Primary Teacher Kaise Bane, जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

1 minute read
Teacher kaise bane

एक शिक्षक का समाज में बहुत अमूल्य महत्व है। शिक्षक न हो तो समाज की कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है। शिक्षक छोटी उम्र से ही बच्चों का भविष्य संवार देता है, जिससे वह बच्चा आगे जाकर अपने फील्ड में कुछ बड़ा हासिल कर सके। शिक्षक चाहे प्राइमरी स्कूल का हो या कॉलेज का प्रोफेसर, वह ज्ञान का भंडार होता है। आपको इस ब्लॉग में Primary Teacher kaise bane इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं।

प्राइमरी टीचर कौन होते हैं?

प्राइमरी टीचर स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। शिक्षा के अधिकार (Right to Education) अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के लिए शिक्षक नियुक्त किए जाते हैं। राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने प्राइमरी स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की भर्ती करती हैं। इसके लिए समय-समय पर अधिसूचना भी जारी की जाती है।

Check Out: सबसे ज़्यादा तनख्वाह वाली सरकारी नौकरियाँ

Primary Teacher kaise bane के लिए टॉप कोर्सेज

Primary Teacher kaise bane के लिए टॉप कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • BEd (Bachelor of Education)
  • BTC (Basic Training Certificate)
  • PTC (Primary Teachers Certificate)
  • ETE (Elementary Teacher Education)
  • NTT (Nursery Teacher Training)
  • DEd (Diploma in Education)
  • TTC (Teachers Training Certificate)
  • JBT (Junior Basic Training)

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्वालिफिकेशन

Primary Teacher kaise bane इसके लिए योग्यता के बारे में पता होना आवश्यक है जो नीचे दी गयी है:

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10+2) पास किया हो।
  • बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किया हो।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी इंस्टिट्यूट से प्राथमिक शिक्षा में ट्रेनिंग की हो।
  • डीएलएड (D.El.Ed) या बीटीसी (BTC) कोर्स किया हो।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है:

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से काम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन पास करने के बाद डिप्लोमा इन एलेमेंट्री कोर्स करना आवश्यक है।
  • टीचर ट्रेनिंग कोर्स होना आवश्यक है।
  • राज्य सरकार राज्य स्तर पर TET परीक्षा आयोजित करती है- जैसे झारखण्ड सरकार (JTET), उत्तरप्रदेश सरकार (UPTET) करवाती है।
  • सेंट्रल लेवल पर केंद्र सरकार CTET Exam आयोजित कराया जाता है।

BTC और D.El.Ed का सिलेबस

यह कुल चार सेमेस्टर का कोर्स है। हर सेमेस्टर का सिलेबस इस प्रकार से हैं-

सेमेस्टर-1

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड लर्निंग प्रोसेस
  • प्रिंसिपल्स ऑफ़ एजुकेशन लर्निंग
  • सोशल स्टडी
  • संस्कृत
  • हिंदी
  • गणित
  • विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
  • इंटर्नशिप

सेमेस्टर-2

  • करंट इंडियन सोसाइटी एंड एलेमेन्ट्री एजुकेशन
  • इनोवेशन एफर्ट्स ऑफ़ एलेमेन्ट्री एजुकेशन
  • सोशल स्टडी
  • विज्ञान
  • गणित
  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • सोशल यूजफुल प्रोडक्टिव वर्क
  • कला/संगीत/शारीरिक शिक्षा
  • इंटर्नशिप

सेमेस्टर-3

  • एजुकेशन इवैल्यूएशन
  • एक्शन रिसर्च एंड इनोवेशन
  • इंक्लूसिव एजुकेशन
  • साइंस एजुकेशन
  • मैथ एजुकेशन
  • सोशल स्टडीज टीचिंग
  • हिंदी टीचिंग
  • संस्कृत टीचिंग
  • उर्दू टीचिंग
  • कंप्यूटर टीचिंग
  • आर्ट एंड म्यूजिक एजुकेशन
  • इंटर्नशिप

सेमेस्टर-4

  • डेवलपमेंट ऑफ़ लैंग्वेज, रीडिंग, राइटिंग एंड मैथेमेटिकल एबिलिटीज एट एन अर्ली स्टेज
  • एजुकेशन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन
  • साइंस एजुकेशन
  • मैथ एजुकेशन
  • सोशल स्टडीज टीचिंग
  • हिंदी टीचिंग
  • संस्कृत टीचिंग
  • उर्दू टीचिंग
  • कंप्यूटर टीचिंग
  • आर्ट एंड म्यूजिक एजुकेशन
  • इंटर्नशिप

डीएलएड/बीटीसी के बाद क्या करें?

Primary Teacher Kaise Bane में आपको अच्छे अंकों से डीएलएड या बीटीसी को पास होना होगा। प्रति वर्ष राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है, राज्य सरकार द्वारा आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को टीईटी (TET) कहा जाता है, जैसे किसी भी राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को सीटीईटी (CTET) या केंद्रीय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कहा जाता है। आप दोनों परीक्षा दे सकते हैं, यदि आप राज्य द्वारा आयोजित UPTET को पास करते हैं, तो आप राज्य के अंदर ही प्राथमिक अध्यापक के रूप में चयनित हो सकते हैं, अगर आप CTET या केंद्रीय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करते हैं, तो आप केंद्र सरकार के विद्यालयों में पूरे भारत में कहीं भी प्राथमिक अध्यापक के रूप में चयनित हो सकते हैं।

TET/CTET दोनों दे सकते हैं

जो छात्र राज्य के परिषदीय स्कूलों में अध्यापक बनना चाहते हैं, उन्हें टीईटी पास करना ही होता है। जैसे उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी को टीईटी करना होगा। जबकि केंद्र सरकार के अधीन स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए सीटीईटी करना होगा। Primary Teacher Kaise Bane में छात्र छात्राएं अगर चाहें तो दोनों ही परीक्षाओं में भी बैठ सकते हैं।

CTET के लिए आवेदन कैसे करें?

सीटीईटी की फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है। इसे हिंदी में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कहा जाता है यह केंद्र सरकार के विद्यालयों (केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय central Tibetan school) के साथ ही इनके नियंत्रण और केंद्र शासित प्रदेशों के इसके नियंत्रण वाले स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्यता परीक्षा है। इसके लिए आवेदन को आपको यह कदम उठाने होंगे- Primary Teacher Kaise Bane में आधिक जानकारी के लिए आप https://ctet.nic.in/ पर log in कर सकते हैं।

सीटीईटी के लिए आवेदन शुल्क

CTET के लिए अभी तक सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पेपर-1 के लिए 1000/- शुल्क निर्धारित हैं। SC/ST अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये। इस आवेदन शुल्क पर जीएसटी चार्ज भी लेगेगा।

CTET परीक्षा पैटर्न क्या है?

इस परीक्षा की अवधि ढाई घंटे निर्धारित की गई है। दोनों पेपर के लिए पांच घंटे। यह प्रश्न पत्र 150 अंकों का होता है। इसमें 150 ही प्रश्न पूछे जाते हैं। हर प्रश्र एक अंक का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं। यानी एक सवाल के चार जवाब यानी विकल्प दिए होते हैं। इनमें से सिर्फ एक ही सही जवाब होता है। किस विषय के कितने प्रश्न आते हैं, उसकी जानकारी इस प्रकार से है-

विषयप्रश्न
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोगी 30
लैंग्वेज-1 30
लैंग्वेज-2 30
मैथ 30
एनवायर्नमेंटल स्टडीज 30

नोट रखने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह पेपर हिंदी या इंग्लिश में से किसी भी भाषा में हल किया जा सकता है। 
  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोगी और लैंग्वेज के दोनों मिलाकर कुल तीनों पेपर अनिवार्य (Compulsory) हैं। 
  • चाइल्ड डेवलपमेंट के पेपर के जरिए अभ्यर्थियों की 6 से 11 साल तक के बच्चों के मनोविज्ञान की जानकारी का परीक्षण किया जाता है। 
  • मैथ्स में बेसिक कैलकुलेटिव स्किल्स जांची जाती हैं। 
  • एनवायर्नमेंटल स्टडीज में जो प्रश्न आते हैं, वह NCERT के निर्धारित सिलेबस से जुड़े होते हैं।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • रिसेसमेंट, रीचेकिंग की सुविधा नहीं है।
  • CTET क्वालीफाई करने के लिए इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना आवश्यक है।

TET एग्जाम

यह परीक्षा तीन घंटे की होती है। परीक्षा offline मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में 60% बाल विकास पर आधारित पूछे जाते हैं। कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सवाल के लिए एक-एक अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र 150 अंकों का होता है।

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग यानी OBC अभ्यर्थियों को 400/- रुपए आवेदन शुल्क है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 200 रूपये है।

TET के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट दी गई है। वह 18 से लेकर 38 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, SC/ST अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तक रखी गई है। फिजिकली हैंडीकैप्ड अभ्यर्थी 18 साल से लेकर 45 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Primary Teacher kaise bane स्टेप बाय स्टेप गाइड

आपके लिए TET/CTET परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे कुछ टिप्स दी गईं हैं, जिनसे आप कम समय में अच्छी तैयारी कैसे कर सकते हैं।

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको हाई स्कूल (10+2) पास करनी होगी।
  • उसके बाद प्राइमरी एजुकेशन में टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना होगा।
  • डिप्लोमा इन एलेमेन्ट्री कोर्स करना होगा।
  • डिप्लोमा इन एलेमंट्री एजुकेशन कोर्स करने के बाद State TET या CTET एग्जाम पास करना होगा।
  • टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करने के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा।
  • TET या CTET एग्जाम पास करने के बाद मेरिट बनता है।
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राइमरी टीचर का चयन होता है।
  • इसके लिए आपको करीब पांच साल पुराने पेपर लेकर सॉल्व करने होंगे और उनका एनालिसिस करके यह देखना होगा कि किस विषय से संबंधित कैसे प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी के सिलेबस से आते हैं तो इसके लिए आप एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ें।
  • एनसीईआरटी की किताबों की pdf आपको इसकी वेबसाइट ncert.nic.in से हासिल हो सकती है।
  • अपना टाइम टेबल तैयार करें। सबसे ज्यादा समय उस विषय को दें, जिसमें आपको तैयारी की जरूरत ज्यादा हैं।

अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपका शैक्षिक रिकार्ड बेहतर होना चाहिए। इसका फायदा मेरिट लिस्ट के समय मिलता है। अभ्यर्थी 12वीं और ग्रेजुएशन भी अच्छे अंकों से पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना ज़रूरी है। वह इसलिए क्योंकि BTC/D.El.Ed में एडमिशन ग्रेजुएशन की मेरिट के आधार पर होता है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा

Primary Teacher Kaise Bane में राज्य या केंद्र सरकार में जब शिक्षकों की कमी होती है, तो उस समय राज्य या केंद्र सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो अभ्यर्थी उच्च अंक प्राप्त करता है, उसे प्राइमरी का मास्टर या प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित किया जाता है।

चयन प्रक्रिया

मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया तय होती है, इस मेरिट को हाईस्कूल, इंटरमीडियट, स्नातक, डीएलएड या बीटीसी तथा शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंकों के प्रतिशत को जोड़ कर बनाया जाता है। मेरिट का यह नियम सरकार के निर्देशानुसार परिवर्तित होता रहता है। Primary Teacher Kaise Bane में अच्छे अंक प्राप्त होंगे तो आप सहायक अध्यापक के रूप में चयनित हो सकते हैं।

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

प्राइमरी टीचर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हिमाचल प्रदेश
  • भगवान बुद्ध प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज, बिहार
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तराखंड
  • डॉ. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, उत्तर प्रदेश
  • कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन, उत्तर प्रदेश
  • कुमारानासन स्मारक टीचिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, केरल
  • महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश
  • मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज, उत्तर प्रदेश
  • रामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, उत्तर प्रदेश
  • स्वामी विवेकानंद कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज, राजस्थान
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महाराष्ट्र

प्राइमरी टीचर का वेतन

प्राइमरी टीचर के वेतन की बात की जाए तो यह 40,000 रूपये प्रति महीना होती है। सभी राज्यों में यह इतनी ही या इससे थोड़ी ऊपर रहती है। उत्तर प्रदेश परिषदीय में प्राथमिक स्कूलों में प्राइमरी टीचर के पद के लिए वेतन 41744 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किए गए हैं।

FAQ

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए?

प्राइमरी टीचर बनने के लिए प्रोसेस नीचे दी गई है:
– 10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
– उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
– ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
– एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए कितनी डिग्री चाहिए?

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपने ग्रेजुएशन के बाद बीएड किया होना आवश्यक है इसके अलावा टीचर ट्रेनिंग कोर्स, डिप्लोमा इन एजुकेशन भी आवश्यक है।

प्राइमरी टीचर का वेतन कितना होता है?

प्राइमरी टीचर के वेतन की बात की जाए तो यह 40,000 रूपये प्रति महीना होती है। सभी राज्यों में यह इतनी ही या इससे थोड़ी ऊपर रहती है।

Primary Teacher Kaise Bane के ब्लॉग से आपके मन में प्राइमरी टीचर से जुड़ी सारी दुविधा अब दूर हो गई होगी, हम ऐसी उम्मीद करते हैं। इसी तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप Leverage Edu वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

12 comments
    1. लक्ष्मण जी, अगर आपने PG कर लिया है तो आपको अब BEd एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा, जिसके बाद आपको प्राइमरी टीचर या अपर प्राइमरी टीचर बनना है तो उसके लिए BEd के बाद CTET, UPTET और सुपर TET एग्जाम को पास करना होगा।