लिब्रल आर्ट्स में करियर के बेहतरीन अवसर

3 minute read

जैसे-जैसे समय बदल रहा छात्रों की पसंद भी बदल रही है, अब छात्र साइंस और कॉमर्स के साथ-साथ आर्ट्स की फीलड में भी करियर तलाश रहे हैं, इसमें लिब्रल आर्ट्स छात्रों का सबसे पसंदीदा विकल्प है। लिब्रल आर्ट्स डिग्री सोशल साइंस , नैचरल साइंस और हयूमैनिटिज़ की नॉलेज के आधार पर एक बेहतरीन एजुकेशनल बैकग्राउंड ऑफर करती है। इस फील्ड में विभिन्न हाई पोज़िशन्स जैसे– टीचर , रिसर्च एनालिस्ट , ग्राफ़िक डिज़ाइनर , सोशल वर्कर , जर्नलिस्ट आदि करियर ऑप्शन एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ उपलब्ध हैं। यही कारण है कि आज के समय में इस तरफ युवाओं का रूझान बढ़ रहा है। आइए ब्लॉग में विस्तार से जानें liberal arts me career के बारे में।

विषय लिब्रल आर्ट्स
लेवल्स ग्रेजुएट्स, पोस्टग्रेजुएट , डॉक्टरेट
प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्ज़ाम TISS BAT
एवरेज सैलरी ₹3.80-11.78 लाख (सालाना)
रोज़गारएडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स, ग्राफ़िक डिज़ाईनर, जर्नलिस्ट, टीचर
This Blog Includes:
  1. लिब्रल आर्ट्स क्या है?
  2. लिब्रल आर्ट्स में करियर क्यों बनाएं?
  3. लिब्रल आर्ट्स लिए आवश्यक स्किल्स
  4. लिब्रल आर्ट्स में करियर बनाने के लिए स्टेप बाए स्टेप गाइड
  5. लिब्रल आर्ट्स में करियर के लिए प्रसिद्ध कोर्सेज
    1. टॉप बैचलर डिग्री कोर्स
    2. टॉप मास्टर डिग्री कोर्स
    3. टॉप PhD कोर्सिज़
  6. लिब्रल आर्ट्स के लिए टॉप वर्ल्ड युनिवर्सिटीज़
  7. लिब्रल आर्ट्स के लिए टॉप इंडियन युनिवर्सिटीज़
  8. लिब्रल आर्ट्स के लिए योग्यताएं
  9. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया 
  10. आवश्यक दस्तावेज़ 
  11. प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएं 
  12. लिब्रल आर्ट्स में टॉप करियर स्कोप और जॉब प्रोफाइल्स
    1. एडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स
    2. ग्राफ़िक डिज़ाइनर
    3. ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट
    4. जर्नलिस्ट
    5. मैनेजमेंट कंसल्टेंट
    6. पब्लिक रिलेशन्स स्पेशलिस्ट
    7. रिसर्च एनालिस्ट
    8. सोशल वर्कर
    9. टीचर
    10. वेब डेवलपर
  13. लिब्रल आर्ट्स में करियर ऑप्शंस और सैलरी
  14. FAQs

लिब्रल आर्ट्स क्या है?

लिब्रल आर्ट्स लॉजिकल थिंकिंग पर आधारित एक अनुशासन है और इसमें हयूमैनिटिज़, सोशल साइंस और नैचरल साइंस और मैथ्स के क्षेत्र शामिल हैं। लिब्रल आर्ट्स महत्वपूर्ण सोच और एनालिटिकल स्किल्स के विकास, जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता, एथिक्स, एथिक्स की समझ और सीखने को जारी रखने की इच्छा पर जोर देती है।लिब्रल आर्ट्स को अक्सर “सामाजिक” अनुशासन के रूप में गलत समझा जाता है।

लिब्रल आर्ट्स को डिफाईन करने में महत्वपूर्ण एलिमेंट प्रैक्टिकल और ठोस जानकारी जैसे डेटा और स्टैटिस्टिक्स को थ्योरिटिकल नॉलेज यानी एथिक्स और विज़न के साथ संयोजित करने का इरादा है। इस प्रकार से सीखने का परिणाम शिक्षित छात्रों में मजबूत क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल्स के साथ-साथ अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों में कस्टमाईज़ेशनऔर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता के साथ होता है।

ये भी पढ़ें: फाइन आर्ट्स में करियर

लिब्रल आर्ट्स में करियर क्यों बनाएं?

अधिक शिक्षा के साथ, लगभग सभी लिब्रल आर्ट्स डिग्री शिक्षा में करियर की ओर ले जा सकती हैं जो ग्रेजुएट्स को दूसरों के साथ अपने पैशन को साझा करने के लिए सही योग्यता के साथ सक्षम बनाती हैं। लिब्रल आर्ट्स में करियर बनानें के कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित है।

  • ये टाइटल आगे की प्रैक्टिस और रिसर्च के लिए भी उपयुक्त हैं, जिसमें लोगों से जुड़ना, राजनीति, सार्वजनिक सेवा और अन्य सहायक व्यवसायों में करियर बनाना शामिल है।
  • लिब्रल आर्ट्स के छात्रों के लिए राजनीति, सार्वजनिक सेवा और अन्य सहायक व्यवसायों में करियर कुछ प्रसिद्ध ट्रेडिशनल रास्ते हैं और लिब्रल आर्ट्स में ग्रेजुएट लगभग इन सभी उद्योगों और व्यवसायों में एक बेहतर विकल्प पा सकते हैं।
  • STEM और बिज़नेस के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सोच, क्विक कस्टमाइज़ेशन और प्रॉब्लम-सॉल्यूशन की मांग है, जहां लिब्रल आर्ट्स ग्रेजुएट्स मार्किटिंग, बिक्री, स्ट्रैटजी और प्रबंधन जैसे रिलेशनशिप ओरिएंटेड कार्य जैसे क्षेत्रों में अपना स्थान पाते हैं।
  • कॉम्प्लेक्स जानकारी को पढ़ने, स्ट्रैट्जाइज़ करने और डाइजेस्ट करने में उनकी स्किल्स उन्हें तकनीकी विषयों से जल्दी परिचित होने में मदद कर सकती है, भले ही उनके पास फॉर्मल टेक्निकल ट्रेनिंग न हो।
  • लिब्रल आर्ट्स ग्रेजुएट्स अक्सर दूसरों के साथ जुड़ना जानते हैं और वे हर क्षेत्र में एक्सीलेंस प्राप्त कर सकते हैं।
  • वे वर्कप्लेस और दुनिया को एक यूनीक अप्रोच से देखते हैं, ह्यूमेनिस्टिक्स क्वालिटीज़ और गतिशीलता का लाभ उठाते हैं जिन्हें कभी-कभी समस्या-समाधान के लिए एक यूनीक और सीमित अप्रोच के कारण अनदेखा कर दिया जाता है।

लिब्रल आर्ट्स लिए आवश्यक स्किल्स

लिब्रल आर्ट्स जैसे ब्रॉड क्षेत्र को चुनने वाले व्यक्ति में कुछ आवश्यक स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी है। लिब्रल आर्ट्स में एडमिशन ले रहे छात्र के लिए कुछ मेजर स्किल्स नीचे मेंशन की गई है-

ये भी पढ़ें : आर्ट्स कोर्सिज़ इन अब्रॉड

लिब्रल आर्ट्स में करियर बनाने के लिए स्टेप बाए स्टेप गाइड

लिब्रल आर्ट्स में एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह प्रक्रिया आपको आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने के साथ साथ बेहतर विकल्प चुनने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है-

  • अपनी स्किल्स को पहचानें और तभी निर्णय लें। अगर आप मानते हैं कि आप में लिब्रल आर्ट्स को करियर चुनने अनुसार नियमित स्किल्स हैं तो आगे बढ़ें।
  • लिब्रल आर्ट्स में आने वाली सभी श्रेणियों को ध्यान से जानें और अपनी रूचि अनुसार विकल्प चुनें।
  • लिब्रल आर्ट्स में आने वाले सभी कोर्सिज़ के विषय में पूर्ण जानकारी हासिल करें और अपने लिए बेस्ट चुनें।
  • चुनें गए कोर्स को कराने वाली युनिवर्सिटीज़ के बारे में जानें और अपनी सहूलियत अनुसार कोई एक चुनें।
  • हमने इस ब्लॉग में बेसिक आवेदन प्रक्रिया की लिस्ट प्रदान की है। एडमिशन के लिए उसे ध्यान से देखें और फॉलो करें।
  • युनिवर्सिटी अनुसार कई बार आवेदन प्रक्रिया में बदलाव देखने को मिल सकते है तो आगे बढ़ने से पूर्व चुनी गई युनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को ज़रूर विज़िट करें।
  • रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस फॉलो करें और दस्तावेज़ जमा कराएं। विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्र आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स और डेट्स का ख़ास ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें : टॉप आर्ट स्कूल्ज़ नीदरलैंड

लिब्रल आर्ट्स में करियर के लिए प्रसिद्ध कोर्सेज

Liberal arts me career के लिए आवश्यक है कि आप अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। आजकल नौकरी के लिए स्किल्स के साथ-साथ अच्छी एज्यूकेशन क्वालिफिकेशन भी बहुत ज़रुरी है। एक लिब्रल आर्ट्स डिग्री हयूमैनिटिज़ की श्रेणी में आती है और इसके अंतर्गत जनरल ऑफ़ आर्ट्स , लिटरेचर , लैंगुएज , हिस्ट्री और फिलॉसोफी का अध्ययन है। यह डिग्री स्टूडेंट्स को कई अलग-अलग फ़ील्ड्स में सफल होने के लिए आवश्यक स्किल्स प्रदान करती है। इसके अंतर्गत टॉप कोर्सिज़ की लिस्ट नीचे दी गई है। 

टॉप बैचलर डिग्री कोर्स

लिब्रल आर्ट्स के टॉप बैचलर डिग्री कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Bachelor of Liberal Arts and Science
  • Bachelor of Liberal Arts and Science – Anatomy and Histology
  • Bachelor of Liberal Arts and Science – Microbiology
  • Bachelor of Liberal Arts and Science – Immunology and Pathology
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Digital Cultures
  • Bachelor of Liberal Arts and Science – Neuroscience
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Film Studies
  • Bachelor of Liberal Arts and Science – Ecology and Evolutionary Biology
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Applied Mathematics
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – French and Francophone Studies
  • Bachelor of Science in Liberal Arts and Sciences in Econometrics and Quantitative Economics
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Cell Pathology
  • Bachelor of Arts in Liberal Arts and Sciences in Political Science
  • Bachelor of Science in Liberal Arts and Sciences – Astronomy
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Geophysics
  • Bachelor of Arts in Liberal Arts and Sciences in Communication
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – European Studies
  • Bachelor of Liberal Arts and Science (Honours) – Jewish Civilisation Thought and Culture

टॉप मास्टर डिग्री कोर्स

टॉप मास्टर्स कोर्सिज़ जिन्हें आप Liberal arts me career के लिए चुन सकते हैं, इस प्रकार हैं:

  • Master of Teaching (Secondary) – Liberal Arts and Sciences
  • Master of Arts in World Languages and Literatures – Spanish
  • Master of Liberal Arts in Gastronomy – Food Policy
  • Master of Arts in Liberal Studies – Gender and Diversity Studies
  • Master of Fine Arts in English – Creative Writing
  • Master of Arts in Liberal Arts – Social and Political Thought
  • Master of Arts in Theatre and Performance Studies
  • Master of Arts in Humanities with Classical Education
  • Master of Arts for Teachers in Slavic and East European Languages and Cultures
  • Master of Arts in Latin American Studies
  • Master of Science in Information Studies/ Master of Arts in Middle Eastern Studies
  • Master of Arts in Rhetoric and Philosophy of Communication
  • Master of Music in Performance – Multiple Woodwinds or Brass
  • Master of Liberal Arts in Gastronomy – Communication
  • Master of Fine Arts in Theatre Arts – Dramaturgy

टॉप PhD कोर्सिज़

लिब्रल आर्ट्स में कुछ टॉप डॉक्ट्रेट कोर्सिज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Doctor of Philosophy in Alliance for Social, Political, Ethical, and Cultural Thought
  • Doctor of Philosophy in German and Scandinavian Studies
  • Doctor of Philosophy in French – Second Language Acquisition and Teacher Education
  • Doctor of Philosophy in Religious Studies – Asian Religious Traditions (ART)
  • Doctor of Philosophy in Political Science
  • Doctor of Philosophy in Applied Economics
  • Doctor of Philosophy in Education – Curriculum and Instruction
  • Doctor of Philosophy in Rhetorics, Communication, and Information Design
  • Doctor of Philosophy in Catholic Healthcare Ethics
  • Doctor of Philosophy in Film Studies
  • Doctor of Liberal Studies
  • Doctor of Philosophy in History – Early Modern European History

आप हमारे AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

लिब्रल आर्ट्स के लिए टॉप वर्ल्ड युनिवर्सिटीज़

Liberal arts me career के लिए दुनिया की सबसे टॉप वर्ल्ड युनिवर्सिटीज़ की लिस्ट यहां नीचे दी गई है-

  1. SUNY युनिवर्सिटी एट अल्बानी
  2. ऑस्ट्रेलियन कैथलिक युनिवर्सिटी
  3. द युनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी
  4. इलिनोइज़ युनिवर्सिटी
  5. डुकसेन युनिवर्सिटी
  6. द युनिवर्सिटी ऑफ़ नोत्र डेम – ऑस्ट्रेलिया
  7. फ्लोरिडा इंटरनैशनल युनिवर्सिटी
  8. न्यू यॉर्क युनिवर्सिटी
  9. थॉमसन रिवर्स युनिवर्सिटी
  10. फोर्डम युनिवर्सिटी
  11. पेंसिल्वेनिया स्टेट युनिवर्सिटी – युनिवर्सिटी पार्क
  12. कैलिफोर्निया स्टेट युनिवर्सिटी – नार्थरिज
  13. केंट स्टेट युनिवर्सिटी
  14. रॉयल होलोवे , युनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन
  15. किंग्स कॉलेज ,लंदन
  16. एक्सेटर युनिवर्सिटी

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

लिब्रल आर्ट्स के लिए टॉप इंडियन युनिवर्सिटीज़

भारत में भी ऐसे कई टॉप कॉलेजेस हैं जो इस क्षेत्र में डिग्री प्रदान करते हैं। उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • क्राइस्ट युनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  • सेंट एग्ज़ावियर कॉलेज, मुंबई
  • मिरांडा हॉऊज़ , दिल्ली
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स , दिल्ली
  • हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
  • रामजस कॉलेज, दिल्ली
  • मदरास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता
  • फर्गसन कॉलेज, पुणे
  • प्रेज़िडेंसी कॉलेज, कोलकाता
  • स्टेला मॉरिस कॉलेज, चेन्नई
  • सिम्बायोसिज़ सोसाइटी कॉलेज, पुणे

लिब्रल आर्ट्स के लिए योग्यताएं

लिब्रल आर्ट्स के क्षेत्र में योग्यताओं का मापदंड इतना जटिल नहीं है। लिब्रल आर्ट्स में दाखिला लेने वाले छात्र किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कर इस ब्रॉड फील्ड में अपनी जगह बनाने का प्रोसेस प्रारम्भ कर सकते है। Liberal arts me career कैसे बनाएं ये जानने से पहले लिब्रल आर्ट्स और उससे जुड़े प्रकारों में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों का निम्नलिखित योग्यताओं को पूर्ण करना आवश्यक है आइए जानते हैं लिब्रल आर्ट्स में एडमिशन के लिए जनरल योग्यताए जो नीचे मेंशन की गई है-

  • कैंडिडेट की बारहवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना आवश्यक है। जिसमें कम से कम 50 % मार्क्स होना अनिवार्य माना गया है। 
  • लिब्रल आर्ट्स के लिए किसी विशेष स्ट्रीम को प्राथमिकता नहीं दी गई है। आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी बारहवीं उत्तीर्ण कर सकते है। 
  • लिब्रल आर्ट्स के मास्टर डिग्री प्रोग्राम में कैंडिडेट की बैचलर डिग्री को ख़ास महत्वता दी जाती है। जो आप लिब्रल आर्ट्स में ही कर सकते हैं।
  • एक कॉम्पटेटिव GRE स्कोर या युनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित कोई अन्य एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना आवश्यक। 
  • विदेश में अपनी मास्टर डिग्री अप्लाई कर रहे छात्रों का इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट का स्कोर माईने रखता है। इसमें  IELTS, TOEFL, PTE आदि टेस्ट शामिल हैं। 
  • विदेश में पढ़ने के इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को SOP और  LOR जमा कराना अनिवार्य है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

लिब्रल आर्ट्स में एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह आवेदन प्रक्रिया आपको आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है-

  • पहले लिब्रल आर्ट्स से जुड़े सभी कोर्सेज को जानें और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनें। 
  • उसके बाद कौन से कॉलेजेस आपका चुना कोर्स उपलब्ध करातें है पता लगाएं। 
  • ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें। 
  • लिब्रल आर्ट्स में आपके चुनें विकल्प के लिए देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें। 
  • लिब्रल आर्ट्स प्रोग्राम के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है क्योकि मास्टर डिग्री देने वाली ज़्यादा तर युनिवर्सिटीज़ और इंस्टिट्यूट्स एंट्रेंस टैस्ट के स्कोर के हिसाब से ही एडमिशन लेते है। 
  • कई युनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम रिज़ल्ट अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके  बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन किया करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं। 
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें। 
  • अपने चुनें गए कॉलेज और कोर्स को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें। 
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी आवेदन प्रक्रिया का ख़ास ध्यान रखना होगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें-

  • कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करना है। छात्र AI Course Finder के माध्यम से कोर्स और युनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और उन युनिवर्सिटीज़ की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां उन्हें अप्लाई करना सही लगता है।
  • अपनी समय सीमा जानें: अगला कदम विदेश में उन युनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों की समय सीमा जानना है, जिनमें आप आवेदन करने का सोच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए काफी पहले (वास्तविक समय सीमा से एक वर्ष से 6 महीने पहले) ध्यान देना होता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्र कॉलेज की सभी आवश्यकताओं जैसे SOP, सिफारिश के पत्र, फंडिंग / स्कालरशिप का विकल्प और आवास को पूरा कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा लें: विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीसरे स्टेप मे छात्रों को IELTS, TOEFL, PTE और यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (UCAT) जैसे टेस्ट देने होते हैं। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट में एक नया Duolingo टेस्ट है जो छात्रों को अपने घरों से परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
  • अपने दस्तावेज़ कंप्लीट करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो और स्कोर को पूरा करके एक जगह पर संभल लें। इसका मतलब है कि छात्रों को अपना SOP लिखना शुरू कर देना चाहिए, शिक्षकों और सुपरवाइज़र्स से सिफारिश के पत्र प्राप्त करना चाहिए और अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अन्य दस्तावेज़ों जैसे टेस्ट स्कोरकार्ड के साथ सिस्टेमैटिक तरह से रखलें। COVID-19 महामारी के साथ, छात्रों को अपना वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा। 
  • अपने आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें: एक बार जब आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हों, तो छात्र सीधे या UCAS के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। विदेश की युनिवर्सिटीज़ में आवेदन करने वाले छात्र जो सीधे आवेदन स्वीकार करते हैं, वे युनिवर्सिटी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करके शुरू कर सकते हैं। उन्हें कोर्सेज़ का चयन करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़ 

Liberal arts me career के बारे में जानने के साथ साथ उससे जुड़े कोर्स में अप्लाई करने के लिए छात्र को नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट। 
  • भारतीय नागरिकता का प्रूफ जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है। 
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि। 
  • Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं। 
  •  Letters of Recommendation (LORs). जमा कराएं। 

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएं 

बारहवीं और बैचलर डिग्री के मार्क्स के साथ साथ कई यूनिवर्सिटीज़ एंट्रेंस एग्ज़ाम भी रखती है जिससे कैंडिडेट की काबिलियत का बेहतर अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए की आप लिब्रल आर्ट्स में एडमिशन के लिए योग्य है या नहीं प्रवेश परीक्षाएं एक बेहतर मापदंड साबित होता है।  हर युनिवर्सिटी अपने अनुसार एंट्रेंस एग्ज़ाम के पैटर्न का चयन करती है जिसमें से कुछ प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्ज़ाम की लिस्ट नीचे दी गई है-

लिब्रल आर्ट्स में टॉप करियर स्कोप और जॉब प्रोफाइल्स

लिब्रल आर्ट्स एक वाइड रेंज के करियर ऑप्शंस उपलब्ध कराती है। यह एक ब्रॉड टर्म है जिसमें थिएटर आर्ट्स से लेकर इकोनॉमिक्स तक सब कुछ शामिल हो सकता है। इसकी पढ़ाई का उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपने स्पेसिफिक प्रोफेशन के लिए आवश्यक स्किल्स के साथ गंभीर रूप से सोचने और किसी भी विषय को सीखने की क्षमता प्रदान करना है। साथ ही यह विद्यार्थी के  रिसर्च , राइटिंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स को तेज करती हैं। नीचे liberal arts me career के कुछ टॉप करियर ऑप्शंस के बारे में विस्तार से बताया गया है।

एडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स

एडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स अपनी एडवर्टाइज़िंग फर्म या कंपनी की ओर से एडवर्टाइज़िंग स्पेस बेचता है। वे कोल्ड कॉल करके, ईमेल भेजकर या पूछताछ के बाद पोटेंशल क्लाइंट्स की पहचान करने के लिए जिम्मेदार हैं। क्लाइंट्स से मिलते समय, एडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स अपनी कंपनी द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाली एडवर्टाइज़िंग सर्विसेज़ के बारे में जानकारी देता है। साथ ही उनके कामों में इसमें सैंपल विज्ञापन दिखाना, एड अपीयर होने के स्थानों की एक्सप्लनेशन और एडवर्टाइज़िंग कैंपेन का खर्च आदि की जानकारी देना शामिल हो सकता है। लिब्रल आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए यह काफी पॉप्युलर करियर ऑप्शंस है।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर

ग्राफ़िक डिज़ाइनर विजुअल कंटेंट बनाते हैं। वे वेबसाइट्स , मैगज़ीन , विभिन्न प्रोडक्ट की पैकेजिंग , एडवर्टाइज़मेंट , ब्रोशर्स और रिपोर्ट के लिए लेआउट विकसित करते हैं। यह युवाओं में एक पॉप्युलर करियर ऑप्शंस है।

ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट

ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट किसी कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन में एम्प्लॉईज़ की सभी रिक्रूटमेंट ,ट्रेनिंग और सूपरविज़न में सहायता करते हैं। Liberal Arts me career बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह एक बेस्ट करियर ऑप्शंस है।

जर्नलिस्ट

एक जर्नलिस्ट लोकल न्यूज़ पर रिसर्च करता है,उनकी जांच करता है और जनता को रिपोर्ट करता है। पत्रकार ऐसी स्टोरीज़ पर काम करते हैं जो जनता को पॉलिटिक्स , बिज़नेस या अन्य वर्तमान घटनाओं के बारे में सूचना प्रदान करती हैं। Liberal arts me career के लिए टॉप पॉप्युलर जॉब प्रोफाइल्स में से एक जर्नलिस्ट की पोस्ट है।

मैनेजमेंट कंसल्टेंट

मैनेजमेंट कंसल्टेंट किसी कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन के मैनेजमेंट में सुधार के लिए रेकमेंडेशन्स और इवैल्यूएशन के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे किसी बिज़नेस की मैनेजमेंट रिक्वायरमेंट्स को निर्धारित करते हैं, साथ ही बिज़नेस गोल्स को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग या रिक्रूटमेंट रिक्मेंडेशन्स को लागू करते हैं।

पब्लिक रिलेशन्स स्पेशलिस्ट

पब्लिक रिलेशन्स स्पेशलिस्ट एक ऑर्गनाइज़ेशन की रेप्युटेशन मैनेजमेंट का कार्य करता है। वे अपने क्लाइंट्स के लिए नई पब्लिक रिलेशंस स्ट्रैटेजीज़ को लागू करते है। उनकी कुछ जिम्मेदारियों में फोटो शूट और इंटरव्यू कोऑर्डिनेशन करना, स्पोक्सपर्सन के रूप में सेवा करना, भाषण और अन्य कंटेंट लिखना शामिल है। यदि आप liberal arts me career बनाना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है।

रिसर्च एनालिस्ट

एक रिसर्च एनालिस्ट मार्केट्स ,फाइनैंस , एकाउंटिंग , कस्टमर्स आदि से संबंधित डाटा का रिसर्च और एनालिसिस करता है और इसे अपने ऑर्गनाइज़ेशन के सामने पेश करता है। एक रिसर्च एनालिस्ट द्वारा दी गई रिपोर्ट और इनसाईट का उपयोग बेहतर बिज़नेस डिसीज़न्स और स्ट्रैटेजीज़ बनाने के लिए किया जाता है। बेहतर फयूचर स्कोप के साथ यह एक बेहतर करियर ऑप्शन है।

सोशल वर्कर

सोशल वर्कर्स पिछड़े या पीड़ित लोगों या परिवारों की साइकोलॉजी और इमोशनल इशूज़ से उभरने में मदद करते हैं और उनकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। वे कॉलेजेस ,हॉस्पिटल्स , मेन्टल हैल्थ सर्विसिज़ , सीनियर सेंटर्स , इलेक्टेड ऑफिसिज़ , मेडिकल प्रैक्टिसिज़ , प्रिज़नस , मिलिट्री , प्रोफेशंस और अर्बन लाइफ की हर फील्ड में मौजूद विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। यदि आपके अंदर भी दूसरों की मदद और सेवा करने का जज़्बा है तो आप liberal arts me career के लिए सोशल वर्कर के करियर ऑप्शंस को चुन सकते हैं।

टीचर

Liberal arts me career के लिए टीचर बनने के ऑप्शन को चुनना काफ़ी अच्छा फैसला हो सकता है। एक टीचर्स स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उनके भविष्य की नींव के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टीचर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। अतः एक सम्मानजनक पद के साथ टीचर एक अच्छा करियर ऑप्शन है।

वेब डेवलपर

वेब डेवलपर वेबसाइट बनाना, वेबसाइट डिज़ाइन करना और डोमेन, होस्टिंग मैनेजमेंट का काम करते हैं। बढ़ते डिजिटलाइज़ेशन के कारण वेब डेवेलपर की भारी मांग है। वे कोडिंग और प्रोग्रामिंग में माहिर होते हैं। फ्यूचर स्कोप को देखते हुए लिब्रल आर्ट्स में करियर के लिए वेब डेवलपर एक अच्छा करियर ऑप्शन है।

लिब्रल आर्ट्स में करियर ऑप्शंस और सैलरी

लिब्रल आर्ट्स के अंतर्गत टॉप करियर ऑप्शंस और सैलरी नीचे दी गई है-

करियर ऑप्शंस सालाना सैलरी (INR)
एडवर्टाइज़िंग सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्स 8.20-9 लाख
ग्राफ़िक डिज़ाईनर4-5 लाख
ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट 6-7 लाख
जर्नलिस्ट 6-7 लाख
मैनेजमेंट कंसल्टेंट 12-12 लाख
पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट 7-8 लाख
रिसर्च एनालिस्ट 5-6 लाख
सोशल वर्कर 4-5 लाख
टीचर 4-5 लाख
वेब डेवलपर 4-5 लाख

FAQs

क्या मुझे लिब्रल आर्ट्स का अध्ययन करना चाहिए?

लिब्रल आर्ट्स की डिग्री स्टूडेंट्स को एक बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित करती है। इस डिग्री के अंतर्गत आप क्रिटिकल थिंकिंग , कॉम्युनिकेशन , क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग , सेल्फ एक्सप्रेशन , इनोवेटिव रिसर्च एंड लाइफ लॉन्ग लर्निंग जैसी स्किल्स प्राप्त करेंगे। अतः लिब्रल आर्ट्स की पढ़ाई आपके करियर के लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

क्या liberal arts me career में अच्छी कमाई है?

लिब्रल आर्ट्स डिग्री के अंतर्गत नौकरियां पहले से कहीं अधिक डायवर्स फीलड में उपलब्ध हैं। नैशनल एसोसिएशन ऑफ़ कॉलेजेसएंड एम्प्लॉयर्स (NACE) द्वारा हाल ही में प्रकाशित सैलरी सर्वे के मुताबिक इस फील्ड के अंतर्गत बड़ी कंपनियों के लिए शुरुआती एवरेज सैलरी पर ईयर करीब $40,000 (₹29.75 लाख) हो गयी है।

क्या एम्प्लॉयर्स लिब्रल आर्ट्स की डिग्री पसंद करते हैं?

एम्प्लॉयर सर्वेस में पाया गया है कि लिब्रल आर्ट्स ग्रेजुएट्स की सुपीरियर कम्युनिकेशन स्किल्स और विभिन्न सोर्सिज़ से जानकारी इवैल्यूएशन और सिंथेसिस की एबिलिटी के कारण उन्हें अपर और मीडियम मैनेजमेंट पोज़िशन्स के लिए काफ़ी पसंद किया जाता है।

हम आशा करते हैं कि अब आपको liberal arts me career से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप लिब्रल आर्ट्स की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो प्रॉपर गाइडेंस के लिए आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*