12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट

1 minute read
12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज

12वीं के बाद 5 ईयर इंटीग्रेटेड कोर्सेज उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो एक ही विषय में बैचलर स्तर और मास्टर स्तर दोनों कोर्स में एक साथ प्रवेश पाने की इच्छा रखते हैं। इंटीग्रेटेड कोर्सेज को आम तौर पर मल्टी लेवल कोर्स कहा जाता है जो संस्थानों द्वारा एकल प्रक्रिया में प्रवेश के लिए प्रदान किया जाता है। दूसरे शब्दों में, छात्रों को यूजी कोर्स की शुरुआत में यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज में प्रवेश पाने का अवसर मिलता है और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप भी 12th के बाद बाद 5 ईयर इंटीग्रेटेड कोर्सेज की तलाश कर रहे हैं, तो इस ब्लॉग में इन कोर्सेज की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

कोर्सबीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स
प्रमुख इंटीग्रेटेड कोर्स मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स
स्तरअंडरग्रैजुएट+पोस्टग्रेजुएट
अवधि5 साल
योग्यता10+2 पास होना चाहिए। न्यूनतम योग्यता अंक कॉलेज से कॉलेज में भिन्न हो सकते हैं।
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर और वार्षिक 
प्रवेश प्रक्रियाएडमिशन में ज्यादातर मेरिट बेस्ड एडमिशन शामिल होती है। कई प्रतिष्ठित संस्थान प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
इंटीग्रेटेड कोर्स नौकरियांबीबीए एमबीए, बीए बीएड, बीए एलएलबी आदि।
इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद भारत में वेतनINR 3 लाख – 6 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है?
  2. 12th के बाद इंटीग्रेट कोर्स क्यों चुनें?
  3. 12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट
    1. Integrated BBA-MBA 
    2. Integrated BTech-MBA
    3. Integrated BSc-MSc
    4. Integrated BSc-B.Ed
    5. Integrated BA-BEd 
    6. Integrated BA-LLB
  4. 12th साइंस के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट
  5. 12th आर्ट्स के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट
  6. 12th कॉमर्स के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट
  7. 12th के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ 
  8. 12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  9. 12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए योग्यता
  10. इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया
  11. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम
  12. 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्स के बाद करियर और वेतन
  13. FAQs

इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है?

इंटीग्रेटेड कोर्स यूजी और पीजी स्तर के दोनों कोर्सेज़ का एक संयोजन है। कुछ उदाहरण हैं बीबीए+एमबीए, बीसीए+एमसीए, बीएससी+एमएससी, आदि। इंटीग्रेटेड कोर्स की अवधि 5 वर्ष है और यह अलग-अलग यूजी और पीजी कोर्सेज़ से एक वर्ष कम है। कोर्स को 10 समान सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। छात्र कोर्स को यूजी और पीजी स्तरों के संतुलन और समन्वय के साथ कवर करता है।

12th के बाद इंटीग्रेट कोर्स क्यों चुनें?

12th के बाद इंटीग्रेट कोर्स  चुनने के कई फायदे हो सकते हैं, कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं-

  • अधिक अवसर: इंटीग्रेटेड कोर्स छात्रों को एक साथ दो कोर्सेज का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करते हैं। उदाहरण स्वरूप एक इंजीनियरिंग छात्र एक इंटीग्रेटेड कोर्स चुन सकता है जो जो इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट कोर्स भी प्रदान करता है। ये कोर्सेज़ छात्र को अपने ज्ञान को बढ़ाने और नौकरी के अधिक क्षेत्रों को आकर्षित करने में मदद करते हैं।
  • समय की बचत: इंटीग्रेटेड कोर्स छात्रों के समय की बचत करते हैं। बैचलर डिग्री तीन साल की होती है और मास्टर डिग्री कोर्स के आधार पर दो से तीन साल तक की हो सकती है। इंटीग्रेटेड कोर्स उस एक वर्ष को कम करते हैं। छात्रों को 5 साल में दोनों कोर्स सीखने को मिलते हैं।
  • पैसे की बचत: प्रवेश प्रक्रिया का पालन करना फिर से अलग अलग कोर्स के लिए आवेदन करना समय और पैसा खर्च करने वाला हो सकता है। इंटीग्रेटेड कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों में प्रवेश की लागत को कम करता है।

12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट

12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट यहां दी गई है-

Integrated BBA-MBA 

बीबीए + एमबीए इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम एक पांच साल का अंडरग्रेजुएट प्लस पोस्टग्रेजुएट इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसे उम्मीदवार 10+2 परीक्षा पास करने के बाद ही अपना सकते हैं। यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स में अंडरग्रैजुएट बीबीए और पोस्टग्रेजुएट एमबीए डिग्री प्रोग्राम दोनों को जोड़ती है। उम्मीदवार 10+2 के पूरा होने के बाद ही इसे आगे बढ़ा सकते हैं। अलग बीबीए की अवधि 3 वर्ष है। दूसरी ओर, एमबीए या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन केवल 10+2+3 या 10+2+4 शैक्षणिक कार्यक्रम के पूरा होने के बाद ही किया जा सकता है। एमबीए की अवधि 2 साल होती है। एक इंटीग्रेटेड बीबीए एमबीए करने के इच्छुक उम्मीदवारों को दोनों डिग्री के लिए केवल एक बार आवेदन करने की आवश्यकता होती है।

Integrated BTech-MBA

बीटेक + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स पांच साल का लॉन्ग टर्म कोर्स है। यह बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का मिश्रण है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को टेक्निकल और मैनेजेरियल दोनों ज्ञान प्राप्त होता है। बीटेक कोर्स चार साल का होता है और एमबीए कोर्स दो साल का होता है। दोनों कोर्स की कुल अवधि छह साल है। लेकिन अगर छात्र बी.टेक + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स चुनते हैं, तो वे इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और प्रबंधन में मास्टर डिग्री दोनों एक ही समय में प्राप्त कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के बाद एमबीए बीटेक छात्रों को विभिन्न अवसर और करियर ग्रोथ प्रदान करता है।

Integrated BSc-MSc

बीएससी एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंसमास्टर ऑफ साइंस है। यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसे छात्र 10+2 पूरा करने के बाद कर सकते हैं। कोर्स की अवधि पांच वर्ष है और आठ से दस सेमेस्टर में फैली हुई है। कोर्स में कुछ अन्य विषयों के अलावा मुख्य विषय के रूप में विज्ञान शामिल है। कोर्स पूरा होने के बाद आपको मास्टर डिग्री प्रदान की जाती है। इंटीग्रेटेड बी.एससी एम.एससी कोर्स, इसीपूरा करने वाले छात्रों को वैज्ञानिक और पेशेवर स्तर की योग्यता प्रदान करता है।

Integrated BSc-B.Ed

बीएससी बीएड चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम है। छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में अपनी 10+2 बोर्ड परीक्षा पूरी करने के तुरंत बाद इस कार्यक्रम को शुरू कर सकते हैं। बीएससी बीएड एक दोहरी डिग्री है जिसमें बीएससी और बीएड दोनों शामिल हैं जहां बीएससी बैचलर ऑफ साइंस के लिए है, जबकि बीएड बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए है। चूंकि बीएससी बीएड चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है, यह आपके समय की बचत करेगा क्योंकि यदि आप दोनों डिग्री कोर्सेज़ को अलग-अलग अध्ययन करेंगे, तो इसमें आपको पांच साल (3 साल का बीएससी कोर्स और दो साल का बीएड कोर्स) खर्च करना पड़ेगा। तो, बीएससी बीएड के इच्छुक उम्मीदवार बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम को अपनाकर एक साल बचा सकते हैं।

Integrated BA-BEd 

बीए बी.एड. चार साल का एक इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसमें थ्योरी कक्षाएं और इंटर्नशिप का संयोजन होता है। बीए बी.एड. इंटीग्रेटेड कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन है। इसमें बीए एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जबकि बैचलर ऑफ एजुकेशन एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। इन्हे साथ में ही बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स कहा जाता है। चार वर्षों में विभाजित, यह कोर्स कला और व्यावसायिक अध्ययन से संबंधित विषयों का गहन ज्ञान प्रदान करता है। कोर्स छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स और शिक्षण कार्य के लिए एक अनुभव देता है।

Integrated BA-LLB

बीए एलएलबी (बैचलर ऑफ आर्ट्स-बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) कानूनी मामलों में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए पांच वर्षीय दोहरी डिग्री लॉ कोर्स है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र बीए एलएलबी कोर्स के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। बीए एलएलबी कोर्स कला विषयों और कानून विषयों दोनों को इंटीग्रेटेड करता है। बीए एलएलबी कई शीर्ष लॉ कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय कानून कोर्सेज़ में से एक है।

12th साइंस के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट

जिन छात्रों ने अपनी 12th की शिक्षा पूरी कर ली है और अब आगे पढ़ना चाहते हैं, वे साइंस स्ट्रीम में 12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज कर सकते हैं। कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं-

  • Integrated M.Sc. in Economics.
  • Integrated M.Sc. in Computer Science
  • Integrated M.Sc. in Statistics
  • Integrated M.Sc In MLT
  • Integrated M.Sc. in Biotechnology
  • Integrated MTech Biotechnology (BT)
  • Integrated MTech Educational Technology (ET)
  • Integrated MTech Computer Science and Engineering (CSE)
  • Integrated MTech Electronics and Communications Engineering (ECE)
  • Integrated MTech Geographic Information Systems (GIS)

12th आर्ट्स के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट

ऐसे कई इंटीग्रेटेड कोर्स हैं, जिन्हें आवेदक आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। 12वीं आर्ट्स के बाद कुछ टॉप इंटीग्रेटेड कोर्स हैं-

  • Integrated BA+MA English
  • Integrated BA+MA History
  • Integrated BA+M.A Political Science
  • Integrated BA+MA Sociology
  • Integrated B.A LLB

12th कॉमर्स के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की लिस्ट

जिन छात्रों ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की है, उनके पास 12वीं कॉमर्स के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स के क्षेत्र में कई विकल्प हैं। नीचे कुछ कॉमर्स इंटीग्रेटेड कोर्सेज दिए गए हैं- 

  • Integrated MBA
  • Integrated B.Com+CIMA (Chartered Institute of Management Accountants)
  • Integrated B.Com+LLB
  • Integrated B.Com+CMA (Certified Management Accountant)

12th के बाद में 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

नीचे हमने इंटीग्रेटेड कोर्सेज़ पेश करने वाले कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी है-

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर
  • वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय, छतरपुर
  • पेस्टल वीड कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून
  • जीएचजी खालसा कॉलेज, लुधियाना
  • केशव प्रसाद राली पीजी कॉलेज, भदोही
  • मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा
  • खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर
  • भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
  • पन्नाधाय महाविद्यालय, टोंक
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए योग्यता

इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए योग्यता आवश्यकताएं इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • न्यूनतम योग्यता अंक आमतौर पर सामान्य श्रेणी के लिए 45% से 55% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 40% से 50% के बीच होती है।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे  आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

इंटीग्रेट कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और यूनिवर्सिटी के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

भारत के यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम

इंटीग्रेटेड कोर्सेज के लिए कई राज्य और केंद्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, नीचे कुछ शीर्ष सामान्य प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

  • RIE CEE: RIE CEE का फुल फॉर्म रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। यह नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा संचालित किया जाता है जिसे आमतौर पर एनसीईआरटी के रूप में जाना जाता है। यह विभिन्न क्षेत्रों में स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • CUCET: CUCET का फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक विषयों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।
  • LPUNEST: LPUNEST लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जो BBA MBA प्रवेश के लिए एक छात्रवृत्ति सह प्रवेश परीक्षा है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जहां कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और कुल अंक 500 होते हैं।

5 ईयर इंटीग्रेट कोर्स के बाद करियर और वेतन

12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज़ अलग-अलग डिग्री कोर्स की एक साथ पढ़ाई करने की अनुमति देते हैं। इंटीग्रेट कोर्सेज़ छात्रों को विविध ज्ञान और स्किल्स प्रदान करने के साथ साथ प्रोफेशनल लेवल पर काम करने के लिए तैयार करते हैं। 

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में और विकास की भागदौड़ में एंप्लॉयर्स ऐसे व्यक्तियों की तलाश में हैं, जो अलग-अलग जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा सकें। उदाहरण के लिए, अगर छात्र बी.टेक + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स चुनते हैं, तो वे इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और प्रबंधन में मास्टर डिग्री दोनों एक ही समय में प्राप्त कर सकते हैं। अतः उनके पास दोनों विषयों का ज्ञान होगा। इससे कम्पनी को एक साथ दो स्किल्स वाले एम्प्लॉय मिलेंगे। 

5 ईयर इंटीग्रेट कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल आपके चुने हुए कोर्स पर निर्भर करता है। नीचे कुछ प्रमुख कोर्सेज के साथ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और वार्षिक वेतन दिया गया है-

कोर्स जॉब प्रोफाइल वेतन / वर्ष (INR में, payscale के अनुसार)
बीबीए + एमबीए इंटीग्रेटेडसेल्स मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्रांड मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट आदि।2 लाख से 15 लाख 
बीटेक + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्सफाइनेंस डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, इंजीनियर आदि।3 लाख से 10 लाख 
बीएससी + एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्सरिसर्च साइंटिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, बायोकेमिस्ट, रिसर्चर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर आदि।2 लाख से 10 लाख 
बीए + बीएड इंटीग्रेटेड कोर्सप्राइमरी टीचर, करियर काउंसलर, सरकारी टीचर आदि। 2 लाख से 8 लाख 
बीए + एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्सवकील, कॉर्पोरेट वकील आदि।3 लाख से 10 लाख 

FAQs

क्या 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स अच्छा है?

इंटीग्रेटेड कोर्स छात्रों के समय की बचत करते हैं। बैचलर डिग्री तीन साल की होती है और मास्टर डिग्री कोर्स के आधार पर दो से तीन साल तक की हो सकती है। इंटीग्रेटेड कोर्स उस एक वर्ष को कम करते हैं। छात्रों को 5 साल में दोनों कोर्स सीखने को मिलते हैं।

क्या इंटीग्रेटेड कोर्स बेहतर है?

इंटीग्रेटेड कोर्स छात्रों को एक साथ दो कोर्सेज का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करते हैं। उदाहरण स्वरूप एक इंजीनियरिंग छात्र एक इंटीग्रेटेड कोर्स चुन सकता है जो जो इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट कोर्स भी प्रदान करता है। ये कोर्सेज़ छात्र को अपने ज्ञान को बढ़ाने और नौकरी के अधिक क्षेत्रों को आकर्षित करने में मदद करते हैं।

इंटीग्रेटेड कोर्स में कितने सेमेस्टर होते हैं?

5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स में 10 सेमेस्टर होते हैं।

इंटीग्रेटेड एमबीए कितने साल का होता है?

एमबीए इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम एक पांच साल का अंडरग्रेजुएट प्लस पोस्टग्रेजुएट इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसे उम्मीदवार 10+2 परीक्षा पास करने के बाद ही अपना सकते हैं। यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स में अंडरग्रैजुएट बीबीए और पोस्टग्रेजुएट एमबीए डिग्री प्रोग्राम दोनों को जोड़ती है। उम्मीदवार 10+2 के पूरा होने के बाद ही इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको 12th के बाद 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्सेज की सारी जानकारी मिली होगी। यदि आप 5 ईयर इंटीग्रेट कोर्स विदेश से करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ एप्लीकेशन प्रोसेस और वीजा प्राप्त करने तक में आपकी मदद करेंगे। एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*