यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज क्यों है पढ़ाई के लिए बेस्ट?

1 minute read
140 views
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज, जिसे UNIC भी कहा जाता है, नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय का एक एसोसिएट कॉलेज है जो यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन डिग्री के लिए शैक्षिक मार्ग प्रदान करता है। यह औपचारिक रूप से वर्ष 2005 में एक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। UNIC ग्लोबल नविटास समूह का हिस्सा है, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा प्रदान करने वाला समूह है। यह ऐसे वातावरण में रोमांचक और गतिशील शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है और जो आपको अपने अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। UNIC को नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय का एक अभिन्न अंग माना जाता है, जो व्यावहारिक स्किल्स देकर कार्य प्लेसमेंट में मदद करता है।

विश्वविद्यालय का नाम यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज
विश्वविद्यालय का प्रकार पब्लिक
स्वीकृति दर 20%
स्वीकृत परीक्षा IELTSTOEFL 
SAT, ACT की आवश्यकता नहीं है। 
इंटेक -फॉल
-समर
-स्प्रिंग

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज क्यों चुनें?

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज में पढ़ाई करने का क्या कारण हो सकता है यह नीचे कुछ पॉइंट के माध्यम से बताया गया है-

  • विश्वविद्यालय छात्रों के व्यापक विकास के लिए विभिन्न ट्यूटोरियल और सेमिनार आयोजित करने के अलावा विभिन्न स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्स प्रदान करता है। 
  • नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय अनोखे वैरीअंट का कैंपस जीवन, शानदार सुविधाओं और अकादमिक उत्कृष्टता का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है। 
  • चेंजमेकर हब रोजगार योग्यता स्किल्स विकसित करने और बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ उनकी डिग्री के दौरान काम करता है। इन स्किल्स को विकसित करने के लिए कई प्रकार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करता है, जिनमें वॉलिंटियरिंग कार्य प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, पार्ट टाइम नौकरियां और विश्वविद्यालय के एम्बेसडर बनने का अवसर शामिल हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज
Source – TPNL

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज की रैंकिंग 

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है:

  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार ग्लोबल रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज को 1,001वें स्थान पर रखा गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज को 54वें स्थान पर रखा गया है। 
  • संडे टाइम्स 2021 में 97वां स्थान पर रखा गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज में स्वीकृति दर

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज में स्वीकृति दर 20% है। ब्रिटेन में अध्ययन करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश नीति अत्यधिक चयनात्मक है। संस्थान में कुल 11,985 छात्रों का नामांकन है। लगभग 35% छात्र स्वास्थ्य और समाज कार्यक्रमों में नामांकन कराते हैं जबकि लगभग 27% छात्र व्यवसाय और कानून कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। 

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज आवश्यक तिथियां

यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज की आवश्यकता तिथियां नीचे दी गई हैं-

टर्म्स तिथि
टर्म 1 5 सितंबर 2022 – 21 अक्टूबर 2022
टर्म 2 31 अक्टूबर 2022 – 9 दिसंबर 2022
टर्म 3 4 जनवरी 2023 – 10 फरवरी 2023
टर्म 4 20 फरवरी 2023 – 30 मार्च 2023
टर्म 5 17 अप्रैल 2023 – 26 मई 2023
टर्म 6 5 जून 2023 – 23 जून 2023

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज के टॉप कोर्सेज

यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

कोर्सेज पहले वर्ष का शुल्क (GBP)
MBA/PGDM 14,785-15,872 (INR 15.11-16.22 लाख) 
MIM 13,641-14,883 (INR 13.94-15.21 लाख) 
MS 13,641-14,883 (INR 13.94-15.21 लाख) 
B.E. / B.Tech 12,700-12,897 (INR 13.08-13.18 लाख) 
B.Sc. 7,828-16,723 (INR 08-17.09 लाख) 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

रहने की लागत

यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वहां रहन-सहन छात्रों की लाइफस्टाइल के ऊपर निर्भर करता है, नीचे आम रहने की लागत दी गई है-

खर्च के प्रकार खर्चे (हर माह/GBP)
अकोमोडेशन 796 (INR 81,344)
फूड 60 (INR 6,131)
अन्य खर्चे 100-150 (INR 10,219-15,328)

अपने लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में अपने रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज के लिए योग्यता

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए जिसके विषय में यहां बताया गया है-

यूजी कोर्स के लिए 

  • छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या स्कूल से हाई स्कूल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना आवश्यक है। 
  • भारतीय उम्मीदवारों को ग्रेड 12 पूरा करना चाहिए या उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे जैसे IELTSTOEFL अंक की आवश्यकता होती है। 

पीजी कोर्स के लिए

  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 3 या 4 साल की ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती है 
  • कुछ कोर्सेज के लिए प्री-मास्टर कार्यक्रमों को पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है। 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक होने चाहिए।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज एडमिशन सर्विस (UCAS) आवेदन पोर्टल: और विश्वविद्यालय का आवेदन पोर्टल: selfservice.northampton.ac.uk/SelfService/ इन दोनों में से किसी एक का उपयोग करके विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

  • छात्र जो यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और आवेदन करने में असमर्थ हैं तो वे Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता से आवेदन कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ आपकी आवेदन प्रक्रिया से लेकर वीजा आवेदन तक पूरी सहायता करेंगे।
  • छात्र AI Course Finder की मदद से इस विश्वविद्यालय में अपने लिए उचित कोर्स का चयन भी कर सकते हैं
  • आवेदन करने के लिए छात्र पहले खुद को रजिस्टर्ड कराएं और फिर अपने लिए उचित कोर्स का चुनाव करें।
  • जिसके बाद उस कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरे और फिर आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म को जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए जो कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है वह यहां बताया गया है-

छात्र वीजा प्रोसेस में Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

छात्रवृत्तियां

विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली आवेदकों को अवसर और पुरस्कार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार, यह उदार छात्रवृत्ति योजनाएं प्रदान करता है जो अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय संघ के अधिवासित छात्रों को योग्यता-आधारित वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। यहाँ विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय आवेदकों को दी जाने वाली कुछ छात्रवृत्तियाँ हैं: 

  • द यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल स्कॉलरशिप स्कीम
  • इंटरनेशनल ग्रेजुएट स्कॉलरशिप
  • कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप
  • यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल ग्रेट स्कॉलरशिप 

प्लेसमेंट्स 

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में शिक्षा संबंधित उद्योगों और पेशेवर पर्यावरण जोखिम के साथ मजबूत संबंधों के माध्यम से छात्रों के भविष्य की, कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाती है। चेंजमेकर कैंपस के रूप में मान्यता प्राप्त होने के कारण, नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय रोजगार क्षमता समर्थन के साथ नवीन अध्ययनों पर ध्यान केंद्रित करता है। जिन छात्रों को नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करने के 12 महीनों के भीतर कोई फुल टाइम रोजगार नहीं मिला है, उनके लिए विश्वविद्यालय तीन से छह महीने की भुगतान इंटर्नशिप या पोस्टग्रेजुएशन के लिए समर्थन का वादा करता है। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलेरी

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन इंटरनेशनल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र विभिन्न दिशा में अपने करियर को ले जा सकते हैं कुछ नौकरी और उसके औसत आय दिए गए हैं:

जॉब औसत आय (GBP)
एग्जीक्यूटिव मैनेजर 90-95 हजार (INR 90-96 लाख)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर 50-55 हजार (INR 50-51 लाख)
सीनियर डेवलपर 70-75 हजार (INR 70-76 लाख)
इवेंट मैनेजर 36-40 हजार (INR 36-41 लाख)

FAQs

मैं अपने आवेदन की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

छात्र नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं। आवेदन की समीक्षा और पुन: जांच की जा सकती है। छात्र नियमित रूप से अपना मेल चेक करते रहें।

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट और डिजाइन कोर्स के लिए अतिरिक्त आवश्यकता क्या है?

सामान्य आवश्यकताओं के अलावा, कला और डिजाइन कोर्स के लिए आवेदकों को नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में अपने काम का एक पोर्टफोलियो जमा करना होगा।

मैं नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सहायक दस्तावेज कहां भेज सकता हूं?

आवेदक यूनिवर्सिटी के पोर्टल या यूसीएएस पोर्टल के माध्यम से सहायक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम के लिए मुझे कितने कार्य अनुभव की आवश्यकता है?

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम के लिए कम से कम 1 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है।

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय की क्या विशेषज्ञता है?

नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय तीन फैकल्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रमों की एक विविध श्रेणी की पेशकश करता है। इसके अतिरिक्त व्यवसाय और कानून फैकल्टी, आर्ट फैकल्टी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज के फैकल्टी भी इस विश्वविद्यालय की विशेषता को बढ़ाते हैं।

हमने इस ब्लॉक के जरिए यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्प्टन इंटरनेशनल कॉलेज के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है। अगर आप भी नॉर्थम्पटन विश्वविद्यालय में आवेदन करना चाहते हैं तो आप Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 57 2000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert