न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें?

2 minute read
1.3K views
News Reporter Kaise Bane

न्यूज रिपोर्टर बनने का सपना अनेक लोगों का होता है। अगर आप भी न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या मास कॉम्युनिकेशन में डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। चूंकि न्यूज़ रिपोर्टिंग काफी आकर्षक फील्ड है। आज के समय में हमारे देश को अच्छे पत्रकारों की बहुत जरुरत है। हमारे देश में बहुत सारे अच्छे और निडर पत्रकार है। एक पत्रकार के हाथों में देश का भार होता है। यदि आप News Reporter Kaise Bane के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

न्यूज़ रिपोर्टर कौन होते हैं?

न्यूज़ रिपोर्टर को हिंदी में पत्रकार कहा जाता है जिसका काम होता है कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओं को लोगो तक पहुँचायें। न्यूज़ रिपोर्टर वह व्यक्ति होता है जो टेक्स्ट, ऑडियो या चित्रों के रूप में जानकारी एकत्रित करता है, उन्हें एक समाचार-योग्य रूप में संसाधित करता है और इसे जनता के लिए प्रसारित करता है। पत्रकार द्वारा मुख्य रूप से किया जाने वाला कार्य या प्रक्रिया पत्रकारिता कहलाती है। एक न्यूज़ रिपोर्टर को निडर ईमानदार और साहसी होना चाहिए। कभी-कभी आपको इस जॉब में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी न्यूज़ के लिए आपको बहुत मुश्किलें उठानी पड़ती है। 

न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य

एक रिपोर्टर का मुख्य काम होता है कि वो जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचायें और सरकार के कार्यों की समीक्षा करें और जनता तक पहुँचायें। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारिता में बहुत शक्ति होती है वह किसी भी मुद्दे को समाज और सरकार के बीच लाकर उसका समाधान करा सकती है। ये सभी चीज़े पत्रकारिता पर निर्भर करती है। न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य नीचे दिए गए हैं:

  • इन का मुख्य कार्य होता है कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओ से जानकारी एकत्रित कर उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाए । 
  • एक रिपोर्टर का कर्तव्य होता है कि वो अपने चैनल पर सिर्फ सही खबर दिखाए।
  • किसी भी प्रकार की कोई गलत न्यूज़ ना दिखाए जिससे लोगों के बीच में कोई गलत भावना न पैदा हो।
  • पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।
  • मीडिया जनता की आवाज बनने का कार्य करती है।
  • समाचार रिपोर्टिंग के जरिये हम सभी लोग अपनी आवाज सरकार तक पंहुचा सकते है।
  • फेक न्यूज़ को पकड़े और इसे बिलकुल भी आगे न फैलाए।

Check out: Mass Communication क्या है जानिए Hindi में

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको 3 वर्षीय बैचलर डिग्री करनी होगी इसके लिए आपके 12th में 50% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए, आप आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस किसी भी स्ट्रीम से हों, आप पत्रकारिता कर सकते हैं। न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है:

  • आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा 12वीं (किसी भी स्ट्रीम में) कम से कम 50% से उत्तीर्ण की हो।
  • जर्नलिज्म में पोस्टग्रेडुएशन कोर्स के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए IELTS स्कोर 6.5 और TOEFL स्कोर 90 या उससे अधिक होना जरूरी है।
  • साथ ही विदेश की यूनिवर्सिटीज SOPLOR  की मांग करती हैं।
  • जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री के लिए कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज GRE स्कोर की भी मांग करते हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन से गुण चाहिए

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक गुण होने चाहिए आपको इस क्षेत्र में अलग पहचान बनाने में आपकी मदद करेंगे:

  • दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान: आज के समय में एक रिपोर्टर को कम से कम हिंदी और अंग्रेजी का बढ़िया ज्ञान होना चाहिए, हो सकता है किसी स्थिति में आपको हिंदी के साथ अंग्रेजी में बातें करना पड़ें। ऐसे में आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा अन्य भाषाओ में भी ज्ञान बढ़ा सकते है।
  • कम्युनिकेशन स्किल: पत्रकारिता करने के लिए हर व्यक्ति में कम्युनिकेशन स्किल होना जरुरी है। जैसा की आप जानते है एक रिपोर्टर को अभिनेताओं, नेताओं और दर्शकों के बीच भी जाना होता है। ऐसे में आपकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया है तो आसानी से पत्रकारिता में करियर बना सकते है।
  • जनरल नॉलेज: रिपोर्टर बनने के लिए जनरल नॉलेज को जानना बहुत आवश्यक है। ऐसे उम्मीदवार को अन्य समाचार पत्र की अपडेट भी जानना होता है।
  • समझने की शक्ति मजबूत करें: किस जगह कैसा सवाल आ जाये किसका उत्तर कैसे देना है के बारे में ज्ञान होना चाहिए। किसी प्रश्न को सुनकर समझने की शक्ति अधिक होना चाहिए ताकि आप कभी – भी सवालों के घेरे में न पड़ें।
  • धैर्य और विश्वास: किसी भी रिपोर्टर के लिए धैर्य और विश्वास होना आवश्यक है। कभी–कभी न्यूज़ बनाने के लिए धूप और बरसात में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में आपके पास धैर्य नहीं है तो आप धूप और बरसात में रहना पसंद नहीं करेंगे।
  • करंट अफेयर्स: न्यूज़ रिपोर्टर होने के मुताबिक आपको खबरों से अपडेटेड रहना होता है, हो सकें तो आपको खबरों का इतिहास भी पता होना चाहिए, तभी आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो।

न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार

रिपोर्टिंग अलग अलग क्षेत्रों की होती है। सभी फील्ड के अलग अलग रिपोर्टर होते हैं। News Reporter Kaise Bane में यहां कुछ विशेष रिपोर्टर के प्रकार दिए गए हैं।

  • पोलिटिकल रिपोर्टर: इसमें रिपोर्टर पोलिटिकल रिपोर्टिंग करते हैं। पोलिटिकल रिपोर्टर का कार्य होता है राजनीतिक गतिविधियां पर नजर रखना और उससे जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करना। पोलिटिकल रिपोर्टिंग का मुख्य केंद्र विषय प्रेस कांफ्रेंस, मंत्रालय, संसद, विधानसभा, तथा राजनीतिक पार्टियां होती है।
  • बिज़नेस रिपोर्टर: इसमें रिपोर्टर बिज़नेस या इकोनॉमी बीट से जुड़ी रिपोर्टिंग करते हैं। बिज़नेस रिपोर्टर का कार्य होता है किसी व्यापार से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करना। बिज़नेस रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सरकार की आर्थिक गतिविधियों से परिचित कराना।
  • हेल्थ रिपोर्टर: इसमें रिपोर्टर हेल्थ बीट से जुड़ी रिपोर्टिंग करते हैं। हेल्थ रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सेहत संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए। इनका मुख्य विषय होता है किस मौसम में किस तरह का भोजन करें, अपने सेहत का ख्याल कैसे रखें आदि।
  • स्पोर्ट्स रिपोर्टर: यह रिपोर्टिंग स्पोर्ट्स या खेल से जुड़ी है। स्पोर्ट्स रिपोर्टर का काम होता है लोगों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, हॉकी से संबंधित न्यूज़ के बारे में लोगों को सूचित करे।
  • क्राइम रिपोर्टर: इसमें न्यूज़ रिपोर्टर क्राइम या अपराध से जुड़ी जानकारी लोगों को देता है। क्राइम रिपोर्टर का काम है विभिन्न जगहों पर हो रहे अपराधों के बारे में लोगों को जानकारी दे। वे इस काम के लिए प्रशासन की भी सहायता ले सकते हैं। 
  • फिल्म या कल्चरल रिपोर्टर: इस तरह के रिपोर्टर, फिल्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े होते हैं। फिल्म रिपोर्टर का कार्य है लोगों को सिनेमा, टीवी तथा कल्चर प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाना होता है। 

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें? 

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA In Journalism का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है। News Reporter Kaise Bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • Step-1 न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं तक की शिक्षा पूरी करें।
  • Step-2 मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने।
  • Step-3 यदि आपको इसके बारे में गहराई से अध्ययन करना है, तो आप इसमें मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
  • स्टेप-4 किसी न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल, रेडियो या मीडिया संबंधित क्षेत्र में अपनी इंटर्नशिप पूरी करें।
  • स्टेप-5 अपनी स्किल में सुधार करने करें।
  • स्टेप-6 किसी न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर के रूप में जॉइन करें।
  • स्टेप-7 कार्य करते हुए अपने संपर्क बढ़ाएं।

Check out: Types of Journalism

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें

ग्रेजुएशन के लिए किए जाने वाले कि पत्रकारिता के कोर्स इस प्रकार हैं:

मास्टर डिग्री कोर्स

BA in Journalism

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA in journalism कर सकते हैं। इसके लिए आपके 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। इस कोर्स में आपको मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सारे विषय पढ़ाएं जाएंगे। अगर इसके कीमत की बात की जाए तो हर कॉलेज की अपनी अलग फीस होता है।

B.Sc. Multimedia (Animation & Graphics)

इस कोर्स को एक टेक्निकल कोर्स कहा जाता है। अंडर ग्रेजुएट लेवल के इस कोर्स में आपको एडिटिंग, एनीमेशन, मल्टीमीडिया आदि के बारे में सिखाया जाता है। इसमें तरह तरह के कार्य होते हैं, जैसे न्यूज़ एडिट करना, ग्राफ़िक्स तैयार करना आदि। मीडिया के अलावा, इस डिग्री की मदद से आप किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी आसानी से पा सकते हैं। इस कोर्स को करने का समय तीन वर्ष का होता है और 12वीं पास करने के बाद आप इसके लिए दाखिला ले सकते हैं।

Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)

अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहते हैं तो इस अंडरग्रेजुएट डिग्री को सबसे ज़्यादा बेहतर माना जाता है। ये कोर्स भी 3 वर्ष का होता है और इसमें हमको मीडिया क्षेत्र के सामान्य से लेकर उच्च्तम लेवल का ज्ञान प्राप्त होता है। इस कोर्स के बाद आप न्यूज़ चैनल, प्रिंट मीडिया, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन के क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स को मीडिया फील्ड का एक सम्पूर्ण यानी पूर्ण कोर्स माना जाता है।

Check out: Boost Your Career with these Internships for Journalism!

विदेश के लोकप्रिय कॉलेज

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको विदेश के कुछ नामी और लोकप्रिय बेस्ट कॉलेजों के नाम दिए जा रहे हैं, जहाँ से आप पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं-

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको देश के कुछ नामी और लोकप्रिय बेस्ट कॉलेज के नाम दिए जा रहे हैं, जहाँ से आप पत्रकारिता कोर्स कर सकते हैं-

  • भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में डेटिंग
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • एपीजे विश्वविद्यालय
  • (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी)
  • लेडी श्री राम कॉलेज, नई दिल्ली
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
  • मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाली
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
  • आंध्र विश्वविद्यालय
  • आईएसओएमईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • एनआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • आरके फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली

यह भी पढ़ें: जर्नलिज्म के प्रकार

योग्यता

पत्रकारिता कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटीज के अनुसार योग्यता अलग–अलग हो सकती है। News Reporter Kaise Bane के लिए कुछ आवश्यकताएं जो ज्यादातर हर यूनिवर्सिटीज में समान होती है, कुछ इस प्रकार हैं:

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण की हो।
  • जर्नलिस्म में PG प्रोग्राम्स के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ जर्नलिस्म में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS अंक 6.5 और TOEFL अंक 90 या उससे अधिक होने ज़रूरी हैं।
  • साथ ही विदेश की यूनिवर्सिटीज SOPLOR की मांग करते हैं।
  • जर्नलिस्म में मास्टर्स के लिए कुछ विदेश की यूनिवर्सिटीज GRE अंकों की भी मांग करते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसेSOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसेIELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Liveकक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजाऔर छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

लोकप्रिय भारतीय न्यूज़ रिपोर्टर

देश और दुनिया के मशहूर न्यूज़ रिपोर्टर की लिस्ट दी जा रही है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए-

  • रवीश कुमार
  • निधि राजदान
  • राजदीप सरदेसाई
  • रोहित सरदाना
  • प्रभु चावला
  • करण थापर
  • रविश रंजन शुक्ला
  • अशरफ वानी
  • शम्स ताहिर खान
  • बरखा दत्त

दुनिया के टॉप 10 न्यूज़ रिपोर्टर्स

दुनिया के टॉप 10 न्यूज़ रिपोर्टर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • लेस्टर होल्ट
  • एंडरसन कूपर
  • डेविड मुइरो
  • शेरीन भानो
  • रॉबिन रॉबर्ट्स
  • क्रिस्टियन अमनपुर
  • गाडी श्वार्ट्ज
  • जियाना टोबोनी
  • वाल्टर क्रोनकाइट
  • वेरोनिका गुएरिन

भारत के टॉप मीडिया हाउसेस

भारत के टॉप मीडिया हाउसेस के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • ABP News
  • NDTV India
  • AAJ TAK
  • India TV
  • BBC NEWS
  • Zee News
  • News 24
  • Zee News
  • India TV
  • News 18 India

न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी

अगर बात करें न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी की तो उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी दी जाती है। शुरुआती दिनों में एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी INR 15,000-30,000 महीने तक ही होती है। उसके बाद धीरे-धीरे उनके अनुभव और कार्य के हिसाब से उनकी सैलरी बढ़ा दी जाती है। अगर आप किसी बड़े चैनल से शुरुआत करते हैं तो आपको शुरूआत में ही बेहतर सैलरी मिल सकती है।

FAQs

क्या जर्नलिस्म एक अच्छा करियर विकल्प है?

जर्नलिस्म एक सफल करियर विकल्प है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस रोल में कितनी अच्छी तरह से फिट बैठते हैं। मास मीडिया और मीडिया चैनलों में बढ़ती संख्या ने कई युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है। वर्तमान में पत्रकारों की भारी मांग है। अतः जर्नलिस्म एक अच्छा करियर विकल्प है।

एक न्यूज़ रिपोर्टर और एक पत्रकार में क्या अंतर है?

एक न्यूज़ रिपोर्टर वह होता है जो TV या अखबार के लिए समाचार को कवर करता है, जबकि एक पत्रकार एक ऐसा व्यक्ति है जो रिपोर्ट कर सकता है, स्टोरीज लिख सकता है और विभिन्न मास मीडिया गतिविधियों को होस्ट करता है।

News Reporter Kaise Bane?

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA In Journalism का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है। News Reporter Kaise Bane के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:
स्टेप 1: 12वीं के बाद जर्नलिस्म कोर्स चुनें
स्टेप 2: इंटर्नशिप करें
स्टेप 3: अपनी स्किल्स को निखारें
स्टेप 4: नेटवर्क बनाएं

उम्मीद है News Reporter Kaise Bane का ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments
20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert