UK me One Year Masters Programs: जानिए इन्हें करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
UK me One Year Masters Programs

यूके अपनी बेहतरीन शिक्षा के कारण इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए एक लोकप्रिय स्टडी डेस्टिनेशन है। जून 2023 तक भारत के 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को यूके का स्टूडेंट वीजा मिला है। यूके में मास्टर्स प्रोग्राम एक साल और दो साल के होते हैं। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अपने समय और पैसों और कोर्स के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स यूके की मास्टर्स डिग्री के साथ अपना करियर बहुत जल्दी शुरू कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम UK me One Year Masters Programs, उनके फायदे और इससे जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

UK में वन ईयर मास्टर्स प्रोग्राम्स के फायदे क्या होते हैं?

यूके में ज्यादातर मास्टर्स कोर्स आमतौर पर 1 साल की अवधि के लिए होते हैं। इसका मतलब यह है कि यूके में कम समय में ही आपके पास एक मास्टर्स डिग्री होगी। परंतु 1 साल के कम समय में मास्टर्स की पढ़ाई थोड़ी हेक्टिक हो सकती है। लेकिन इसमें कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि यूके की यूनिवर्सिटीज छात्रों के लिए एक सपोर्टिव एनवायरनमेंट प्रदान करतीं हैं। जिससे छात्रों को सफलता की ओर बढ़ने और अपनी स्किल्स को विकसित करने में मदद मिलती है। अतः छात्र बस थोड़ी सी लगन और मेहनत के साथ केवल 1 साल में ही यूके में मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर सकतें हैं। UK me One Year Masters Programs के कई फायदे students को मिलते हैं जैसे–

  • यूके में वर्ल्ड क्लास टीचिंग और सुविधाओं पर ज़ोर दिया जाता है। इसी कारण यूके में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संतुष्टि दर 90% है।
  • यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटीज को पूरे विश्व में बेहतरीन शिक्षा के कारण एक उच्च दर्जा हासिल है, इसलिए यूके की मास्टर्स डिग्री को एम्प्लॉयर्स द्वारा अधिक सम्मानित किया जाता है। 
  • UK me One Year Masters Programs के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेज आते हैं। इन कोर्सेज में आप सामान्य रूप से उन मॉड्यूल को चुन सकतें हैं जिसमें आपकी रुचि है।

यूके में 1 ईयर मास्टर्स वर्सेज 2 ईयर मास्टर्स प्रोग्राम

UK me one year masters programs या 2 ईयर मास्टर प्रोग्राम में क्या अंतर है यह नीचे बताया गया है-

विवरण1 ईयर मास्टर्स 2 ईयर मास्टर्स
खर्चेकम कॉस्टमहंगा
अवधिकोर्स थोड़ा रफ़्तार से कवर कराया जाता है।समय का रणनीतिक उपयोग
रोज़गाररोजगार के अनुकूलग्रेजुएशन स्कूल के लिए काम से 2 साल की छुट्टी नहीं ले सकते
आगे की पढ़ाई की गुंजाइशपीएचडी नहीं कर सकतेपीएचडी कर सकते हैं

यूके में लोकप्रिय 1 ईयर मास्टर्स प्रोग्राम

यूके सबसे अच्छे एजुकेशन सिस्टम में से एक है और इसलिए सबसे डाइवर्स 1-वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम हैं। पूरे ब्रिटेन में शीर्ष श्रेणी के विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले 150 से अधिक मास्टर प्रोग्राम्स हैं। UK me one year masters programs में लोकप्रिय प्रोग्राम्स दिए गए हैं-

1 ईयर मास्टर्स प्रोग्रामलोकप्रिय स्पेशलाइजेशनन्यूनतम सालाना ट्यूशन फीस (GBP)
M.B.A (Masters of Business Administration)मैनेजमेंट, बिज़नेस एनालिटिक्स, एकाउंटिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग14000-29,000
M.Sc (Masters of Science)कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, फाइनेंसम, बायोलॉजी, गणित, क्लीनिकल साइकोलॉजी, साइकाइट्री14,000 – 3600
M.Phil (Masters of Philosophy)इंटरनॅशनल रिलेशन्स, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, हिस्ट्री11,000 – 21,000
M.A (Masters of Arts)कॉर्पोरेट लॉ, बिग डाटा, ग्लोबल स्टडीज, बिज़नेस इकोनॉमिक्स15,000- 50,000
M.Ed (Masters of Education)रिसर्च, मेडिकल एजुकेशन, इंग्लिश8,000- 36,000
M.Fin (Masters of Finance)इंटरनेशनल फाइनेंस29,000- 47,000

यूके में वन ईयर मास्टर्स कोर्सेज के नाम

वैसे तो यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटीज कई सारे कोर्सेज ऑफर करती हैं। लेकिन कुछ मास्टर्स कोर्स ऐसे हैं जो छात्रों में काफी लोकप्रिय हैं। उन मास्टर्स कोर्सेजकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Master of Business Administration
  • MSc in International Marketing
  • MSc in Information Systems
  • MSc in Environmental Management
  • MSc in International Tourism and Hospitality Management
  • MSc in IT Security
  • MSc in Computer Science
  • MSc in Conservation Biology
  • MSc in Financial Technology
  • MSc Aviation Management
  • MSc in Data Science
  • MSc in Global Supply Management & Logistics    
  • MSc in Finance and Accounting
  • MSc in Human Resource Management

आप AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके में मास्टर्स की कॉस्ट ऑफ स्टडिंग

यूके में मास्टर्स के लिए सालाना ट्यूशन फीस लगभग GBP 10,000-42,000 के बीच हो सकती है। यह मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी और कोर्स पर निर्भर करता है। फाइनल कॉस्ट छात्रों को प्रदान की गई स्कॉलरशिप्स या फाइनेंशियल सपोर्ट आदि से भी निर्धारित होती है।

यूके के कुछ टॉप वन-ईयर मास्टर्स प्रोग्राम्स और उनकी फीस

यूके में वन ईयर मास्टर्स प्रोग्राम्स की लिस्ट और उनकी फीस इस प्रकार है:

यूके में वन ईयर मास्टर्स कोर्सेजसालाना ट्यूशन फीस (GBP)
Master of Business Administration25,000–45,000
MSc in International Marketing15,000–35,000
MSc in Information Systems15,000–30,000
MSc in Environmental Management10,000–35,300
MSc in International Tourism and Hospitality Management10,900–20,900
MSc in IT Security14,000-31,000
MSc in Computer Science22,600–42,000
MSc in Conservation Biology14,500–25,000  
MSc in Financial Technology18,800–25,000
MSc Aviation Management13,200–20,000 
MSc in Data Science22,000–30,000
MSc in Global Supply Management & Logistics    16,200–20,000
MSc in Finance and Accounting29,300–31,350 
MSc in Human Resource Management16,000–25,000
MA in Creative Direction for Fashion15,000–17,000
MRes in Structural Biology16,000–18,000
MRes in Humanity and Social Sciences10,000–18,259
M.Phil in International Relationships12,000-13,000
M.Ed in English13,000-14,000

रहने की औसत लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

पर्टिकुलरखर्च (GBP/सालाना) 
रूम और बोर्ड9,000 – 15,000
ट्रांसपोर्टेशन500 -1000
बुक और सप्लाई300 -700

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

यूके में मास्टर्स के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यूके में मास्टर्स के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीज
  2. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीज
  3. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  4. इंपीरियल कॉलेज लंदन
  5. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटीज
  6. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटीज
  7. लीड्स यूनिवर्सिटीज
  8. किंग्स कॉलेज लंदन
  9. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
  10. ब्रिस्टल यूनिवर्सिटीज
  11. वारविक यूनिवर्सिटीज
  12. लंदन क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी
  13. पूर्वी एंग्लिया यूनिवर्सिटीज (यूईए)
  14. एसेक्स यूनिवर्सिटीज

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

यूके में मास्टर्स के लिए योग्यता की आवश्यकता

यूके में मास्टर्स के लिए आवदेन के समय, कुछ निश्चित शर्तें होती हैं जिन्हें छात्रों को अपने चुने हुए कोर्स में योग्य होने के लिए पूरा करने की आवश्यकता होती है। नीचे कुछ सामान्य आवश्यकताएं दिए गए हैं जिनके बारे में छात्रों को पता होना चाहिए:

  • आवदेकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न (60%–80%) में 3–4 साल की बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS और TOEFL के अंक जमा करने होंगे। IELTS के अंक 6.5 या उससे अधिक और TOEFL अंक कुल मिलाकर 90 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के अंक जरुरी होते हैं जैसे – साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मास्टर्स के लिए GRE अंक 290 तथा MBA के लिए GMAT 290 कम से कम 550 होना चाहिए।
  • SOP और LOR
  • यदि किसी आवदेक ने अपनी पिछली डिग्री किसी अन्य फील्ड में पूरी की हो तो वर्क एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी जाती है।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

यूके में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

यूके में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन-इन के बाद उस कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब अपने चुने हुए कोर्स, शैक्षिक योग्यता, पर्सनल स्टेटमेंट और LOR के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और एप्लीकेशन फीस शुल्क का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

यूके में मास्टर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

यूके की यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करते समय आपको नीचे बताए गए दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके में मास्टर्स के लिए छात्रवृत्तियां

यूके में छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स हैं। जिससे छात्र मास्टर्स की पढ़ाई कम कीमत में कर सकते हैं। कुछ स्कॉलरशिप्स प्रोग्राम्स की जानकारी नीचे दी गई है-

  • British Chevening Scholarships for International Scholarships
  • Erasmus Mundus Joint Masters Degree Scholarships
  • GREAT scholarships
  • AS Hornby Educational Trust Scholarship
  • Felix Scholarships
  • Rhodes Scholarship
  • Commonwealth Scholarships and Fellowship Plan
  • Charles Wallace India Trust Scholarship (CWIT)
  • Inlaks Scholarships
  • Scotland Saltire Scholarships

FAQs

क्या मैं मास्टर्स के बाद यूके में काम कर सकता हूं? 

मास्टर्स करने के बाद, आपके पास रोजगार की तलाश शुरू करने के लिए आमतौर पर चार महीने होते हैं। एक बार जब आपके पास उपयुक्त जॉब ऑफर हो, तो आप टियर 2 (जनरल) वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आपको यूके में पांच साल तक रहने और काम करने का अधिकार देता है। इसके अलावा छात्रों को यूनिवर्सिटीज से प्लेसमेंट भी दी जाती है।

यूके में मास्टर्स की पढ़ाई का कितना खर्च होता है?

यूके में मास्टर्स के लिए सालाना ट्यूशन फीस लगभग GBP 10,000-42,000 के बीच हो सकती है।

यूके मास्टर्स के लिए best क्यों है?

यूके की बेहतरीन शिक्षा दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है। यहाँ का एजुकेशन सिस्टम और कोर्सेज कई अन्य देशों की तुलना में छोटे होते हैं, जिसका अर्थ है कि आप गुणवत्ता से समझौता किए बिना जल्द ही ग्रेजुएट हो सकते हैं। आप केवल एक साल में मास्टर्स पूरा करने में सक्षम होंगे।

आशा करते हैं इस ब्लॉग से आपको UK me one year masters programs के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप यूके में वन ईयर मास्टर्स प्रोग्राम करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*