एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read

आज के समय मे दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसमें कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर नेटवर्किंग का काफी योगदान रहा है। कंप्यूटर सम्बन्धित क्षेत्रों में रोज़गार भी काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। कंप्यूटर नेटवर्किंग से सम्बन्धित शिक्षा के लिए वर्तमान में छात्रों के बीच एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग काफ़ी लोकप्रिय कोर्स है। यह कोर्स कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग से जुड़े हुए सभी पहलुओं की गहन शिक्षा छात्रों को प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सएमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग 
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग
स्तरपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 साल
योग्यतासम्बन्धित क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री+ एंट्रेंस एग्ज़ाम 
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा पर आधारित
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शननेटवर्क इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेटवर्क एप्लीकेशन प्रोग्रामर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर आदि।
औसत वेतन3 से 7 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग क्या है?
  2. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?
  3. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स
  4. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग सिलेबस
  5. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
  6. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
  7. एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
  8. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
    4. आवश्यक दस्तावेज़
  9. प्रवेश परीक्षाएं
  10. MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स
  11. MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद करियर 
    1. टॉप रिक्रूटर कंपनियां
  12. MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद वेतन
  13. FAQs

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग क्या है?

कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में एमटेक, 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। यह कंप्यूटर साइंस और उसके एप्लीकेशंस से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम है। यह कोर्स नेटवर्क प्रोटोकॉल और प्रोग्रामिंग, इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर केंद्रित है।

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्स करने के कई फायदे हैं। उनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं-

  • एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के अंतर्गत अनिवार्य रूप से तकनीकी क्षेत्र में काम करने के लिए छात्रों को कंप्यूटर स्किल्स, टेक्निकल स्किल्स, कम्युनिकेशन कौशल के आदि के साथ प्रशिक्षित किया जाता है। 
  • यह कोर्स प्रैक्टिकल एक्सपर्टिस, रिलेवेंट टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशंस के साथ-साथ मॉडर्न कांसेप्ट की महत्वपूर्ण समझ विकसित करने के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करता है। 
  • यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नेटवर्क सपोर्ट या प्रोग्रामिंग में सफल करियर बनाना चाहते हैं। 

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए कुछ ज़रूरी स्किल्स के बारे में नीचे बताया गया है-

  • कम्युनिकेशन स्किल्स।
  • C++, Python, Ruby, SQL, Hive, आदि के बारे में ज्ञान।
  • मैनेजमेंट और प्लानिंग स्किल्स।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स।
  • डिसिजन मेकिंग स्किल्स।
  • एनालिटिकल स्किल्स।
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स।
  • लीडरशिप।
  • मोटिवेशन।

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग सिलेबस

कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में एमटेक से संबंधित इलेक्टिव विषय के लिए सिलेबस कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होता है। एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में शामिल विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

सेमेस्टर I दूसरा साल 
डाटा वेयरहाउसिंग एंड डाटा माइनिंगएंपायरिकल रिसर्च
प्रोग्रामिंग फाउंडेशन फॉर डाटा साइंसलार्ज स्केल ग्राफ एनालिटिक्स
मशीन लर्निंगबिग डाटा टेक्नोलॉजिस 
इकोनोमेट्रिक्सइलेक्टिव III 
इलेक्टिव Iइलेक्टिव IV 
इलेक्टिव II इलेक्टिव V
मैथमैटिक्स फॉर डाटा एनालिटिक्सएडवांस डाटा एनालिटिक्स लैब 
डाटा एनालिटिक्स लैब इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप I 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV 
इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप II डिसर्टेशन या इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट 

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय

यहां हमने एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी है-

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
  • सभी आईआईटी
  • लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, लखनऊ
  • इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ऊना
  • रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई
  • मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय, इंदौर
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सुरथकाली
  • एपीजी शिमला विश्वविद्यालय, शिमला
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है-

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग या किसी अन्य समकक्ष डिग्री में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए। 
  • इसमें अधिकतर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देते हैं। 
  • UPSEE, TANSAT, IMU CET आदि देश की कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए, उम्मीदवार से GATE या GRE स्कोर की मांग की जाती है। 
  • अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा भी LOR, SOP, CV/Resume, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि का प्रूफ
  • विद्यालय छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • अधिवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण या सर्टिफिकेट
  • अस्थायी सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)

प्रवेश परीक्षाएं

शीर्ष एमटेक कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश GATE आदि जैसे प्रवेश परीक्षाओं में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। विदेशी यूनिवर्सिटीस में GRE और GATE के अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिए जाते हैं, साथ ही इंग्लिश प्रोफिशिएंसी के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं-

CAT GATE 
MAT GRE 
XAT PGCET 
SNAP 

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग का अध्ययन करते समय जिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है वे हैं-

बुक राइटर लिंक 
Algorithms to Live by: The computer science of Human Decisionsब्रायन क्रिश्चियन, टॉम ग्रिफिथ्सBuy here 
The art of computer programming, volume 1: fundamentals of algorithmsडोनाल्ड एर्विन नुथBuy here 
The C Programming Languageब्रायन डब्ल्यू कर्निघनBuy here 
Introduction to Algorithmथॉमस एच. कॉर्मेनBuy here 
The soul of a new machineट्रेसी किडरBuy here 

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद करियर 

इस सम्मानित डिग्री को प्राप्त करने से आपको कई तरह के करियर के अवसर मिलेंगे। आप विभिन्न आईटी कंपनियों में एक अग्रणी नौकरी की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री होल्डर को काम मिल सकता है। उच्च शिक्षा के विकल्प के रूप में पीएचडी और एमबीए शामिल हैं। आप उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं, या फिर गवर्नमेंट जॉब्स के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

टॉप रिक्रूटर कंपनियां

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नौकरी प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख रिक्रूटर कंपनियां हैं-

  • Novell
  • TCS
  • Infosys
  • HP
  • Nortel
  • D Link
  • CISCO
  • IBM
  • KPMG
  • EY
  • Citrix
  • R & D Sectors

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद वेतन

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और Payscale अनुसार अनुमानित वार्षिक वेतन नीचे दिया गया है-

जॉब प्रोफाइलवार्षिक वेतन (INR में)
नेटवर्क इंजीनियर2 से 5 लाख 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर 4.5 से 6 लाख
नेटवर्क एप्लीकेशन प्रोग्रामर4.25 से 5.55 लाख 
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 3 से 4 लाख 

FAQs

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग क्या है?

कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में एमटेक, 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। यह कंप्यूटर साइंस और उसके एप्लीकेशंस से संबंधित एक विशेष कोर्स है। यह कोर्स नेटवर्क प्रोटोकॉल और प्रोग्रामिंग, इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, उन्नत ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर केंद्रित है।

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के बाद करियर के क्या स्कोप हैं?

इस सम्मानित डिग्री को प्राप्त करने से आपको कई तरह के करियर के अवसर मिलेंगे। आप विभिन्न आईटी कंपनियों में एक अग्रणी नौकरी की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री होल्डर को काम मिल सकता है। उच्च शिक्षा के विकल्प के रूप में पीएचडी और एमबीए शामिल हैं। आप उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं, या फिर गवर्नमेंट जॉब्स के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

क्या MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए GATE आवश्यक है?

प्रतिष्ठित MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश GATE आदि जैसे प्रवेश परीक्षाओं में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग कितने वर्ष का कोर्स है?

MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग 2 वर्ष का कोर्स है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। यदि आप MTech कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*