UK me MBA ki Top Universities: जानिए इनमें एडमिशन लेने की प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
UK me MBA ki Top Universities

क्या आपको पता है कि यूके में हर साल 5 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र एमबीए करने जाते हैं। यूके की यूनिवर्सिटीज अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देती हैं, जिससे वह आगे जाकर अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें। एमबीए के लिए यूके में आपके पास कई सारे विकल्प हैं। इस ब्लॉग के जरिए हम आपको UK me MBA ki top universities के बारे में पूरी जानकरी देंगे।

कोर्स का नामएमबीए
अवधि1-2 साल
वर्क एक्सपीरियंसकम से काम 3 साल
यूनिवर्सिटीजकोवेंट्री यूनिवर्सिटी
लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी
नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी
पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी
जॉब प्रोफाइल्स-असिस्टेंट बीडी मैनेजर
-बीडी मैनेजर
-जनरल मैनेजर
-मैनेजर
The Blog Includes:
  1. यूके से एमबीए क्यों करें?
  2. यूके में लोकप्रिय इंटेक
  3. यूके में अन्य टॉप कोर्सेज
  4. यूके में एमबीए के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  5. बर्मिंघम में एमबीए यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  6. मैनचेस्टर में एमबीए यूनिवर्सिटीज के नाम
  7. कोवेंट्री में एमबीए यूनिवर्सिटीज
  8. लंदन में एमबीए यूनिवर्सिटीज
  9. यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना टॉप एमबीए कॉलेज
  10. यूके में GMAT अंक स्वीकार करने वाले कॉलेजेस
  11. कार्य अनुभव के बिना यूके में एमबीए में एडमिशन देने वाली यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  12. GMAT के बिना भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए
  13. यूके से एमबीए करने के लिए योग्यता की आवश्यकता
  14. यूके से एमबीए करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
  15. यूके में एमबीए करने की फीस
  16. यूके में रहने का खर्च
  17. भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत वाली एमबीए यूनिवर्सिटीज
  18. भारतीय छात्रों के लिए यूके में MBA के लिए लोकप्रिय स्कॉलरशिप
  19. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  20. यूके में पोस्ट स्टडी वर्क परमिट
  21. FAQs

यह भी पढ़ें: यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कैसे करें?

यूके से एमबीए क्यों करें?

एमबीए छात्रों को बिज़नेस और एडमिनिस्ट्रेशन के फील्ड में ऊंचाई पर पहुँचने के लिए सीढ़ियों का काम करती हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं, जो यह बताएगी की यूके में एमबीए क्यों करना चाहिए। 

  • उत्कृष्ट शिक्षा: एमबीए के लिए यूके की यूनिवर्सिटीज बेहतरीन और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर देती हैं। इससे आपके शैक्षणिक उत्कृष्टता में सुधार आता है।
  • वन ईयर प्रोग्राम – यूके की यूनिवर्सिटीज में एमबीए का कोर्स 1 साल का होता है। इससे आपकी एमबीए की डिग्री एक साल में ही पूरी हो जाती है जो अधिकतर कॉलेजेस में 2 साल की होती है। 
  • इंडस्ट्री लिंक्स- यूके में एमबीए करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटीज के इवेंट्स, लेक्चर्स, प्रोफेशनल कांफ्रेंस में जाने का, प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ से मिलने का मौका मिलता है। 
  • छात्रवृत्तियां – यूके में एमबीए के लिए आपके पास छात्रवृत्तियां के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें GREAT Scholarships, Commonwealth Scholarship and Fellowship आदि जैसी बहुत सारी और बड़ी छात्रवृत्तियां हैं। 

यह भी पढ़ें: यूके में वन ईयर मास्टर्स प्रोग्राम्स

प्रवेशशुरुआती महीनेआवेदन समय – सीमा
फॉल/ प्राइमरी इन्टेक सितंबरजून-जुलाई
विंटर/सेकेंडरी इन्टेक जनवरी / फरवरीअगस्त-सितम्बर
समरअप्रैल मईअक्टूबर-जनवरी

यूके में अन्य टॉप कोर्सेज

यहां कुछ बेहतरीन और कुछ टॉप एमबीए कोर्सेज की लिस्ट दी गई है, जो छात्रों को UK me MBA ki top universities में एडमिशन लेते समय चुन सकते हैं-

  1. क्वालिटी मैनेजमेंट
  2. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  3. इंटरनेशनल बिज़नेस
  4. ह्यमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  5. डिजिटल मार्केटिंग
  6. डेटा साइंस 
  7. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  8. रिटेल मैनेजमेंट
  9. फाइनेंस 
  10. हेल्थकेयर
  11. एकाउंटिंग
  12. फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
  13. फैशन डिजाइनिंग
  14. फॉरेन ट्रेड
  15. होटल मैनेजमेंट
  16. हेल्थ सर्विसेज मैनेजमेंट

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

यूके में एमबीए के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

UK me MBA ki top universities की टेबल इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजQS Ranking 2024
लंदन बिजनेस स्कूल4
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, जज बिजनेस स्कूल=9
सैड बिजनेस स्कूल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी18
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी49
वारविक बिजनेस स्कूल, वारविक यूनिवर्सिटी36
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल, इंपीरियल कॉलेज लंदन20
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल101-110
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी111-120
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल121-130
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी141-150

बर्मिंघम में एमबीए यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यूके में जब एमबीए करने की बात आती है तो बर्मिंघम यूनिवर्सिटी लिस्ट में सबसे पहले नज़र आती है। बर्मिंघम की यूनिवर्सिटीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर AACSB, AMBA और EQUIS द्वारा मान्यता प्राप्त है। जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

मैनचेस्टर में एमबीए यूनिवर्सिटीज के नाम

मैनचेस्टर में एमबीए कराने वाली यूनिवर्सिटीज की सूची इस प्रकार है:

कोवेंट्री में एमबीए यूनिवर्सिटीज

कोवेंट्री यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को सभी सुविधाएँ नई टेक्नोलॉजी, अनुभव प्रदान करती है। कोवेंट्री में एमबीए कराने वाली यूनिवर्सिटीज की सूची इस प्रकार है:

लंदन में एमबीए यूनिवर्सिटीज

लंदन में एमबीए ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज की सूची इस प्रकार हैं:

यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना टॉप एमबीए कॉलेज

यूके में वर्क एक्सपीरियंस के बिना शीर्ष एमबीए कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूके में GMAT अंक स्वीकार करने वाले कॉलेजेस

यूके में कई टॉप कॉलेजेस हैं जो जीमेट अंक स्वीकार करते हैं जो इस प्रकार हैं:

एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल600+
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल640-730
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस701
सैड बिजनेस स्कूल690
वारविक बिजनेस स्कूल660
कैस बिज़नेस स्कूल600
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल600
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल600
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल600
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी580

कार्य अनुभव के बिना यूके में एमबीए में एडमिशन देने वाली यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

हालांकि दुनिया भर के विश्वविद्यालय उन छात्रों को पसंद करते हैं जिनके पास अपने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व कार्य अनुभव है, यहां कुछ प्रसिद्ध यूके विश्वविद्यालयों की सूची है जो बिना कार्य अनुभव के भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए प्रदान कर रहे हैं: 

GMAT के बिना भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए

बहुत सारे उम्मीदवार सोच रहे होंगे कि क्या यूके में बिना जीमैट के एमबीए करने की कोई गुंजाइश है। खैर, हमने यूके के कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की एक सूची तैयार की है जो बिना जीमैट के भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए प्रदान कर रहे हैं!

यूके से एमबीए करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

यूके से एमबीए करने के लिए छात्रों को नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना आवश्यक है-

  • 10+2 को किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) 50% अंकों के साथ उत्तीण की हो। 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आधिकारिक मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की डिग्री होनी बेहद ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL अंक
  • यूके में किसी भी MBA कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT स्कोर होना चाहिए। 
  • यूके में किसी भी MBA कॉलेज में एडमिशनलेने के लिए आपके पास कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है। जिसका समय हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग होता है। 
  • उद्देश्य का कथन (SOP)
  • इंग्लिश एस्से
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
  • सीवी/रिज्यूमे

यूके से एमबीए करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

UK me MBA ki top universities में आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यूके में एडमिशन के लिए आप यूसीएएस वेबसाइट (UCAS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ  IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए इन्वाइट करती हैं।

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं। Leverage Finance के साथ आप ऋण विशेषज्ञ से बात कर सर्वोत्तम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 

यूके में एमबीए करने की फीस

भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए की पढ़ाई 1 साल का कोर्स है, जिसका खर्च करीब 24 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक होता है। नीचे और यूनिवर्सिटीज की फीस दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (GBP)
लंदन बिजनेस स्कूल81,826 (INR 81.82 लाख)
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल53,093 (INR 53.09 लाख)
सैड बिजनेस स्कूल55,312 (INR 55.31 लाख)
वारविक बिजनेस स्कूल37,672 (INR 37.67 लाख)
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल40,980 (INR 40.98 लाख)
कैस बिजनेस स्कूल40,980 (INR 40.98 लाख)
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल49,737 (INR 49.73 लाख)
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल29,334 (INR 29.33 लाख)
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल30,268 (INR 30.26 लाख)
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय30,735 (INR 30.73 लाख)

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च इस प्रकार है:

खर्चों के प्रकारकॉस्ट (GBP)
वीज़ा आवेदन के लिए फीस348
आवास500/महीना
परिवहन150-200/महीना
भोजन150-200/महीना
वस्त्र और अवकाश50/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत वाली एमबीए यूनिवर्सिटीज

अगर आप सोच रहे हैं कि यूके में एमबीए महंगा है, तो आपको यूके में अध्ययन करने का अपना विचार छोड़ने की जरूरत नहीं है । यूके में कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की एक और सूची यहां दी गई है जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कम लागत पर एमबीए की डिग्री प्रदान कर रहे हैं और यूके में एमबीए करने के आपके सपनों को सही ढंग से पूरा कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटीज यूके में एमबीए के लिए औसत ट्यूशन फीस (1 वर्ष/GBP)
बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी11,250
कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी12,900
वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी12,470
वॉर्सेस्टर यूनिवर्सिटी11,400
सफ़ोक यूनिवर्सिटी11,000
लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी11,300
ग्लूस्टरशायर यूनिवर्सिटी12,500
पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी15,000
कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी9,000
बोल्टन यूनिवर्सिटी12,500
एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी16,500
नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी15,000
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी20,000
वेस्ट लंदन यूनिवर्सिटी15,000
बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी10,500

यूके में सफल एमबीए स्कॉलरशिप की एक शानदार सूची तैयार की है, जो देश के प्रतिष्ठित और शीर्ष बिजनेस स्कूलों और अन्य संगठनों द्वारा पेश की जाती हैं।

  • Oxford and Cambridge Society of India Scholarship
  • Financial Sumo Educational Scholarship Program
  • Charles Wallace India Trust Scholarship
  • Hornby Scholarship
  • Chevening Scholarship
  • Go Clean Scholarship
  • Great Scholarship
  • Commonwealth Scholarship
  • INLAX SCHOLARSHIP
  • GATE Scholarship
  • Rhodes Scholarship India
  • Brokerfish International Student Scholarship
  • Bayes Business School – COLFUTURO Scholarship
  • Professional Excellence Scholarship
  • Academic Distinction Scholarship
  • Master Scholarships For Overseas Students

यदि आप विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहें हैं, तो आप Leverage Scholarship का जल्दी से लाभ उठाएं।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यूके में एमबीए करने के बाद आप कई फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं। जिसमें कुछ फील्ड की पोस्ट के साथ उनकी सालाना सैलरी के बारें में बताया गया है।

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (GBP)
असिस्टेंट बीडी मैनेजर1.28-1.30 लाख
बीडी मैनेजर1.80-1.82 लाख
जनरल मैनेजर1.70-1.72 लाख
मैनेजर2-2.20 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर1.31-1.33 लाख
प्लानिंग डायरेक्टर1.98-2 लाख

यूके में पोस्ट स्टडी वर्क परमिट

पोस्ट स्टडी वर्क वीजा (PSWV) एक अस्थायी वीजा है जो विदेशी छात्रों को स्कूल खत्म करने के बाद किसी भी पद या करियर पथ में रहने, अध्ययन करने और काम करने का मौका देता है। यूके में यह पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा रूट किसी के लिए भी खुला है, जिसमें यूके में वैध इमिग्रेशन स्टेटस वाले भारतीय मूल के छात्र भी शामिल हैं। यूके उच्च शिक्षा प्रदाता-अनुमोदित संस्थान में पढ़ने वाले सभी छात्र ग्रेजुएट रूट के लिए पात्र हैं। अंतरराष्ट्रीय छात्र अब ग्रेजुएशन के बाद 2 साल और नए वर्क परमिट के बाद पीएचडी प्रोग्राम पूरा करने के बाद 3 साल तक यूके में रह सकते हैं।

FAQs

क्या मैं MBA के बाद यूके में काम कर सकता हूँ?

यूके में 2 साल की स्टे बैक नीति लागू की गई है जिसके ज़रिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए MBA के बाद यूके में काम करना संभव है। आप अपनी MBA की डिग्री के आधार पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। 

क्या मैं यूके में बिना वर्क एक्सपीरियंस के MBA कर सकता हूं?

जी हां! यूके में ऐसी कई universities हैं जो वर्क एक्सपीरियंस के बिना भी MBA करने की अनुमति देती हैं। बिना वर्क एक्सपीरियंस के MBA यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार है:
1. कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
2. लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी
3. नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी
4. पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी
5. एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी
6. बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
7. कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
8. डर्बी यूनिवर्सिटी
9. स्टैफोर्डशायर यूनिवर्सिटी

यूके में MBA की फीस कितनी है?

भारतीय छात्रों के लिए यूके में MBA की पढ़ाई 1 साल का कोर्स है, जिसकी फीस GBP 24,000-80,000 (INR 24-80 लाख) तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यूके में जनवरी इन्टेक क्या है?

हम आशा करते हैं कि आपको UK me MBA ki top universities खोजने में इस ब्लॉग के जरिए मदद मिली होगी। अगर आप यूके में MBA करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*