किसी भी प्रकार की कोई गलत न्यूज़ ना दिखाए जिससे लोगों के बीच में कोई गलत भावना न पैदा हो।
- पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।
- मीडिया जनता की आवाज बनने का कार्य करती है।
- समाचार रिपोर्टिंग के जरिये हम सभी लोग अपनी आवाज सरकार तक पंहुचा सकते है।
- फेक न्यूज़ को पकड़े और इसे बिलकुल भी आगे न फैलाए।
यह भी पढ़ें: Mass Communication क्या है जानिए Hindi में
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक कौशल
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी कुछ इस प्रकार है, जिसको जानकार आप इस क्षेत्र के काबिल खुद को बना पाएंगे। यह जानकारी इस क्षेत्र में आपकी अलग पहचान बनाने में मदद करेगी-
दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान
आज के समय में एक रिपोर्टर को कम से कम हिंदी और अंग्रेजी का बढ़िया ज्ञान होना चाहिए, हो सकता है किसी स्थिति में आपको हिंदी के साथ अंग्रेजी में बातें करना पड़ें। ऐसे में आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा अन्य भाषाओ में भी ज्ञान बढ़ा सकते है।
कम्युनिकेशन स्किल
पत्रकारिता करने के लिए हर व्यक्ति में कम्युनिकेशन स्किल होना जरुरी है। जैसा की आप जानते है एक रिपोर्टर को अभिनेताओं, नेताओं और दर्शकों के बीच भी जाना होता है। ऐसे में आपकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया है तो आसानी से पत्रकारिता में करियर बना सकते है।
जनरल नॉलेज
रिपोर्टर बनने के लिए जनरल नॉलेज को जानना बहुत आवश्यक है। ऐसे उम्मीदवार को अन्य समाचार पत्र की अपडेट भी जानना होता है।
समझने की शक्ति मजबूत करें
किस जगह कैसा सवाल आ जाये किसका उत्तर कैसे देना है के बारे में ज्ञान होना चाहिए। किसी प्रश्न को सुनकर समझने की शक्ति अधिक होना चाहिए ताकि आप कभी – भी सवालों के घेरे में न पड़ें।
धैर्य और विश्वास
किसी भी रिपोर्टर के लिए धैर्य और विश्वास होना आवश्यक है। कभी–कभी न्यूज़ बनाने के लिए धूप और बरसात में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में आपके पास धैर्य नहीं है तो आप धूप और बरसात में रहना पसंद नहीं करेंगे।
करंट अफेयर्स
न्यूज़ रिपोर्टर होने के मुताबिक आपको खबरों से अपडेटेड रहना होता है, हो सकें तो आपको खबरों का इतिहास भी पता होना चाहिए, तभी आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो।
न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार
रिपोर्टिंग अलग अलग क्षेत्रों की होती है। सभी फील्ड के अलग अलग रिपोर्टर होते हैं। News Reporter Kaise Bane में यहां कुछ विशेष रिपोर्टर के प्रकार दिए गए हैं-
पोलिटिकल रिपोर्टर
इसमें रिपोर्टर पोलिटिकल रिपोर्टिंग करते हैं। पोलिटिकल रिपोर्टर का कार्य होता है राजनीतिक गतिविधियां पर नजर रखना और उससे जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करना। पोलिटिकल रिपोर्टिंग का मुख्य केंद्र विषय प्रेस कांफ्रेंस, मंत्रालय, संसद, विधानसभा, तथा राजनीतिक पार्टियां होती है।
बिज़नेस रिपोर्टर
इसमें रिपोर्टर बिज़नेस या इकोनॉमी बीट से जुड़ी रिपोर्टिंग करते हैं। बिज़नेस रिपोर्टर का कार्य होता है किसी व्यापार से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करना। बिज़नेस रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सरकार की आर्थिक गतिविधियों से परिचित कराना।
हेल्थ रिपोर्टर
इसमें रिपोर्टर हेल्थ बीट से जुड़ी रिपोर्टिंग करते हैं। हेल्थ रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सेहत संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए। इनका मुख्य विषय होता है किस मौसम में किस तरह का भोजन करें, अपने सेहत का ख्याल कैसे रखें आदि।
स्पोर्ट्स रिपोर्टर
यह रिपोर्टिंग स्पोर्ट्स या खेल से जुड़ी है। स्पोर्ट्स रिपोर्टर का काम होता है लोगों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, हॉकी से संबंधित न्यूज़ के बारे में लोगों को सूचित करे।
क्राइम रिपोर्टर
इसमें न्यूज़ रिपोर्टर क्राइम या अपराध से जुड़ी जानकारी लोगों को देता है। क्राइम रिपोर्टर का काम है विभिन्न जगहों पर हो रहे अपराधों के बारे में लोगों को जानकारी दे। वे इस काम के लिए प्रशासन की भी सहायता ले सकते हैं।
फिल्म या कल्चरल रिपोर्टर
इस तरह के रिपोर्टर, फिल्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े होते हैं। फिल्म रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सिनेमा, टीवी तथा कल्चर प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाना होता है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA In Journalism का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है। News Reporter Kaise Bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं तक की शिक्षा पूरी करें।
- मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने।
- यदि आपको इसके बारे में गहराई से अध्ययन करना है, तो आप इसमें मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
- किसी न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल, रेडियो या मीडिया संबंधित क्षेत्र में अपनी इंटर्नशिप पूरी करें।
- अपनी स्किल में सुधार करने करें।
- किसी न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर के रूप में जॉइन करें।
- कार्य करते हुए अपने संपर्क बढ़ाएं।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के फायदे और चुनौतियां
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के फायदे और चुनौतियां आपको इस कोर्स की विस्तृत जानकारी देंगी, जिससे आप अपनी रूचि के अनुसार इस कोर्स को कर सकेंगे –
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के फायदे
न्यूज़ रिपोर्टर, एक ऐसा करियर है जो आपको समाज को जागरूक करने का मौका देता है, इसके साथ ही यह आपको रोमांचक और विविध अनुभव की अनुभूति का अवसर प्रदान करता है। न्यूज़ रिपोर्टर बनने से आपको फेम और सम्मान प्राप्त हो सकता है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने की चुनौतियां
न्यूज़ रिपोर्टर बनने पर आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें अनियमित कार्य समय प्रमुख चुनौती है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में उच्च प्रतिस्पर्धा भी एक बड़ी चुनौती है। बता दें कि न्यूज़ रिपोर्टर को कई बार तनावपूर्ण माहौल में काम करना पड़ता है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स कुछ इस प्रकार हैं, जिसमें ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री कोर्स भी शामिल है –
ग्रेजुएशन के लिए पत्रकारिता कोर्स
- Bachelor of Art – Journalism
- Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
- Bachelor of Journalism and Mass Communication
- BA in Journalism
- Bachelor of Journalism
- BA in Mass Media
- BA in Journalism and Communication Studies
- B.Sc. in Mass Communication, Journalism and Advertising
- B.Sc. in Mass Communication and Journalism
मास्टर डिग्री के लिए पत्रकारिता कोर्स
- Master of Art (Journalism)
- Master of Art (Mass Communication)
- Masters in Communication
- Masters in Journalism and Mass Communication
- Executive Diploma in Journalism
- PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
- PG Diploma in Radio and TV Journalism
- Sports Journalism
- Investigative Journalism
- Fashion Journalism
- Photojournalism
- Business and Financial Journalism
- Editorial Writing
- Master of Art (Journalism)
- Executive Diploma in Journalism
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication
- PG Diploma in Broadcast Journalism
- Master of Art (Mass Communication)
- PG Diploma in Television
BA in Journalism
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA in journalism कर सकते हैं। इसके लिए आपके 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। इस कोर्स में आपको मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सारे विषय पढ़ाएं जाएंगे। अगर इसके कीमत की बात की जाए तो हर कॉलेज की अपनी अलग फीस होता है।
B.Sc. Multimedia (Animation & Graphics)
इस कोर्स को एक टेक्निकल कोर्स कहा जाता है। अंडर ग्रेजुएट लेवल के इस कोर्स में आपको एडिटिंग, एनीमेशन, मल्टीमीडिया आदि के बारे में सिखाया जाता है। इसमें तरह तरह के कार्य होते हैं, जैसे न्यूज़ एडिट करना, ग्राफ़िक्स तैयार करना आदि। मीडिया के अलावा, इस डिग्री की मदद से आप किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी आसानी से पा सकते हैं। इस कोर्स को करने का समय तीन वर्ष का होता है और 12वीं पास करने के बाद आप इसके लिए दाखिला ले सकते हैं।
Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)
अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहते हैं तो इस अंडरग्रेजुएट डिग्री को सबसे ज़्यादा बेहतर माना जाता है। BJMC कोर्स भी 3 वर्ष का होता है और इसमें हमको मीडिया क्षेत्र के सामान्य से लेकर उच्च्तम लेवल का ज्ञान प्राप्त होता है। इस कोर्स के बाद आप न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन के क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स को मीडिया फील्ड का एक सम्पूर्ण यानी पूर्ण कोर्स माना जाता है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज जानकारी कुछ इस प्रकार है, जिसमें दुनिया और देश की टॉप यूनिवर्सिटीज की जानकारी शामिल है –
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी , यूके
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
- लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस , यूके
- येल यूनिवर्सिटी , यूएसए
- मिशिगन यूनिवर्सिटी-एन आर्बर , यूएसए
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल), यूके
- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स, यूएसए
- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले , यूएसए
भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
- भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
- माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मुंबई
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- एपीजे यूनिवर्सिटी
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- लेडी श्री राम कॉलेज, नई दिल्ली
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाली
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
- आंध्र यूनिवर्सिटी
- आईएसओएमईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- एनआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- आरके फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
- जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
यह भी पढ़ें: जर्नलिज्म के प्रकार
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
पत्रकारिता कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटीज के अनुसार योग्यता अलग–अलग हो सकती है। News Reporter Kaise Bane के लिए कुछ आवश्यकताएं जो ज्यादातर हर यूनिवर्सिटीज में समान होती है, कुछ इस प्रकार हैं:
- कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण की हो।
- जर्नलिस्म में PG प्रोग्राम्स के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ जर्नलिस्म में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS अंक 6.5 और TOEFL अंक 90 या उससे अधिक होने ज़रूरी हैं।
- साथ ही विदेश की यूनिवर्सिटीज SOP, LOR की मांग करते हैं।
- जर्नलिस्म में मास्टर्स के लिए कुछ विदेश की यूनिवर्सिटीज GRE अंकों की भी मांग करते हैं।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसेSOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसेIELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Liveकक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजाऔर छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए –
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
भारत के टॉप मीडिया कंपनी
भारत के टॉप मीडिया हाउसेस के नाम नीचे दिए गए हैं-
- ABP News
- NDTV India
- AAJ TAK
- India TV
- Zee News
- News 24
- News 18 India
न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी
अगर बात करें न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी की तो उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी दी जाती है। शुरुआती दिनों में एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी INR 15,000-30,000 महीने तक ही होती है। उसके बाद धीरे-धीरे उनके अनुभव और कार्य के हिसाब से उनकी सैलरी बढ़ा दी जाती है। अगर आप किसी बड़े चैनल से शुरुआत करते हैं तो आपको शुरूआत में ही बेहतर सैलरी मिल सकती है।
FAQs
जर्नलिस्म एक सफल करियर विकल्प है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस रोल में कितनी अच्छी तरह से फिट बैठते हैं। मास मीडिया और मीडिया चैनलों में बढ़ती संख्या ने कई युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है। वर्तमान में पत्रकारों की भारी मांग है। अतः जर्नलिस्म एक अच्छा करियर विकल्प है।
एक न्यूज़ रिपोर्टर वह होता है जो TV या अखबार के लिए समाचार को कवर करता है, जबकि एक पत्रकार एक ऐसा व्यक्ति है जो रिपोर्ट कर सकता है, स्टोरीज लिख सकता है और विभिन्न मास मीडिया गतिविधियों को होस्ट करता है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA In Journalism का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है। News Reporter Kaise Bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:
स्टेप 1: 12वीं के बाद जर्नलिस्म कोर्स चुनें
स्टेप 2: इंटर्नशिप करें
स्टेप 3: अपनी स्किल्स को निखारें
स्टेप 4: नेटवर्क बनाएं
अधिकतर संस्थानों में न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30-35 वर्ष होती है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित सॉफ्टवेयर सीखने चाहिए :-
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के लिए: Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए: WordPress
ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए: Canva, Photoshop
न्यूज़ रिपोर्टर का काम खबरों को इकट्ठा करना, उन्हें सत्यापित करना और दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचाना होता है।
हां, आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया न्यूज़ रिपोर्टिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी में आप रोज़ाना अखबार पढ़ें (हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों), न्यूज़ ऐप्स और ऑनलाइन पोर्टल्स का उपयोग करें, डिबेट और डिस्कशन देखें, करंट अफेयर्स पर नोट्स बनाएं।
हां, कई मीडिया हाउस और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रीलांस रिपोर्टिंग का अवसर देते हैं। इसके लिए आपको स्वतंत्र रूप से स्टोरीज और रिपोर्ट तैयार करनी होती हैं।
हां, फील्ड रिपोर्टिंग और लाइव कवरेज के लिए अक्सर देश-विदेश में यात्रा करनी पड़ती है।
उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको News Reporter Kaise Bane का जवाब मिल गया होगा। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
I’m intasting knowledge very nice
-
बहुत-बहुत धन्यवाद।
-
-
acchi jankari diya apne
-
आपका शुक्रिया
-
8 comments
बोहोत बढिया जनकारी है धन्यवाद
thank you so much etne achhe jankari dene ke liye
सर मै पत्रकार बनना चाहता हूँ, आपकी जानकारी बहुत अच्छी लगी।
नितीश जी, आप अधिक जानकारी के लिए हमारे https://leverageedu.com/blog/hi/journalist-kaise-bane/ इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।
I’m intasting knowledge very nice
बहुत-बहुत धन्यवाद।
acchi jankari diya apne
आपका शुक्रिया