Mothers Day Quotes in Hindi: मदर्स डे पर माँ के लिए दिल छू जाने वाले बेहतरीन कोट्स

2 minute read
Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Quotes in Hindi: मातृ दिवस एक ऐसा अवसर है जिसका प्रयोग करके आप अपनी माँ के समर्पण और संघर्षों को सम्मान दे सकते हैं। माँ एक ऐसा पवित्र संबंध है जो हर मानव की उत्पत्ति का आधार होता है, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि एक माँ में निहित मातृत्व का भाव ही संसार की संरचना को वास्तविक स्वरुप देता है। देखा जाए तो माँ की ममता, त्याग, और निस्वार्थ प्रेम को शब्दों में बयान करना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी मदर्स डे हमें यह मौका देता है कि हम अपनी भावनाओं को सही अंदाज़ में प्रकट कर सकें।

माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करने वाले और माँ की ममता पर आभार प्रकट करने वाले प्रेरक कथन, समाज को सही मार्गदर्शन देने में सहायक भूमिका निभाते हैं। इस ब्लॉग में आपको उन्हीं Mothers Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। मातृ दिवस के विचार पढ़ने के लिए आप ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Quotes on Mothers Day in Hindi

यहाँ मदर्स डे पर आधारित बेस्ट कोट्स (Quotes on Mothers Day in Hindi) दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी माँ को समर्पित कर पाएंगे। Quotes on Mothers Day in Hindi इस प्रकार हैं –

  • माँ की दुआओं में छुपी होती है ज़िंदगी की सबसे बड़ी सुरक्षा।
  • माँ का साया किसी सुकून से कम नहीं होता।
  • माँ की चुप्पी भी बहुत कुछ कह जाती है।
  • माँ थकती नहीं, बस मुस्कुरा कर सब सह लेती है।
  • ज़िंदगी के हर मोड़ पर मां की छाया मिलती है तो जीवन का हर दुःख, सुख में बदल जाता है।
  • माँ की गोद दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान है।
  • माँ का होना ही घर में मौजूद खुशियों के समान है।
  • माँ की सेवा ही दुनिया की सबसे पवित्र पूजा के समान है।
  • माँ सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि संस्कार भी देती है।
  • माँ की मुस्कान सही मायनों में ज़िंदगी के हर ग़म को छोटा कर देती है।
  • माँ को देखना ही भगवान को देखने जैसा है।

मातृ दिवस पर सुविचार

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको मातृ दिवस पर सुविचार पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ के चरणों में ही संसार का सारा सुख समाया होता है, मानव को इस बात की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
  • माँ की ममता ने ही मानव को मानवता का पाठ पढ़ाया है।
  • माँ अपनी संतान की सफलता का सच्चा आधार होती है, जिनके संघर्षों से ही सृष्टि का निर्माण होता है।
  • माँ घनघोर तमस में एक पवित्र प्रकाश के समान होती हैं।
  • माँ का सत्कार करने वाले हर मानव के यश का विस्तार होता है।
Mothers Day Quotes in Hindi

माँ पर कुछ लाइन

इस ब्लॉग में आप मातृ दिवस पर आधारित “माँ पर कुछ लाइन” भी पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • मातृ शक्ति का सम्मान करने से ही इंसान का सम्मान बढ़ता है।
  • माँ के आँचल में ही सदा सभ्यताओं का श्रृंगार होता है।
  • माँ ही जीवन की पहली गुरु होती है, जो मानव को निर्भय बनाती है।
  • माँ की ममता एक ऐसा पवित्र एहसास है, जिसकी अनुभूति करके ही मानव सफलता के शीर्ष पर पहुँचता है।
  • माँ के ममतामई आँगन में ही संसार का नवनिर्माण होता है।
Mothers Day Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

मातृ दिवस कोट्स इन हिंदी – Top 10 Mothers Day Quotes in Hindi

Top 10 Mothers Day Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जिसमें आप मातृ दिवस के विचारों से परिचित हो पाएंगे;

  1. माँ की डांट में एक लाड छिपा होता है, जो उसके बच्चों में आत्मिश्वास के भाव को जगाता है।
  2. माँ एक ऐसी वीरांगना होती है जो कई पीढ़ियों को अपने रक्त की हर बूँद से सींचती है।
  3. माँ की ममता ही मानव के जीवन में एक सकारात्मक भूमिका निभाती है।
  4. माँ ही हमें कठिन से कठिन कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।
  5. माँ के अथक प्रयासों ने ही हमें हर संकट की घड़ी में मुस्कुराना सिखाया है।
  6. माँ ही सही मायनों में हमारा दर्पण होती है, जो हमें हर बार हम से मिलवाती हैं।
  7. माँ के आशीर्वाद से ही समाज सशक्त हो पाता है, माँ ही सभ्यताओं का नेतृत्व करती हैं।
  8. माँ नारी शक्ति का वो स्वरुप है, जिनका हर निर्णय समाज में सकारात्मकता फैलाता है।
  9. माँ की कृपा से ही हम हमारी मातृभूमि को संरक्षित और सुरक्षित रख पाते हैं।
  10. माँ ही हमें हमारे कर्मों और कर्तव्यों से परिचित करवाती हैं।
Mothers Day Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स 

कोट्स ऑन माँ इन हिंदी – Quotes on Maa in Hindi

मातृ दिवस के अवसर पर आपको Quotes on Maa in Hindi को अवश्य पढ़ना चाहिए और इन्हें अपनी माँ के साथ अवश्य साझा करना चाहिए। Quotes on Maa in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ के ममतामई आँगन में पलकर ही कला और साहित्य को उनका सही स्वरुप मिलता है।
  • माँ ही अपनी संतान को भविष्य का महत्व समझाकर, उनके जीवन में मुख्य भूमिका निभाती है।
  • माँ ही अपनी संतान को समाज की कुरीतियों से बचना और लड़ना सिखाती है।
  • माँ का तप, त्याग और समर्पण ही उसकी संतान की पहचान बनता है।
  • किसी भी मानव का अस्तित्व तभी सफलता के शीर्ष पर होता है, जब वह माँ के चरणों में रहकर समर्पण का भाव सीखता है।

यह भी पढ़ें : Maharana Pratap Quotes

माँ के लिए स्टैट्स – Status for Mother in Hindi

मातृ दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को Status for Mother in Hindi को अवश्य पढ़ना चाहिए और इन्हें अपनी माँ के साथ अवश्य साझा करना चाहिए। Mothers Day Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ से शिक्षा पाकर ही हम अपने राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित हो सकते हैं, इस बात पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।
  • माँ की ममता के आँगन में पलकर ही मानव का बौद्धिक विकास होता है।
  • माँ आपने मुझे सम्मान से जीवन जीना सिखाया है, यही मेरे आत्मविश्वास का आधार है।
  • माँ आपसे मिले ज्ञान से ही मेरा जीवन सार्थक और सफल हो पाया है।
  • माँ के चरणों में तो सारे ब्रह्मांड का सुख समाया होता है।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन

मातृ दिवस के अवसर पर आपको माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन भी पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें आप अपनी माँ के साथ साझा कर सकते हैं। माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन कुछ इस प्रकार हैं;

  • “माँ की ममता का कोई बदल नहीं सकता, यह अनूठी और अद्वितीय होती है।” – महात्मा गांधी
  • “माँ का दुलारा सूरज की तरह होता है, जो हमेशा चमकता रहता है।” – गुलज़ार
  • “माँ का प्यार सबसे ऊचा, निर्विशेष और अनपेक्षित प्यार होता है।” – नेल्सन मंडेला
  • ”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
  • “माँ ही वह है जो हमें जीवन देती है और हमें सिखाती है कि कैसे जीना है।” – रवीन्द्रनाथ टैगोर
Mothers Day Quotes in Hindi

Best Mothers Day Quotes in Hindi

यहाँ आपके लिए मदर्स डे पर आधारित सर्वश्रेष्ठ कोट्स (Best Mothers Day Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जिन्हें अपनी माँ के साथ साझा करके आप मदर्स डे को अच्छे से मना सकेंगे। Best Mothers Day Quotes in Hindi इस प्रकार हैं –

  • माँ के होने से ही जीवन में विश्वास आता है।
  • माँ की चुप्पी कई बार सबसे बड़ी सीख होती है।
  • माँ अपने बच्चों के लिए खुद को भी भूल जाती है।
  • माँ की ममता उम्र नहीं देखती, बस जीवनभर आपको मिलती रहती है।
  • माँ की परछाई भी वक्त को थाम लेती है।
  • माँ की बातें आपके साथ उम्र भर यादों का काफिला बनकर साथ चलती हैं।
  • माँ का साथ हो तो दुनिया आसान लगती है।
  • माँ की ममता हर ज़ख्म को भर देती है।
  • माँ हमेशा अपने बच्चों के पीछे खड़ी रहती है, चाहे परिस्थिति कैसी भी क्यों न हो।
  • माँ की थाली में परोसा खाना, सबसे अमृतमय होता है।
  • माँ को शब्दों में बांधना सूरज को मुट्ठी में लेना जैसा है।
  • माँ हर बार अपना हिस्सा काटकर बच्चों का पेट भरती है।

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

FAQs

मदर्स डे पर हिंदी में कोट्स क्यों लोकप्रिय हैं?

हिंदी में कोट्स माँ की ममता और भावनाओं को सरल और प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करते हैं, जिससे वे आम लोगों के दिलों को छू जाते हैं।

मदर्स डे के लिए सबसे अच्छे हिंदी कोट्स कैसे चुनें?

ऐसे कोट्स चुनें जो माँ के व्यक्तित्व, आपके रिश्ते और उनके योगदान को सटीक रूप में दर्शाएं। सरल भाषा और सच्चे भावों वाले कोट्स अधिक प्रभावी होते हैं।

हिंदी में मदर्स डे पर बेस्ट कोट्स कैसे लिखें?

यदि आप दिल से माँ के लिए अपने जज़्बात व्यक्त करना चाहते हैं तो खुद के लिखे गए कोट्स सबसे अधिक प्रभावशाली होते हैं।

सोशल मीडिया पर मदर्स डे कोट्स हिंदी में कैसे वायरल किए जा सकते हैं?

एक दिल को छू जाने वाला कोट, माँ की तस्वीर और एक अच्छा हैशटैग जोड़कर उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर पोस्ट करें। इससे आपकी पोस्ट अधिक लोगों तक पहुंचेगी।

मदर्स डे के लिए हिंदी कोट्स किस प्रकार के होने चाहिए?

मदर्स डे के लिए छोटे और अर्थपूर्ण कोट्स अधिक यादगार होते हैं। हालांकि, विशेष अवसर पर थोड़ा लंबा कोट भी दिल को छू सकता है।

हिंदी में क्लासिक और ट्रेंडिंग मदर्स डे कोट्स में क्या अंतर है?

क्लासिक कोट्स समय से परे भावनाएं दर्शाते हैं जबकि ट्रेंडिंग कोट्स मौजूदा सामाजिक या डिजिटल शैली से जुड़े होते हैं।

मदर्स डे कोट्स हिंदी में कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

आप ब्लॉग्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स, कविता वेबसाइट्स या स्वयं की रचनात्मकता से कोट्स प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको मातृ दिवस के अवसर पर Mothers Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिल जाएगा। ये विचार युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे, आशा है कि यह ब्लॉग आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*