कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज

Canada.ca की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 2024 के 1 महीने में ही 3,60,000 छात्रों को पढ़ने के लिए स्टडी परमिट दिया गया है। कनाडा पढ़ने के लिए बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सेज प्रदान करता है। वहीं आप बैचलर्स के बाद मास्टर्स को चुनते हैं तो एक मास्टर डिग्री आपकी शैक्षिक योग्यता के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल आपको उन्नत ज्ञान प्राप्त करने में मदद करती है बल्कि कौशल विकास के लिए एक मंच भी प्रदान करती है। पारंपरिक मास्टर प्रोग्राम्स के अलावा, कनाडा सहित दुनिया भर के संस्थान, विभिन्न विषयों में छात्रों के लिए 1 साल या 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स प्रदान करते हैं। इसलिए, यदि आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं , विशेष रूप से कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज तो यह ब्लॉग आपकी इसमें मदद करेगा।

This Blog Includes:
  1. कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज
  2. कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स क्यों करें? 
  3. कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की पेशकश करने वाले शीर्ष कॉलेज 
  4. कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा
    1. कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
  5. कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज
  6. कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट
    1. ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन ग्लोबल बिज़नेस मैनेजमेंट
    2. एडवांस्ड डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी
    3. सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा
    4. PG डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट
    5. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन
  7. कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए योग्यता 
  8. कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  9. कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़  
  10. 1 और 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के बीच अंतर
  11. कनाडा में सस्ते डिप्लोमा कोर्स प्रदान करने वाले कॉलेज 
  12. कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्रवृत्ति 
  13. कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के बाद नौकरी
  14. FAQs 

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज

कनाडा के विश्वविद्यालय सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पर्यटन और होटल प्रबंधन आदि जैसे प्रबंधन विशेषज्ञता में पीजी डिप्लोमा कोर्स के साथ-साथ मैकेनिकल, कंप्यूटर विज्ञान और सिविल इंजीनियरिंग में भी 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स प्रदान करते हैं। कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स की औसत फीस CAD 20,000-50,000 है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आप कनाडा में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं, जो कनाडा में आपके काम की संभावनाओं को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यदि आप एक फुल टाइम पीजी डिप्लोमा कोर्स कर रहें हैं, तो आप एक साल के बाद वर्क वीजा के लिए योग्य हो जाएंगे। कनाडा में अपना 2-वर्षीय पीजी डिप्लोमा पूरा करने और नियुक्त होने के बाद छात्र कनाडा के लिए पीआर प्राप्त करके अतिरिक्त सीआरएस अंक प्राप्त कर सकते हैं ।

कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स क्यों करें? 

कनाडा में शॉर्ट टर्म कोर्स जैसे पीजी डिप्लोमा और प्रमाण पत्र, छात्रों को अध्ययन के दौरान उद्योग का अनुभव प्राप्त करने में में मदद करता हैं। कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की वैल्यू नीचे दी गई है-

  • पीजी डिप्लोमा अधिक करियर ओरिएंटेड कोर्स हैं जो इंडस्ट्रीज और बिज़नेस में आवश्यक स्किल्स हासिल करने में छात्रों की सहायता करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
  • कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स आपको अध्ययन के दौरान इंटर्न करने की अनुमति देते हैं और फिर आप नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कनाडा में पीजी डिप्लोमा संस्थान अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में काफी कम खर्चीले हैं। 
  • पीजीडीएम कार्यक्रमों में शोध आधारित शिक्षा के बजाय करियर-उन्मुख शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता है।

कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की पेशकश करने वाले शीर्ष कॉलेज 

कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए मुख्य कॉलेज इस प्रकार हैं:

कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा

सप्लाई चेन मैनेजमेंट कनाडा में पीजी डिप्लोमा के लिए सबसे लोकप्रिय विशेषज्ञताओं में से एक है। कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सर्वश्रेष्ठ 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा यहां दिए गए हैं-

  • सेंटेनियल कॉलेज द्वारा सप्लाई चेन मैनेजमेंट-लॉजिस्टिक्स में मास्टर्स सर्टिफिकेट
  • विन्निपेग यूनिवर्सिटी द्वारा सप्लाई चैन मैनेजमेंट में मास्टर्स डिप्लोमा
  • हंबर इंटरनेशनल ग्रेजुएट स्कूल द्वारा सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर्स सर्टिफिकेट

कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

कनाडा में सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है- 

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज

कनाडा में इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग में कनाडा में सर्वश्रेष्ठ 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा  कोर्सेज देखें:

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय कनाडा में 2 साल का पीजी
डिप्लोमा
औसत सालाना फीस (CAD)
सेंटेनियल कॉलेजPG Diploma in Electro-Mechanical Engineering Technology – Automation & Robotics12,000-15,000
सेंटेनियल कॉलेजPG Certificate in Construction Project Management (1 वर्ष)13,000-15,000
हंबर कॉलेजPG Certificate in Web Development10,000-15,000
सेंटेनियल कॉलेजSoftware Engineering Technician in PG Certificate (1 वर्ष)10,000-13,000
सेंटेनियल कॉलेजPG Certificate in Cyber ​​Security (1 वर्ष)13,000-15,000
सेंटेनियल कॉलेजPG Diploma in Computer System Technology- Networking15,000-17,000
विन्निपेग विश्वविद्यालय-PG Diploma in Network Security -PG Diploma in Web Development-12,000-15,000
-14,000-16,000

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट

कनाडा में कई पीजी डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं। कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज यहां दिए गए हैं:

पीजी डिप्लोमा कोर्सेज कनाडा में यूनिवर्सिटी/कोर्सेज
Tourism Experience Management
Innovation and Entrepreneurship in Tourism
Tourism Destination Development
Adventure Studies
Managing Festivals and Events
Resort Experience Management
थॉम्पसन रिवर यूनिवर्सिटी
Computer System Technology – Networking
Energy Systems Engineering Technology
Biotechnology – Advanced (Fast Track)
Financial Management
Electro-Mechanical Engineering Technology: Automation and Robotics
Global Business Management
Strategic Management – Accounting
सेंटेनियल कॉलेज
Clinical Behavioural Sciencesसेंटेनियल कॉलेज
Business Administrationसाइमन फ़्रेज़र यूनिवर्सिटी
Financial Management
Marketing Management
विन्निपेग यूनिवर्सिटी
Media Convergenceसेंट क्लेयर कॉलेज ऑफ एप्लाइड आर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलॉजी
Data Analyticsफ्रेज़र वैली यूनिवर्सिटी
Human Resources Managementक्वांटलेन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी

ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन ग्लोबल बिज़नेस मैनेजमेंट

यह कोर्स आपको अधिक व्यावसायिक विशेषज्ञता हासिल करने और अपने प्रबंधकीय कौशल विकसित करने में मदद करने के लिए है। इस कोर्स के लिए न्यूनतम IELTS बैंड स्कोर 6.5 है। 

एडवांस्ड डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी

कनाडा में आर्चीटेकचरल टेक्नोलॉजी में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स छात्रों को निर्माण विज्ञान को समझने में मदद करता है कि उनके भवन डिजाइन कौशल को कैसे विकसित किया जाए। इस कोर्स के लिए भी 6.5 के IELTS स्कोर बैंड की आवश्यकता होती है।

सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की सूची में इस कोर्स के लिए न्यूनतम  IELTS स्कोर 6.0 बैंड की आवश्यकता है। इस कोर्स के विभिन्न अनुप्रयोगों को जैसे भंडारण, प्रसंस्करण और डेटा के प्रसार को समझने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।

PG डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट

बढ़ते टूरिज्म मैनेजमेंट को अधिक कुशल पेशेवरों की आवश्यकता है इसके लिए 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स बेस्ट है। यह कोर्स आपको विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रबंधन और पर्यटन कानूनों को समझने में मदद करता है। इस कोर्स के लिए भी 6.0 स्कोर के न्यूनतम IELTS बैंड की आवश्यकता होती है। 

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन

इस कोर्स को इलेक्ट्रो-मैकेनिकल मशीनों के लिए प्रोफेशनल रूप से स्थापित, डिजाइन, संचालन, रखरखाव, पर्यवेक्षण और सेवा की पेशकश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कनाडा में इस 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 6.5 के  IELTS बैंड स्कोर की आवश्यकता होती है। 

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए योग्यता 

जब कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए योग्यताओं की बात आती है, तो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की अपने-अपने कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं। कुछ सामान्य योग्यता नीचे दी गई है:

  • आवेदक ने जिस पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया है उस विषय  में या संबंधित विषय में बैचलर डिग्री की हो।  
  • कुछ विश्वविद्यालयों को प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा के GMAT /GRE स्कोर की आवश्यकता होती है ।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

1 और 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के बीच अंतर

1 और 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के बीच अंतर नीचे दिया गया है :-

  • कनाडा में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स: कनाडा में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में अपनी रोजगार क्षमता में सुधार करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है। यह कोर्स एक वर्ष तक चलता है, जिसकी दो से तीन सेमेस्टर की लागत CAD 12,000-15,000 के बीच होती है। 
  • कनाडा में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स: कनाडा में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स, जिसमें 4-6 सेमेस्टर होते हैं, इसकी लागत CAD 15,000-20,000 तक हो सकती है। कनाडा में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में नामांकन का मुख्य लाभ यह है कि यह आपको अध्ययन के दौरान तीन साल तक काम करने की अनुमति देता है।

कनाडा में सस्ते डिप्लोमा कोर्स प्रदान करने वाले कॉलेज 

कई कनाडाई कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कंप्यूटर विज्ञान से लेकर डेटा विज्ञान, वित्त, मानव संसाधन और बहुत से सस्ते डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। यहां उन विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है जो कनाडा में सस्ते डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं-

  • एलगोंक्विन कॉलेज
  • सेंटीनियल कॉलेज
  • डरहम कॉलेज
  • फांशावे कॉलेज
  • फ्लेमिंग कॉलेज
  • जॉर्ज ब्राउन कॉलेज
  • हंबर कॉलेज
  • शेरिडन कॉलेज
  • सॉल्ट कॉलेज
  • मोहॉक कॉलेज
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज
  • उत्तर द्वीप कॉलेज
  • लूथर कॉलेज
  • सेंट लॉरेंस कॉलेज
  • नियाग्रा कॉलेज
  • विन्निपेग यूनिवर्सिटी
  • रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी
  • साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी

कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्रवृत्ति 

कनाडा में कुछ संस्थान जो पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम प्रदान करते हैं, वे विदेशी छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करते हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्स में अध्ययन करने के लिए लोकप्रिय छात्रवृत्तियां नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • नियाग्रा कॉलेज उन विदेशी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है जिनके पास अध्ययन परमिट है। यह छात्रों को CAD 2000 प्रदान करता है।
  • पॉल फाउंडेशन की छात्रवृत्ति विदेशों में अध्ययन करने के इच्छुक सभी भारतीय छात्रों के लिए उपलब्ध है। आवेदकों को वित्तीय सहायता में लगभग CAD 26,900 प्रदान करता है।
  • जो महिलाएं विदेश में पढ़ना चाहती हैं, वे फोर्कटिप महिला इनोवेशन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। यह पुरस्कार CAD 2,000 का है।
  • ब्रोकरफिश इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप छात्रों को उनके स्वास्थ्य बीमा के भुगतान में सहायता के लिए दी जाती है। पुरस्कार राशि CAD 1,300 है।

कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के बाद नौकरी

कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स बहुत ही करियर ओरिएंटेड हैं, कनाडा में पीजी डिप्लोमा पूरा करने के बाद नौकरी प्राप्त करना मुश्किल नहीं होगा। कनाडा में पीजी डिप्लोमा के बाद एक फ्रेशर के लिए वेतन CAD 25,000-50,000 तक हो सकता है। कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स के बाद कुछ सबसे सामान्य जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना वेतन (CAD)
ग्राफिक डिजाइनर50,000-52,000
मार्केटिंग स्पेशलिस्ट 80,000-85,000
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर 60,000-63,000
एग्ज़िक्युटिव असिस्टेंट 70,000-75,000
अकाउंट मैनेजर15,000-20,000
QA तकनीशियन50,000-53,000
प्रोजेक्ट मैनेजर (आईटी)95,000-97,000
प्रोग्रामर एनालिस्ट 50,000-52,000

FAQs 

कनाडा में कौन सा पीजी डिप्लोमा सबसे अच्छा है?

कनाडा में विभिन्न प्रकार के पीजी डिप्लोमा कोर्स प्रदान किये जाते हैं । पीजीडी कोर्स बिज़नेस मैनेजमेंट, हेल्थ केयर मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि  प्रमुख कोर्स है जिन्हें आप चुन सकते हैं।  

क्या मैं कनाडा में पीजी डिप्लोमा के बाद पीआर प्राप्त कर सकता हूं?

हां, यह संभव है कि कनाडा में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप कनाडा में पीआर प्राप्त कर सकते हैं। अपने पीजी डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से पीआर के लिए आवेदन करते समय आपको कनाडा की शिक्षा के कारण कुछ अतिरिक्त सीआरएस अंक मिलेंगे।

कनाडा में डिप्लोमा की लागत कितनी है?

कनाडा में बिज़नेस, हेल्थ केयर, टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एक पीजी डिप्लोमा के लिए लगभग CAD 18,000- 20,000 खर्च होंगे।

निजी कॉलेज से 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के बाद क्या मुझे कनाडा में वर्क परमिट मिलेगा?

हां, कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के अलावा, 1 साल के पीजी कोर्स के बाद भी वर्क परमिट लिया जा सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि कोर्स नियमित और पूर्णकालिक हो। 

हमें उम्मीद हैं कि आपको इस ब्लॉग से कनाडा में 2 साल के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की जानकारी मिल गई होगी। अगर आप कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*