डेटा एनालिस्ट कैसे बनें?

1 minute read

मनुष्य प्रतिदिन डेटा की अरबों बाइट्स उत्पन्न करते हैं। डेटा को व्यवस्थित और इंटरप्रेट करने की आवश्यकता का एहसास करने के लिए यह आंकड़ा काफी भारी है। किसी खास समय पर इंस्टाग्राम पर कितने लोग सक्रिय हैं। अमेजन पर लोग क्या ख़रीद रहे हैं। प्रत्येक मीट्रिक एक इंप्लीसिट खोज के साथ आता है, जो व्यवसायों को बढ़ने में मदद कर सकता है। लेकिन डेटा एनालाइज करने का क्या मतलब है और डेटा एनालिस्ट कैसे बनें इसके बारे में आपको इस ब्लॉग में बताया गया है। 

This Blog Includes:
  1. डेटा एनालिस्ट कौन होते हैं?
  2. स्किल्स
  3. डेटा  एनालिस्ट का रोल और जिम्मेदारियां
  4. डेटा एनालिस्ट कैसे बनें जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
    1. स्टेप 1: अपना बेसिक कंप्लीट करें
    2. स्टेप 2: स्ट्रक्चर्ड डाटा साइंस और एनालिसिस में एनरोल करें 
    3. स्टेप 3: इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करें
    4. स्टेप 4: डेटा एनालिस्ट के रूप में अपनी पहली जॉब या इंटर्नशिप प्राप्त करें
  5. टॉप कोर्सेज
  6. डेटा एनालिस्ट कोर्सेज पढ़ने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
  7. डेटा एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
  8. योग्यता
  9. विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
  10. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. प्रवेश परीक्षाएं
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  13. करियर स्कोप
    1. टॉप इंडस्ट्रीज
    2. टॉप रिक्रूटर्स
  14. सैलरी
  15. FAQs

डेटा एनालिस्ट कौन होते हैं?

अधिकतर सभी बिज़नेस अपने लिए महत्वपूर्ण व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए कुछ मूल्यवान डेटा और मीट्रिक पर भरोसा करते हैं। ये मीट्रिक मंथली वेबसाइट ट्रैफिक, प्रोडक्ट की बिक्री, लॉजिस्टिक की कॉस्ट या फिर रेवेन्यू जनरेशन हो सकता है। इन सभी मैट्रिक्स को उत्पन्न करने तथा इनकी सटीक जानकारी का अनुमान लगाने वाले व्यक्ति को डेटा एनालिस्ट कहा जाता है।

स्किल्स

एक डेटा एनालिस्ट बनने के लिए जिन स्किल्स की आपको सबसे अधिक आवश्यकता होगी वे नीचे दी गई हैं:

  • SQL यानी स्ट्रूचर्ड क्वेरी लैंग्वेज 
  • स्टेटिस्टिकल प्रोग्रामिंग
  • मशीन लर्निंग
  • प्रोबेबिलिटी और स्टेटिक्स
  • डेटा मैनेजमेंट
  • स्टेटिस्टिकल विजुअलाइजेशन
  • इकोनोमेट्रिक्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग 

डेटा  एनालिस्ट का रोल और जिम्मेदारियां

एक डेटा एनालिस्ट के रोल और जिम्मेदारियां निम्न प्रकार से हैं:

  • एक डेटा एनालिस्ट एक प्रोफेशनल होता है जो इनफॉर्म्ड बिजनेस ग्रोथ को चलाने के लिए डेटा के बारे में व्यवस्थित, इंटरप्रेट और इनसाइट प्रदान करता है। यह डेटा उस बिज़नेस से जुड़ा हो सकता है। 
  • आसान शब्दों में समझें तो एक डेटा एनालिस्ट व्यावसायिक प्रक्रियाओं का लाभ उठाने के लिए प्रबंधकों और अधिकारियों के लिए संख्यात्मक डेटा को सरल भाषा में बदल देता है, उदाहरण के लिए लागत को कम करता है।
  • बिज़नेस प्रोसेसेज के ऑटोमेशन के लिए तथा एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए एरिया को आइडेंटिफाई करना।
  • बिज़नेस नंबर्स को ऑर्गनाइज, कलेक्ट तथा एनालाइज करना।
  • डेटा बेस के डैशबोर्ड को क्रिएट, मैनेज तथा मेंटेन करना। 
  • की-फाइंडिंग विजुअल रिप्रेजेंटेशन को डिजाइन करना
  • एक डेटा एनालिस्ट के रूप में पूरे दिन केवल संख्याओं और गणित के साथ काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ कार्य करते हैं।  
  • डेटा एनालिस्ट के रूप में आप एक संगठनात्मक ढांचे के भीतर काम करते हैं। महत्वपूर्ण बिज़नेस संख्याओं को एनालाइज करते हैं और निष्कर्षों को ग्राफिक्स, चार्ट, सामग्री आदि के माध्यम से दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करते हैं।

डेटा एनालिस्ट कैसे बनें जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

नीचे स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है जो आपको एक डेटा एनालिस्ट बनने में सहायता कर सकती है:

स्टेप 1: अपना बेसिक कंप्लीट करें

आपके लिए डेटा एनालिस्ट के रूप में करियर शुरू करने से पहले बड़े पैमाने पर डेटा को संभालने के लिए खुद को परिचित करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको बेसिक सिद्धांतों, उपकरणों और बेस्ट प्रैक्टिस से गुजरना होगा।  ऐसा करने के लिए आप डेटा एलिस्टिक्स में ऑनलाइन परिचय कोर्स ले सकते हैं। डेटा एनालाइजिंग टूल के का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। स्प्रेडशीट टूल, मैथमेटिकल और स्टेटिकल दक्षता सहित आवश्यक स्किल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 2: स्ट्रक्चर्ड डाटा साइंस और एनालिसिस में एनरोल करें 

डेटा एनालिस्ट बनने की आपकी यात्रा में अगला कदम डेटा साइंस में एक वेल स्ट्रक्चर्ड डिग्री कोर्स में नामांकन करना है। ऐसा करने से आप वेल डीफाइंड करिकुलम  कोर्स और प्रोफेशनल  सलाह प्राप्त करेंगे।

स्टेप 3: इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करें

एक बार जब आपके पास डेटा एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल-सेट और स्पेशलाइजेशन आ जाए। तो अगला कदम एक प्रोफेशनल डेटा एनालिस्ट के रूप में अपना पैर जमाना है। जॉब मार्केट में खुद को एक अवसर देने के लिए आप साथी छात्रों, उद्योग के प्रोफेशनल्स और मेंटर्स के साथ जुड़कर डेटा एनालिस्ट  के एक सार्थक नेटवर्क का हिस्सा बनें।

स्टेप 4: डेटा एनालिस्ट के रूप में अपनी पहली जॉब या इंटर्नशिप प्राप्त करें

आप एक प्रतिष्ठित फर्म में डेटा एनालिस्ट के रूप में इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं। पूर्णकालिक भूमिका प्राप्त करने से आप एक पेशेवर डेटा एनालिस्ट के रूप में योग्य हो जाएंगे। आप रोमांचक एनालाइजिंग प्रोजेक्ट्स को शुरू करके अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

टॉप कोर्सेज

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस तथा डेटा साइंस के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करनी होगी। नीचे कुछ कोर्सेज दिए गए हैं जिनके बारे में आप विचार कर सकते हैं:

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट
B.Sc Computer ScienceArtificial IntelligenceMasters of Science in Data Analytics
B.Sc Computer Science, Economics and Data ScienceM.Sc Statistics – Data Science
B.Sc Statistics and Data ScienceM.Sc Applied Analytics 
B.Sc Data ScienceMS Artificial intelligence and Innovation 
B.Sc Artificial IntelligenceMBA Data Analytics 

डेटा एनालिस्ट कोर्सेज पढ़ने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है:

डेटा एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

डेटा एनालिस्ट कोर्सेज के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • सभी IIT 
  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  • एनआईटी सुरथकल – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  • वेल्स विश्वविद्यालय – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
  • श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  • शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • पार्क कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
  • जीकेएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

योग्यता

विदेश के टॉप विश्वविद्यालयों से डेटा एनालिस्ट  का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE तथा GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफ़र लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफ़िशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

करियर स्कोप

डेटा एनालिस्ट से सम्बंधित डिग्री हासिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • आई टी कम्पनीज़ 
  • हेल्थकेयर
  • रिटेल
  • ऑटोमोटिव 
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • टेलिकॉम 
  • साइबर सिक्यूरिटी 
  • BFSI
  • मीडिया और मनोरंजन 

टॉप रिक्रूटर्स

  • Accenture
  • Tableau
  • Oracle
  • IBM
  • Dell Technologies
  • American Express
  • Flipkart
  • TCS
  • Google
  • Morning Star

सैलरी

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में एक डेटा एनालिस्ट की एवरेज सैलरी 6 से 12 लाख INR तक होती है। हालांकि आपके कार्य में एफिशिएंसी तथा वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर यह सैलरी इससे अधिक भी हो सकती है। 

FAQs

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए सामान्य योग्यता क्या है?

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए सबसे सामान्य योग्यता 12वीं कक्षा है। आप अपनी 12वीं कक्षा के पूर्ण होने के बाद किसी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं या फिर बैचलर डिग्री में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या जॉब मार्केट में डेटा एनालिस्ट की मांग है?

हां, ऐसा कहा जा सकता है कि डेटा एनालिस्ट के द्वारा जिन ट्रेंड्स को देखकर अनुमान लगाया जाता है वे एक सटीक होते हैं जिससे बिज़नेस को ग्रो करने में सहायता मिलती है। 

क्या डेटा एनालिस्ट के पद लिमिटेड संख्या में है?

नहीं, ऐसा नहीं है डेटा एनालिस्ट के पद की डिमांड लगभग सभी क्षेत्रों में है जैसे कि बैंकिंग, टेलीकॉम, रिटेल, एंटरटेनमेंट और ऑटोमोटिव आदि। 

उम्मीद है डेटा एनालिस्ट कैसे बनें के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिस्ट बनने के लिए कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*