दुनिया भर के टॉप एमबीए कॉलेज कौनसे हैं और कैसे उनमें ले एडमिशन?

2 minute read

एमबीए दुनिया भर के छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्सिज़ में से एक है। MBA मैनेजमेंट फील्ड के छात्रों की मदद करने के लिए स्पेशल सब्जेक्ट्स की एक सीरीज़ प्रदान करता है। दुनिया भर के बिजनेस स्कूल ग्लोबल मार्किट के लिए एथिकल बिज़नेस लीडर्स को तैयार करने के लिए MBA प्रोग्राम्स प्रदान कर रहे हैं। इस ब्लॉग में जानिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 के मुताबिक दुनिया के बेस्ट एमबीए कॉलेज कौन से हैं।

The Blog Includes:
  1. दुनिया भर में टॉप रैंक्स वाले एमबीए कॉलेज
    1. वार्टन स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया
    2. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस – स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
    3. INSEAD
    4. MIT स्लोन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
    5. हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
    6. लंदन बिज़नेस स्कूल (LBS)
  2. अन्य प्रमुख एमबीए कॉलेज और विश्वविद्यालय
  3. MBA यूनिवर्सिटीज़ में फीस और उनके पूर्व छात्र
  4. भारत के टॉप MBA कॉलेज
    1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
    2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
    3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता
  5. भारत में एमबीए की फीस?
  6. एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता 
  7. एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया 
  8. एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 
  9. FAQs

दुनिया भर में टॉप रैंक्स वाले एमबीए कॉलेज

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगस 2022 के मुताबिक दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं:-

MBA कॉलेज लोकेशन  QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023: MBA 
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस , स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी  USA4
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल USA1
वार्टन स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया USA7
HEC पेरिस फ्रांस 10
MIT (सलॉन)USA5
लंदन बिज़नेस स्कूल UK3
IE बिज़नेस स्कूल स्पेन
INSEADफ्रांस 2
कोलंबिया बिज़नेस स्कूल USA8
IESE बिज़नेस स्कूल USA
UC बर्कली (हास)USA12
शिकागो (बूथ)USA19
एसडी बिज़नेस स्कूल स्पेन
ऑक्सफ़ोर्ड (सेड) UK9
UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट USA34

वार्टन स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया

यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया, वार्टन स्कूल बिज़नेस का पहला स्कूल है जिसे 1881 में USA में स्थापित किया गया था। वार्टन स्कूल अपने रिगृस फाइनेंस प्रोग्राम के लिए जाना जाता है और यह अकादमिक डिसिप्लिन में अन्य एमबीए कॉलेज से ऊपर है। वार्टन का MBA प्रोग्राम छात्रों के बीच स्ट्रैटेजिक और मिज़रेबल थिंकिंग विकसित करने के लिए इंटेंस और फ्लेक्सिबल वोकेशनल एजुकेशन केटरिंग पर जोर देता है। बिज़नेस स्कूल के प्रोफेसर और फैकल्टी फाइनेंस और बिज़नेस के क्षेत्र में लीडर हैं।

वार्टन स्कूल में MBA करना नई इनसाइट्स, कोलैबोरेशन और लाइफ लॉन्ग नेटवर्क्स बनाने के बारे में है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंपेंसिल्वेनिया एक एक्टिव बिज़नेस स्कूल होने के नाते, वार्टन का MBA स्टूडेंट्स की स्किल्स और इंटरेस्ट के अनुसार आपके सीखने को कस्टमाइज़्ड करने के लिए 19 मेजर और लगभग 200 ऑप्शनल सब्जेक्ट प्रदान करता है।

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस – स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अपने फाउंडर्स से ली गई एंटरप्रेन्योरशिप की स्पेशलिटी के लिए जाने वाली मेजर रिसर्च यूनिवर्सिटी में से एक है और टॉप एमबीए कॉलेज में से एक है। 1925 में स्थापित अपने बिज़नेस स्कूल के साथ, विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसे बिज़नेस लीडर्स का निर्माण करना है जो अपनी इंडस्ट्रीज़ को फिर से बना सकें। डेवलपमेंट और इनोवेशन स्टैनफोर्ड के DNA में हैं जो क्षेत्र की स्पेशिएलिटीज़ और दुनिया भर के स्किलड क्लासमेट्स से बिज़नेस कॉन्सेप्ट्स प्रदान करते हैं।

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एक फुल टाइम MBA के साथ-साथ बड़ी संख्या में ड्यूल डिग्री वाले MBA प्रोग्राम प्रदान करता है जिसमें MBA की यह ब्रांचेज़ शामिल हैं:

  • MBA/MA इंटरनैशनल स्टडीज़
  • MBA/JD
  • MBA/मास्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी
  • MBA/MD
  • MBA/MS कंप्यूटर साइंस
  • MBA/MSE इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

INSEAD

1957 में स्थापित INSEAD का उद्देश्य थॉटफुल लीडर्स और एंटरप्रेन्योर्स को तैयार करना है जो न केवल अपने ऑर्गनाइज़ेशन के लिए बल्कि अपनी कम्युनिटी के लिए भी वैल्यू प्रोडूस करते हैं। इसके तीन कैंपस फाउंटेनब्ल्यू , सिंगापुर और आबू धाबी में हैं। INSEAD छात्रों को आधे समय में MBA की डिग्री हासिल करने और बिज़नेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रोफेशनल बनने का अवसर देता है।

INSEAD को लगातार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ MBA कॉलेजेस और बिज़नेस स्कूल में स्थान दिया गया है। INSEAD का MBA प्रोग्राम अकादमिक एक्यूरेसी, आउटस्टैंडिंग करियर के अवसर और एक एफिशिएंट बिज़नेस नेटवर्क के बारे में है। INSEAD का MBA छात्रों को विभिन्न अकादमिक फील्ड में एक मजबूत बेस बनाने के लिए 14 मेन सब्जेक्ट्स और 75 से अधिक ऑप्शनल सब्जेक्ट्स प्रदान करता है।

MIT स्लोन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट

 Massachusetts Institute of Technology (MIT), हर छात्र के उभरते टेक्निकल थॉट्स को बेहद सफल बिज़नेस में बदलने के उद्देश्य से इन्वेंशंस के बारे में है। MIT 1914 में स्थापित एक मैनेजमेंट स्कूल है जहां स्पेशलिस्ट और लीडर्स टेक्नोलॉजी में सुधार और एक एडवांस्ड कल के निर्माण के लिए सबसे कठिन समस्याओं को हल करने के लिए एक साथ आते हैं। 

MBA प्रोग्राम के दो प्रकार हैं: 

  • 2 वर्ष का फ्लैगशिप MIT स्लोन फुल टाइम MBA एक रेज़िडेंशियल प्रोग्राम है।
  • 20 से अधिक नेशनलिटिज़ के मिड-करियर के अफसर के लिए एक साल सलोन फैलो फुल टाइम MBA।

हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी USA की हायर एजुकेशन के लिए सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है जो दुनिया भर के छात्रों को बेहतरीन क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करती है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को ग्लोबल लीडर्स के रूप में विकसित करने के लिए सीखने और ट्रांस्फ़ॉर्मेटिव एक्सपीरियंस की एक डायवर्स कम्युनिटी प्रदान करता है। 

हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल (HBS) 1908 में स्थापित हुआ था और जो जनरल मैनेजमेंट कोर्स के साथ MBA प्रोग्राम प्रदान करता है। यह संभावित नए एंटरप्राइज़ का पता लगाने के अवसरों के कारण एंटरप्रेंयूर्शिप और इनोवेशन पर भी ध्यान केंद्रित करता है। HBS में एक डायवर्स स्टूडेंट बॉडी को MBA प्रोग्राम की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है।

लंदन बिज़नेस स्कूल (LBS)

लंदन को दुनिया की शीर्ष 500 कंपनियों में से 75% और हर महीने 1,000 से अधिक स्टार्ट अप्स lलॉन्च करने के लिए जाना जाता है। एक्सीलेंट नेटवर्किंग और एक मजबूत एम्प्लॉयमेंट के बेस के साथ, लंदन बिज़नेस स्कूल में MBA दुनिया भर के कई छात्रों के लिए प्रायोरिटी है। LBS की स्थापना 1964 में हुई थी और यह UK में टॉप आर्डर के एमबीए कॉलेज में से एक है। इसके अलावा, LBS में MBA दुनिया का सबसे फ्लेक्सिबल प्रोग्राम है जिसमें 15, 18 या 21 महीने की अवधि में कोर्स पूरा करने के ऑप्शंस हैं। यह मेन सब्जेक्ट्स का एक सेट और लगभग 70 वेरियस ऑप्शनल sसब्जेक्ट्स प्रदान करता है, जो छात्रों को उनके लीडरशिप स्किल्स, ग्लोबल अवेयरनेस और प्रोफेशनल एबिलिटीज़ को विकसित करने के लिए वाइड स्कोप प्रदान करता है।

अन्य प्रमुख एमबीए कॉलेज और विश्वविद्यालय

विदेश में अन्य टॉप एमबीए कॉलेज हैं जो स्टूडेंट्स की मैनेजीरियल स्किल्स और ऐक्सपर्टीज़ को निखारते हैं। विदेश के अन्य MBA कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. सेड बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड
  2. कैंब्रिज जज बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज
  3. वार्विक बिज़नेस स्कूल- यूनिवर्सिटी ऑफ़ वार्विक
  4. मैनचेस्टर बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर
  5. इम्पीरियल कॉलेज लंदन
  6. स्कुलिक स्कूल ऑफ़ बिज़नेस- यॉर्क यूनिवर्सिटी
  7. रोटमैन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट – यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
  8. सौदर बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलम्बिया
  9. क्वीन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस- क्वीन यूनिवर्सिटी
  10. डिसॉटेल्स फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट – मकग्रिल यूनिवर्सिटी
  11. आईवी बिज़नेस स्कूल – वेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  12. अल्बर्टा स्कूल ऑफ़ बिज़नेस – यूनिवर्सिटी ऑफ़ अलबर्टा
  13. मेलबोर्न बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबोर्न
  14. UNSW बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स
  15. सिडनी बिज़नेस स्कूल – यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोलोंगोंग
  16. मैक्वेरी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट – मैक्वेरी यूनिवर्सिटी
  17. फैकल्टी ऑफ़ बिज़नेस एंड इकोनॉमिक्स – मोनाश यूनिवर्सिटी
  18. QUT बिज़नेस स्कूल- क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  19. नानयांग इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  20. नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

MBA यूनिवर्सिटीज़ में फीस और उनके पूर्व छात्र

दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज की फीस और उनके फेमस पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस (सालाना)फेमस एल्युमनाइज़
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस,
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
$74,706 (INR 55.54 लाख)1.पैनी प्रिट्जकर
2. मैरी बर्रा
3.विक्टर कू
4. जैफ्री स्कोल  
5. जैकलीन नोवोग्राटज़
वार्टन स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया $83,230 (INR 61.87 लाख)1. एलोन मस्क
2. जैफ वाइनर
3. डॉनल्ड ट्रम्प
4. रुथ पोरट
5. सुन्दर पिच्चई
MIT स्लोन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट $78,954​ (INR 58.69 लाख)1. जॉन थॉम्पसन
2.रॉबिन चेज़
3. शुमान घोस मजूमदार
4. ब्रायन हैलीगन
5. रैंडल डी. पिंकेट
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी $73,440 (INR 54.59 लाख)1. हेनरी पॉलसन
2. शेरायल सैंडबर्ग
3. जिम कोच
4. माइकल ब्लूमबर्ग
5. अन्न सरनॉफ
HEC पेरिस € 72,000 (INR 61.29 लाख)1. जीन वेस फिलियन
2. पिअर वेस क्रॉस
3. ओलिवियर हेरोल्ड
4. ज़ेवियर रोमाटेट
5. जेराल्ड मैरेडेन
INSEAD€91,225 (INR 77.66 लाख)1. जुसुफ़ कल्ला
2. पीटर फुदकौस्की
3. मीरा सान्याल
4. एलेना पैनराइटिस
5. टिडजेन थियम
लंदन बिज़नेस स्कूल £80,735 (INR 80.52 लाख)1. साइमन बोरोज़
2. रिचर्ड हिटनर
3. निसरीन शोकेर
4. जिम रचितोफ्फ़
5. जिमी मेमनं
कोलंबिया बिज़नेस स्कूल, कोलंबिया यूनिवर्सिटी $77,376 (INR 57.52 लाख)1. रॉबर्ट ऍफ़. स्मिथ
2. सल्ली करौचेक्क
3. कोलोनल टिमथी कोपरा
4. जेम्स पी.गोरमन
5. ज़ैवियर रॉलेट
IE बिज़नेस स्कूल €72,200 (INR 61.46 लाख)1. क्लॉडिओ अगुएर्रे
2. खामिस गद्दाफी
3. सैमी दाना
4. करन गुप्ता
5. एंड्रिया कसिराग़ी
हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कली $71,817 (INR 53.39 लाख)1. रॉबर्ट लट्ज़
2. पॉल औटेलिनी
3. N.W.(बिल) जैस्पर
4. बारबरा डेसोअर
5. अरुण सरीन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस $74,919 (INR 55.69 लाख)1. सत्य नडेला
2. जॉन कौरज़िन
3. पीटर जी. पीटरसन
4. फिलिप जे. पर्सेल
5. टॉड यंग
IESE बिज़नेस स्कूल€93,500 (INR 79.60 लाख)1. जुआन अंटोनिओ समारंच
2. अंटोनिओ ब्रूफ़ो न्यूबो
3. जॉन क्लॉस
4. क्रिस्टीना गरमेंडिया
5. फ्रांसिस्को गार्शिया परमेस
एसडी बिज़नेस स्कूल €73,800 (INR 62.82 लाख)1. अल्बर्ट रिवेरा  
2. एनरिके लॉरेंस  
3. रमन लगर्ता
4. जोसफ मारिया बरतमु
5. फेरन सोरिआनो
केलोग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी $70,200 (INR 52.19 लाख)1. जेम्स एल. एलन
2. डगलस आर. कोनैंट
3. टेड फिलिप्स
4. रोज़लिन एम् ब्रोक
5. एलेक्ज़ेंडर डे क्रू
UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट $52,272 (INR 38.86 लाख)1. जेनिफर अबोंडांज़ा
2. स्टीव ए. बार्टल्स
3. ब्रायन बैकर
4. माइकल बर्न्स
5. एंड्रू चैम्पियन

भारत के टॉप MBA कॉलेज

NIRF 2021 रैंकिंग के मुताबिक भारत के टॉप MBA कॉलेज इस प्रकार हैं:

  • IIM अहमदाबाद – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • IIM बैंगलोर – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कर्नाटक
  • IIM कलकत्ता – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • IIM लखनऊ – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • VGSOM IIT खरगपुर – विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
  • IIM कॉज़िकोडे – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, केरल
  • IIM इंदौर – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़, IIT दिल्ली
  • XLRI ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
  • MDI गुडगाँव – मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर आज इंडिया में नंबर 1 मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है जो अपने  व्यवसायीक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। इस इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1973 ई. में हुई थी जिसका उद्देश्य भारत में मैनेजमेंट शिक्षा को बढ़ावा देना था। इस इंस्टिट्यूट में प्रदान किये जाने वाले कुछ प्रमुख कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है:  

डिग्री प्रोग्राम

  • Master of Business Administration (MBA), Two-year full-time program
  • Master of Business Administration (MBA), One-year full-time program
  • Doctor of Philosophy (Ph.D.), Five-year fulltime program
  • Master of Business Administration (MBA), Two-year weekend program
  • One-year full-time program, Master of Management Studies (Public Policy), (MMS(PP))
  • Master of Business Administration (Business Analytics), (MBA(BA)), Two-year full-time program

सर्टिफिकेट कोर्सेज

  • N. S. Ramaswamy Pre-doctoral Fellowship (NSR Pre-doc)
  • Mahatma Gandhi National Fellowship

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद अपने बेहतरीन शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए पूरे इंडिया में प्रसिद्ध है इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 11 दिसंबर 1961 को हुई थी। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद में प्रदान किये जाने वाले कोर्सेज की सूची नीचे दी गई:

अहमदाबाद MBA इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध प्रोग्राम  

  • Ph.D. Programme in Management
  • Two-Year Post Graduate Programme in Management (MBA)
  • Two-Year Post Graduate Programme in Food and Agri-business Management (MBA-FABM)
  • One-Year Full Time Post Graduate Programme in Management for Executives (MBA-PGPX)
  • Faculty Development Programme (FDP)
  • Armed Forces Programme (AFP)
  • ePost Graduate Programme (ePGP)
  • ePost Graduate Diploma in Advanced Business Analytics (ePGD-ABA)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता

भारत के टॉप IIM’S में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता नंबर 3 पर है। इस कॉलेज की स्थापना सन 1961 में हुई थी। आज देश के लगभग सभी विद्यार्थि इस कॉलेज से MBA में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन की लाइन में लगे रहते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता में प्रदान किए जाये वाले मैनेजमेंट कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है:

पोपुलर प्रोग्राम 

  • Doctoral
  • MBA
  • MBAEx 
  • PGPEX-VLM
  • PGDBA
  • Executive Education
  • CEMS MIM

भारत में एमबीए की फीस?

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) में MBA की फीस 11 लाख से 28 लाख सालाना होती है। हर IIM एडमिशन शुरू होने से पहले एडमिशन पॉलिसी और फीस स्ट्रक्चर की जानकारी जारी करते हैं। जिसमें बताया जाता है कि किस-किस IIM ब्रांच में MBA प्रोग्राम के दौरान कितनी फीस लगती है।

अकादमिक सेशन 2021-23 के लिए PGP प्रोग्राम के लिए IIM अहमदाबाद की सालाना फीस 28 लाख रुपये है, वहीं IIM कलकत्ता में सालाना फीस 27 लाख रुपये है। IIM बेंगलुरु की सालाना फीस 23 लाख रुपये है। वहीं अगर आप विदेशों से एमबीए करना चाहते है तो उसकी सालाना फीस 25 लाख से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती हैं।

एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता 

एमबीए कॉलेज में एडमिशन कैसे लें जानने से पहले उससे जुड़े प्रकारों में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों का यह जानना ज़रूरी है कि MBA एक स्पेशलाइज्ड कोर्स है जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोग्राम चुनकर अपना करियर उसी क्षेत्र में बना सकतें है। MBA करने के लिए योग्यताओं में निम्नलिखित चीज़े शामिल है जो MBA में आने वाले सभी प्रोग्राम्स के लिए आवश्यक मानी गई हैं- 

  • कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। आपको MBA के लिए किसी स्पेसिफिक स्ट्रीम से होना अनिवार्य नहीं हैं।
  • कैंडिडेट के ग्रेजुएट लेवल पर कम से कम 50%-60०% मार्क्स होना अनिवार्य है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे छात्रों को इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे  TOEFL, IELTS, PTE क्लियर करना आवश्यक हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं। 

एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

MBA में एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह एप्लीकेशन प्रोसेस आपको आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है-

  • पहले MBA से जुड़े सभी कोर्सेज को जानें और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनें। 
  • उसके बाद कौन से कॉलेजेस आपका चुना कोर्स उपलब्ध करातें है पता लगाएं। 
  • ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें। 
  • MBA में आपके चुनें विकल्प के लिए देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें। 
  • MBA प्रोग्राम के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है क्योंकि मास्टर डिग्री देने वाली ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट्स एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के हिसाब से ही एडमिशन लेते है। 
  • कई यूनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम रिज़ल्ट अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं। 
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें। 
  • अपने चुनें गए कॉलेज और कोर्स को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें। 
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं। 

विदेश में आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी आवेदन प्रक्रिया का ख़ास ध्यान रखना होगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें-

  • कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज को शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज को शॉर्टलिस्ट करना है। छात्र AI Course Finder के माध्यम से कोर्स और यूनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और उन यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां उन्हें अप्लाई करना सही लगता है। यह प्रक्रिया थोड़ी लम्बी और मुश्किल हो सकती है इसलिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर सम्पर्क कर सकते हैं वे आपकी एडमिशन प्रोसेस में हैल्प करेंगे। 
  • अपनी समय सीमा जानें: अगला कदम विदेश में उन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की समय सीमा जानना है, जिनमें आप आवेदन करने का सोच रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए काफी पहले (वास्तविक समय सीमा से एक वर्ष से 6 महीने पहले) ध्यान देना होता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्र कॉलेज की सभी आवश्यकताओं जैसे SOP, सिफारिश के पत्र, फंडिंग / स्कॉलरशिप का विकल्प और आवास को पूरा कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा लें: विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीसरे स्टेप मे छात्रों को IELTS, TOEFL, PTE और यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (यूसीएटी) जैसे टेस्ट देने होते हैं। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट में एक नया Duolingo टेस्ट है जो छात्रों को अपने घरों से परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
  • अपने दस्तावेज़ कंप्लीट करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों और स्कोर को पूरा करके एक जगह पर संभल लें। इसका मतलब है कि छात्रों को अपना SOP लिखना शुरू कर देना चाहिए, शिक्षकों और सुपरवाइज़र्स से सिफारिश के पत्र प्राप्त करना चाहिए और अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अन्य दस्तावेज़ों जैसे टेस्ट स्कोरकार्ड के साथ सिस्टेमैटिक तरह से रखलें। COVID-19 महामारी के साथ, छात्रों को अपना वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा।
  • अपने आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें: एक बार जब आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हों, तो छात्र सीधे या UCAS के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। विद्यार्थी UCAS की प्रक्रिया का इस्तमाल सिर्फ UK में स्थित यूनिवर्सिटी के लिए कर सकते हैं। विदेश की यूनिवर्सिटीज में आवेदन करने वाले छात्र जो सीधे आवेदन स्वीकार करते हैं, वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करके शुरू कर सकते हैं। उन्हें कोर्सेज़ का चयन करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 

MBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटी जानने के साथ साथ उससे जुड़े कोर्स में अप्लाई करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट। 
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है। 
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि। 
  • Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं। 
  •  Letters of Recommendation (LORs) जमा कराएं। 

FAQs

MBA इतना महंगा क्यों है?

एमबीए दुनिया में सबसे महंगे कार्यक्रमों में से एक है। दो साल के कोर्स में बहुत पैसा खर्च होता है। MBA कोर्स ऑफर करने के लिए यूनिवर्सिटीज कटिंग एज फैसिलिटीज़ देती हैं जिसकी वजह से MBA की फीस ज्यादा होती है।

MBA किस देश में सबसे अच्छा है?

एमबीए करने के लिए विदेश में टॉप स्टडी डेस्टिनेशन हैं:
1. USA
2. UK
3. कनाडा
4. ऑस्ट्रेलिया
5. जर्मनी
6. फ्रांस
7. सिंगापुर
8. स्पेन
9. स्विट्ज़रलैंड
10. नीदरलैंड

विदेश में एमबीए के लिए औसत शुल्क क्या है?

अन्य देशों में MBA की एवरेज फीस 20 से 50 लाख रुपये सालाना हो सकती है, जबकि भारत में टॉप MBA इंसीट्यूशन 7.5 से 25 लाख रुपये सालाना के बीच चार्ज करते हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. HI i have done my MBA in human resource management from quantum university Although the pandemic made my final year different to what was expected. The staff were very supportive and always were there to offer help and advice when needed. They also understood and took our personal life and wellbeing into consideration and were very understanding. Overall, my experience at this university has been pretty good. so according to my knowledge There are many sectors in which HR graduates can get highly paid jobs. They may work for government sectors, private companies, banking sectors, educational institutes, multinational companies, research, consultancies, and many more. Human resources managers undertake the management of a company’s recruitment process.

    1. कनिका जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बनें रहिए।

  1. HI i have done my MBA in human resource management from quantum university Although the pandemic made my final year different to what was expected. The staff were very supportive and always were there to offer help and advice when needed. They also understood and took our personal life and wellbeing into consideration and were very understanding. Overall, my experience at this university has been pretty good. so according to my knowledge There are many sectors in which HR graduates can get highly paid jobs. They may work for government sectors, private companies, banking sectors, educational institutes, multinational companies, research, consultancies, and many more. Human resources managers undertake the management of a company’s recruitment process.

    1. कनिका जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बनें रहिए।